News.14.12.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया का जबलपुर आगमन आज
जबलपुर, 14 दिसंबर, 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया का नई दिल्ली से रविवार 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे जबलपुर आगमन होगा ।                                    
क्रमांक/2483/दिसंबर-151/जैन

मोबाइल कोर्ट लगाकर आयुक्त नि:शक्तजन ने किया दिव्यांगजनों की शिकायतों का निराकरण
जबलपुर, 14 दिसंबर, 2019
निःशक्तजनों की शिकायतों की सुनवाई के लिये आज शनिवार को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया गया मोबाईल कोर्ट में आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश संदीप रजक ने निःशक्त जनों से उनकी समस्याएं सुनी
चलित न्यायालय का शुभारम्भ आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक , कलेक्टर भरत यादव एवं पूर्व निःशक्तजन आयुक्त बलदीप मैनी की मौजूदगी में दिव्यांग बच्चे ने दीप प्रज्वलित कर  किया इस अवसर पर सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित भी उपस्थित थे
दिनभर चली मोबाईल कोर्ट में दिव्यांजनों की शिकायतों से सम्बंधित 182 आवेदन प्राप्त हुए आयुक्त निःशक्तजन द्वारा इन पर सुनवाई की गई और मौके पर ही निराकरण कर आदेश पारित किये गये   इस अवसर पर एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल, दो को व्हील चेयर, एक को कान की मशीन और एक को छड़ी का वितरण किया गया तथा 16 को मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए
चलित न्यायालय में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, लीड बैंक मैनेजर, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत आदि के अधिकारी भी मौजूद थे । आयोजन स्थल पर जिला मेडिकल बोर्ड का चिकित्सक दल ने उपस्थित रहकर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये ।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित के अनुसार मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगजनों से प्रापत शिकायतों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों से संबंधित 18, शिक्षा संबंधी 05, बाधा रहित वातावरण एवं भेदभाव संबंधी 06, पेंशन संबंधी 08, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी 82, नि:शक्तता प्रमाण पत्र संबंधी 28 शिकायतें तथा अन्य प्रकरणों संबंधी 30 शिकायतें शामिल थीं ।
क्रमांक/2484/दिसंबर-152/जैन

अतिक्रमण,अवैध खनन, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने कलेक्टर ने किया
माफिया दमन दल का गठन
नागरिक सीधे दे सकेंगे अधिकारियों को सूचनायें
शिकायतकर्त्ताओं का नाम गोपनीय रखा जायेगा

जबलपुर, 14 दिसंबर, 2019
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कलेक्टर भरत यादव ने जबलपुर जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, रेत का अवैध उत्खनन, मादक पदार्थों का अवैध विक्रय जैसी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने माफिया दमन दल का गठन किया है
श्री यादव ने इस बारे में आज आदेश भी जारी कर दिया है । आदेश में दल में शामिल प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं ताकि नागरिकों द्वारा ऐसी गतिविधियों की शिकायत अथवा सूचना सीधे इन अधिकारियों को दी जा सकें ।  इसके साथ ही कलेक्टर एवं एस.पी. कार्यालय में शिकायत पेटियां रखी गई हैं ।
श्री यादव ने अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी शहर-दो संदीप जीआर 8989125252 और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश त्रिपाठी 9425323881 को माफिया दमन दल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है ।  माफिया दमन दल में प्राशासनिक अधिकारियों में एसडीएम सिहोरा गौरव बैनल 8826549146, एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले 9039026639, एसडीएम गोरखपुर एवं प्रभारी एसडीएम अधारताल आशीष पाण्डे 7000637038, एसडीएम जबलपुर मणीन्द्र सिंह 9425832344, एसडीएम पाटन एवं शहपुरा जे.पी. यादव 9753524147, उपायुक्त नगर निगम राकेश अयाची 9685043273, नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवेन्द्र सिंह 9755035028, तहसीलदार रांझी राजेश सिंह 9424777456, तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा 9977347771, राजस्व निरीक्षक लालमणि सतनामी 9425357248, राजस्व निरीक्षण लोकमन कोरी 9424357807 एवं राजस्व निरीक्षक उमेश कुशवाहा 9425163804 को तथा पुलिस अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल 9425470323, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा अमित तोलानी 9399451474 तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आलोक शर्मा 9425466022 को शामिल किया है ।
आदेश में कहा गया है कि माफिया दल में शामिल इन अधिकारियों से कोई भी नागरिक व्यक्तिगत तौर पर अथवा उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर या व्हाट्स अप अथवा एसएमएस के माध्यम से शिकायतें कर सकता है ।  साथ ही adm2jab@mp.gov.in पर मेल के माध्यम से भी सूचना या शिकायतें दी जा सकती है । इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित हेल्प डेस्क काउंटर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी शिकायत पेटी में भी शिकायतें डाली जा सकेंगी ।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिकायतकर्त्ताओं का नाम गोपनीय रखा जायेगा । शिकायतों अथवा सूचनाओं के बारे में जानकारी एवं पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं ।  कलेक्टर कार्यालय के लिए दूरभाष क्रमांक-0761-2624350 तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम रवीन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर 9425385705 को हेल्पलाइन नंबर के तौर पर निर्धारित किया गया है ।
क्रमांक/2485/दिसंबर-153/जैन

कलेक्टर ने दिये खरीदी केन्द्रों पर अधिकारियों के
मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देश
जबलपुर 14 दिसंबर 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले में स्थापित सभी धान खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं ।
      श्री यादव ने कहा कि इससे खरीदी केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की कठिनाई की स्थिति में किसान संबंधित अधिकारियों से सीधे बात कर सकेंगे और अपनी शिकायत से उन्हें अवगत करा सकेंगे ।
      कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों के सूचना पटल पर दर्ज किये जाने वाले अधिकारियों के मोबाइल नंबर में संबंधित क्षेत्र के अपर कलेक्टर, एसडीएम, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला विपणन अधिकारी, जिला पंजीयक सहकारी समिति, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सहित इन विभागों के क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों के भी मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं ।
मेपिंग का भी करें प्रदर्शन:
      कलेक्टर श्री यादव ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर खरीदी केन्द्र की मेपिंग को भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर इसका स्पष्ट उल्लेख हो कि किस क्षेत्र के किसान उस खरीदी केन्द्र से जुड़े हैं । इससे किसानों को यह जानने में आसानी होगी कि किस खरीदी केन्द्र पर उन्हें अपनी उपज लेकर जाना है । वे परेशानियों से भी बच सकेंगे ।
क्रमांक/2486/दिसंबर-154/जैन॥

केन्द्रीय जेल जबलपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन
जबलपुर 14 दिसंबर 2019
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर परिसर में आज शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत में आपराधिक प्रकरणों में समझौता/स्वीकारोक्ति के आधार पर प्रकरणों का निपटारा किया गया। पीठासीन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार उईके, विशेष न्यायाधीश रेल्वे कोर्ट, जबलपुर एवं सदस्य-अधिवक्तागण श्री राजेश सेन एवं श्री दीपक भट्ट के समक्ष कुल-50 प्रकरण निपटारे हेतु रखे गये, जिनमें से शत्-प्रतिशत 50 प्रकरणों का निराकरण स्वीकारोक्ति के आधार पर किया गया। जेल लोक अदालत में हुए प्रकरणों के निराकरण से कुल-41 बंदी लाभान्वित हुए।
नेशनल लोक अदालत जेल उप महानिरीक्षक/जेल अधीक्षक श्री जी.पी. ताम्र्रकार की उपस्थिति एवं विधि अधिकारी श्री अशोक सिंह, उप अधीक्षक जेल श्री आर.पी. मिश्र, सहायक जेल अधीक्षक श्री श्रीकांत त्रिपाठी, श्रीमती रूपाली मिश्रा तथा रेल्वे कोर्ट स्टाफ श्री तुलसी दुबे, श्री भूपत लोधी, श्री शरद श्रीवास्तव तथा अन्य पैरालीगल वॉलेंटिंयर्स सुश्री दीपा, सुश्री पूजा, सुश्री कहकशा मंसूरी, श्री सुमित, श्री दीपक एवं जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 
क्रमांक/2487/दिसंबर-155/जैन॥

जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुए कुल 6010 प्रकरण, 36 करोड़ 52 लाख 63 हजार 341 रूपये का अवार्ड हुआ पारित
जबलपुर 14 दिसंबर 2019
      जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय जबलपुर, तहसील न्यायालय सिहोरा, पाटन एवं कुटुम्ब न्यायालय जबलपुर में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 6010 प्रकरणों का निराकरण करते हुये 36 करोड़ 52 लाख 63 हजार 341 रूपये का अवार्ड पारित हुआ।
प्रकरणों के निराकरण के लिये कुल 74 खण्डपीठों का गठन किया जाकर न्यायालयों में लंबित 1786 प्रकरणों एवं 4224 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।
      उक्त लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकृति के 214 प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट के 327 प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 810 प्रकरण, विशेष विद्युत न्यायालयों में लंबित विद्युत के 146 प्रकरण, पारिवारिक मामलों के 115 प्रकरण, सिविल मामलों के 86 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
      इस लोक अदालत में धारा 138 एन.आई.एक्ट में 08 करोड़ 92 लाख 63 हजार 336 रूपए के समझौता राशि के निर्णय किये गये, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के प्रकरणों में 20 करोड़ 74 लाख 84 हजार 600 रूपए के अवार्ड राशि पारित की गई। विद्युत के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में 23 लाख 04 हजार 593 रूपए की राजस्व वसूली हुई तथा विद्युत के प्रीलिटिगेशन के 985 निराकृत प्रकरणों में 97 लाख 54 हजार 353 रूपए की राजस्व वसूली हुई। इसी प्रकार बैंक रिकवरी के 146 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में निराकरण पश्चात 01 करोड़ 94 लाख 65 हजार 720 रूपए की समझौता राशि लोक अदालत में प्राप्त हुई।
      इस प्रकार इस नेशनल लोक अदालत में कुल 6010 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 36 करोड़ 52 लाख 63 हजार 341 रूपये की समझौता राशि के अवार्ड पारित किए जाकर 6511 पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से लाभांवित किया गया।
विशेष - इस लोक अदालत में निम्न प्रकरण उल्लेखनीय रहे है-
न्यायालय श्रीमती अनुराधा शुक्ला, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय के न्यायालय में प्रकरण क्र. 300386/17 में पति पत्नि के द्वारा आपसी मतभेद के कारण धारा 13(1) हिंदू विवाह के अंतर्गत तलाक लेने के लिए मामला दायर किया गया था जो कि वर्ष 2017 से लंबित था। खण्डपीठ की समझाईश के बाद उभयपक्ष के मध्य सुलह हो एकसाथ जीवन निर्वाह की सुलह हो गई। जोड़ो को माला पहनाकर हंसी खुशी विदा किया गया।
न्यायालय श्री दीपक कुमार पाण्डे, एडीजे के न्यायालय में प्रकरण क्र. 8201/19 में पति पत्नि के द्वारा आपसी मतभेद के कारण धारा 9 हिंदू विवाह के अंतर्गत दांपत्य जीवन पुर्नस्थापन के लिए लेने के लिए मामला दायर किया गया था। खण्डपीठ की समझाईश के बाद उभयपक्ष के मध्य सुलह हो एकसाथ जीवन निर्वाह की सुलह हो गई। जोड़ो को माला पहनाकर हंसी खुशी विदा किया गया।
न्यायालय श्रीमती सांहगी दुग्गल, जेएमएफसी की खण्डपीठ द्वारा एमजेसी प्रकरण 1038/19 में घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत प्रकरण में समझाईश देने के कारण पत्नि ने पति के साथ रहने का फैसला लेते हुये अपना प्रकरण वापस लिया। जोड़ो को माला पहनाकर हंसी खुशी विदा किया गया।
न्यायालय श्री राजेश कुमार यादव, जेएमएफसी की खण्डपीठ द्वारा धारा 138 एनआई एक्ट के 10 साल पुराने 10 मामलों का तथा 05 साल पुराने 35 प्रकरणों सहित कुल 108 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें सर्वोच्च राशि वाला चैक बाउंस का मामला 42 लाख का था जिसे निराकृत किया गया तथा कुल 06 करोड रूपए के चैक बाउंस के मामले निराकृत किए गए।
न्यायालय श्री प्रकाश कुमार उइके, जेएमएफसी की खण्डपीठ द्वारा 63 मामले निराकृत किए गए। जिसमें से अधिकांश मामले निरूद्ध बंदियों के थे।
क्रमांक/2488/दिसंबर-156/जैन॥


प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
शहर के तीन स्थानों से हटाये गये अवैध निर्माण
जबलपुर, 14 दिसंबर, 2019
      मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से बड़ी कार्यवाही कर तीन स्थानों से अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया । कार्यवाही के दौरान तीनों स्थनों पर कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे ।
      जिला प्रशासन द्वारा पुलिस एवं नगर निगम के साथ की गई इस कार्यवाही में सबसे पहले घंटाघर के समीप ओमती नाले की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाये गये गार्डन को ध्वस्त किया गया । इसके बाद चौथा पुल के समीप बिना स्वीकृति के संचालित 70 एमएम रेस्टारेंट को जमींदोज किया गया । अवैध निर्माणों को हटाने आज की आखिरी कार्यवाही में भानतलैया स्थित नगर निगम जोन कार्यालय के सामने सड़क पर किये गये अतिक्रमण हटाये गये ।
क्रमांक/2489/दिसंबर-157/जैन॥
कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम : -
युवाओं को पढ़ाया गया भारतीय संविधान
जबलपुर, 14 दिसंबर, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किये गए कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को मॉडल स्कूल में लगाई गई क्लास में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भारतीय संविधान का निर्माण, संविधान की प्रस्तावना, भारत संघ एवं राज्य, नागरिकता प्राप्त करने एवं नागरिकता की समाप्ति संबंधी प्रावधान, नागरिकता अधिनियम 1955, मूल अधिकार संबंधी प्रावधान, समानता का अधिकार एवं स्वतंत्रता का अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा इनसे संबंधित प्रश्नों को हल करना बताया गया। इस अवसर पर युवाओं को एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को लेकर  महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए युवाओं को प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी कैसे करना है तथा करेंट अफेयर्स सहित किन विषयों पर ज्यादा फोकस करना है इसकी जानकारी भी दी गई कैरियर गाईडेंस की आज क्लास में प्रभारी सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित ,एसडीएम आशीष पांडे एवं मॉडल स्कूल के व्याख्याता गिरीश मैराल ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया
क्रमांक/2490/दिसंबर-158/जैन॥

धूमधाम से संपन्न हुई ओशो ट्रेल
जबलपुर, 14 दिसंबर, 2019
            ओशो महोत्सव के समाप्त होने के बाद पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली ओशो ट्रेल धूमधाम से संपन्न हुई । प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार ओशो ट्रेल के तहत आचार्य रजनीश से संबंधित विभिन्न स्थानों का भ्रमण पर्यटकों और अनुयायियों को कराया गया । प्रातः 8.30 पर आरंभ होने वाली ओशो ट्रेल को लेकर उत्साह का आलम यह था कि सुबह 6 बजे से ही ओशो भक्त इसमें शामिल होने भंवरताल पार्क पहुंच गए थे । जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से एवं विवेकानंद विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की संयोजन में आयोजित इस ओशो ट्रेल की शुरुआत भंवरताल स्थित बोधि वृक्ष के समीप हुई
भँवरताल से शुरुआत के बाद सभी यात्रियों को नज़दीक ही स्थित "योगेश-भवन" ले जाया गया। जहां आचार्य रजनीश लम्बे समय तक रहे और अध्ययन ध्यान किया योगेश-भवन का "ओशो-हॉल" आज भी आध्यात्मिक-ऊर्जा से भरा हुआ है। योगेश भवन से ओशो ट्रेल ने अपनी दस बसों के काफिले के साथ महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन्स प्रस्थान किया। यहां विशाल लायब्रेरी में "ओशो चेयर" के साथ लोगो ने तस्वीरें खिंचवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ .सी तिवारी, डॉ अरुण शुक्ला एवं महाकौशल एल्युमिआई की ओर से डॉ प्रशांत मिश्रा उपस्थित थे।
ओशो ट्रेल महाकौशल कॉलेज से भेड़ाघाट पहुंची जहाँ "मार्बल रॉक्स" के बीच ओशो ने खूब ध्यान किया   इसके बाद  ओशो ट्रेल विवेकानन्द विज़डम इंटरनेशनल स्कूल पहुंची जहां सन्यासियों ने बच्चो के साथ नृत्य किया, यह स्कूल ओशो की देशना पर आधारित विश्व का अनूठा स्कूल है, जहाँ ध्यान को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जोकि ओशो का मूल मंत्र है ।यहाँ से भोजन उपरांत सभी धुंआधार का अवलोकन करते हुए देवताल अमृतधाम पहुंचे। यहां ओशो विमर्श उपरान्त लोगो ने "ओशो शिला" के दर्शन किये जिस पर ओशो ने गहरा ध्यान किया था।यहां आकर ओशो ट्रेल का समापन हुआ । देश-विदेश से आये 500 से अधिक लोगो ने इस ट्रेल का भरपूर आनंद लिया और भविष्य में इस तरह के और आयोजन की उम्मीद की ।
क्रमांक/2491/दिसंबर-159/जैन