NEWS -09-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मझौली में आयोजित रोजगार मेला में 56 आवेदकों को मिला रोजगार

जबलपुर, 09 मार्च 2021

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले के अंतर्गत जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले कुल 146 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में उपस्थित कुल निजी क्षेत्र की 05 कंपनियों द्वारा 146 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 56 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। बुधवार 10 मार्च को ग्राम पंचायत पनागर में रोजगार मेला का आयोजन प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा।

क्रमांक//976मार्च-121/मनोज

 ई-इपिक डाउनलोड हेतु शिविर 13 को

जबलपुर, 09 मार्च 2021

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 में सम्मिलित नवीन मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने हेतु जबलपुर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर द्वितीय विशेष कैम्प शनिवार 13 मार्च को आयोजित किया गया है।

      ऐसे समस्त नवीन मतदाता जिन्होंने निर्वाचन नामावली में अपना नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 के दौरान सम्मिलित कराया है। द्वितीय विशेष कैम्प के दौरान उपस्थित होकर ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई हो, ऐसी स्थिति में बी.एल.ओ. से संपर्क कर अपने ई-ईपिक डाउनलोड करा सकते हैं।

क्रमांक//977मार्च-122/मनोज

 राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राय 10 मार्च को करेंगे प्रकरणों की सुनवाई

जबलपुर, 09 मार्च 2021

राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार राय 10 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्र. 3 में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

क्रमांक//978मार्च-123/उइके

संभागायुक्त और नगर निगम के प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने की निगम के विभागीय कार्यों समीक्षा की

जबलपुर, 09 मार्च 2021

संभागायुक्त और नगर निगम के प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर में आज नगर निगम के विभागीय कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को दो टूक कहा है कि अपने कार्यों से वे शहर के नागरिकों का विश्वास जीतने का कार्य करें ताकि आम जनमानस का निगम के प्रति विश्वास और मजबूत हो। निगम प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने शहर विकास को गति देने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल देते हुए कहा है कि इसके लिए सभी अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करना होगा। उन्होंने निगम की आय बढ़ाने के संबंध में बताया कि सम्पत्तिकर, जलकर के बड़े बकायादारों से बकाया करों की राशि जमा कराने की पहल करें। उन्होंने कहा कि यदि करदाताओं से की गई पहल और दी गई समझाईश के बाद भी यदि करदाता निगम को करों की राशि का भुगतान नहीं करता है तो उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने सम्पत्तिकर, जलकर के अलावा, बाजार विभाग, भवन शाखा, लीज शाखा, होर्डिंग्स शाखा, से संबंधित आय-व्यय से संबंधित जानकारी ली और आय में वृद्धि करने के संबंध में प्लान तैयार कर उसे अलम में लाने के निर्देश दिये।

संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में निगम प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने शहर की सार्वजनिक जगहों पर लगे अवैध होर्डिंग्स पर सख्ती से मुहिम चलाने के निर्देश देते हुए कहा है कि इसे लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिना अनुमति और शुल्क जमा किए बिना होर्डिंग लगे पाए जाने पर अधिकारियों को भी दंडित किए जाने की चेतावनी दी। संभागायुक्त और निगम प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने संपत्ति और जलकर के बड़े बकायेदारों पर प्रभावी कार्यवाही करने भी कहा। बैठक में उन्होंने कचरा कलेक्शन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और शत-प्रतिशत घरों को कवर किए जाने पर बल दिया। संभागगायुक्त एवं निगम प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने सफाई व्यवस्था में कसावट लाने की बात कहते हुए इससे जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध  पेनाल्टी लगाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता मिशन में बेहतर कार्य कर इस वर्ष की प्रतियोगिता में संस्कारधानी को उच्च रैंकिंग दिलाने के लिए भी प्रयास किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि अच्छे परिणाम लाने के लिए परफेक्ट काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों की ओर से शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं अन्य परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए स्वच्छता के साथ ही नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की दिशा में नगर निगम के प्रयासों की भी जानकारी दी गई। बैठक में संभागायुक्त और निगम प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने सफाई ठेके में लापरवाही पाए जाने पर ठेका निरस्त करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर., स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्री आशीष कुमार पाठक, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री टी.एस. कुमरे, श्री महेश कुमार कोरी, श्री परमेश जलोटे, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सहित सभी विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित थे।

क्रमांक//979मार्च-124/उइके

श्योपुर में प्रभावी एवं निर्बाध विद्युत वितरण व्यवस्था के लिए प्रबंध संचालक का दौरा

कॉन्ट्रेक्टर पर कार्यवाही, सप्लायर्स पर एफ.आई.आर के निर्देश 

जबलपुर, 09 मार्च 2021

भोपाल से कोई सवा चार सौ किलोमीटर दूर श्योपुर की विद्युत वितरण व्यवस्था मजबूत बनाने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने श्योपुर का एक दिवसीय सघन दौरा किया। अवैध रूप से रखे गए दो ट्रांसफार्मरों के लिए कॉन्ट्रेक्टर के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर जिस कंपनी के हैं, उस सप्लायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने विद्युत वितरण व्यवस्था के सुधार के लिए व्यापक निर्देश दिए और राजस्व संग्रह के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया।

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को क्षेत्र का सतत भ्रमण कर विद्युत वितरण व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने श्योपुर जिले के भोगीका सब स्टेशन का निरीक्षण किया। यह क्षेत्र राजस्थान के सवाई माधोपुर से लगा गहरा वन क्षेत्र है। यहाँ पर उपकेन्द्र 1500 के.व्ही..आर. का एक कैपेसीटर बैंक चालू था, लेकिन मैन्युअल मोड पर था और ऑपरेटर द्वारा उसे चलाया नहीं गया था। एक कैपेसीटर (1500 के.व्ही..आर.) पर मात्र 300 के.व्ही..आर. की यूनिट लगी थी और शेष 2-3 महीने से खराब बतायी गयी। यहाँ भी कैपेसीटर बैंक बन्द था। प्रबंध संचालक ने मौके पर दोनों को चालू कराया और संबंधित उप महाप्रबंधक एस.टी.एम. एवं उप महाप्रबंधक संचारण संधारण पर कार्यवाही के निर्देश दिए। भरौडा सब स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दोनों कैपेसीटर बैंक चालू पाये गये, लेकिन उन्हें मैन्युअल मोड पर ही रखा गया था। उन्हें ऑटोमैटिक मोड पर करने के निर्देश दिये गये।

प्रबंध संचालक ने एक हार्डवेयर की वर्कशॉप का निरीक्षण किया एवं वहॉ भारवृद्धि कराई गई साथ ही परिसर में बिजली चोरी करने एवं पीछे ही एक फार्महाउस पर बिना कनेक्शन लिये खेती किये जाने पर प्रकरण बनाए जाने के निर्देश दिये। भोगी का सब स्टेशन के सामने श्री विक्रम सिंह का एक फार्महाउस है जहॉ .सी. चलते हुए पाये गये। उन्हें भार वृद्धि करने और ऐसे सभी कनेक्शनों को परिवर्तित करते हुए डी.एल. फीडर से जोड़ने के निर्देश दिये गये।

वनाधिकार धारक किसानों को मिलेगा कनेक्शन

महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया कि लगभग 400 ऐसे वनाधिकार धारक किसान हैं जो .वाय.टी. योजना के तहत कनेक्शन लेना चाहते हैं, को कनेक्शन देने की कार्यवाही शुरू की गई है। भोगीका बायो फ्यूल का एच.टी. कनेक्शन चैक किया गया, जिस पर विगत दो माह से एम.डी. शूट हो रही थी। बी.आई. सेल को विधिनुसार कार्यवाही तथा विस्तृत जाँच करने के निर्देश दिये गये। अजय फेमिली रेस्टोरेंट का कनेक्शन चेक करने पर वहाँ दो पम्प मिले जिनका उपयोग ढाबे के लिए किया जा रहा था। इन्हें पम्प समूह से कनेक्शन दिया गया है। इसे गैर घरेलू कनेक्शन देने के निर्देश दिये गये।

ग्राम सोई के पास लेफ्ट साईट मे निर्मित हो रही 8-10 दुकानों और गाँव के अन्दर निर्मित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पाँच दुकानों सहित अन्य निर्माण कार्यों के अस्थाई कनेक्शन चेक करने के निर्देश दिये गये। गाँव के अन्दर शॉपिग कॉम्प्लेक्स एवं दुकानों को कनेक्शन देने के लिए प्रबंध संचालक ने कार्मिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

बोरवेल का सर्वे कराया जाए

प्रबंध संचालक ने कहा कि श्योपुर में एक सर्वे कराया जाए कि कहाँ पर कितने बोर हैं, कितने फक्शनल हैं, कितने नॉन फक्शनल हैं। इसका रिकॉर्ड रखा जाए और धान एवं रबी का सीजन आने पर इसका फिर से भौतिक सत्यापन किया जाये।

कॉन्ट्रेक्टर पर कार्यवाही के निर्देश

महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में ही श्योपुर दक्षिण के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उप महाप्रबंधक और ऑपरेटर कंपनी के संकल्प पोर्टल का प्रचालन ही नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने दो हजार लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही के निर्देश दिए और सभी .वाय.टी. प्रकरणों को अतिशीघ्र चेक कर स्वीकृति के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रकरणों को लंबित रखा जाए, जिनसे कंपनी को राजस्व मिलता है अन्यथा संबंधित के खिलाफ आर्थिक दंड की कार्यवाही की जाएगी।

क्रमांक//980मार्च-125/मनोज

 राज्य सरकार का प्रमुख टास्क है रोजगार - मुख्यमंत्री श्री चौहान

शासकीय नौकरियों और स्व-रोजगार के लिए हो रही है व्यापक व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद केरियर मार्ग दर्शन योजना के प्रशिक्षणार्थियों को किया संबोधित 

जबलपुर, 09 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रोजगार सरकार के लिए बड़ा टास्क है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शासकीय सेवाओं में जितने आवश्यक पद है, उन्हें भरा जाएगा। इसके साथ ही स्व-रोजगार के लिए भी व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं। युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने के लिये ''स्टार्ट योर बिजनस इन थर्टी डेज' की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही कौशल उन्नयन और व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था, लोन की गारंटी और ब्याज पर अनुदान की सुविधा भी प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध करायी जा रही है। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को स्वामी विवेकानंद केरियर मार्ग दर्शन योजना के अंतर्गत कौशल विकास और स्व-रोजगार के लिए महाविद्यालयों में प्रशिक्षण ले रहे 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन भी उपस्थित थे।

व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था भविष्य में युवाओं के लिये उपयोगी सिद्ध होंगी। स्वामी विवेकानंद केरियर मार्ग दर्शन योजना में -कामर्स, ऑनलाइन बैंकिंग और कम्प्यूटर कौशल पर प्रशिक्षण उद्यमशीलता के विकास में महत्वपूर्ण है।

मध्यप्रदेश की बनेंगी अलग पहचान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासित होकर व्यवस्थित रूप से परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो पहल करते है, परिश्रम करते है, सफलता उन्हें ही मिलती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोन काल में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रखने के लिये उच्च शिक्षा विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयलीन स्तर पर व्यवसायिक प्रशिक्षण के नवाचार से मध्यप्रदेश की पूरे देश में अलग पहचान बनेंगी।

498 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केरियर मार्ग दर्शन योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्ष 2006 में आरंभ की गई। इस योजना में पहली बार आधुनिक तकनीक के माध्यम से 498 शासकीय महाविद्यालयों के 18 हजार 800 विद्यार्थियों और 1600 प्रधायपकों ने एक साथ स्व-रोजगार और रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी द्वारा ऑनलाइन दिया गया है। मंत्री डॉ. यादव ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी।

दस विषयों में है प्रशिक्षण की व्यवस्था

स्वामी विवेकानंद केरियर मार्ग दर्शन योजना के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार दस विषयों में से किसी एक विषय में प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके अंतर्गत उन्नत कृषि कौशल, सौर ऊर्जा संयंत्र संधारण एवं विपणन, पशुधन, कुक्कुट, मधुमक्खी-मत्स्य पालन, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन कौशल, -कामर्स एवं ऑनलाइन बैंकिंग, कराधान, आई.टी.-जी.एस.टी., खाद्य पदार्थ निर्माण एवं प्र-संस्करण, खान एवं खनिज संबंधी स्व-रोजगार, बुनकर, छापा कला-वस्त्र निर्माण, पत्रकारिता और अनुवाद कार्य विषयों को शामिल किया गया है।

क्रमांक//981मार्च-126/मनोज

 राज्य निर्वाचन आयोग मार्च में करेगा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा

आयोग ने राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ की बैठक 

जबलपुर, 09 मार्च 2021

राज्य निर्वाचन आयोग में नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आयोग मार्च में एक निर्वाचन की घोषणा अनिवार्यत: करेगा।

बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन करवाये जायें। प्रतिनिधियों का कहना था कि पंचायत निर्वाचन अभी नहीं करवाये गये तो वर्षा ऋतु में पंचायत निर्वाचन संभव नहीं होंगे, क्योंकि एमपी बोर्ड की परीक्षाएँ 30 अप्रैल से 18 मई तक और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएँ 4 मई से 12 जून तक निर्धारित हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन वर्षा ऋतु में भी हो सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के संबंध में बहुत सी कार्यवाही शासन स्तर पर लंबित है। यह कार्यवाही आगामी 15 से 20 दिन में पूरा होने की स्थिति में ही पंचायत निर्वाचन करवाने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाये जायेंगे।

बैठक में कुछ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतपत्र से निर्वाचन कराने की बात कही। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन ईव्हीएम से ही करवाये जायेंगे। राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा मतदाता सूची में हुई त्रुटियों की जानकारी देने पर राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से श्री एस.एस. उप्पल, श्री संतोष शर्मा, श्री ओमशंकर श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जे.पी. धनोपिया, श्री विजय सिरवैया, बहुजन समाज पार्टी से श्री सी.एल. गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री शैलेन्द्र शैली, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से श्री पी.एन. वर्मा, मध्यप्रदेश नेशनलिस्ट पार्टी से श्री राजू भटनागर और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से श्री सचिन सिंह चौहान उपस्थित थे।

क्रमांक//982मार्च-127/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस

सभी एस.पी., आई.जी. और संबंधित विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद 

जबलपुर, 09 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 मार्च को 11 बजे राजधानी भोपाल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा कर विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कॉन्फ्रेंस में गत माह की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत तीन माह से मासिक समीक्षा का क्रम प्रारंभ किया है। कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था और विकास की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की जाती है।

क्रमांक//983मार्च-128/मनोज

 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न

जबलपुर, 09 मार्च 2021

      राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में प्रचलित विभिन्न गतिविधियों की शृंखला में शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री कर्मवीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्र के मार्गदर्शन एवं जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. दीरज दवंडे एवं डॉ. प्रभा मिश्रा, प्राचार्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नेतृत्व में आज मंगलवार को आहूत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना पाठक, डॉ. श्रीमती संध्या जैन एवं विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती समिता जग्गी के कुशल सानिध्य में उपस्थित समस्त स्कूली छात्राओं द्वारा विविध अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर अध्यात्मिक योग परिसर के शंकल लाल जडिय़ा, प्रियंका लखेरा एवं अशोक गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रतिभागी विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे ने कहा कि टीवी को जड़ से समाप्त करने के लिए चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला पूरी गंभीरता से प्रयासरत है किन्तु उक्त दिशा में भावी पीढ़ी एवं जन सहयोग की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना पाठक द्वारा लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किये जाने तथा टीबी का मरीज मिलने पर तुरंत उपचार प्रारंभ किया जाये, जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं दीपक फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त और कृत कार्यवाहियों के बारे में बताया गया एवं आश्वस्त कराया गया कि आगामी प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय परिवार द्वारा क्षय उन्मूलन परिचर्चा को एजेंडे के रूप में अवश्य शामिल रखा जावेगा। तत्संबंधी जन चेतना प्रचारण के संबंध में पोस्टर का विद्यालयीन सूचना पटल चस्पा कराया जाकर उपस्थित छात्राओं के मध्य क्षय उन्मूलन पम्पलेट/जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक/पीएमडीटी समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से जिले की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाकर शालेय स्वास्थ्य गतिविधियों में समस्त अंर्तविभागीय अधिकारियों-भावी पीढ़ी छात्राओं से समन्वय की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के समस्त विद्वान गुरुजन, क्षय उन्मूलन विभाग के अधिकारीगम दीपक फाउंडेशन के समन्वयकगण एवं विद्यालयीन परिवार की छात्राएं प्रमुखता से उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी समिता जग्गी एवं आभार प्रदर्शन वीरेन्द्र गुप्ता एसटीएस के द्वारा किया गया।

क्रमांक//984मार्च-129/मनोज

 औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण पर संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न

जबलपुर, 09 मार्च 2021

      आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमेप 2023 के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण, बीआईएस इत्यादि पर एक दिवसीय संभागस्तरीय कार्यशाला आज मंगलवार को कल्चुरी रेसीडेंसी होटल में आयोजित की गई।

कार्यशाला में जबलपुर संभाग के समस्त जिलों के प्रमुख उद्योग संघों के प्रतिनिधि, उद्योगपति सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। श्री मिश्रा ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमेप 2023 के अंतर्गत औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि इकाइयां गुणवत्ता युक्त उत्पादों का निर्माण करें जो कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने एवं निर्यात योग्य बन सके।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि रवि गुप्ता अध्यक्ष महाकोशल चेम्बर आफ कामर्स ने महाकोशल क्षेत्र के उपलब्ध संसाधनों तथा लैंडबैंक, कृषि उपज, उद्यानिकी उपज, खनिज संसाधन, पशुधन, दुग्ध उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए नवीन निवेशकों को पूंजी निवेश का आव्हान किया। उद्योग संघों के प्रतिनिधियों द्वारा जबलपुर के संसाधनों को देश के विभिन्न महानगरों में रोड शो के माध्यम से प्रचारित करने की आवश्यकता पर बल दिया। ताकि क्षेत्र के पिछड़ेपन को पूंजी निवेश एवं औद्योगिकीकरण के माध्यम से दूर कर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को मूर्तरूप दिया जा सके।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिल चौरसिया, संयुक्त संचालक उद्योग ने उद्योगपतियों को उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा संचालित सुविधा योजनाओं का लाभ लेवें, उद्योग लगाने में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे।

कार्यशाला के तकनीकि सत्र में एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2019 पर प्रबंधक विनीत रजक, फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर उपसंचालक उद्यानिकी नेहा पटेल, नाबार्ड की योजनाओं पर अपूर्व गुप्ता, स्टार्टअप एवं इक्यूबेशन पॉलिसी पर अग्रांशु द्विेदी उद्यमिता विकास पर एसएल कोरी एवं क्लस्टर डेवलेपमेंट पर ब्रजेश मिश्रा प्रबंधक द्वारा अपने व्याख्यान दिये गये।

कार्यशाला में महाकोशल चेम्बरऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे, महाकोशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जैसवानी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रमोद सिंघई, मावे की अध्यक्ष अर्चना भटनागर उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष मुनीन्द्र मिश्रा अग्रणी जिला प्रबंधक संजय सिन्हा, विभिन्न जिलों के महाप्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन कार्यालय के प्रबंधक ब्रजेश मिश्रा द्वारा किया गया।

क्रमांक//985मार्च-130/मनोज

 माफिया विरोधी अभियान:-

60 लाख रुपए की 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि को कराया अवैध कब्जे से मुक्त

दस लाख रुपए के निर्माण भी ध्वस्त

जबलपुर, 09 मार्च 2021

      माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर आज मंगलवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम मोहनिया में करीब 6 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से से मुक्त कराया गया । तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 60 लाख रुपये है। शासकीय भूमि पर कब्जा जेनीफर उर्फ जेनी बानो द्वारा बाउंड्रीवाल बनाकर किया गया था। अतिक्रमणकत्र्ता द्वारा इस भूमि पर मकान भी बनाया जा रहा था। करीब 10 लाख रुपये लागत के इस अवैध निर्माण को भी कार्यवाही के दौरान जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।

क्रमांक//986मार्च-131/जैन