NEWS 23-06-2020 -A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विशेष लोक अदालत का आयोजन 27 को
जबलपुर 23 जून 2020
मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री एके मित्‍तल के संरक्षण में एवं न्‍यायमूर्ति श्री सुजय पॉल के मार्गदर्शन में उच्‍च न्‍यायालय विधिक सेवा समिति के द्वारा शनिवार 27 जून को उच्‍च न्‍यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है । लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति से संबंधित प्रकरण ही रखे जा रहे हैं। इस लोक अदालत के लिए वीडियो कांफ्रेंन्सिंग की मदद ली जाएगी।
लोक अदालत के लिए एक खंडपीठ का गठन किया गया है,  जिसमें न्‍यायमूर्ति श्री संजय यादव एवं अधिवक्‍ता रमन पटेल सदस्‍य होंगे । इस संबंध में यदि किसी पक्ष्‍ाकार या अधिवक्‍ता को जानकारी लेना है तो वे सचिव उच्‍च न्‍यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के कार्यालय में 0761-2623225 पर संपर्क कर सकते हैं ।
क्रमांक/5007/जून-330/मनोज

विक्‍टोरिया चिकित्‍सालय में लगेगी डायरेक्‍ट डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन
जबलपुर, 23 जून 2020
सेठ गोविंददास जिला चिकित्‍सालय विक्‍टोरिया हॉस्पिटल में डायरेक्‍ट डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्‍टम मशीन स्‍थापित की जाएगी । मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. रत्‍नेश कुररिया ने बताया कि इससे संबंधित जानकारी ऑनलाइन पोर्टल htttps://mptenders.gov.in पर प्रदर्शित की गई है।
क्रमांक/5008/जून-331/मनोज

किसानों की सुविधा हेतु जिले में छह स्‍थानों पर नगद खाद विक्रय केन्‍द्र स्‍थापित

जबलपुर 23, जून, 2020
     किसानों को उनकी आवश्‍यकता के मुताबिक खाद की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिये जिले में छह स्‍थानों पर नगद खाद विक्रय केन्‍द्र स्‍थापित किये गये हैं। जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी के किसान मुताबिक किसान इन केन्‍द्रों पर अपनी जरूरत के अनुसार नगद राशि का भुगतान कर यूरिया, डीएपी, एनपीके और पोटाश आदि उर्वरक क्रय कर सकते है। श्री तिवारी ने बताया कि किसानों की सुविधा के मुताबिक जबलपुर और सिहोरा में दो-दो तथा पाटन एवं शहपुरा में एक-एक नगद खाद विक्रय केन्‍द्र स्‍थापित किये गये है। उन्‍होंने बताया कि इन केन्‍द्रों से अभी तक लगभग 6 करोड़ की खाद का विक्रय भी किया जा चुका है।
क्रमांक/5009/जून-332/जैन

आज के धरना, प्रदर्शन के दौरान कानून व्‍यवस्‍था बनाने
 उपखंड एवं कार्यपालक मजिस्‍ट्रेट तैनात
जिला दण्‍डाधिकारी भरत यादव ने जारी किया ड्यूटी आदेश
जबलपुर 23 जून 2020
कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी भरत यादव ने पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्‍य बढोत्‍तरी के विरोध में बुधवार  24 जून को प्रात: 11 बजे से प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला एवं ब्‍लॉक मुख्‍यालय स्‍तर पर किए जाने वाले धरना, प्रदर्शन के दौरान शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति बनाए रखने हेतु उपखंड व कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेटों की ड़यूटी लगा दी है।
जिला दंडाधिकारी कार्यालय से आज इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्‍ट्रेट पाटन सिद्धार्थ जैन 085276-73592 पाटन उपखंड क्षेत्र की शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था की निगरानी करेंगे । इनकी सहायता के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट स्‍वाति आर सूर्या 94253-24926, नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन 90742-69646 और नायब तहसीलदार कटंगी आकाशदीप नामदेव 99535-17537 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपखंड क्ष्‍ेात्र सिहोरा एवं मझौली में कानून- व्‍यवस्‍था के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट सिहोरा सीपी गोहल 9977787077 को दायित्‍व सौंपा गया है । इनकी सहायता के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट के रूप में तहसीलदार सिहोरा नीता कोरी 95895-51617, तहसीलदार मझौली अनूप श्रीवास्‍तव 9827151606, नायब तहसीलदार सिहोरा राहुल मेश्राम 9179338418, नायब तहसीलदार सिहोरा सुरेश सोनी 89826-06476 की डियूटी लगाई गई है। जबकि उपखंड क्ष्‍ेात्र शहपुरा के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट शहपुरा जेपी यादव 97535-24147 को कानून व्‍यवस्‍था एवं शांति बनाए रखने का दायित्‍व सौंपा गया है। इनकी मदद के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नायब तहसीलदार शहपुरा प्रीति नागेंद्र 77488-97284 तथा नायब तहसीलदार शहपुरा श्‍याम नंदन चंदेले 98932-54475 की डियूटी लगाई गई है ।
इसके अलावा उपखंड क्षेत्र जबलपुर एवं पनागर की कानून व्‍यवस्‍था का दायित्‍व उपखंड मजिस्‍ट्रेट जबलपुर मणिन्‍द्र सिंह 94258-32344 को सौंपा गया है । इनकी सहायता के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेटों में तहसीलदार जबलपुर राकेश चौरसिया 62656-66659, तहसीलदार पनागर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी 76971-21034, नायब तहसीलदार बरगी राजेंद्र शुक्‍ला 84708-51332, नायब तहसीलदार बरेला रूबी खान 77488-97284 और नायब तहसीलदार पनागर नेहा जैन 87702-87712 की तैनाती की गई है। इसी तरह उपखंड क्षेत्र रांझी में शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाने का दायित्‍व डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उपखंड मजिस्‍ट्रेट रांझी अनुराग तिवारी 7000246881 को सौंपा गया है। यहां की व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट के रूप में तहसीलदार रांझी राजेश सिंह 9424777456 और अतिरिक्‍त तहसीलदार रांझी नीरज तखरया 94244-48899 को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। जबकि उपखंड गोरखपुर क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट गोरखपुर आशीष पांडे 7000637038 को कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने का दायित्‍व दिया गया है। इनकी सहायता के लिए कलेक्‍टर श्री भरत यादव ने कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेटों की भी डयूटी लगाई है। इनमें तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा 9977347771, अतिरिक्‍त तहसीलदार गोरखपुर दिलीप चौरसिया 99266-88859 तथा नायब तहसीलदार गोरखपुर श्‍यामसुंदर आनंद 94251-59169 की डयूटी लगाई गई है।
इसके अतिरिक्‍त उपखंड क्षेत्र अधारताल में कानून व्‍यवस्‍था के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट का दायित्‍व ऋषभ जैन 9425465901 को सौंपा गया है । यहां इनकी सहायता हेतु तहसीलदार अधारताल रश्मि चतुर्वेदी 7999859590, नायब तहसीलदार अधारताल गौरव पांडे 91742-01700, नायब तहसीलदार अधारताल सुषमा धुर्वे 7470335785, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल 83491 51588, नायब तहसीलदार कर्तव्‍य अग्रवाल 98273-55313 और नायब तहसीलदार रूपेश्‍वरी कुंजाम 83194-38096 को संलग्‍न किया गया है।
कलेक्‍टर भरत यादव ने सभी उपखंड व कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में उपस्थित रहकर कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति की सतत निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थ्‍िाति की सूचना अपर जिला मजिस्‍ट्रेट शहर एक व दो तथा ग्रामीण को क्रमश: इनके मोबाइल नंबर 88264-04745, 8989125252  तथा 79995-41040 पुलिस कंट्रोल रूम को भी दें।
क्रमांक/5010/जून-333/मनोज

मोबाइल एप के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी
 जबलपुर 23 जून 2020
महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उनकी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी के लिये कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर CAS का उपयोग किया जा रहा है। इस मोबाइल एप के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी दर्ज की जाती है।
प्रदेश में अब तक कुल 16 जिलों में 27 हजार 817 स्मार्ट फोन, सिम, एस.डी. कार्ड, इंटरनेट डाटा प्लान उपलब्ध करवाया जा चुका है। शेष 36 जिलों की 69 हजार 318 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों को इस सॉफ्टवेयर के उपयोग का चरणबद्ध रूप से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के उपयोग के लिये है। इसके संचालन के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को एक स्मार्ट फोन एवं सिम कार्ड प्रदान किया गया है। इस एप्लीकेशन से आँगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत सभी बच्चों एवं गर्भवती और धात्री माताओं के नाम दर्ज होते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्र की जानकारी वास्तविक समय में उच्च स्तर तक देखी जा सकती है। इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के आने से आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दस अलग-अलग रजिस्टर से मुक्ति मिली है। एप के माध्यम से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र खोला है या नहीं, कौन-सा बच्चा कुपोषित है और उसे क्या सेवा दी जा रही है, इसकी जानकारी पर्यवेक्षक से लेकर राज्य स्तर तक देखी जा सकती है।
क्रमांक/5011/जून-334/मनोज
 
कलेक्टर ने की कृषि, पशुपालन एवं उद्यानिकी
विभाग के कार्यों की समीक्षा

जबलपुर 23 जून 2020
 कलेक्टर भरत यादव ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण से सतर्कता के साथ-साथ विभागीय कामकाज में गति लाने के निर्देश दिये हैं।
श्री यादव ने बैठक में खरीफ की फसलों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता का ब्यौरा लिया, तथा अधिकारियों को किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जिले में संचालित गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत बताई। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए महिला स्व सहायता समूहों को गौशाला के संचालन की जिम्मेदारी दी जाये ताकि पंचगव्य के उत्पाद तैयार कर उनका विक्रय कर सकें। उन्होने गौशालाओं में सौर उर्जा पैनल लगाने का प्रस्ताव तैयार करने की बात भी कही।
कलेक्टर ने बैठक में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को पशुपालन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पशुपालक किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दिये जाएं। श्री यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन समितियों को भी सक्रिय करने पर बल दिया। उन्होंने बैठक में मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बड़े किसानों को उद्यानिकी की फसल लने के साथ-साथ मछली पालन की गतिविधियों से भी जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए इच्छुक किसानों की कार्यशालाएं भी आयोजित की जायें। कलेक्टर ने जिले में मछलियों के लिए आहार बनाने की ईकाई की स्थापना हेतु प्रयास करने पर भी जोर दिया। श्री यादव ने परियट और खंदारी जलाशय में भी मछली उत्पादकता की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश मत्स्य विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद दुग्ध संघ के अधिकारियों को शहर में सांची दूध की सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने के लिए जगह-जगह सांची पार्लर स्थापित करने की कार्य योजना पर शीघ्र अमल करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में सप्लाई चेन को मजबूत करने का दुग्ध संघ के पास अच्छा अवसर था अभी भी शहर में सांची पार्लर स्थापित कर दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति बढ़ा सकता है।
श्री यादव ने बैठक में दुग्ध संघ के अधिकारियों से पनीर प्लांट स्थापित किये जाने की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन समितियों को सक्रिय करने एवं बड़ी दुग्ध समितियों को चिलिंग प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करने दुग्ध संघ और पशुपालन विभाग को मिलकर काम करने के निर्देश भी दिये। श्री यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य आहार, पशु आहार बनाने की ईकाईयां स्थापित करने के लिए युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने के प्रकरण तैयार करने की जरूरत भी बताई।
कलेक्टर ने बैठक में उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेशन मिलने से किसानों को आर्गेनिक उत्पादों के अच्छे दाम मिलेंगे और दूसरे किसान भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। श्री यादव ने उद्यानिकी फसलों की खेती में ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम को बढ़ाना देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जिले में बड़ी मात्रा में सिंघाड़ा के हो रहे उत्पादन को देखते सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट लगाने तथा स्टोरेज की व्यवस्था करने की आवश्यकता भी बताई और इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में पशुपालन, मछलीपालन कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना सहित स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश भी बैठक में दिये। श्री यादव ने जिले में मछली की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मत्स्य पालक किसानों का समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करने तथा उन्हें स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक मत्स्य बीज एवं मत्स्य आहार का चयन करने की सलाह देने के निर्देश भी दिये।
क्रमांक/5012/जून-335/जैन

 जिले में मनरेगा से 35 हजार मजदूरों को हर दिन मिल रहा काम
अब तक 20 करोड़ रुपए की मजदूरी का हुआ भुगतान

जबलपुर 23 जून 2020
जबलपुर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के रोजी-रोटी का बड़ा जरिया बन गई है। योजनांतर्गत जिले में 19 हजार 781 निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। इन कार्यों के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 35 हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।
कलेक्टर भरत यादव और जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा इन कार्यों की सतत निगरानी और समीक्षा करते हैं। मनरेगा के परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगे लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार मनरेगा में काम कर रहे हैं।
मांग पर रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी देने वाली इस योजना के तहत जॉब कार्ड धारक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में जिले में एक लाख चार हजार 512 सक्रिय जॉब कार्ड धारक परिवार हैं। पीओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल के अप्रैल माह से अब तक 7 हजार 771 जॉब कार्ड बनाये गये हैं, जिसमें 20 हजार 132 श्रमिक शामिल हैं।  जिले में प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
राज्य शासन की श्रम सिद्धि योजना के तहत बाहर से आये मजदूरों के बंद हो चुके जॉब कार्ड को रिन्यू किया जा रहा है। वहीं जिनके जॉब कार्ड नहीं बने हैं उन्हें नवीन जॉब कार्ड दिये जा रहे हैं। बताया गया कि लॉकडाउन के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आए प्रवासी श्रमिकों में से 7 हजार 415 प्रवासी श्रमिक मनरेगा जॉब कार्ड हेतु पात्र पाये गये। इनमें से 4 हजार 734 प्रवासी श्रमिकों के पहले से ही जॉब कार्ड बने थे। एवं 1 हजार 405 नवीन जॉब कार्ड बनाए गये हैं। शेष के बनाने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
जिले में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 10 लाख 99 हजार मानव दिवसों का रोजगार सृजित किया जा चुका है। योजनांतर्गत मजदूरी पर 19 करोड़ 85 लाख 55 हजार रुपए एवं सामग्री पर 7 करोड़ 31 लाख 20 हजार रुपए को मिलाकर अब तक कुल 27 करोड़ 16 लाख 75 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
योजनांतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित संरचनाओं तालाब, कंट्ररट्रेंच, मेढबंधान, कपिलधारा कूप, खेत तालाब, प्रधानमंत्री आवास आदि के कार्य प्रमुखता से चल रहे हैं। जिससे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर गांव में ही रोजगार मिल रहा है।
क्रमांक/5013/जून-336/मनोज

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को होंगे विविध कार्यक्रम
 जबलपुर 23 जून।
वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर आज 24 जून को दोपहर 2.00 बजे से केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य एवं कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र जी की अध्यक्षता और डॉ. लीला भलावी, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग के सारस्वत आतिथ्य, प्रो. राजीव दुबे, प्रो. सुभाष चन्द्र शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण  प्रो. विवेक मिश्र एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा की उपस्थिति में वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी एवं शौर्य गाथा पर आधारित एक ऑनलाईन परिचर्चा होगी।
एनएसएस समन्वयक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक मराठे ने बताया कि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विवेक मिश्र द्वारा सर्वप्रथम प्रात: 7.30 बजे वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल नरईनाला में पुष्पांजलि दी जायेगी एवं तत्पश्चात् विश्वविद्यालय में प्रात: 10.30 बजे समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।  
क्रमांक/5014/जून-337/मनोज