NEWS -06-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

राष्ट्रपति श्री कोविन्द का जबलपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की विमानतल पर आगवानी

जबलपुर, 06 मार्च 2021

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज जबलपुर के डुमना विमानतल पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया । राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर भारतीय वायुसेना के विमान से आज शनिवार की सुबह करीब 9.40 बजे डुमना पहुँचे थे। विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की तथा उनका स्वागत किया ।

राष्ट्रपति श्री कोविन्द का डुमना विमानतल पर स्वागत करने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री जस्टिस मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री जस्टिस शील नागू, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री जस्टिस सुजॉय पाल, जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी ,श्री लखन घनघोरिया एवं श्री विनय सक्सेना, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर तथा पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा भी विमानतल पर उपस्थित थे । राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने सभी से परिचय प्राप्त किया । राष्ट्रपति डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हाउस के लिये रवाना हुये ।

क्रमांक/922/मार्च-67/जैन

 

राष्ट्रपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जबलपुर, 06 मार्च 2021

      दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राष्ट्रपति को म.प्र. सशस्त्र पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

      इस अवसर पर सर्किट हाउस में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद श्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

क्रमांक/923/मार्च-68/जैन

 

मुख्यमंत्री पहुँचे डुमना

आते ही रोपा विमानतल पर पौधा

जबलपुर, 06 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  का आज सुबह करीब 8.45 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा डुमना विमानतल पर  आगमन हुआ । श्री चौहान ने डुमना पहुंचते ही विमानतल परिसर में पौधरोपण किया । उन्होंने बादाम का  पौधा रोपा । इसके पहले डुमना विमानतल पहुँचने पर प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे तथा विधायक श्री अशोक रोहाणी ने स्वागत किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आई जी पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे ।

क्रमांक/924/मार्च-69/जैन