News.24.12.2019_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

वित्त मंत्री श्री भनोत का जबलपुर आगमन 26 को
जबलपुर, 24 दिसंबर, 2019
      प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत का गुरूवार 26 दिसंबर की सुबह भोपाल से ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा । श्री भनोत इस दिन सुबह 9.30 बजे कार द्वारा गाड़रवारा जायेंगे । वित्त मंत्री गाडरवारा में किसान सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद रात 8.30 बजे वापस जबलपुर आयेंगे और गुरूवार को ही रात 11.50 बजे ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2584/दिसंबर-252/जैन


बाजार से देख परख कर ही वस्तुएं खरीदें साथ में रसीद भी लें—श्री यादव
राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर ने बताई
उपभोक्ताओं को जागरूक करने की जरूरत
जबलपुर, 24 दिसंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बाजार से वस्तुएं खरीदने से पहले उसकी अच्छे से देखभाल कर लें और जो भी चीजें खरीदें उसकी विक्रेता से रसीद अवश्य लें ।  श्री यादव आज कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री राजीव श्रीवास्तव थे ।
      कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए कई कानून बनाये गये हैं लेकिन ज्यादा जरूरत इन कानूनी प्रावधानों से उपभोक्ता को जागरूक बनाने की है । उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता खरीदी हुई वस्तुओं की विक्रेता या सेवा प्रदाता से रसीद लेते हैं तो वस्तु या सेवा में कमी पाये जाने पर उचित फोरम के समक्ष क्षतिपूर्ति का दावा भी प्रस्तुत कर सकेंगे और अपने हक में फैसला भी प्राप्त कर सकेंगे ।
      कलेक्टर ने इस अवसर पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि दूषित या मिलावटी खाद्य सामग्री या दुग्ध उत्पादों का विक्रय करने वालों की आम नागरिक भी अपनी शिकायतें प्रशासन को दे सकता है । उन्होंने राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को साधुवाद दिया ।
      समारोह में उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों, अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन, ग्राहक पंचायत, जबलपुर दुग्ध संघ एवं पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा अपने स्टॉल भी लगाये गये थे ।  कार्यक्रम में इसके मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने उपभोक्ता कानूनों की जानकारी दी । इस अवसर पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अनिल गोल्हानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत श्रीमती अंजू वैश्य, श्रीमती जानकी विश्वकर्मा, माधव पाण्डे एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2583/दिसंबर-251/जैन


माफिया के विरूद्ध पूरी तैयारी के साथ करें कार्यवाही—कलेक्टर
माफिया दमन दल की बैठक सम्पन्न
जबलपुर, 24 दिसंबर, 2019
      आम आदमी को माफिया के आतंक और भय से मुक्ति दिलाने चलाये जा रहे अभियान में सख्ती बरतने के निर्देश कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित माफिया दमन दल की बैठक में दिये हैं ।
      श्री यादव ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा है कि माफिया के विरूद्ध बेखौफ होकर कार्यवाही करें ।  माफिया चाहे जो भी हो और जितना बड़ा भी हो उसे बचना नहीं चाहिए । श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि माफिया के विरूद्ध कार्यवाही के पहले उसके बारे में सारी सूचनायें एकत्र कर लें, पूरी तैयारी और नियम प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही कार्यवाही करें । कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि सूचनाएं लीक कर माफिया को बचाने का प्रयास करने वालों को भी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । बल्कि ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों पर पहले कार्यवाही की जायेगी ।
      श्री यादव ने बैठक में भू-माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले माफिया, जुआ-सट्टा खिलाने वाले माफिया सहित शिक्षा माफिया, चिकित्सा माफिया एवं वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले माफिया को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने कहा कि इनके बारे में सारी सूचनायें एकत्र कर उनकी पूरी कुण्डली तैयार कर लें । उन्होंने कहा कि माफिया के विरूद्ध हमारी कार्यवाही की तैयारी ऐसी हो कि किसी भी सूरत में पीछे हटना न पड़े ।  श्री यादव ने कहा कि माफिया के विरूद्ध कार्यवाही में इस बात का ध्यान देना होगा कि हमारा फोकस केवल बड़े और चिन्हित माफिया के आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाना हो ।  अतिक्रमण जैसी छोटी-मोटी कार्यवाही को इस अभियान से नहीं जोड़ना है । यह कार्यवाही रूटीन की तरह ही जारी रहनी चाहिए ।
      कलेक्टर ने माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गोपनीयता बरतने की हिदायत भी अधिकारियों को दी । उन्होंने कहा कि माफिया के विरूद्ध कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के और निष्पक्षता से होनी चाहिए ।  यह ध्यान रखना होगा कि इस कार्यवाही में न किसी को जानबूझकर फंसाना है, न किसी को बचाना है और न किसी के दबाव में आना है । श्री यादव ने कहा कि माफिया के विरूद्ध बेखौफ होकर कार्यवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशासन का पूरा संरक्षण रहेगा ।
      श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की भी यही मंशा है कि आम आदमी को माफिया के भय, आतंक और शोषण से मुक्ति दिलायी जाये ।  उन्होंने माफिया के विरूद्ध अभी तक की गई कार्यवाही में आम जनता से मिले समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोगों को डराकर, धमकाकर, जमीन का अवैध कारोबार कर, नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार कर शासन के राजस्व को हानि पहुंचाने वाले माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे इस अभियान से आम जनता खुश है और इसमें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है । यही इस अभियान की सफलता है ।
      श्री यादव ने माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही से संगठित होकर कार्यवाही करने पर जोर दिया ।  उन्होंने कहा कि कार्यवाही में माफिया के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाये और अवैध कारोबार से जुटाई गई उसकी संपत्ति को भी जप्त करने की कार्यवाही की जाये ।  श्री यादव ने इस मौके पर राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों से शासकीय भूमि, नजूल की भूमि और सीलिंग की भूमि पर भू-माफिया द्वारा किये गये कब्जे की सूची बनाने तथा सभी जरूरी दस्तावेजों से जुटाने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा कि भू-माफिया के कब्जे से कार्यवाही के बाद मुक्त कराई गई भूमि पर तत्काल शासकीय आधिपत्य का सूचना फलक लगाया दिया जाना चाहिए ।
      श्री यादव ने कहा कि कोई भी कार्यवाही के पहले माफिया के सारे कारोबार का कच्चा चिट्ठा एकत्र करने के साथ-साथ उसके विरूद्ध कौन-कौन से एक्ट में प्रकरण दर्ज कराये जा सकते हैं इसकी भी पूरी तैयारी कर ली जानी चाहिए । उन्होंने माफिया के विरूद्ध प्रतिदिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में कलेक्टर कार्यालय को, संभागायुक्त कार्यालय को और शासन को प्रतिदिन भेजने के निर्देश भी बैठक में दिये ।
      बैठक में माफिया दमन दल के प्रभारी अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी, अपर कलेक्टर वी.पी. द्विवेदी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तथा खनिज, आबकारी और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
क्रमांक/2585/दिसंबर-253/जैन