News.09.12.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विधानसभा अध्यक्ष आज पाटन प्रवास पर
जबलपुर, 09 दिसंबर, 2019
      विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति मंगलवार 10 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे बगासपुर से कार द्वारा जबलपुर जिले के पाटन तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे और यहां तान्या कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे ।  श्री प्रजापति शाम 5 बजे पाटन से कार द्वारा झोतेश्वर प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2414/दिसम्बर-82/जैन
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे
अल्प प्रवास पर आज रात जबलपुर आयेंगे
जबलपुर, 09 दिसंबर, 2019
      प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे का अल्प प्रवास पर मंगलवार की रात 11.30 बजे सिवनी से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।  श्री पांसे यहां कुछ देर रूकने के बाद रात 11.50 बजे भागलपुर एक्सप्रेस द्वारा सतना प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2415/दिसम्बर-83/जैन
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर परिचर्चा आज
जबलपुर, 09 दिसंबर, 2019
      मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है ।  जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मंगलवार 10 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मानस भवन स्मार्ट सिटी के मीटिंग हॉल जबलपुर में आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में “स्वच्छ पर्यावरण-मानव अधिकार” विषय पर चर्चा की जायेगी ।  सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया एवं महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।
क्रमांक/2416/दिसम्बर-84/जैन 
समर्थन मूल्य पर ज्वार-बाजरा खरीदी की तारीख बढ़ी
जबलपुर 09 दिसंबर 2019
      राज्य शासन ने किसानों की माँग के चलते समर्थन मूल्य पर मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन की तारीख को 9 दिसम्बर से बढ़ाकर 27 दिसम्बर, 2019 कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आज यह आदेश जारी किये हैं।
क्रमांक/2417/दिसम्बर-85/जैन॥

नवागत संभागायुक्त ने की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत प्राप्त प्रगति की समीक्षा
जबलपुर 09 दिसंबर 2019
      नवागत संभागायुक्त श्री आर.के.मिश्रा ने आज 09 दिसंबर को जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यानुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में जिले के सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
      संभागायुक्त श्री मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन तथा उद्योग विभागातंर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी ली । उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से बैंको से संपर्क कर 30 जनवरी 2020 तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध करीब तीस फीसदी आवास पूर्ण करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सतत् मॉनीटरिंग कर लक्ष्य अनुसार आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए ।
      संभागायुक्त श्री मिश्रा ने खाद्य तथा सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने खरीफ उपार्जन की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों को उपार्जन केन्द्र से अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए । संभागायुक्त ने वनाधिकार पट्टे के सामुदायिक तथा व्यक्तिगत दावों के लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी बैठक में दिए ।
      उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों को भरने तथा एनआरसी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । संभागायुक्त ने लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।
क्रमांक/2418/दिसम्बर-86/जैन॥
बालिका आश्रम के निर्माण के लिए
राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने दिये दस लाख रूपये
जबलपुर, 09 दिसंबर, 2019
     बाजनामठ में कुष्ठाश्रम के समीप बनाये जा रहे बालिका आश्रम के निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा ने दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है । सांसद श्री तन्खा ने बालिकाश्रम के निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह राशि देने की घोषणा की थी ।  श्री तन्खा द्वारा यह राशि सांसद विकास निधि से स्वीकृत की  गई है ।  इस बारे में उन्होंने कलेक्टर कार्यालय को पत्र प्रेषित किया है ।
क्रमांक/2419/दिसम्बर-87/जैन 

समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक :
पीडीएस सर्वे की धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई नाराजी
लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश
जबलपुर , 09 दिसंबर, 2019
 कलेक्टर भरत यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी एवं बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वाले सभी अधिकारियों -कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं श्री यादव ने ये निर्देश आज समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए   
        कलेक्टर ने सत्यापन कार्य की धीमी गति पर नाराजी जाहिर की उन्होने  इस मामले में जबलपुर शहर की स्थिति को सबसे खराब बताया श्री यादव ने इसके लिए सत्यापन दल में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए कलेक्टर ने कहा कि पात्रता पर्चीधारी परिवारों एवं बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के सत्यापन में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को हर सप्ताह समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सम्मानित किया जाएगा
          कलेक्टर ने धान उपार्जन के कार्य पर चर्चा करते हुए बैठक में निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों पर आज से ही धान की खरीदी शुरू की जाये और खरीदी गई धान की तत्काल कम्प्यूटर पर एंट्री की जाए उन्होंने धान के उपार्जन में एफएक्यू मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है श्री यादव ने कहा कि निम्न गुणवत्ता की धान किसी भी कीमत नहीं खरीदी जाए उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर साफ- सुथरी और सूखी धान लाने की समझाईश दी जाए
        श्री यादव ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से हर जरूरी व्यवस्था उपलब्ध हो इसका ध्यान रखा जाए किसानों के लिए बनाई गई उपार्जन की व्यवस्था में किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए श्री यादव ने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों की पूरी धान की खरीदी हो लेकिन व्यापारी या बिचौलिये इस व्यवस्था का किसी भी तरह अनुचित लाभ उठा पाये इसका भी ध्यान रखा जाए   उन्होंने व्यापारियों का धान खरीदने के मामलों में तत्काल दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के सख्त निर्देश उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दिए
         कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों पर निगरानी रखने तथा नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए उन्होंने खरीदी केंद्र दूर होने की किसानों की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए तथा रि-मेपिंग कर निकटस्थ खरीदी केंद्र से किसानों को जोड़ने की बात कही
          श्री यादव ने आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण तय समय सीमा के भीतर करने की हिदायत बैठक में दी उन्होंने राजस्व वसूली एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिसम्बर 2018 की स्थिति में दर्ज सभी राजस्व प्रकरणों का 31 मार्च तक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने शहरी क्षेत्र में नजूल नवीनीकरण के प्रकरण 31 दिसम्बर तक कम्पलीट करने तथा इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के भू-अर्जन के प्रकरणों में भी 31 दिसम्बर तक मुआवजा वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए
          कलेक्टर ने बैठक में स्वरोजगार ऋण योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण वितरण की स्थिति , सीएम हेल्पलाईन एवं सीएम मॉनिट से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की श्री यादव ने शासकीय विभागों को भूमि आबंटन के मामलों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों की समय सीमा बैठक में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए श्री यादव ने जबलपुर शहर में सड़कों पर पानी का छिड़काव करने की जरूरत बताई उन्होंने कहा कि इससे धूल से होने वाली परेशानी से नागरिकों को राहत मिल सकेगी
         कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ठंड बढ़ती है तो नगर निगम को जहाँ जरूरत है वहाँ अलाव की व्यवस्था करनी होगी उन्होंने निगम अधिकारियों को ठंड को को देखते हुए रैनबसेरा में जरूरी व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए हैं श्री यादव ने कहा कि ठण्ड बढ़ने पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये जाएंगे इसमें अन्य संस्थाएं भी सहयोग कर सकती हैं कलेक्टर ने देर रात गरीबों को कम्बल वितरित करने के लिये जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक देवब्रत मिश्रा की सराहना  की
         बैठक में भेड़ाघाट में संगमरमर के पत्थरों के अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाने की हिदायत दी गई इसके लिए खनिज विभाग को निरीक्षण करने , जांच की कार्यवाही करने और दोषी लोगों पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए
       कलेक्टर ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापामार कार्यवाही लगातार जारी रखने पर बल दिया उन्होंने कहा कि कार्यवाही में ऐसे रेस्टारेंटों एवं होटलों पर कार्यवाही ज्यादा ध्यान दिया  जो अभी तक इससे अछूते रहे हैं श्री यादव ने  नई दिल्ली में हाल ही में हुई अग्नि दुर्घटना का उल्लेख करते हुए राजस्व विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को ऐसे स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए जहाँ सकरे मार्ग होने के कारण फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस नही पहुंच सकती उन्होंने कहा कि ऐसे मार्गों पर यदि फैक्टरियां है तो या तो सड़कों को चौड़ा करने की कार्यवाही की जाए अथवा फैक्टरियों को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए । बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, संदीप जीआर एवं व्ही.पी. द्विवेदी भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2420/दिसम्बर-88/जैन

कलेक्टर ने गोरखपुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
जबलपुर, 09 दिसंबर, 2019
 कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सोमवार की सुबह गोरखपुर में कुम्हार मोहल्ला, जोगी  मोहल्ला और आर्य समाज मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने जहाँ लोगों से स्वच्छता के कार्य में सहयोग का आग्रह किया वहीं नगर निगम के मौजूद अमले को भी साफ-सफाई को लेकर स्थानीय निवासियों की शिकायतों को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिए  
          श्री यादव निरीक्षण के दौरान प्रायः हर तंग गली में घूमे और लोगों से सीधे संवाद किया उन्होंने एक-दो स्थान पर कतिपय लोगों द्वारा नालियों की सफाई में अड़ंगे डालने की मिली शिकायतों पर भी नगर निगम के अमले को त्वरित कार्यवाही करने कहा उन्होंने आवारा घूम रहे सुअरों को पकड़ने की हिदायत निगम अधिकारियों को दी कलेक्टर ने इस मौके पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण भी किया और यहाँ की सफाई व्यवस्था को अपेक्षाकृत बेहतर बताया उन्होंने गलियों में हुए अतिक्रमणों को लोगों से चर्चा कर शीघ्र हटाने की बात की श्री यादव ने गलियों में जगह-जगह बनी हौदियों और सड़कों पर लोगों को नहाते देख पास ही में उपलब्ध भूमि पर शेड डालकर सार्वजनिक स्नानागार बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए कलेक्टर ने कुम्हार मोहल्ला स्थित देशी शराब दुकान की भी जांच भी की और दुकान संचालक को दुकान एवं अहाते को साफ-सुथरा रखने की सख्त हिदायत दी
क्रमांक/2421/दिसम्बर-89/जैन

सिटी वॉक लीडर को प्रमाण पत्र वितरण के साथ सिटी वॉक का समापन
जबलपुर 09 दिसंबर 2019
      म.प्र. शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन, मप्र पर्यटन विकास निगम तथा मप्र पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वॉक का आज सोमवार को समापन हुआ। दिल्ली के सिटी एक्सप्लोटर संस्था तथा जिला प्रशासन, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के संयोजन में जबलपुर जिले में 10 सिटी वॉक आयोजित हुईं जिसमें जबलपुर के इतिहास, विरासत, पुरातत्व तथा वस्तुकला के संदर्भ में सहभागियों को जानकारी दी गई।
      सिटी वॉक के संदर्भ में नेतृत्वकर्ता तथा सूचनाएं प्राप्त करने वाले मार्गदर्शक को सिटी वॉक लीडर का उद्बोधन दिया गया। दसों वॉक के समन्वयकर्ता को वॉक आइकान संबोधन दिया गया। सिटी वॉक के उपरांत मप्र पर्यटन विभाग महाप्रबंधक एवं सचिव की ओर से भेजे गए प्रमाण पत्रों का कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वितरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा भी मौजूद थे।
      इस अवसर पर सिटी वॉक आइकान उपेन्द्र कुमार यादव, सिटी वॉक एक्सप्लोटर मुदिता, सीमा मिश्रा, प्रतिमा दुबे, दीप्ति ठाकुर, अंजना राणा तथा डॉ अंजू यादव को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सिटी वॉक का उद्देश्य अपने शहर को एक नए नजरिए से जानो। सिटी वॉक का यह दूसरा सोपान था। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक जेटीपीसी सीईओ हेमंत सिंह भी मौजूद थे।
क्रमांक/2422/दिसम्बर-90/जैन॥

राज्य सेवा परीक्षा 2019 में आयु सीमा में मिलेगी एक वर्ष की छूट
सामान्य प्रशासन मंत्री के निर्देश पर विभाग ने जारी किए आदेश
जबलपुर 09 दिसंबर 2019
      सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह के निर्देश पर आज सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिये आयु की गणना की तिथि यथावत रखी गई है। सचिव मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से कहा गया है कि इस परिवर्तन के चलते परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय भी दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विज्ञापन में परीक्षा देने वाले आवेदकों की आयु गणना 1 जनवरी 2020 की स्थिति में किए जाने का उल्लेख किया गया था। आवेदकों द्वारा समक्ष में तथा पत्र के माध्यम से सामान्य प्रशासन मंत्री को अवगत कराया गया था कि आयु गणना की तिथि एक जनवरी 2019 के स्थान पर एक जनवरी 2020 कर दिए जाने से पात्र आवेदक परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। परीक्षार्थियों की इस समस्या के समाधान के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिए थे।
क्रमांक/2423/दिसम्बर-91/जैन॥

कान्हा टाईगर रिजर्व में पाँच जंगली कुत्तों की मृत्यु की जाँच के निर्देश
जबलपुर 09 दिसंबर 2019
            वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने कान्हा टाईगर रिजर्व में पाँच वन्य प्राणी जंगली कुत्तों की मृत्यु की जाँच के निर्देश दिये हैं। ये जंगली कुत्ते शनिवार को गश्ती दल द्वारा रिजर्व के खटिया परिक्षेत्र के अरोली और खीसी बीट में मृत पाए गये थे। हिस्टोपैथॉलॉजिकल और फॉरेंसिक जाँच के लिये मृत कुत्तों का विसरा जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ और सागर की फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। श्री सिंघार ने अधिकारियों से कहा कि यदि जाँच में कुत्ते किसी महामारी का शिकार होना पाये जाते हैं, तो बीमारी को फैलने से रोकने के लिये सभी एहतियाती उपाय अपनायें। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो।
क्षेत्र संचालक श्री एल. कृष्णमूर्ति के निर्देश पर वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल ने उप संचालक सुश्री सुचिता तिर्की और सहायक संचालक श्री सुनील कुमार सिन्हा की उपस्थिति में मृत जंगली कुत्तो का पोस्टमार्टम किया। प्रथम दृष्टया जंगली कुत्तों की मृत्यु किसी बीमारी से होना प्रतीत होती है। रिजर्व प्रबंधन ने आस-पास के जल स्त्रोतों के पानी के नमूने भी एकत्र किये हैं, जिनकी जाँच की जा रही है। साथ ही, आस-पास के डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग कर आवांछित तत्वों की खोज भी की गयी है।
क्रमांक/2424/दिसम्बर-92/जैन॥