NEWS -27-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

शासकीय कर्मी सर्दी-खांसी का लक्षण होने पर तत्काल करायें जाँच

कलेक्टर श्री शर्मा ने की शासकीय कर्मियों से स्वास्थ्य हित में अपील

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने वर्तमान कोविड को देखते हुए जिले में पदस्थ कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को आदेशित किया है कि उन्हें सर्दी-खांसी के लक्षण होने पर वे तत्काल उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह लें। इस दौरान वे कोरोना टेस्ट भी अनिवार्य रूप से करवाएं । यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए जाते है, तो वे तत्काल अपनी  सुविधा के अनुसार उपचार करावे। जिससे समय पर उनका इलाज हो सके। इसकी सूचना कलेक्ट्रेट का क्रमांक 9 में स्थाई कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 0761-2623925 एवं 75879 83200 पर अनिवार्य रूप से दें। जिससे जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने के लिए प्रयास  करेगा।  जिले में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला कोरोना योद्धा सेल का गठन किया गया है। जिसका संचालन कक्ष क्रमांक 9 कलेक्ट्रेट जबलपुर से होगा तथा सुश्री सृष्टि प्रजापति डिप्टी कलेक्टर मोबाइल नंबर 087709 31412 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेल संचालन के लिए श्री राकेश मून, कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, श्री उमा शंकर अवस्थी एवं श्री अनिल मरावी, उमेश कुमार यादव आदिवासी विकास को नियुक्त किया गया है किसी भी अधिकारी- कर्मचारी को अथवा उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना उपचार के संबंध में शासकीय अथवा निजी अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नोडल अधिकारी को अवगत कराएंगे तथा नोडल अधिकारी कलेक्टर श्री शर्मा को अवगत कराएंगे।

क्रमांक/1613/अप्रैल-313/उइके