NEWS -22-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 22 मार्च 2021

            महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक तीन के अंतर्गत मदनमहल वार्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 71 गंगा सागर में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका के एक पद के लिये 12 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1139/मार्च-284/मनोज

 

मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन सदस्यों से की चर्चा

जबलपुर, 22 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के लिये आवश्यक उपाय व जनजागरूकता लाने के निर्देश दिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु एवं श्री संजय यादव मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग से संभाग कमिश्नर, आई जी पुलिस, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी जुड़े थे।

वीडियों कान्फ्रेंसिंग के बाद जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एन.आई.सी. कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई जिसमें कोरोना को रोकने के लिये मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर की उपयोग करने के साथ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान मेरा घर मेरी होली के थीम पर होली मनाने साथ ही अन्य त्यौहार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये मनाये। बड़े आयोजन जहां भीड़ बढ़ सकती है उसे रोकने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के आता है तो उसकी सुनवाई न करे। अस्पतालों में उचित रेट लिस्ट लगाई जाये और कोरोना की अपडेट जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को देने की व्यवस्था की जाये साथ ही गांवों में चिकित्सकीय व्यवस्था हो जाये और आयुष्मान कार्ड से ज्यादा पैसे लेने पर फोन से इसकी सूचना भी संबंधित को दिया जाये इसके लिये फोन नं. भी जारी करे। कोराना संबंधी जानकारी व समन्वय के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्ति के संबंध में चर्चा हुई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रिजु बाफना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1140/मार्च-285/उइके

 

 

नगर निगम आयुक्त ने लगवाया कोरोना के टीके का दूसरा डोज

जबलपुर, 22 मार्च 2021

नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने आज सोमवार को एल्गिन अस्पताल पहुँचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया ।

क्रमांक/1141/मार्च-286/जैन

 

 

नागरिकों को कोरोना से बचाव की सावधानियों के पालन

हेतु जागरूक करने संकल्प अभियान आज

जबलपुर, 22 मार्च 2021

            वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और सावधानियाँ बरतने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहल पर मंगलवार 23 मार्च को संकल्प अभियान होगा। इसके अंतर्गत प्रात: 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगे, जिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना शामिल हैं।

क्रमांक/1142/मार्च-287/मनोज

 

केन्द्रीय जेल के बंदियों को एच.आई.व्ही., टी.बी.

और हेपेटाइटिस बीमारियों की दी गई जानकारी

जबलपुर, 22 मार्च 2021

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज सोमवार को .प्र. राज्य एड्स नियंत्रक समिति भोपाल के साथ ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जेल में निरूद्ध एच.आई.व्ही., टी.बी., हेपेटाइटिस से पीड़ित बंदियों की दवाईयां एवं विशेष आहार के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही एड्स पीडित बंदी जमानत पर जेल से बाहर जाते है एवं दोषमुक्त होने के पश्चात् अपने गृह जिले में वापस जाकर अस्पतालों से दवाईयां मुहैया किस प्रकार की जायेगी, इस संबंध में चर्चा की गई है। साथ ही ऐसे बंदियों को कार्ड भी जारी किये गये है ताकि वे जेल से छूटने पर दवाईयां अस्पतालों से आसानी से प्राप्त कर सके। जेल में आने वाले नये बंदियों की एच.आई.व्ही. एवं टी.बी. स्क्रीनिंग शत प्रतिशत हो सके इस संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

राज्य प्राधिकरण की ओर से सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने अवगत कराया कि जेल लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरालीगल वालेंटियर्स की सहायता से भी यदि ऐसे बीमार बंदियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पडता है तो वह तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करायेंगे ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण तुरन्त किया जा सके।

साथ ही समय-समय पर जागरूकता शिविरों के माध्यम से टी.बी. एवं एड्स के प्रति बंदियों को जागरूक किया जा रहा है।

क्रमांक/1143/मार्च-288/मनोज

 

 

मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क

जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है जागरुकता अभियान: मुख्यमंत्री श्री चौहान
अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएँ, मुख्यमंत्री ने की जिलों से बातचीत 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को हर स्थिति में फिर से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है। ''मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क'' पर पालन करते हुए हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करना है। प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है। अधिकारी हों या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएँ। कोरोना का कहर गहरा हो इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने होंगे। महाराष्ट्र से लगे हुए जिलों में सावधानी बढ़ानी होगी। रविवार को कुछ नगरों में लाक डाउन और कुछ जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी लोग दो मिनिट कार्य रोक कर मास्क पहनें, अन्य लोगों को भी मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बीस व्यक्तियों से अधिक की भागीदारी होने पर उस कार्यक्रम या बैठक की अनुमति जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही मेलों और अन्य उत्सवों के संबंध में भी जिले के परिस्थिति अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में फेस मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जहाँ जरूरी हो पर्याप्त संख्या में मास्क आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर स्व-सहायता समूहों से मास्क बनवाएँ और उनका उपयोग सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने रहे हैं, उनमें लगभग आधे प्रकरण दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल के हैं। इंदौर और भोपाल नगरों का प्रतिशत प्रदेश के कुल प्रकरणों का क्रमशः 27 और 25 है। वीडियो कॉन्फ्रेस में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। तीन माह में टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।

जन-जागरण अभियान जोर-शोर से चलाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं मास्क लगाएँ और इसका फोटो 'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करें। इस प्रचार अभियान का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। हमें मध्यप्रदेश को लाक डाउन की ओर नहीं ले जाना है। प्रदेश में बहुत मुश्किल से अर्थ-व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य हुआ है। छोटे कारोबारियों और रोज कमाने-खाने वालों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक हानि होती है। प्रदेश की जनता के हित में हम सभी को फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा लोगों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाकर, मास्क लगाने की समझाइश दें। उन लोगों को रोकें-टोकें जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-कल्याण के इस कार्य में सभी धर्मगुरु भी सहयोग करें और लोगों को मास्क लगाने की अपील करें। इसके अलावा सभी जन-प्रतिनिधि जैसे सांसद, विधायक अनिवार्य रूप से नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्य में सामाजिक संगठन भी सक्रिय हों। एन.एस.एस और एन.सी.सी. जैसे संगठनों के कार्यकर्ता भी जुटें। सभी मिलकर कोरोना से बचाव के अभियान को सफल बनाएँ। दुकानों के बाहर सर्किल बनाए जाएँ ताकि लोग परस्पर दूरी के साथ खड़े हों और दुकानदार से सामान खरीदते समय संक्रमण को टाला जा सके।

मेरी होली-मेरे घर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ सप्ताह यह अभियान निरंतर चले। हम सभी सतर्क रहें। मेले भी लगाएँ। बीस से अधिक संख्या के आयोजन हों। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ये व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की रफ्तार थम जाए, इसके लिए सभी को जुटना होगा, तभी हम मध्यप्रदेश को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे। ''मेरी होली-मेरे घर'' के नारे को लागू करें। अन्य त्यौहार भी परिवार के स्तर पर ही मनाए जाएँ। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

जिलों की भागीदारी

वीडियो काँन्फ्रेंस में रतलाम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा बताया गया कि राजस्थान और गुजरात सीमाओं के कारण सतर्कता बरती जा रही। अशोक नगर जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा सुझाव दिया गया कि होली के अवसर पर होने वाला करीला मेला संक्रमण से बचाव की दृष्टि से स्थगित करना उचित रहेगा। निवाड़ी से बताया गया कि नजदीक ही उत्तरप्रदेश के नगर झाँसी में काफी संख्या संक्रमित लोग हैं, इसलिए सावधानी बरती जा रही है। वीडियो काँन्फ्रेंस में श्योपुर, विदिशा से भी भागीदारी हुई। इस अवसर पर अनेक जिलों से मुख्यमंत्री श्री चौहान को सरकार कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई भी दी गई।

क्रमांक/1144/मार्च-289/मनोज

 

मनरेगा में 10 दिनों में मजदूरों के बैंक खाते में जमा हुई 700 करोड़ की धनराशि

वर्ष 2020-21 में 6300 करोड़ से अधिक मजदूरी 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

राज्य में वर्ष 2020-21 में महात्मा गाँधी नरेगा के तहत 6300 करोड़ रूपये से अधिक की मजदूरी का भुगतान 1.33 करोड़ मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते में सीधे किया गया है। राज्य में योजना प्रारंभ होने के उपरान्त मजदूरी में वितरित हुई यह सर्वाधित राशि है।

श्री मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने बताया कि कोविड काल के दौरान बड़ी संख्या में गाँव लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य की मांग पर भारत सरकार द्वारा 3 लेबर बजट एवं मजदूरी की राशि में वृद्धि करते हुए 2400 करोड़ रूपये से अधिक की अतिरिक्त राशि राज्य को उपलब्ध कराई गई। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष राज्य को मनरेगा मजदूरी मद में 6300 करोड़ रूपये से अधिक राशि उपलब्ध कराई गई, जिसका भुगतान मजदूरों के बैंक खाते में किया गया है। मनरेगा के तहत कोविड काल के दौरान 6 लाख 50 हजार से अधिक परिसम्पत्तियों का सृजन किया गया है। इन कार्यो का पूर्णता प्रमाण-पत्र भी जारी किया गया है।

यह उल्लेखनीय है कि मात्र विगत 10 दिनों में ही मजदूरों के बैंक खाते में 700 करोड़ रूपये की राशि जमा हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में प्राप्त होने वाली अभूतपूर्व राशि है।

क्रमांक/1145/मार्च-290/मनोज

 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति गठित

जबलपुर, 22 मार्च 2021

राज्य शासन ने सतत् विकास लक्ष्य के क्रियान्वयन, अनुश्रवण और नीति निर्धारण के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य साधिकार समिति का गठन किया है।

राज्य साधिकारी समिति को राज्य में सतत् विकास लक्ष्य केक क्रियान्वयन के लिये रोड मेप का निर्धारण, लक्ष्य प्राप्ति हेतु रणनीति तैयार करना, विभागों को उचित दिशा निर्देश उपलब्ध कराना, कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करना तथा अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा गया है।

अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी साधिकार समिति के सदस्य सचिव होंगे।

समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, वित्त, सामान्य प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवास पर्यावरण, वन, लोक निर्माण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सदस्य होंगे।

क्रमांक/1146/मार्च-291/मनोज

 

ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जायेगा: मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्राकृतिक गैस नेटवर्क के लिए प्रदेश में होगा दो हजार करोड़ का निवेश 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रदूषण कम करने के लिए व्यावसायिक वाहनों में सीएनजी के उपयोग को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान से मंत्रालय में भेंट के लिए आये मेर्सस थिंक गैस के संस्थापक तथा अध्यक्ष श्री संदीप त्रेहन से यह बात कही। यह समूह घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक और मोटर वाहनों को प्राकृतिक गैस उपल कराने के क्षेत्र में कार्यरत है। थिंक गैस की प्रदेश में रूपये दो हजार करोड़ रूपये के निवेश की योजना है। इस कम्पनी द्वारा भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा में एलसीएनजी स्टेशन स्थापित किया गया है। कम्पनी भोपाल,राजगढ़ और शिवपुरी में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की दिशा में कार्य कर रही है। विभिन्न संयंत्रों में डीजल-पैट्रोल के स्थान पर सीएनजी के उपयोग की संभावनों पर भी चर्चा हुई।

क्रमांक/1147/मार्च-292/मनोज

 

 

 

 

एसडीएम सिहोरा श्री यादव विधानसभा क्षेत्र सिहोरा

के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बने

जबलपुर, 22 मार्च 2021

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने फोटो निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए सिहोरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जेपी यादव को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 102 सिहोरा का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके पहले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पद का दायित्व तत्कालीन एसडीएम सिहोरा शाहिद खान संभाल रहे थे।

क्रमांक/1148/मार्च-293/मनोज

 

बिना परमिट के डीजल परिवहन में लिप्त बोलेरो

और 2500 लीटर डीजल जब्त

जबलपुर, 22 मार्च 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने थाना बरेला में बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करते पाये जाने पर जप्तशुदा 2500 लीटर डीजल के प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अन्य सुसंगत कानूनों के तहत विभिन्न पक्षों के द्वारा प्रस्तुत तथ्यों का परीक्षण किया गया।

जिला दंडाधिकारी श्री शर्मा ने तथ्यों के परीक्षण उपरांत अनावेदक श्री प्रमोद रजक पिता भारत लाल रजक, बोलेरो क्रं. एम.पी. 20 जीए 8895 के मालिक निवासी ग्राम कहानी थाना घंसौर जिला सिवनी से जप्तशुदा 2500 ली. डीजल मय 11 ड्रम एवं 02 प्लास्टिक केन सहित शासन हित में अधिहरित कर राजसात करने का निर्णय लिया गया है तथा राजसात की गई सामग्री की राशि शासन खाते में जमा होने के उपरांत जप्तशुदा वाहन क्रं. एम.पी. 20 जी.ए. 8899 को जप्ती में उन्मुक्त किया जायेगा।

क्रमांक/1149/मार्च-294/मनोज

 

जबलपुर में आज से चलेगा "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" अभियान

सुबह 11 बजे सायरन बजने के साथ ही जनप्रतिनिधि और

प्रशासनिक अधिकारी लेंगे मास्क के साथ सेल्फी.

नागरिकों से भी सहभागी बनने कलेक्टर ने किया अनुरोध.

जबलपुर, 22 मार्च 2021

आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर कल मंगलवार 23 मार्च से जबलपुर में "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" अभियान चलाया जायेगा । अभियान के तहत कल 11 बजे सायरन बजने के तुरन्त बाद सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी फेस मास्क के साथ सेल्फी लेकर हैश टैग #JabalpurMeraMaskMeriSuraksha  के साथ अपने फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज पर पोस्ट करेंगें

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आम नागरिकों से भी मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान में सहभागिता निभाने का अनुरोध करते हुये कहा कि वे भी मास्क के साथ सेल्फी लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर #JabalpurMeraMaskMeriSuraksha के हैशटैग के साथ पोस्ट करें ।

श्री शर्मा ने आज अपने निवास से वर्चुअल मीटिंग के जरिये भी मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये हैं । उन्होंने बताया कि आमजनों को कोरोना संकट के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान की शुरुआत मंगलवार 23 मार्च से की जायेगी तथा एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे तथा शाम 7 बजे शहरी क्षेत्र के सभी सायरन चाहे वे भवनों पर स्थापित हो या पुलिस के वाहन पर दो मिनट के लिये बजाये जायेंगें ।

श्री शर्मा ने कहा कि ये सायरन नागरिकों को मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैंडवाश या सेनिटाइजिंग जैसे उन सभी उपायों का स्मरण करने बजाये जायेंगे जिनको अपनाना कोरोना की महामारी से लडऩे के लिये आवश्यक है । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सायरन बजने का समय मोबाइल नेटवर्क टाइम से सिंक्रोनाइज्ड किया जाये ताकि सभी सायरन एक साथ बजें ।

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने प्रचार-प्रसार की गतिविधियां भी चलाई जायें। श्री शर्मा ने इन गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक, व्यापारिक एवं स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग प्राप्त करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि लोग जितने जागरूक होंगे कोरोना से लड़ाई हमारे लिये उतनी आसान होगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को रोको-टोको अभियान के प्रभावी संचालन के निर्देश भी वर्चुअल मीटिंग में दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को न केवल कोरोना से बचाव के बेसिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतना भी आवश्यक है। वर्चुअल मीटिंग में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुये।

क्रमांक/1150/मार्च-295/जैन