NEWS -03-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार के लिये निकली जनजागरूकता रैली

जबलपुर, 03 मार्च 2021

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज बुधवार को प्रातः 10 बजे शासन के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई।

      जबलपुर में प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, .प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रातः 10 बजे रैली का शुभारंभ किया गया। यह रैली मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रारंभ होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज तक आयोजित की गई। रैली के समापन स्थल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पात्र व्यक्तियों की सहायता, जानकारी एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष हेल्प डेस्क स्थापित की गई, जिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स एवं आयुष्मान मित्र की सहायता से 47 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये, साथ ही मौके पर पहुंचकर लोगों को आयुष्मान योजना के लाभ के संबंध में जानकारी दी गई एवं योजना के ब्रोशर्स वितरित किये गये। आयुष्मान कार्ड नजदीकी लोक सेवा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बनवाया जा सकता है। आयुष्मान योजनांतर्गत 5 लाख रूपये तक का मु्फ्त उपचार का लाभ प्रति वर्ष प्रति परिवार को मिल सकेगा।

      कार्यक्रम में राज्य प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार सक्सेना, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे, राज्य प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव डी.के.सिंह, जिला प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर, राज्य प्राधिकरण के उपसचिव अरविन्द श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती डी.जे. मोहन्ती, राज्य प्राधिकरण के विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान जीतेन्द्र मोहन धुर्वे तथा जिला प्राधिकरण जबलपुर के विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी उपस्थित रहे।

क्रमांक/882/मार्च-27/मनोज

 

 

 

 

 

 

केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान का जबलपुर आगमन आज

जबलपुर, 03 मार्च 2021

केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान का दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार 4 मार्च को शाम 7.20 बजे बेंगलुरु से स्पाईस जेट के विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा श्री खान यहाँ रात्रि विश्राम करने के बाद शुक्रवार 5 मार्च को सुबह 10.30 बजे गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक भवन में "नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एण्ड हिज आइडिया ऑफ नेशनलिज्म एण्ड मोटिवेशन टू यूथ" विषय पर सुबह आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे केरल के राज्यपाल श्री खान शुक्रवार 5 मार्च को ही रात 8.50 बजे जबलपुर से ट्रेन नम्बर 05206 द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगे

क्रमांक/883/मार्च-28/जैन

 

नये मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड कराने शिविर 7 एवं 13 को

जबलपुर, 03 मार्च 2021

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में सम्मिलित नवीन मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने हेतु जबलपुर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर दो दिवसीय विशेष कैम्प रविवार 7 मार्च को एवं शनिवार 13 मार्च को आयोजित किया गया है।

ऐसे समस्त नवीन मतदाता जिन्होंने निर्वाचक नामावली में अपना नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 के दौरान सम्मिलित कराया है। वे सभी विशेष कैम्प के दौरान ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई हो, ऐसी स्थिति में संबंधित बी.एल.. से संपर्क कर अपने ई-ईपिक डाउनलोड करा सकते है।

क्रमांक/884/मार्च-29/मनोज

 

महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों

को लेकर प्रमुख सचिव ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग में दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 03 मार्च, 2021

महामहिम राष्ट्रपति के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास की तैयारियों को लेकर आज प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैस ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान कमिश्नर श्री बी. चन्द्रशेखर, आईजी श्री बीएस चौहान,कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एक बैठक के दौरान रूट प्लान, वाहन पार्किंग, बेरिकेटिंग, अतिथियों की रुकने की व्यवस्था व लायजिनिंग, स्वास्थ्य, सुरक्षा, विद्युत आदि की व्यवस्था के साथ राष्ट्रपति प्रवास के संपूर्ण सुविधाओं की व्यवस्था बेहतरीन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में कहा गया कि ब्लू बुक में उल्लेखित गाइड लाइन का पालन हो। साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन भी हो।

क्रमांक/885/मार्च-30/उइके

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस : राष्ट्रवाद युवा सरोकार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी कल

संदर्भ 125 वीं जयंती : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार का आयेाजन

जबलपुर, 03 मार्च 2021

शहीद स्मारक सभा भवन, गोलबाजार में पांच मार्च को 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस : राष्ट्रवाद युवा सरोकार' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस (कोलकाता) के अलावा मेजर जनरल जीडी बख्शी, प्रो.कपिल कुमार (दिल्ली), डॉ.राघव शरण शर्मा (बनारस), एस प्रेमानंद शर्मा (मणिपुर) देवेंद्र शर्मा (जयपुर) रवींद्र बाजपेयी (जबलपुर) की उपस्थिति उल्लेखनीय होगी। इसके अलावा सिंगापुर से मनीष त्रिपाठी ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार रखेंगे।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के न्यासी जबलपुर निवासी आलोक जैन ने बताया कि नेताजी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्धाटन शुक्रवार, पांच मार्च को प्रात: 10 बजे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के मुख्य आतिथ्य केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में होगा।

      विभागाध्यक्ष संरक्षण विभाग एवं प्रभारी स्मरणोत्सव अचल पंड्या ने बताया कि प्रथम सत्र में 'युवाओं के प्रेरणास्रोत नेताजी विषय पर 11.30 से 12.30 तक विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इसके बाद दोपहर दो से तीन बजे तक 'नेताजी का राष्ट्रवाद विषय पर देश के प्रतिष्ठित वक्ता अपने विचार रखेंगे। दो वैचारिक सत्रों के बाद समापन सत्र दोपहर साढ़े तीन से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी के अलावा प्रो.कपिल कुमार के निर्देशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केंद्रित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

क्रमांक/886/मार्च-31/जैन

 

विज्ञान लोकव्यापीकरण योजना के अंतर्गत 10 मार्च तक प्रस्ताव आमंत्रित 

जबलपुर, 03 मार्च 2021

.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मेपकॉस्ट, भोपाल की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लोकव्यापीकरण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा वैज्ञानिक संस्थाओं से राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर 2021 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 आयोजित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं।

निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 मार्च 2021 तक महानिदेशक, .प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् विज्ञान भवन, नेहरू नगर, भोपाल को भेज जा सकते हैं। आवेदन का निर्धारित प्रारूप परिषद् की वेबसाइट www.mpcost.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

क्रमांक/887/मार्च-32/मनोज

 

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि अब होगी 7 वर्ष : राज्य मंत्री श्री परमार 

जबलपुर, 03 मार्च 2021

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष किया जा रहा है। श्री परमार मंत्रालय में सीपीसीटी परीक्षा संचालन संबंधी समीक्षा बैठक ले रहे थे। श्री परमार ने कहा कि इससे प्रदेश में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटाएंट्री ऑपरेटर और आई.टी. ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को लाभ होगा।

राज्य मंत्री श्री परमार ने कहाकि वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहुलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्री परमार ने निर्देश दिये कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह बनाएँ कि परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये। परीक्षाओं के संचालन संबंधी सूचनाएँ परीक्षार्थियों को प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों पर उपलब्ध कराएँ।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री एम. सेलवेन्द्रन, निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री प्रभातराज तिवारी और उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती दिशा नागवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/888/मार्च-33/मनोज

 

सुभाष नगर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 461 लोगों

का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जबलपुर, 03 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में आज बुधवार को अमन एकता विकास समिति एवं पटेल हार्ट क्लीनिक द्वारा नेता कॉलोनी सुभाष नगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 461 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में दवाईयों का नि:शुल्क वितरण सहित शुगर एवं अन्य जांच नि:शुल्क की गई। शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कावेरी शाह पटेल व अन्य डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में प्रतिष्ठित नागरिक एवं समाजसेवियों ने अपना सहयोग दिया।

क्रमांक/889/मार्च-34/मनोज

 

कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक संपन्न

जबलपुर, 03 मार्च 2021

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आज कलेक्टर सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस. दाहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सुश्री बाफना ने प्रथम चरण के वैक्सीनेशन की स्थिति तथा द्वितीय चरण के कार्ययोजना के बारे में समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। शिक्षकों को पहले टीका लगायें ताकि वे घर-घर जाकर टीका लगाने प्रेरित करें। द्वितीय चरण के दौरान शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों की जानकारी भी दी गई तथा कहा कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क के बारे में बताया।

इस दौरान बताया गया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें कोई भ्रांति न रखें, स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए गाइड लाइन अनुसार पंजीयन कराकर टीका लगवायें।

क्रमांक/890/मार्च-35/उइके