News.29.09.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
राज्य स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन एक को
जबलपुर, 29 सितंबर, 2019
      अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस राज्य स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन एक अक्टूबर को जबलपुर में मानस भवन में किया जायेगा । सुबह 10 बजे से प्रारंभ होने वाले इस समारोह में सौ वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का इंक्यावन सौ रूपये की नगद राशि एवं शाल-श्रीफल भेंट कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा ।
 वृद्धजनों के सम्मान में आयोजित इस समारोह में सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे इनमें वृद्धजन भी शिरकत करेंगे ।  इस दौरान माता-पिता एवं वरिष्ठजनों की देखभाल एवं कल्याण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी तथा इस अधिनियम के अंतर्गत गठित भरण पोषण अधिकरणों के माध्यम से अच्छा कार्य करने वाले अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को 5100 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा ।
      वृद्धजन सम्मान समारोह में वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जायेगा ।  उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा, नि:शुल्क दवायें दी जायेंगी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धावस्था में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों एवं उनसे निपटने के लिए आवश्यक सलाह भी दी जायेगी । समारोह में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कला पथक दलों द्वारा वृद्धजन कल्याण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी ।
      समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य श्री विवेक कृष्ण तन्खा होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे ।  वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत एवं सांसद श्री राकेश सिंह समारोह में विशिष्ट अतिथि रहेंगे ।  विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नंदिनी मरावी, श्री विनय सक्सेना, श्री अशोक रोहाणी, श्री संजय यादव एवं श्री सुशील तिवारी इंदु, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल भी इस समारोह में अतिथि होंगे ।
क्रमांक/1725/सितंबर-247/जैन

सेना की भर्ती रैली हेतु
22 अक्टूबर तक ऑनलाईन किए जा सकेंगे आवेदन
जबलपुर 29 सितंबर 2019
      सेना में भर्ती के लिये भोपाल के लाल परेड मैदान में 7 से 16 नवम्बर तक भर्ती रैली की जायेगी। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोल्जर सामान्य, टेक्निकल, नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमेन, सोल्जर फार्मा आदि पदों के लिये भर्ती की जाएगी।
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक को WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN पर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 8 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। रिक्त पदों की संख्या, शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण 9 से 15 सितम्बर के साप्ताहिक 'रोजगार और निर्माण', भोपाल में प्रकाशि है।
विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों के लिए हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़ ,छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिलेके युवा ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। केवल सोल्जर फार्मा पद के लिए विदिशा, हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी,‍ सीधी, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी , गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर और सागर जिले के आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे।
क्रमांक/1726/सितंबर-248/जैन

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 29 सितंबर 2019
मध्यप्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा एक से 10 तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से शैक्षणिक सत्र 2019-20 की  अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन भारत सरकार के (एनएसपी) पोर्टल यूआरएल <www-scholarships-gov>  पर ऑनलाइन किये जा सकेंगे। इसका लिंक भारत सरकार की वेबसाइट <www-minorityaffairs-gov-in> पर भी उपलब्ध है। भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक के तहत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय के छात्र-छात्राएँ पात्र हैं।
योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के निर्धन परिवारों के कक्षा पहली से 10वीं तक अध्ययनरत प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चों को शैक्षणिक उत्थान के लिए आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति दी जाती है। विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत आय की मेरिट के आधार पर प्रदेश के लिये कोटा निर्धारित है। इसमें माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे।                                    
क्रमांक/1727/सितंबर-249/जैन

गाँधी जी का 150वाँ जयंती वर्ष पूरे प्रदेश में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा
साल भर होंगे गाँधी जी के विचारों, आदर्शों एवं प्रेरणाओं से प्रेरित कार्यक्रम 
जबलपुर 29 सितंबर 2019
राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती वर्ष को पूरे प्रदेश में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये गये हैं कि गाँधी जी के सिद्धांतों, विचारों और प्रेरणाओं को बच्चों, युवाओं और आमजन तक पहुँचाने के लिये 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक लगातार गतिविधियाँ आयोजित करें।
प्रदेश के विद्यालयों और महाविद्यालयों में गाँधी जी के आदर्शों, विचारों एवं प्रेरणाओं पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण, क्विज, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शहर के वरिष्ठ नागरिकों, लेखकों, कलाकारों, रंगकर्मियों, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा।
गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर को जिलों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसमें शहर के संस्कृति कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल होंगे। प्रभात फेरी के समापन स्थल पर भजन कार्यक्रम होगा। गाँधी जी के जीवन दर्शन, ग्राम स्वराज, नशा मुक्ति, कुटीर उद्योगों पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जायेगा।
क्रमांक/1728/सितंबर-250/जैन

पर्यटन के लिये 16 अक्टूबर से खुलेगा कान्हा टाइगर रिजर्व
वापस की जाएगी एक से 15 अक्टूबर तक की सफारी बुकिंग राशि 
जबलपुर 29 सितंबर 2019
अत्यधिक वर्षा के कारण पर्यटकों के लिये कान्हा टाइगर रिजर्व में भ्रमण अब एक अक्टूबर के स्थान पर 16 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्षा के कारण रिजर्व के पर्यटन जोन में अधिकांश पुल-पुलिया, वन मार्ग आदि क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इससे वहाँ पर्यटक वाहन चलाना काफी मुश्किल भरा होगा। वर्षा निरंतर जारी है।
रिजर्व में अब तक लगभग 1800 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य औसत से तकरीबन 500 मिलीमीटर अधिक है। जिन पर्यटकों ने एक से 15 अक्टूबर तक का सफारी परमिट आरक्षित करवा लिया है, उन्हें निरस्त किया जाकर पूरी राशि वापस कर दी जायेगी। सभी पर्यटकों को एम.पी. ऑनलाईन द्वारा सूचित किया जायेगा।
क्रमांक/1729/सितंबर-251/जैन