News.26.12.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
पशुपालन, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव का दौरा कार्यक्रम
जबलपुर, 26 दिसंबर, 2019
      प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव 30 दिसंबर की प्रात: 8.20 बजे निजामुद्दीन जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22182 द्वारा जबलपुर पहुंचेंगे ।
      पशुपालन मंत्री जबलपुर में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे । प्रात: 10.30 बजे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे और मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे । दोपहर 12 बजे संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में पशुपालन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा करेंगे । बैठक में निर्माणाधीन गौशालाओं की अद्यतन स्थिति और नवीन गौशालाओं को प्रारंभ करने की संभावनाओं और आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के संबंध में चर्चा की जायेगी । पशुपालन मंत्री शाम 4 बजे पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक लेंगे । सायं 7 बजे सर्किट हाउस में कृषि स्नातक संघ की जबलपुर इकाई से भेंट करेंगे ।
      पशुपालन मंत्री श्री यादव 31 दिसंबर की दोपहर 12 बजे बरगी जलाशय में मत्स्य पालन गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे और मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के संभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे ।  रात्रि 11.50 बजे ओवर नाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2595/दिसंबर-263/खरे
केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा कार्यक्रम
जबलपुर, 26 दिसंबर, 2019
      केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 27 दिसंबर की प्रात: नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।  स्थानीय सर्किट हाउस में कुछ समय रूकने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते प्रात: 9 बजे सड़क मार्ग से डिण्डौरी के लिए रवाना होंगे । आप 29 दिसंबर को प्रात: 11 बजे जबलपुर आयेंगे और यहां से 12.20 बजे स्पाइस जेट वायुयान द्वारा मुम्बई रवाना होंगे ।
क्रमांक/2596/दिसंबर-264/खरे
सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया का आगमन आज
जबलपुर 26 दिसंबर 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया का कल शुक्रवार 27 दिसम्बर की दोपहर 3.30 बजे भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा।
क्रमांक/2597/दिसंबर-265/जैन॥

ग्रामीण क्षेत्र में भी करें माफिया पर कार्यवाही
बड़े बकायादारों से राजस्व वसूली में सख्ती बरतें
धान खरीदी व्यवस्था पर भी रखें नजर
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर 26 दिसंबर 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने राजस्व अधिकारियों को शहरी क्षेत्र की तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी माफिया की गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं आज गुरुवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खनन, शराब, भू-माफिया एवं अन्य सभी तरह के माफियाओं की सूची तैयार की जाए और पूरे होमवर्क के बाद उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व वसूली की स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि वसूली में जो प्रगति दिखाई दी जानी चाहिए बार-बार के बावजूद अभी भी नहीं दिख रही है उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदारों से कहा कि अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक और पटवारी को राजस्व वसूली का लक्ष्य दें तथा , उसकी नियमित तौर पर समीक्षा करें तथा वसूली रुचि नहीं लेने वाले राजस्व निरीक्षक और पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करें
कलेक्टर ने बड़े होटल, रेस्टारेंट, प्राइवेट अस्पताल स्कूल एवं संचालकों से राजस्व वसूली को प्राथमिकता देने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए जाए और बकाया न चुकाने पर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी की जाए।  
श्री यादव ने धान उपार्जन व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि आगामी एक माह तक उन्हें धान की खरीदी पर ज्यादा ध्यान देना होगा उन्होनें खरीदी व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि  खाद्य निरीक्षक , सहकारिता निरीक्षक और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत के अमले तथा राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की ड्यूटी भी खरीदी केन्द्रों पर लगाये।यदि कोई उनके निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उन पर सीधे कार्यवाही करें।  
कलेक्टर ने कहा कि  निम्न गुणवत्ता का और किसानों के नाम पर व्यापारियों या बिचौलियों का धान खरीदने वाले खरीदी केंद्र प्रभारी और समिति प्रबंधकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि किसानों का एफएक्यू मापदंड का पूरा धान खरीदा जाए लेकिन इस व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने वाले व्यापारियों पर भी नजर रखनी होगी  और उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करनी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को अपनी कार्यवाही से इतना डर पैदा करना होगा कि धान खरीदी में अनियमितता करने वाले  गड़बड़ी करने की हिम्मत कर सकें
 श्री यादव ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पीडीएस सर्वे और आर्थिक गणना के कार्य में भी गति लाने की हिदायत दी है उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों के डेटा दर्ज करने में हुई त्रुटियों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वनाधिकार पत्र प्राप्त सभी किसानों को भी इस योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की उन्होंने 19 फरवरी को राजस्व लोक अदालत के आयोजन की जानकारी देते हुए 30 सितंबर के पहले दर्ज सभी अविवादित राजस्व प्रकरणों का लोक अदालत के पहले या लोक अदालत में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने फसल गिरदावरी की प्रगति की जानकारी भी ली और इस माह के अंत तक इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये श्री यादव ने जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों द्वारा गुलाबी फार्म में भरे गए आवेदनों का निराकरण के लिए बैंक शाखावार लगाए जा रहे शिविरों की मॉनिटरिंग के निर्देश भी राजसब अधिकारियों को दिये  तथा खाद की उपलब्धता और किसानों को यूरिया वितरण पर भी नजर रखने की हिदायत दी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित , अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे
क्रमांक/2598/दिसंबर-266/जैन॥

19 जनवरी को वृहद् वृक्षारोपण
19 जनवरी जन्मदिन वाले व्यक्ति कर सकेंगे वृक्षारोपण
जबलपुर 26 दिसंबर 2019
      जिला प्रशासन, इंडियन रेडक्रास सोसायटी जबलपुर और कदम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 19 जनवरी 2020 को जबलपुर नगर में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें 19 जनवरी को जन्में 2500 व्यक्ति अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधा रोपकर जन्मदिन मनाएंगे।
      कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी जबलपुर के अध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम संपन्न होने पर विश्व रिकार्ड दर्ज होगा और जबलपुर शहर का गौरव बढ़ेगा। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि इस वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवारजनों, मित्रों और परिचितों को प्रेरित करें कि वे 19 जनवरी को जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण जरूर करें।
      श्री यादव ने सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को पत्र भेजकर उन व्यक्तियों की सूची तैयार करने के लिए कहा है। जिनका जन्मदिन 19 जनवरी को है। इस कार्यक्रम के संदर्भ में संदीप मिश्रा 9425386037 और विजय सिंह 7974160420 से संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/2599/दिसंबर-267/खरे॥

कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
रात में भी खरीदी करने के दिये निर्देश
जबलपुर, 26 दिसंबर, 2019
 कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज गुरुवार को कटंगी के खांड, मझौली तथा गोसलपुर के समीप  ओपन केप स्थित बेला, कछपुरा एवं घाट सिमरिया धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया   श्री यादव ने इन खरीदी केन्द्रों पर आवक को देखते हुए चौबीस घण्टे धान की तुलाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने इसके लिये खरीदी केन्द्रों पर लाईट और जेनरेटर की व्यवस्था करने, श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा अतिरिक्त तुलाई मशीनें लगाने की हिदायत दी श्री यादव ने अगले पन्द्रह दिनों की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं  
       कलेक्टर श्री यादव ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों, समिति प्रबंधकों और खरीदी केंद्र प्रभारियों से साफ शब्दों में कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि किसानों का एफएक्यू मापदंड का पूरा-पूरा धान खरीदा जायेगा लेकिन व्यापारी या बिचौलिये इस व्यवस्था का किसी भी सूरत में लाभ उठा पाए हर हाल में इस पर भी ध्यान रखना होगा  
        उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि खरीदी केन्द्रों पर व्यापारियों का माल पाया गया तो केवल उस व्यापारी को बल्कि उसकी धान खरीदने में लिप्त अमले को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी श्री यादव ने धान खरीदी में गति लाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ-साथ पटवारियों को भी तैनात करने के निर्देश भी दिए उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदारों को भी खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने और खरीदी व्यवस्था पर निगरानी की हिदायत दी श्री यादव ने कहा कि जो समिति प्रबंधक या खरीदी केंद्र प्रभारी धान खरीदी में ढिलाई बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये ऐसे समिति प्रबंधकों एवं खरीदी केंद्र प्रभारियों को नोटिस दिए जाएं और उनका वेतन काटा जाये । उन्होंने धान खरीदी में गड़बड़ी पाये जाने पर समिति प्रबंधकों और खरीदी केंद्र प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज कराने और सीधे जेल भेजने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए 
          कलेक्टर ने निर्धारित मात्रा में ही धान की तुलाई करने और तुलाई के तुरन्त बाद खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव, परिवहन एवं भंडारण  सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  किसानों से भी रु--रु हुए और उनकी कठिनाइयों का शीघ्र निराकरण का भरोसा उन्हें दिया उन्होंने किसानों से सुखाकर और साफ-सुथरी धान खरीदी केन्द्रों पर लेकर आने का आग्रह किया धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसडीएम सिहोरा गौरव बेनल भी कलेक्टर के साथ थे
क्रमांक/2600/दिसंबर-268/जैन

कलेण्डर वर्ष 2020 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित
जबलपुर 26 दिसंबर 2019
      कलेक्टर भरत यादव ने कलेण्डर वर्ष 2020 में जिला जबलपुर के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। कलेक्टर ने बुधवार 11 मार्च होली भाईदूज, शनिवार 24 अक्टूबर दशहरा दुर्गा महाष्टमी और सोमवार 16 नवम्बर दीपावली भाईदूज के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह स्थानीय अवकाश आदेश कोषालय, उप कोषालयों और बैंकों पर प्रभावशील नहीं होगा।
क्रमांक/2601/दिसंबर-269/खरे॥