NEWS -07-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

पाटन में 39 लोगों पर जुर्माना

एक दुकान सील

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज पाटन में मास्क नहीं लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर 39 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 3 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया । नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन के अनुसार राजस्व, पुलिस और नगर परिषद के अमले द्वारा सयुंक्त रूप से की गई इस कार्यवाही में एक मोबाइल शॉप को भी सील कर दिया गया है । नायब तहसीलदार ने बताया कि चालानी कार्यवाही के साथ- साथ दुकानों पर मास्क नहीं तो सामान नहीं के पोस्टर भी लगाये जा रहे हैं।

क्रमांक/1407/अप्रैल-107/जैन

PHOTO NO.-1

 

मास्क नहीं लगाने पर 27 लोगों को भेजा गया अधारताल की अस्थाई जेल

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

अधारताल क्षेत्र में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा आज बुधवार को की गई  सयुंक्त कार्यवाही में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने एवं बिना मास्क लगाये सड़कों पर घूम रहे 27 व्यक्तियों को शासकीय प्राथमिक बालक शाला आधारताल स्थित अस्थायी जेल भेज दिया गया । नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार अस्थाई जेल में इन लोगों को मास्क लगाने की समझाईश दी जा रही है तो इसका संकल्प भी दिलाया जा रहा है ।

क्रमांक/1408/अप्रैल-108/जैन

PHOTO NO.-2-3

 

भीड़ एकत्र न हो इसलिये गोरखपुर में सड़क किनारे

लगी सब्जी दुकानों को किया गया शिफ्ट

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर भीड़ को एकत्र से रोकने के उद्देश्य से गोरखपुर में सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को छोटी लाइन फाटक के समीप स्थित मैदान में शिफ्ट करा दिया गया  l

अनुविभागीय अधिकारी गोरखपुर मणीन्द्र सिंह की अगुवाई में आज बुधवार को सब्जी दुकानों को शिफ्ट करने की गई इस कार्यवाही में पुलिस, राजस्व और नगर निगम का अमला भी मौजूद था । इस दौरान गोरखपुर सब्जी मंडी को व्यवस्थित भी कराया गया तथा ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिये दुकानों के गोले बनाये गये । सभी सब्जी व्यापारियों को सड़क किनारे दुकान न लगाने की समझाइश दी गई कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने अभियान भी चलाया गया ।

क्रमांक/1409/अप्रैल-109/जैन

PHOTO NO.-4-5

 

रोको टोको अभियान :-

2305 व्यक्तियों से वसूला गया 2.04 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 305 व्यक्तियों से 2 लाख 04 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 616 व्यक्तियों से 1 लाख 61 हजार 700 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 75 व्यक्तियों से 5 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 100 व्यक्तियों से 5 हजार 200 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 148 व्यक्तियों से 8 हजार  रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 104 व्यक्तियों से 5 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 122 व्यक्तियों से 6 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार 800 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा  18 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 6 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 10 व्यक्तियों से 550 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 7 व्यक्तियों से 350 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 7 व्यक्तियों से 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर 4 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1410/अप्रैल-110/जैन

 

रांझी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 29 लोगों से 48सौ रुपये का जुर्माना

53 लोगों को भेजा गया अस्थाई जेल

 

रोको-टोको अभियान के तहत आज रांझी एसडीएम दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस के अमले द्वारा थाना घमापुर के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 29 लोगों से 4 हजार 800 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई ।  इसके साथ ही बाजार में भीड़ न हो इसके लिये रांझी तहसील के अंतर्गत घमापुर एवं काँचघर क्षेत्र से सड़क किनारे लगे हाथ ठेलों को परेल लाइन चाँदमारी तलैया के मैदान में शिफ्ट किया गया । एसडीएम रांझी के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर आज 53 लोगों को रांझी तहसील स्थित दोनों अस्थाई जेलों में निरुद्ध किया गया ।

क्रमांक/1411/अप्रैल-111/जैन

PHOTO NO.-6

 

कलेक्टर ने कोरोना के विरूद्ध जंग में व्यापारिक

संगठनों के पदाधिकारियों से मांगा सहयोग

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

          कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज मंगलवार को उद्यमियों और व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना को परास्त करने के अभियान में जिला प्रशासन के साथ सहभागिता निभाने की बात कही।

          कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जंग हम सबका सामाजिक दायित्व हैं। उद्यमी, व्यवसायी और व्यापारी वर्ग इसमें बड़ी भूमिका निभाने आगे आये। उन्होंने कहा दुकानदार स्वयं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और ग्राहकों से भी पालन करायें। दुकानों में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। इसके लिये दुकान के सामने गोल घेरा बनायें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि “मास्क नहीं, सामान नहीं” और “मास्क नहीं, बात नहीं” पर सख्ती से अमल किया जाये।

          वर्चुअली आयोजित इस बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग देवव्रत मिश्र, अर्चना भटनागर, डी.आर. जैसवानी, जायमा के अनुराग जैन सहित किराना एवं अनाज व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी जुड़े थे।

क्रमांक/1412/अप्रैल-112/मनोज

PHOTO NO.-12-13

 

कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा कर  दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर से ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करते हुए उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग व आवश्यकता पड़ने पर संसाधन पढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सेंपलिंग बढ़ाएं और सैम्पलिंग की रिपोर्ट जल्दी प्राप्त हो।

इस दौरान एक-एक कर सभी जिला कलेक्टर से कोराना की वर्तमान स्थिति व उपलब्ध संसाधन तथा इसे रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा कर कहा कि हर संभव कोशिश करें कि कोविड-19 नियंत्रित हो जाए और संक्रमित व्यक्तियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो जाए। उन्होंने कहा कि सार्थक पोर्टल पर सभी जानकारियां अपडेट करते रहे। रेमडेसीविर की कहां कहां जरूरत है, वहां देखें और चैक भी करें। वर्तमान में जिस गति से संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए अगले 10 दिनों की स्थिति के आधार पर कार्य करें और रोकथाम के सभी आवश्यक उपाय करें। सभी जिला कलेक्टरों की भांति कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा ने भी जिले में कोविड-19  की स्थिति और उससे बचाव के उपाय के साथ चिकित्सीय संसाधन व बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देकर दूसरे जिलो के कलेक्टरों से आग्रह कि क्रिटिकल केस हो तभी जबलपुर रेफर किया जाए क्योंकि आसपास के जिलों के 25 प्रतिशत संक्रमित रोग अभी यहां इलाज करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि नये ट्रेंड के अनुसार नागपुर से भी मरीज आने की जानकारी पर कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर इस बात को देखें और बॉर्डर सील कराएं क्योंकि पहले भी बॉर्डर सील करने के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश आ चुके हैं।

वीडियो कांफ्रेंस मे  सभी जिलों में आईसीयू व ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की जानकारी लेकर इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह हर संभव कोशिश करें कि कोरोना संक्रमण न फैले और संक्रमितों के संचित इलाज सुनिश्चित हो जाए।

क्रमांक/1413/अप्रैल-113/उइके

PHOTO NO.-7-8

 

मुख्यमंत्री आज जबलपुर सहित प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों का करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

          मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 8 अप्रैल को प्रात: 10 बजे जबलपुर सहित प्रदेश में स्थापित नवीन एवं प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। जबलपुर का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन के प्रथम तल पर स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में कोविड-19 के मानक संचालक प्रकिया का पालन करते हुये आयोजित किया जायेगा।

          जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये जा रहे उद्योग मेसर्स शंकर पॉलिमर्स उमरिया डुंगरिया द्वारा 1.23 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर एचडीईपी पाइप्स एवं रोल्स का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 240 मी.टन उत्पाद 1.92 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 08 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

          इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये जा रहे उद्योग मेसर्स मॉ गुरू पॉलिमर्स उमरिया डुंगरिया द्वारा 0.48 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर प्लास्टिक रोब्स का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 180 मी. टन उत्पाद 2.10 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 07 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

          इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये जा रहे उद्योग मेसर्स सिन्हा इंडस्टीज उमरिया डुंगरिया द्वारा रू. 2.48 करोड़ की लागत से इकाई स्थापित कर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई में प्रति वर्ष लगभग 80.50 लाख लीटर पैकेज्ड वॉटर 4.00 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 18 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिले के सांसदगण, विधायकगणों के विशिष्ट आतिथ्य में किया जायेगा।

वर्ष 2021-22 में जिले के 64 नवीन औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिये निवेशकों द्वारा अभिरूचि प्रकट की गई है। इन अभिरूचियों के माध्यम से निवेशकों द्वारा 120 करोड़ रूपये पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिससे जिले में 849 व्यक्तियों  को सीधे रोजगार मिलेने के साथ-साथ लगभग 1400 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार मिलेगा। 64 निवेशकों में से 20 निवेशकों के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है तथा 14 उद्योगों में आधारभूत व्यवस्थायें जैसे भूमि एवं वित्त का प्रबंधन इकाइयों के द्वारा किया जा चुका है। शेष 30 उद्योगों को भी एमपीआईडीसी एवं अन्य स्त्रोतों से औद्योगिक भूमि आवंटित हो चुकी है तथा उनके द्वारा अपनी इकाईयों की स्थापना के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिनसे उनके उद्योग भी आगामी 6 माह अर्थात वर्षांत तक स्थापित हो जायेंगे। 

          अभिरूचि प्रकट करने वाले सभी 64 निवेशकों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा सतत संपर्क रखते हुये उन्हे विभागीय सुविधाओं की जानकारी दी जाकर उनके उद्योग स्थापना में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में आवश्यक सहायकता प्रदान की जा रही है।

          अभिरूचि प्रकट करने वाले निवेशकों द्वारा मुख्यत: एचडीईपी पाइप्स एवं रोल्स, प्लास्टिक रोब्स, प्लास्टिक बॉटल, रिजिड पीवीसी पाइप्स, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, फ्लोर मिल, नमकीन, वेजीटेबल मसाला, राइस मिल, बेकरी उत्पाद, स्नैक्स, फ्रोजन मटर, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, फार्मास्युटिल इकाई, आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाईयाँ, पेंटस, पूटटी, पीओपी निर्माण, पेपर कप एंड बाक्सेस, कोरोगेटेड बाक्स, बाथ सोप, बाइंडिंग वायर, अगरबत्ती, प्रिंटिंग बाइंडिंग वर्क एवं कैटल फीड निर्माण इत्यादि उत्पादों के विनिर्माण इकाईयां स्थापित की जायेंगी। इन उद्योगों की स्थापना के पश्चात उन्हें विभागीय सुविधायें भी पात्रतानुसार उलब्ध कराई जायेंगी।

क्रमांक/1414/अप्रैल-114/मनोज

 

जिले के सभी ग्रामीण पटवारी हल्का, ग्राम और आबादी क्षेत्र का होगा भू-सर्वेक्षण

राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित

गाँवों का निस्तार पत्रक और वाजिब-उल-अर्ज होगा तैयार

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

          जिले के सभी दस तहसीलों के सभी ग्रामीण पटवारी हल्का के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीण ग्राम और ग्राम के आबादी क्षेत्र भू-सर्वेक्षण के लिये अधिसूचित किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वे भू-सर्वेक्षण के दौरान मौके पर मौजूद रहें और इस कार्य में लगे कर्मचारियों का सहयोग करें।

          कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा है कि ग्रामीण आबादी क्षेत्र के भू-सर्वेक्षण के दौरान संबंधित व्यक्ति भूमि में उसके स्वत्व, सीमाओं, अंशों दायित्वों और अधिकारों की जानकारी सर्वेक्षण कर्ता कर्मचारी को मुहैया करायें। श्री शर्मा ने बताया कि कृषकों के हित में भू-सर्वेक्षण का कार्य राज्य शासन द्वारा कराया जा रहा है।

          भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जायेगा। जिसमें समस्त खातेदारों के नाम, उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किये जायेंगे। साथ ही ग्रामों के लिये निस्तार पत्रक तथा वाजिब-उल-अर्ज भी तैयार किया जायेगा।

          आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर द्वारा जबलपुर जिले की ग्रामीण आबादी क्षेत्र के भू-सर्वेक्षण की अधिसूचना राजपत्र में भी प्रकाशित की जा चुकी है।

          जिले की जबलपुर, कुंडम, पाटन, सिहोरा, मझौली, शहपुरा, पनागर, गोरखपुर, अधारताल और रांझी तहसील के समस्त ग्रामीण पटवारी हल्का के अंतर्गत आने वाले ग्राम और आबादी क्षेत्र भू-सर्वेक्षण के अधीन लिये गये है।

क्रमांक/1415/अप्रैल-115/मनोज

 

निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर में विभिन्न जाँचों के लिये अधिकतम दर तय

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

          राज्य शासन ने आम जनता की सुविधा के लिये निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर विभिन्न प्रकार की जांचों के लिये अधिकतम दरें तय कर दिया हैं। निर्धारित दर के मुताबिक आर टी पी सी आर के लिये 700 रूपये, रेपिड एंटीजन टेस्ट के लिये 300 रूपये, सी.टी. स्कैन के लिये 3 हजार रूपये, ए.बी.जी. टेस्ट के लिये 600 रूपये, डी-डाईमर टेस्ट के लिये 500 रूपये, प्रो-कैल्सीटोनिन टेस्ट के लिये एक हजार रूपये, सी.आर.पी. टेस्ट के लिये 200 रूपये, सीरम फैरिटिन टेस्ट के लिये 180 रूपये और आई.एल.-6 टेस्ट के लिये एक हजार रूपये की दर निर्धारित की गई है। लेकिन यदि घर से सेंपल लिया जायेगा तो उसके लिये सभी श्रेणियों में 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा।

क्रमांक/1416/अप्रैल-116/मनोज

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने की विभिन्न धर्मगुरुओं से मुलाकात

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न धर्म गुरुओं से मुलाकात कर कोविड से बचाव व उसके नियंत्रण में सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरु अपने-अपने अनुयायियों तथा लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर करने व 45 से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने  के लिए प्रेरित करें। असावधानी और भीड़ का हिस्सा बनने से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना तेज हो जाती है अतः ऐसी स्थितियों से बचने का प्रयास करें।

 सभी की स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिये उन्होंने  सभी से आग्रह किया है कि वे आगामी त्योहारों पर भी भीड़ का हिस्सा ना बने और यह कोशिश करें कि पूजन अर्चन व त्यौहार घर पर ही मनाएं।

क्रमांक/1417/अप्रैल-117/उइके

PHOTO NO.-9

स्वास्थ्य आग्रह अंतर्गत धर्मगुरूओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को देखा व सुना

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य आग्रह अभियान अंतर्गत आज धर्मगुरुओं को संबोधित कर कोविड महामारी से बचाव में उनसे सहयोग का आग्रह किया।

जबलपुर एनआईसी कक्ष में जिले के धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना ।इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय धर्मगुरु के संबोधन को भी देखा और सुना गया।

इस दौरान जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, फादर जेराल्ड अल्मीडा, सिख संगत अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह रील,जैन पंचायत सभा अध्यक्ष श्री कैलाशचंद जैन, महामंत्री जैन महापंचायत श्री अनिल जैन व सर्वधर्म समन्वयक श्री शरद काबरा उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे।

क्रमांक/1418/अप्रैल-118/उइके

PHOTO NO.-10-11

 

कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की पीड़ा, अन्य सभी के लिए प्रेरणा बनेगी - स्वामी चिदानंद सरस्वती

मुख्यमंत्री श्री चौहान के आमंत्रण पर स्वास्थ्य आग्रह के मंच पर धर्म प्रमुखों ने व्यक्त किए विचार 

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता, जन-जागरूकता अभियान और कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य आग्रह के माध्यम से व्यक्त हो रही पीड़ा और धर्मगुरुओं से संवाद की पहल अन्य सभी के लिए प्रेरणा बनेगी।' यह बात ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कही।

आज स्वास्थ्य आग्रह के दौरान धर्म गुरुओं से संवाद कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद भी ऑनलाइन जुड़े और कहा कि शरीर स्वस्थ है तो सभी स्वस्थ और सार्थक होता है। स्वामी जी ने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रयास सराहनीय है, प्रेरक है। मध्यप्रदेश स्वस्थ रहे, ये संकल्प लिया जा रहा है। स्वामी चिदानंद ने कहा कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें पर दिल से परस्पर जुड़े रहें, दूर न हों। स्वामी जी ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयास प्रशंसनीय है। स्वामी जी ने श्री चौहान को कुंभ में दिन रात कार्य करते देखा है। वे तपस्या कर रहे हैं, साधना कर रहे हैं। धर्म गुरुओं से संवाद किया है। ये प्रयास देश को प्रेरणा देगा। चौहान साहब की पीड़ा हमारी प्रेरणा बने, हम सब मुकाबला कर जीतेंगे। सावधानियाँ रखें सभी। लोग सुरक्षा के लिए सिंगल ही नहीं बल्कि डबल मास्क लगाएँ।

धर्म गुरुओं की अपील का होगा प्रभाव: मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह के दौरान आज मिंटो हाल में विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ कोरोना नियंत्रण पर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्म गुरुओं से आम जन को मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे देश में जब कोरोना संक्रमण बढ़ रहा, ऐसे में समाज के सहयोग से ही वायरस पर नियंत्रण के उपायों को लागू किया जा सकता है। सावधानियों के पालन की धर्म गुरुओं की अपील कारगर होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस कार्य में स्वैच्छिक वॉलेंटियर बनें और कोरोना नियंत्रण में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जा रही। प्रारंभ में अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना की स्थिति पर प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ समर्पित कार्यकर्ता हों, जो कार्य करें जन-जागरूकता अभियान के लिए। ये कार्य निरंतर चलना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रार्थना का भी असर होता है। सभी की प्रार्थना अपने तरह की होती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतों के आगमन के लिए और इस संकट में एकत्र होकर मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये रैन अंधेरी बीतेगी और सुहानी सुबह फिर आएगी।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल और सभी जिलों के धर्मगुरुओं का स्वागत किया और उनसे कोरोना नियंत्रण पर चर्चा की।

कोरोना नियंत्रण पर संतों, धर्म प्रमुखों ने विचार रखे

करुणाधाम आश्रम के स्वामी शांडिल्य महाराज ने कहा कि भय न हो, सभी सावधानी रखी जाएँ, मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयास सराहनीय है।

आर्क बिशप लियो कार्नलियो ने कहा कि सरकार की सक्रियता से भारत और मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण हुआ, ये युद्ध है, जो कुशलता और सफलता से लड़ा जा रहा है।

शहर काजी भोपाल ने बताया कि वैक्सीन के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करेंगे। सरकार के निर्देश मानेंगे। सेहत की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई देते हुए कहा कि वे निःसंदेह अच्छा कार्य कर रहे हैं।

बोहरा धर्म गुरु शेख ताहिर अली ने कहा‍ कि अल्लाह ने पैदा किया, सेहत की नैमत दी। यह महामारी किसी पे असर न कर जाए, ये फिक्र करते हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान।

सिख धर्म गुरु श्री ज्ञानी दिलीप सिंह ने कहा कि मास्क लगाओ, ये जरूरी है। ज्ञानी दिलीप सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की कोशिशों की सराहना की।

बौद्ध धर्म गुरु शाक्य भंते ने कहा कि प्रदेश में संदेश जा रहा है, मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन-जागरूकता अभियान से, आप सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित, मास्क लगायें, सभी, हमसे किसी को हानि न पहुँचे।

क्रमांक/141/अप्रैल-119/मनोज

 

 

कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार ने लिए त्वरित निर्णय

36 हजार बिस्तरों की व्यवस्था, प्रतिदिन 40 हजार टेस्टिंग, जाँचों की दरें तय
कोरोना के विरूद्ध युद्ध में जुड़े 34 हजार से अधिक वॉलेंटियर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह के समापन पर मीडिया से की चर्चा 

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में जन-जागृति के लिए आरंभ किए गए 'स्वास्थ्य आग्रह' अभियान को मिले जन-समर्थन से मैं अभिभूत हूँ। यह युद्ध समाज के सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता। राज्य शासन हरसंभव व्यवस्थाएँ कर रहा है, पर समाज का सहयोग आवश्यक है। स्वास्थ्य आग्रह अभियान में सभी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, रहवासी संघों, व्यापार संघों, कर्मचारी संगठनों आदि का सहयोग और समर्थन मिला। कोरोना के विरूद्ध अभियान में जनता को सहभागी बनाने के लिए आरंभ की गई कोरोना वॉलेंटियर योजना में अब तक 34 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। प्रदेश की जनता के इस सहयोग से यह स्पष्ट है कि सरकार और समाज साथ-साथ हैं। कोरोना हारेगा और मानवता जीतेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन अंतिम उपाय है। देश-दुनिया सहित मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है, नियंत्रण के हरसंभव प्रयास जारी है। जिलों के आपदा प्रबंधन समूह स्थानीय परिस्थितियों के संबंध में चौकस हैं। आवश्यकता होने पर स्थिति पर नियंत्रण के लिए अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन लगाने या बढ़ाने के संबंध में विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण के साथ टेंडेंसी को बताया महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के विरूद्ध युद्ध के लिए चार टी - टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण का मंत्र दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इसमें एक टी और सम्मिलित करने की आवश्यकता है। वह है टेंडेंसी अर्थात हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना होगा। यह आवश्यक है कि सभी व्यक्ति मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने की आदत बना लें। इन सावधानियों को लगातार अपनाना आवश्यक है। यह भाव विकसित करना होगा कि यदि हम ये सावधानियाँ नहीं अपना रहे हैं तो हम कोई पाप या अपराध कर रहे हैं। 'मेरी सुरक्षा मेरा कवच' का भाव सभी व्यक्तियों में होना चाहिए।

एम.पी. का अर्थ है 'मास्क पहनो'

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को कोरोना के भय और प्रकोप से मुक्त करना है, एम.पी. का अर्थ है 'मास्क पहनो'। हम मास्क पहन कर ही इस भय और कोरोना के प्रकोप से मुक्त हो पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास 6 अप्रैल से आरंभ स्वास्थ्य आग्रह के समापन अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे।

कोरोना वॉलेंटियर हर पल करेंगे सहयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अभियान में जुड़े कोरोना वॉलेंटियर्स को चार भागों में बांटा गया है। ये हैं - वैक्‍सीनेशन स्‍वयं-सेवक, चिकित्‍सा सुविधा स्‍वयं-सेवक, मास्‍क जागरूकता स्‍वयं-सेवक और मोहल्‍ला टोली संगठन स्‍वयं-सेवक। वैक्सीनेशन स्वयं-सेवक, वैक्‍सीनेशन सेंटर वालेंटियर, वैक्‍सीनेशन प्रेरक और वैक्‍सीनेशन हेल्‍पर के रूप में सहयोग देंगे। चिकित्‍सा सुविधा स्‍वयंसेवक लोगों को चिकित्‍सा सुविधाओं की जानकारी देने और चिकित्‍सा के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग देंगे। मास्‍क जागरूकता स्‍वयं-सेवक मास्‍क वितरण, मास्‍क लगाने के लिए टोकने और प्रेरित करने तथा बिना मास्‍क लगाए घूमने वालों को रोकने जैसी गतिविधियाँ संचालित करेंगे। मोहल्‍ला टोली संगठन स्‍वयं-सेवक होम क्‍वारेंटाइन और संस्‍थागत क्‍वारेंटाइन में मदद करेंगे। इसके साथ ही वे अपने मोहल्‍ले, गली, कॉलोनी में कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में दायित्व निभाएंगे।

कोरोना के नि:शुल्‍क इलाज के लिए उपलब्‍ध होंगे 15 हजार बिस्तर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी को मिलकर जनता तक ये संदेश पहुँचाना है और स्वयं भी इसका पालन करना है कि 'मास्‍क नहीं तो बात नहीं', 'मास्‍क नहीं तो सामान नहीं' और 'मास्‍क नहीं तो आना-जाना नहीं'। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए और प्राप्‍त सुझावों के आधार पर पिछले 24 घण्‍टों में सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए हैं जो इस प्रकार हैं -

·         कोविड मरीजों के लिए उपलब्‍ध बिस्‍तरों की संख्‍या को 24 हजार से बढ़ाकर 36 हजार किया जायेगा।

·         कोविड मरीजों के नि:शुल्‍क इलाज के लिए उपलब्‍ध बिस्‍तरों की संख्‍या को बढ़ाकर 15 हजार किया जायेगा।

·         प्रदेश में 720 फीवर क्‍लीनिक संचालित किए जायेंगे।

·         प्रतिदिन 40 हजार संदिग्‍ध मरीजों की नि:शुल्‍क कोरोना टेस्टिंग की जायेगी।

·         भोपाल में एल.एन. अस्‍पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर उसे कोविड मरीजों के नि:शुल्‍क इलाज के लिए रिजर्व करेंगे।

·         भोपाल में पीपुल्‍स हॉस्पि‍टल में कोविड मरीजों के नि:शुल्‍क इलाज के लिए 300 बिस्‍तर आरक्षित किए गए हैं।

·         आम जनता की सुविधा के लिए सरकार ने निजी अस्‍पतालों या जाँच केन्‍द्रों पर विभिन्‍न प्रकार की जाँचों की अधिकतम दरें तय की गई हैं। आरटीपीसीआर के 700 रुपये, रेपिड एन्‍टीजन टेस्‍ट के 300 रुपये, सी.टी. स्‍केन के 3 हजार रुपये, ए.बी.जी. टेस्‍ट के 600 रुपये, डी- डाईमर टेस्‍ट के 500 रुपये, प्रो-कैल्‍सीटोनिन टेस्‍ट के एक हजार रुपये, सी.आर.पी. टेस्‍ट के 200 रुपये, सीरम फैरिटिन टेस्‍ट के 180 रुपये और आई.एल.- 6 टेस्‍ट के एक हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं। यदि घर से सेंपल लेना हो तो उसके लिए सभी श्रेणियों में 200 रुपये अतिरिक्‍त शुल्‍क लिया जा सकेगा।

·         रेमिडीसिवर इंजेक्शन के उपयोग के सम्बन्ध में मानक प्रक्रिया (एसओपी) एवं प्रोटोकॉल निर्धारित किया जाएगा। इससे रेमिडीसिवर के अनावश्यक उपयोग पर लगाम लगेगी और अभाव दूर होगा। शासकीय स्तर पर रेमिडीसिवर इंजेक्शन खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। गरीब तथा मध्यम वर्ग को यह इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

·         हॉस्पिटल एडमिशन प्रोटोकॉल तैयार कर लागू किया जायेगा। इसका लाभ यह होगा कि हर पात्र मरीज को अस्‍पताल में दाखिल होने की सुविधा मिलेगी तथा जिन्‍हें भर्ती होने की आवश्‍यकता नहीं है वे घर पर ही आइसोलेट रहकर उपचार कर सकेंगे।

·         कोविड संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में छत्‍तीसगढ़ राज्‍य से आने-जाने वाली या‍त्री बस वाहनों का परिवहन 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है।

·         प्रदेश के जिन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है वहॉं ''किल कोरोना -2'' अभियान प्रारंभ किया जायेगा। इसके अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे करते हुए संभावित मरीजों को चि‍न्‍हांकित किया जायेगा।

·         मास्‍क, ऑक्‍सीजन, दवाएँ आदि की कालाबाजारी और अनावश्‍यक मूल्‍य वृद्धि को रोकने के लिए आवश्‍यक कदम उठाए जाएंगे।

·         होम आइसोलेटेड मरीज घर के बाहर न निकलें और प्रोटोकाल का पालन करें, इसकी सख्‍त व्‍यवस्‍था बनाई जाएगी।

·         कोरोना वालेंटियर्स को परिचय-पत्र प्रदान किये जाएंगे।

·         सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी आम जनता को आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।

·         आयुषमान भारत योजना के हितग्राहियों का सभी पात्र अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क इलाज होगा।

·         सरकारी अस्‍पतालों में दवाएँ, चिकित्‍सा जाँच और स्‍वास्‍थ्‍य अमले की समुचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित होगी।

·         अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की उपलब्‍धता की लगातार निगरानी की जायेगी।

·         दस लाख मास्‍क का जनता में वितरण होगा।

'स्वास्थ्य आग्रह' में प्राप्त हुए उपयोगी सुझाव

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 'स्वास्थ्य आग्रह' के दौरान राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, रहवासी संघों, व्यापार संघों, कर्मचारी संगठनों, डॉक्टर्स एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन आदि से उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए हैं। इनमें से प्रमुख हैं -

·         मीडिया में कोरोना से बचाव के लिए सकारात्‍मक खबरें भी प्रसारित होना चाहिए।

·         कोरोना संक्रमण से जूझकर जीतने वाले योद्धाओं की कहानियों को प्रसारित किया जाना चाहिए।

·         कोरोना स्‍वयं-सेवकों को ऑटो जनरेटेड परिचय-पत्र प्रदान किये जाने चाहिए।

·         मास्‍क नहीं पहनने, डिस्‍टेंसिंग नहीं रखने और कोरोना से बचाव के उपाय नहीं अपनाने पर कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, इस बारे में जन-जन को जागरूक किया जाना चाहिए।

·         ग्रामीण अंचलों में मोबाइल वैन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार हो।

·         आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल सके, इस संबंध में व्‍यवस्‍था बनाई जाए।

·         दुकानों पर ‘’मास्‍क नहीं तो-सामान नहीं’’ के स्‍लोगन लगवाये जाएँ।

·         साप्‍ताहिक हाट बाजार को अस्‍थायी रूप से बंद करने पर विचार किया जाए।

·         प्रत्‍येक जिले में कोविड-मित्र डेस्‍क की स्‍थापना की जाए।

·         निजी चिकित्‍सालयों को कोविड के रेपिड एंटीजन टेस्‍ट एवं आरटीपीसीआर की अनुमति प्रदान की जाए।

·         अत्‍यंत अल्‍प लक्षण वाले रोगियों के घर पर उपचार का प्रोटोकाल जारी किया जाए।

·         प्रायवेट चिकित्‍सालयों में जाँच, इलाज के लिए रेट लिस्‍ट अस्‍पतालों में चस्‍पा की जाए।

·         प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए।

·         प्रत्‍येक मेडिकल स्‍टोर पर कोरोना के घर पर किए जा सकने वाले उपचार की कोरोना-किट रखने की व्‍यवस्‍था हो।

क्रमांक/1420/अप्रैल-120/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज 1891 उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। मिंटो हॉल में प्रात: 11 बजे होने वाले इस राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान और जिलों के उद्यमियों से संवाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सकंल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार को बढ़ाने के लिये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में बढ़ते निवेश से प्रदेश सरकार का संकल्प पूरा होगा। इसके साथ ही प्रदेश में उद्योग निवेश को बढ़ावा देने और स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के प्रदेशव्यापी शुभारंभ कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

क्रमांक/1421/अप्रैल-121/मनोज

 

शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 19 से

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

          उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 19 से 24 अप्रैल की अवधि में उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के उद्यम अथवा उद्योग स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं इच्छित ट्रेड के लिये कच्चा माल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबंधन तथा करारोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रशिक्षण संबंधी जानकारी केन्द्र की समन्वयक श्रीमती संध्या जोशी से मोबाइल : 8770555820 तथा कार्यालयीन समय में 0755-4000908 पर ली जा सकती है।

क्रमांक/1422/अप्रैल-122/मनोज

 

प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग की छात्राओं के लिये 10 छात्रावासों की मंजूरी

प्रथम किश्त के रूप में मिली 26.25 करोड़ रूपये की राशि 

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग की छात्राओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिये केन्द्र सरकार की बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के अन्तर्गत 10 जिलों में छात्रावास मंजूर हुए हैं। इनके लिये प्रथम किश्त के रूप में 26 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि मंजूर हुई है। यह छात्रावास भवन केन्द्र सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मंजूर हुए हैं।

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020-21 में बालिका छात्रावास के लिये 1750 सीट मंजूर की हैं। यह सीटें इंदौर, मुरैना, भिंड, उज्जैन, छतरपुर, आगर-मालवा, विदिशा, शाजापुर, सीहोर और देवास में मंजूर हुई हैं। केन्द्र सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अनुसूचित-जाति वर्ग के बालक और बालिकाओं को छात्रावास सुविधा प्रदान करने के मकसद से बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना संचालित की जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा पहले चरण में इसके लिये 52 करोड़ 50 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। प्रदेश में 1750 सीटों के छात्रावास की स्वीकृति से प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग की बालिकाएँ छात्रावास योजना का लाभ लेकर उच्च अध्ययन कर सकेंगी। यह छात्रावास केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गहलोत के प्रयासों से मंजूर हुए हैं।

छात्रावासों के लिये उत्कृष्टता पुरस्कार योजना

अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्रावासों के उत्कृष्ट संचालन एवं व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के मकसद से उत्कृष्टता पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। योजना में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रावासों के प्रभारी एवं कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। चयनित छात्रावास के संचालकों को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जा रहा है।

छात्रावासों में पुस्तकालय योजना

विभाग द्वारा प्रत्येक छात्रावास में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये उनके पाठ्यक्रम से संबंधित जीवनोपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिये पुस्तकालय योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से करीब 85 हजार विद्यार्थियों को फायदा पहुँच रहा है।

क्रमांक/1423/अप्रैल-123/मनोज

 

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले जन-प्रतिनिधि तथा सामाजिक संगठन

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण के संबंध में जन-जागृति के लिए आरंभ किए गए स्वास्थ्य आग्रह अभियान के दूसरे दिन किसान कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, खनिज साधन तथा श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर अभियान को अपना समर्थन दिया।

किसान कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाने का सबसे प्रभावी उपाय है स्वयं को जागरूक रखना और सुरक्षित रखना। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के जन-जन को जागरूक करने के अभियान में लगे हैं। मैं उनका आभार मानता हूँ। पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा सांसद उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के श्री प्रहलाद दास अग्रवाल, जैन समाज के श्री प्रमोद जैन हिमांशु, माहेश्वरी समाज के श्री रवि गंगरानी, मालवीय रजक समाज के श्री नरेश मालवीय, कलार समाज के श्री राजाराम शिवहरे ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर अभियान को अपना समर्थन प्रदान किया। भोपाल की सुश्री शमीम अफजल ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें मुख्यमंत्री श्री चौहान जैसा संवेदनशील मुख्यमंत्री मिला। वे लोगों की कठिनाईयों को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

थर्ड जेण्डर का प्रतिनिधित्व करते हुए भोपाल की देवीरानी और सुरैया ने स्वास्थ्य आग्रह अभियान में थर्ड जेण्डर को सम्मिलित करने केलिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। उन्होंने कहा कि घर-घर सम्पर्क के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देने और उसका पालन कराने का अभियान चलाया जाएगा।

क्रमांक/124/अप्रैल-124/मनोज

 

आवास हेतु गैर मलिन बस्तियों में हितग्राहियों को भी मिलेगा डेढ़ लाख का अनुदान

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अफोर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप (एएचपी) घटक के अन्तर्गत गैर मलिन बस्ती में निवासरत पात्र ई.डब्ल्यू.एस.श्रेणी के हितग्राहियों को भी केन्द्र के समान राज्य अनुदान राशि एक लाख 50 हजार रूपये प्रति आवास स्वीकृत की जाएगी। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गए हैं।

क्रमांक/1425/अप्रैल-125/मनोज