NEWS -23-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

सी.एम.एच.ओ. डॉ. कुररिया ने मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा के तहत मास्क वितरित कर फेसबुक पर किया सेल्फी शेयर

जबलपुर, 23 मार्च 2021

"मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" अभियान के तहत सायरन बजाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिये एलर्ट किया एवं मास्क पहनने प्रेरित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया ने फेस मास्क बाटकर सेल्फी ली और #जबलपुर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा हैश टैग के साथ फेसबुक पेज पर शेयर की। इस अवसर पर आर.एम.ओ., डॉ संजय जैन ,डी.आई.ओ. डॉ एस एस दाहिया, डॉ स्वाती मुखर्जी, डी.एम.ओ. अजय कुरील, निशांत व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

क्रमांक/1157/मार्च-302/जैन

 

"मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" अभियान :-

जबलपुर वासियों में दिखा उत्साह

सायरन बजने के साथ सुबह 11 बजे हुई अभियान की शुरुआत

कोरोना को हराने का लिया संकल्प

जन-जागरूकता पैदा करने अधिकारियों ने मास्क लगाकर ली सेल्फी : सोशल मीडिया पर की शेयर

जबलपुर, 23 मार्च 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाव और बचाव के उपायों के प्रति जन जागरूकता पैदा करने मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह के आव्हान पर आज मंगलवार को जबलपुर में भी एक सप्ताह के "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के प्रति शहर के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया ।

       अभियान की शुरुआत सुबह 11 बजे सायरन बजाकर शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर एक साथ की गई । कोरोना संकट के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने तथा मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे बचाव एवं रोकथाम के उपायों को अपनाने के लिये प्रेरित करने एक साथ बजाये गये सायरन की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा । इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आम नागरिक, रेडक्रॉस सोसायटी और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुये। इन सभी ने  "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" के स्लोगन के साथ मास्क लगाने का और कोरोना से अपनी एव दूसरों की सुरक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने मास्क लगाकर सेल्फी ली और # JablpurMeraMaskMeriSuraksha हैश टैग के फेसबुक पर पोस्ट भी की ।

           मास्क के साथ सेल्फी की पहली पोस्ट कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की कलेक्टर जबलपुर के फेसबुक पेज और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म  पर पोस्ट की गई । मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान एक सप्ताह तक चलेगा और सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे एवं शाम 7 बजे दो मिनट तक सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने, एक दूसरे से दो गज की दूरी रखने, बार- बार साबुन से हाथ धोने अथवा हाथों को सेनिटाइज करते रहने जैसे कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने का स्मरण कराया जायेगा । आज मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुये मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया जायेगा तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने दुकानों के सामने गोले भी बनाये जायेंगे ।

क्रमांक/1158/मार्च-303/जैन

 

जिले के 14 हजार किसानों को उनके खाते 2 करोड़ 80 लाख  रुपये अंतरित

जबलपुर, 23 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के मिंटो हाल से किसानों कल्याण  के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आज प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपए की राशि वितरित की। जिसमें जबलपुर जिले के 14 हजार किसानों को इस योजना की द्वितीय किस्त की राशि 2 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में अंतरित की गई।

      जिला स्तर पर कार्यक्रम भंवरताल स्थित सभागार में पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायक श्री विश्नोई ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कहा कि जन कल्याण के एक के बाद एक लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं। आज भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है उनके खाते में दो -दो हजार रूपये की राशि वितरित की जा रही है। जिससे किसान आवश्यकता पड़ने पर उस राशि का उपयोग कृषि कार्य के लिए कर सकते हैं। प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण व कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। किसान कल्याण के लिये उन्हें बिना ब्याज के कृषि ऋण दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप ही प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही पहले की तुलना में उत्पादन ज्यादा बढ़ा है और किसान को उसके उत्पाद का लाभ भी त्वरित रूप से मिल रहा है। उपार्जन का भुगतान शीघ्र किया जा रहा है। किसानों के प्रति संवेदनशील सरकार ने लगातार किसानों की चिंता कर उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं  संचालित की हैं।  जिसका सीधा लाभ कृषकों को मिल रहा है।

      उल्लेखनीय है कि किसान कल्याण योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले के 1 लाख 42 हजार 217 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है और 1 लाख 31 हजार 635 किसान पात्र पाए गए हैं।कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा पवार, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ललित कुमार ग्वालवंशी, तहसीलदार श्री अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व बड़ी तादात में किसान उपस्थित थे।

क्रमांक/1159/मार्च-304/उइके

आयुष्मान कार्ड निर्माण में आई तेजी

जबलपुर, 23 मार्च 2021

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के हर पात्र व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने के उद्देष्य से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का बीड़ा उठाया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक विशेष मुहिम 3 मार्च से प्रारंभ की गई है। उल्लेखनीय है कि, विशेष अभियान प्रारंभ होने के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से योजना अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी, ग्राम सचिव व अन्य संबंधितों के संयुक्त तत्वाधान में पैरालीगल वालेंटियर्स के सहयोग से प्रदेश में प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड की संख्या पूर्व के पांच हजार से बढ़कर वर्तमान में प्रतिदिन लगभग एक लाख तक पहुंच गई है।

अभियान में अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण केन्द्र तक लाने के संबंध में आने वाली कठिनाईयों के निवारण एवं वर्तमान तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए 23 मार्च को संपूर्ण प्रदेश के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की ऑनलाईन बैठक का आयोजन म.प्र. राज्य प्राधिकरण द्वारा किया गया।

 बैठक में राज्य प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, अतिरिक्त सचिव डी.के.सिंह, उपसचिव अरविन्द श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारीगण जीशान खान एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे भी उपस्थित रहे।

क्रमांक/1160/मार्च-305/मनोज

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद हेतु 12 अप्रैल तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे

जबलपुर, 23 मार्च 2021

          एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक 4 के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त दो पद एवं आंगनवाड़ी सहायिका के छ: रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक महिला आवेदिकाओं से 12 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। पदों की पूर्ति से संबंधित संपूर्ण जानकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0761-4921334 या मोबाइल नम्बर 6266059455 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1161/मार्च-306/मनोज

 

कुण्डम में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पद हेतु 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 23 मार्च 2021

          महिला एवं बाल विकास परियोजना कुण्डम के आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व चार आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक महिला आवेदिकाओं से 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी कार्यालय कुण्डम से प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1162/मार्च-307/मनोज

केयर बाय कलेक्टर ने दिलवाई सेवानिवृत्त शिक्षक को पेंशन

जबलपुर, 23 मार्च 2021

सेवानिवृत्ति के बाद सात माह की पेंशन ना मिलने से शिक्षक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई यहां तक दूध एवं किराना वालों ने भी उधारी देना बंद कर दिया और सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल मझगवां से रिटायर शिक्षक उमेश कुमार मिश्रा को आशा की एक किरण केयर बाय कलेक्टर का व्हाट्सएप नंबर 75879 70500 में नजर आई उन्होंने अपनी परेशानी लिखकर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को भेजा जिसको पढ़ने के बाद कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को तत्काल पेंशन भुगतान के आदेश दिये दस दिन के अंदर सेवानिवृत्त शिक्षक को सात माह की संपूर्ण पेंशन  खाते में आने के शिक्षक श्री मिश्रा ने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से मुझको 7 माह की लंबित पेंशन का भुगतान हो गया है, केयर बाय कलेक्टर जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान है।

क्रमांक/1163/मार्च-308/जैन

 

रोको टोको अभियान :-

977 व्यक्तियों से वसूला गया 98 हजार 250 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 23 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 977 व्यक्तियों से 98 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 919 व्यक्तियों से 92 हजार 250 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 27 व्यक्तियों से 2 हजार 700 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये तथा एसडीएम सिहोरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर इस दौरान जिले में 24 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1164/मार्च-309/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहर की सड़कों पर बांटे मास्क और बनाए सर्किल

कोरोना से बचाव के लिए संकल्प और जन-जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ 

जबलपुर, 23 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से हर किसी को बचना है और अन्य लोगों को भी बचाना है। तीन उपायों मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार साबुन अथवा सेनेटाईजर से हाथ साफ करने से हम कोरोना से बच सकते हैं। कोरोना को हराने के लिए सभी इकट्ठे हो जाएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज पुराने भोपाल शहर के भवानी चौक सोमवारा (पीरगेट) में कोरोना से बचाव के जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आम-जन और दुकानदारों को मास्क वितरित किए। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने वाले सर्किल भी चाक से निर्मित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लापरवाही पड़ेगी भारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर गई है। पॉजीटिव मिलने वाले प्रकरण बढ़ रहे हैं। हम सभी को सावधान रहना होगा। यदि लापरवाही करते हैं तो अपने, अपने परिवार, अपने प्रदेश और देश के लिए हम खतरा पैदा करेंगे। स्थिति भयावह हो, इसलिए प्रत्येक नागरिक कोरोना से अपना बचाव करे। लापरवाही भारी पड़े जाए, इसलिए सावधानियों का पालन किया जाए। सामाजिक संगठन, धर्मगुरु इस कार्य में सहयोग करें। त्यौहारों पर भीड़ हो। 'मेरी होली-मेरे घर' का पालन हो। प्रत्येक दुकान के बाहर सर्किल (गोले) निर्मित कर सुरक्षा रखी जाए। दुकानदार अपनी दुकान में सेनेटाईजर अवश्य रखें, स्वयं मास्क पहनें और ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करें। अपनी एवं बाकी सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। सिर्फ सरकार यह कार्य नहीं कर सकती। जन-सहयोग से ही हम कोरोना वायरस को परास्त कर पाएंगे।

क्रमांक/1165/मार्च-310/जैन

 

एमपीटास के माध्यम से जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 600 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरित

विभागीय योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण 

जबलपुर, 23 मार्च 2021

          जनजाति कार्य विभाग ने योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं हितग्राहियों को त्वरित लाभ दिलाये जाने के मकसद से विभागीय योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण किया है। इसके तहत जनजाति समुदाय के प्रत्येक सदस्य के लिये एमपीटास पोर्टल जारी किया गया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीयन प्रारंभ किया गया है। विभाग ने एमपीटास के अन्तर्गत अब तक लगभग 600 करोड़ रूपये के लाभ हितग्राहियों को सीधे डीबीटी के माध्यम से वितरित किये हैं।

विभाग ने योजनाओं का तुरंत लाभ देने के लिये जून 2018 से जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये एमपीटास प्रारंभ किया है। हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पेपरलेस मोड में प्रदान किया जा रहा है। इसमें प्रोफाइल पंजीकरण के अन्तर्गत ही सभी हितग्राहियों के डिजीटल जाति प्रमाण-पत्र बनाये जाने का प्रावधान भी रखा गया है। जनजाति कार्य विभाग ने अब तक 23 योजनाओं को ऑनलाइन किया है, जिसमें छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, आवास भत्ता, प्रतिभा योजना और आहार अनुदान योजना प्रमुख हैं। विभाग ने इस वर्ष 7 और अन्य योजनाओं को ऑनलाइन किये जाने की योजना बनाई है।

जनजाति वर्ग के प्रोफाइल पंजीकरण अभियान के तहत अब तक 7 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों को पंजीयन किया जा चुका है। विभाग ने योजनाओं के कम्प्यूटरीकरण के लिये आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये विभागीय बजट में 8 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।

बस्ती विकास योजना में 2 करोड़ से अधिक का आवंटन

कार्यालय आयुक्त जनजाति विकास ने बस्ती विकास योजना में उमरिया, सिंगरौली, जबलपुर जिले में 21 कार्यों के लिये 2 करोड़ 8 लाख रूपये की राशि जारी की है। इस राशि से इन जिलों के जनजाति क्षेत्रों में पुलिया निर्माण, शाला में बाउंड्री वॉल, सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ जैसे विकास के कार्य कराये जायेंगे। निर्माण एजेंसियों को विकास के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूरा किया जाने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक/1166/मार्च-311/जैन

 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना:

जिले के 15 गांवों की 17 हजार लोग पक्की बारहमासी सड़क से जुड़े

160 किलोमीटर लंबी 19 सड़कें निर्माणाधीन

84 गांवों की 90 हजार से अधिक आबादी होगी लाभान्वित

आवाजाही होगी सुगम

 

जबलपुर, 23 मार्च 2021

जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले एक वर्ष में 11 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से 23 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर सिहोरा और पाटन विकासखंड से जोड़ा गया। आज इन गांवों की करीब 17 हजार की आबादी नवनिर्मित चमचमाती सड़कों के माध्यम से विकास की मुख्यधारा से जुड़ गये।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई जबलपुर के महाप्रबंधक आर.के. सिंह ने बताया कि पिछले एक साल पहले जिले में करीब 95 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से 181 किलोमीटर लम्बी 21 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इन सड़कों के बन जाने पर सौ गांवों के करीब एक लाख 7 हजार 671 लोगों का आवागमन सुगम होगा।

जिले के 15 गांवों को जोडऩे वाली अलग-अलग विकासखंड में बन चुकी दो सड़कों के बाद इन गांवों में विकास पहुंचता दिखने लगा है, किसानों की बाजार तक पहुंच सुगम हुई है, मुख्य चौराहों पर लोगों ने दुकानें खोलकर भी रोजगार शुरू किया है। अच्छी सड़क की वजह से बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक जल्दी पहुंचाने में सहूलियत होने लगी है।

जिले की जो दो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बन गई है, उनमें विकासखंड सिहोरा में एन.एच.-7 घाटपिपरिया से प्रतापपुर सिहोरा-सिलौंड़ी रोड व्हाया अलगोड़ा, रमखिरिया, अगरिया सड़क मार्ग है। करीब 9 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनी लगभग 18 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के बन जाने से 11 गांवों की 13 हजार 395 लोगों की आवाजाही आसान हो गई। इस सड़क से लाभान्वित गांवों में रिठौरी, अलगोड़ा, रमखिरिया, देवरी, सिंदूरसी, अगरिया, टिकरिया नवीन, झींटी, दुबियारा, घुघरकला एवं प्रतापपुर शामिल है। इसी तरह विकासखंड पाटन में 4 गांवों क्रमश: मिड़की, कांटी, जटासी और ककरेहटा की करीब साढ़े तीन हजार की आबादी को जोडऩे दो करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से 5.3 किलोमीटर लम्बी चमचमाती सड़क बनाई गई है।

19 सड़कें निर्माणाधीन

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 83 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 84 गांवों को जोडऩे वाली 160 किलोमीटर लम्बी 19 सड़कें निर्माणाधीन हैं। इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने जाने के बाद 90 हजार 940 लोग पक्की सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे।

निर्माणाधीन सड़कों में विकासखंड जबलपुर की बरगी से घाटपिपरिया, एन.एच.-7 से बासनपानी व्हाया कालादेही, हिनौता-पिपरिया-सालीवाड़ा मार्ग शामिल है। वहीं शहपुरा विकासखंड में बेलखेड़ा एन.एच.-12 से बरमान जंक्शन व्हाया गुबराकला, एन.एच.-12 से कूड़ाकला, शहपुरा पाटन रोड से भुनवारा व्हाया पिपरिया कनवास और सुरई एन.एच.-12 से पिपरियाकला व्हाया फुलर मार्ग निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। जबकि विकासखंड कुंडम में बघराजी बडुआ से सिमरिया-सिलौंड़ी रोड़, सिमरिया-सिलौंड़ी रोड से ददरगवां, मड़ईकला से मकरार, कुंडम रोड से डुंगरगवां और विकासखंड सिहोरा में सिहोरा-सिलौंड़ी रोड से गड़ा व्हाया भंडर पिपरिया तथा विकासखंड पनागर में पहाड़ीखेड़ा से महगंवा, पड़रिया-महगवां-पिपरिया से एन-एच-7 एवं पड़रिया से रिठौरी व्हाया कसही मार्ग निर्माण प्रगतिरत है।

वहीं विकासखंड मझौली में एन.एच.-7 से सुरेखा व्हाया गढ़छापा लखनपुर और सिहोरा गुबरा रोड़ से मझौली बचैया रोड व्हाया देवरी पड़वार खितौला तथा विकासखंड पाटन में कतौरा से नीची और चरगंवा से देवरी मार्ग निर्माण प्रगतिरत है। प्रगतिरत सभी 19 सड़कों की लम्बाई 160.175 किलोमीटर है और लागत 83 करोड़ 95 लाख 23 हजार रुपये हैं।

क्रमांक/1167/मार्च-312/मनोज