News.04.12.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते का आगमन आज
जबलपुर, 04 दिसंबर, 2019
      केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का गुरूवार 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आगमन होगा । श्री कुलस्ते यहां से दोपहर 12.30 बजे कार द्वारा मण्डला प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2364/दिसम्बर-32/जैन
पटाखा दुकानें बंद रखने के आदेश
पटाखा चलाने पर भी प्रतिबंध
जबलपुर, 04 दिसंबर, 2019
      जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पूर्व से प्रभावशील प्रतिबंधात्मक उपायों के अलावा आज अलग से एक आदेश जारी कर सम्पूर्ण जिले में पांच से आठ दिसंबर तक पटाखा चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में इस अवधि के दौरान सभी पटाखा दुकानों को बंद रखने के निर्देश भी दिये गये हैं।
प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि व्हाटस अप, फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर सांप्रदायिक, आपत्तिजनक एवं उद्वेलित करने वाले संदेश, फोटो, ई-मेल तथा आडियो एवं वीडियो शेयर करने, कमेंट करने और फारवर्ड करने की गतिविधियाँ भी सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित रहेंगी ।
      जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी ये प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।  आदेश के उल्लंघन की स्थिति में दोषी व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दांडिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को प्रतिबंधात्मक आदेश का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी गई है ।
क्रमांक/2365/दिसम्बर-33/जैन
नर्मदा कुंभ में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने हर्ष दीक्षित नोडल अधिकारी नियुक्त
जबलपुर 04 दिसंबर 2019
          कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने नर्मदा कुम्भ के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
          इस बारे में जारी आदेश के मुताबिक 24 फरवरी से 03 मार्च तक नर्मदा कुम्भ का आयोजन ग्वारीघाट में किया जाना है इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित नर्मदा कुम्भ की समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे ताकि नर्मदा कुम्भ के दौरान साधु, संतों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े
क्रमांक/2366/दिसम्बर-34/कोष्टा॥

कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण
किसानों से भी की चर्चा
एसमएस मिलने पर ही खरीदी केन्द्रों पर धान लाने किया आग्रह
जबलपुर, 04 दिसंबर, 2019
       कलेक्टर श्री भरत यादव  ने आज कृषि उपज उप मंडी पनागर, सिंगौद, कालाडूमर, बरौदा और नुनियाकलां धान खरीदी केन्द्रों एवं गोदामों का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उपार्जन में शुरूआत से ही सख्ती बरतने तथा किसी भी सूरत में एफएक्यू मापदण्ड से निम्न गुणवत्ता की धान नहीं खरीदने की हिदायत दी है ।
            श्री यादव ने इस मौके पर किसानों से भी चर्चा की और उन्हें एसएमएस मिलने पर ही साफ-सुथरी धान विक्रय हेतु खरीदी केन्द्रों पर लेकर आने का आग्रह किया ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी हो  कलेक्टर ने किसानों से साफ-सुथरी और अच्छी तरह सुखाकर ही खरीदी केन्द्रों पर धान लेकर आने का अनुरोध भी किया उन्होंने किसानों से कहा कि वे जल्द बाजी में कहीं भी अपनी उपज को डम्प न करें इससे उनकी परेशानी भी बढ़ेगी ।
श्री यादव ने वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी करने और बिचौलियों को इस व्यवस्था से दूर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि इसका कोई भी व्यक्ति अनुचित लाभ उठा सके श्री यादव ने कहा कि किसान के नाम पर व्यापारियों का धान खरीदने के मामलों की मिली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
            कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों पर तौल मशीन, सिलाई मशीन, मॉइश्चर मीटर, छन्ना, पंखा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही खरीदी केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिए छांव, पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने की हिदायत भी उन्होंने दी
            श्री यादव ने अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों पर बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी केन्द्रों से किसी को भी एडवांस में बारदाने नहीं दिए जाएं खरीदी केंद्र प्रभारियों से एक-एक बारदाने का हिसाब लिया  जाए और कमीबेशी पाए जाने पर कार्यवाही की जाए
         कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों का ले-आउट तैयार करने और वाहनों के प्रवेश, पार्किंग और बाहर जाने के रास्ते को चिन्हित करने के निर्देश दिए श्री यादव ने खरीदी केन्द्रों पर ऐसे मॉइश्चर मीटर रखने के निर्देश दिए जिनसे ट्राली में ही धान की नमी की जांच की जा सके ताकि निर्धारित मापदण्ड से अधिक नमी होने पर धान को सीधे वापस लौटाया जा सके।
         कलेक्टर ने किसानों से मेपिंग में हुई विसंगतियों की मिली शिकायतों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए
क्रमांक/2367/दिसम्बर-35/जैन

उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
किसानों का पूरी धान खरीदें लेकिन ध्यान रखें कि बिचौलिये अनुचित लाभ न उठा पायें
जबलपुर, 04 दिसंबर, 2019
      कलेक्टर श्री यादव ने सुबह धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण के बाद शाम को उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली ।  उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर किसी तरह की असुविधा न हो इसका हर हाल में ध्यान रखना होगा ।
      श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदा जाये लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि व्यापारी या बिचौलिये उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ न उठा सकें ।  उन्होंने कहा कि किसानों को एसएमएस से सूचना मिलने पर ही खरीदी केन्द्रों पर धान लाने की समझाईश दी जाये साथ ही उनसे साफ-सुथरा और एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार ही धान खरीदी केन्द्रों पर लेकर आने का आग्रह भी किया जाये ।
      कलेक्टर ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि कोशिश यही हो कि ज्यादा से ज्यादा खरीदी केन्द्र गोदामों के समीप ही स्थापित किये जायें । लेकिन साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि किसानों को इससे असुविधा न हो और उन्हें धान के विक्रय के लिए लम्बी दूरी तय न करनी पड़े ।
      कलेक्टर ने बैठक में बताया कि किसानों द्वारा कई ऐसे स्थानों पर भी धान लाकर रख दी गई है जहाँ खरीदी केन्द्र ही नियत नहीं किये गये हैं । इसमें काफी मात्रा में ऐसी धान भी है जो नॉन एफएक्यू की है और उसमें नमी भी निर्धारित मापदण्ड से ज्यादा है । उन्होंने अधिकारियों से कहा ऐसे किसानों को डम्प किये गये स्थान पर ही धान को सुखाने और एफएक्यू मापदण्डों के मुताबिक तैयार कर नियत खरीदी केन्द्रों पर विक्रय हेतु लाने की समझाईश भी दें ।  उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट कर दिया जाना चाहिए कि निर्धारित खरीदी केन्द्रों के अलावा किसी और स्थान पर धान का उपार्जन नहीं किया जायेगा ।
      श्री यादव ने बैक में पीडीएस सर्वे की समीक्षा भी की और पात्रता पर्चीधारी तथा बीपीएल परिवारों के सत्यापन के कार्य में धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिये ।
क्रमांक/2368/दिसम्बर-36/जैन

कुपोषण से निपटने स्थानीय संसाधनों का भी उपयोग करें - सीईओ श्री मिश्रा
"राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत अभिसरण बैठक संपन्न"
जबलपुर 04 दिसंबर 2019
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका मिश्रा की अध्यक्षता में आज बुधवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.एल. मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यानिकी अधिकारी, आदिवासी विकास के प्रतिनिधि सहित विभाग के सहायक संचालक मनीष सेठ, पुनीत मरवाह, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रतिनिधि जिला योजना मंडल के अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक स्वस्थ भारत प्रेरक सुश्री सृष्टि कुमारी भी मौजूद रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पिछले माहों में हुई प्रगति का बिंदुवार समीक्षा करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुपोषण से निपटने के लिए स्थानीय संसाधनों के उपयोग की बात कही। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया कि फलदार सब्जियों के बीज वितरण कार्य का विशेष रूप से परीक्षण किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि फलदार सब्जियों के बीज आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को प्रदाय किए जाएं । सीईओ ने पोषण माह में की गई गतिविधियों समय पर एवं निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार आयोजित किए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी।
उद्यानिकी विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं हॉर्टिकल्चर विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए 70 पोषण वाटिका स्थापित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्र ने दिए । उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में पानी की समस्या है अथवा जहां पानी निर्धारित मापदंड के अनुकूल प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसे स्थानों के संबंध में वह तकनीकी प्रतिवेदन से कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत तथा महिला बाल विकास को भी अवगत कराते रहें तथा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं श्री मिश्रा ने कहा कि पेयजल के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव नियमानुसार सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किए ताकि शुद्ध पेयजल व्यवस्था निरापद रूप से मुहैया कराई जा सके
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मातृ वंदना योजना में जबलपुर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है इसकी सराहना करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिश्रा ने कहा कि - योजना का अधिकाधिक लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराने से तथा यह स्तर बनाए रखने के लिए महिला बाल विकास विभाग का अमला सक्रियता के साथ कार्य करता रहे तथा लक्ष्य की पूर्ति तथा प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए जो भी कठिनाइयां हो उसे वरिष्ठ कार्यालय को सूचित करने का दायित्व हर स्तर के अधिकारियों का होगा ताकि रक्त की पूर्ति में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो
क्रमांक/2369/दिसम्बर-37/जैन॥
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 7 को
जबलपुर 04 दिसंबर 2019
          जिला पंचायत जबलपुर की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 07 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्वसंबंधितों से बैठक में उपस्थित का आग्रह किया है
          बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन के पश्चात् विगत 03 माह के आय-व्यय की समीक्षा, आंगनवाड़ी भवन निर्माण से संबंधित समीक्षा, परफॉरमेंस ग्रांट के कार्यों की समीक्षा तथा सरपंच/सचिव के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जायेगी
क्रमांक/2370/दिसम्बर-38/कोष्टा॥

सामान्य सभा की बैठक 7 को
जबलपुर 04 दिसंबर 2019
          जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 07 दिसंबर 2019 को अपरान्ह 3 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी
          जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में स्व कराधान के तहत कराये गये कार्यों की जनपदवार समीक्षा, समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 03 प्रतिशत की राशि से कराए गए कार्यों की समीक्षा, एकल खाते में राशि का विभागवार एवं योजनावार आय-व्यय तथा कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जायेगी
क्रमांक/2371/दिसम्बर-39/कोष्टा॥