NEWS -05-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

स्वस्थ होने पर 168 व्यक्ति डिस्चार्ज

257 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार पाँच अप्रैल को 168 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1812 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 257 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 168 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 401 हो गई है और रिकवरी रेट 90.72 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 257 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 282 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 274 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1607 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2238 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1378/अप्रैल-78/जैन

भाइयों, बहनों, मास्क लगाएँ और कोरोना को हराएँ

मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क
मानवता जीतेगी कोरोना हारेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में सड़कों पर निकलकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की 

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सायं मास्क लगाने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करने की जनता से अपील करने के लिए खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले। उन्होंने स्थान-स्थान पर लोगों से कहा कि 'मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर अपील करता हूँ कि कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएँ, एक दूसरे के बीच सुरक्षित दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइज करें।' श्री चौहान ने कहा कि- 'ऐसा करने के लिए अपने परिवार, संबंधियों एवं अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करें। मेरी सुरक्षा मेरा मास्क। मास्क लगाएँ और कोरोना को हराएँ। मानवता जीतेगी, कोरोना हारेगा।'

कोरोना के विरुद्ध जन-अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारा कर्त्तव्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि कोरोना के विरुद्ध अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो। जन-जागरूकता एवं सभी के सक्रिय सहयोग से ही हम कोरोना को एक प्रभावी रूप से शीघ्र हरा पाएँगे। इस अभियान में स्वयं शामिल हों, अपने परिवार को शामिल करें तथा दूसरों को प्रेरित करें।

मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य करें 'मास्क नहीं तो बात नहीं', 'मास्क नहीं तो सामान नहीं।' आप किसी भी ऐसे व्यक्ति से बात करें जो मास्क लगाए हो। यदि आप सामान लेने बाजार जाते हैं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया है तो आप उस दुकानदार से सामान खरीदें। ऐसे ही यदि आपकी दुकान पर कोई सामान लेने आता है और उसने मास्क नहीं लगाया है तो उसे सामान देने से इंकार कर दें।

संकट बड़ा है, पूरी सावधानी रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हमने कोरोना की जाँच, उपचार आदि की पूरी व्यवस्था अस्पतालों में की हैं। परंतु हम चाहते हैं कि कोरोना का संक्रमण फैले ही नहीं। इसके लिए आवश्यक है कि आप सभी मास्क लगाने जैसी सभी सावधानियों का पालन करें।

लॉकडाउन उपाय नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉक डाउन करने से अर्थ-व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो जाती है। लोगों के काम-धंधे चौपट हो जाते हैं। लोगों की रोजी-रोटी छिन जाती है। अतः हम लॉक डाउन नहीं लगाना चाहते। हम चाहते हैं कि हम सब पूरी सावधानियाँ बरतें और कोरोना को हराएं।

मैंने अपनी पत्नी, बच्चों को मास्क लगाया, आप भी लगाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध अभियान की अपने घर से ही शुरुआत करें। मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को स्वयं मास्क लगाया है। आप भी अपनी पत्नी, बच्चों एवं परिवारजनों को मास्क लगाएँ तथा दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान आनंद नगर, गांधी मार्केट, पिपलानी, गांधी चौराहा, बरखेड़ा स्थित विजय मार्केट, महाराणा प्रताप नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 6 नंबर, 7 नंबर और 10 नंबर मार्केट, विट्टन मार्केट, रविशंकर मार्केट, शिवाजी नगर, पंचशील नगर, हर्षवर्धन नगर, माता मंदिर चौराहा, न्यू मार्केट, रोशनपुरा चौराहा आदि बाजारों में गये और आम नागरिकों को समझाइश देकर कोरोना के विरूद्ध अभियान में सहयोग का अनुरोध किया।

क्रमांक/1379/अप्रैल-79/मनोज

 

निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना पर जीत विश्वास, प्रेम और समझाइश से संभव : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा 

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के उपचार में कोई भी निजी अस्पताल शासन द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि नहीं वसूलें। निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी तय दर से अधिक राशि वसूली जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़े शहरों के साथ तहसील और विकासखण्ड स्तर पर भी पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए। शासकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोरोना संक्रमण की स्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा और पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों तथा कोरोना मरीजों के प्रबंधन के संबंध में ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन, इंदौर के डॉ. भंडारी, एल.एन. मेडिकल कॉलेज भोपाल और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के चिकित्सकों से बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विभिन्न जिलों के प्रभारी ओआईसी से वस्तु-स्थिति की जानकारी भी ली।

मास्क नहीं लगाएंगे तो पाप के भागी बनेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस युद्ध में जनता के सहयोग से ही जीत संभव होगी। घबराहट, डर या अविश्वास के माहौल में कमी लाना है। कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन समझाइश और प्रेम से कराने से ही जीत संभव होगी। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन कराने में जन-सामान्य का सहयोगी भाव विकसित करना होगा। लोगों में यह विचार विकसित करना होगा कि यदि हम मास्क नहीं लगाएंगे तो हम बीमारी फैलाने के पाप के भागी बनेंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 'किल कोरोना-II' अभियान आरंभ किया जाएगा।

प्रभावी प्रबंधन के लिए होगा व्यापक विचार-विमर्श

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण और रोगियों के प्रबंधन के संबंध में शासकीय, निजी अस्पताल प्रबंधकों, चिकित्सा विशेषज्ञों, पैरामेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन तथा जन-सामान्य का फीडबैक लेना आवश्यक है। व्यापक विचार-विमर्श से प्रबंधन अधिक प्रभावी होगा। जन-सामान्य का सहयोग लेने के लिए कोरोना वॉलेंटियर अभियान आरंभ किया जा रहा है। साथ ही 'मेरे परिवार की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी' की थीम पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

एडमिशन प्रोटोकॉल विकसित होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए सभी जिलों को नए लक्ष्य दिए गए हैं। सभी जिले इस लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग को तत्काल बढ़ाएँ। होम आइसोलेशन को प्रोत्साहित किया जाए और संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित व्यक्तियों को ही अस्पतालों में भर्ती करें। इस संबंध में निश्चित एडमिशन प्रोटोकॉल विकसित कर पूरे प्रदेश में लागू किया जाए।

विवाह में मेहमान कितनी संख्या में और कहाँ से रहे हैं, इसकी जानकारी ली जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शादी, विवाह के आयोजन में पर्याप्त सतर्कता की जरूरत है। विवाह आयोजनों के लिए अनुमति लेना और मेहमानों की संख्या को सीमित रखना आवश्यक है। विवाह आयोजन में कितने लोग किन-किन स्थानों से आएंगे, इसकी जानकारी भी आवश्यक रूप से ली जाए। यह संकट का समय है, बचाव के लिए इस प्रकार की बंदिश लगाना जरूरी है।

रतलाम में हो रहा है 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी दुकानदारों का वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न जिलों के ओआईसी से उनके प्रभार के जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, उपलब्ध बेड की संख्या, टेस्टिंग और बेड की संख्या में वृद्धि की संभावना आदि की जानकारी ली। रतलाम के ओआईसी श्री अनुपम राजन ने बताया कि रतलाम में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी दुकानदारों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बड़वानी के ओआईसी श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि निजी अस्पतालों में एडवांस में बेड बुक कराने की जानकारी मिल रही है। वास्तविक पीड़ित व्यक्तियों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र से लगे जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क के लिए वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिए गए।

प्रदेश में भोपाल और इंदौर का पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक

वीडियो कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण में देश में सातवें क्रम पर है। पिछले सात दिन में इंदौर का औसत पॉजिटिविटी रेट 15%, भोपाल का 19%, जबलपुर का 11%, ग्वालियर का 08%, उज्जैन का 09%, खरगोन और रतलाम का 15-15%, बैतूल का 13%, बड़वानी का 16% और छिंदवाड़ा का 07% रहा है। नए प्रकरणों की संख्या इंदौर में 788, भोपाल में 549, जबलपुर में 236, ग्वालियर में 146, उज्जैन में 98, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बड़वानी में 73, कटनी में 65, छिंदवाड़ा में 62, बैतूल और नरसिंहपुर में 61-61, सिवनी में 56 और शाजापुर में 51 रही। प्रदेश के 23 जिलों में प्रकरणों की संख्या 50 से 20 के बीच में है और 15 जिलों में यह संख्या 20 से नीचे हैं।

क्रमांक/1380/अप्रैल-80/मनोज

 10 लाख का बायो-डीजल जब्त, बिना अनुमति की जा रही थी बिक्री

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

खाद्य विभाग के अमले ने आज सोमवार को गांधीग्राम (बुढ़ागर) स्थित हरिओम बायोडीजल पम्प पर आकस्मिक कार्यवाही कर बिना अनुमति के विक्रय किये जा रहे 11 हजार 799 लीटर बायो डीजल को जब्त कर लिया है। जब्त किये गये बायो डीजल की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई गई है।

सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे के अनुसार गांधीग्राम बुढागर स्थित हरिओम बायो डीजल पम्प की जांच में पाया गया कि इस पम्प से नियमानुसार पम्प संचालन के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति लिए बिना ही बायो-डीजल की बिक्री की जा रही थी। इस पम्प को भारतीय बायो-डीजल,विजयनगर के द्वारा बायो-डीजल की आपूर्ति की जा रही थी।

सहायक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि पेट्रोल पम्प के प्रोप्राइटर हरिओम असाटी एवं आपूर्ति कर्ता शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा जारी मोटर स्पिरिट एवं हाईस्पीड डीजल (आपूर्ति,वितरण का विनियमन और कदाचारों की रोकथाम) आदेश 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने के की वजह से पम्प में उपलब्ध 11 हजार 799 लीटर बायो-डीजल अनुमानित कीमत 10 लाख 02 हजार 915 रूपये जब्त किया गया। उन्होने बताया कि दोषियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। जाँच की कार्रवाई सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन के द्वारा की गई।

क्रमांक/1381/अप्रैल-81/जैन

शिकायत पर रांझी एसडीएम ने की कार्यवाही

दो जिम किये सील

जबलपुर, 05 अप्रैल, 2021

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने लगाये गये प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर आज सोमवार को रांझी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घमापुर स्थित दो जिम सील कर दिये गये। यह कार्यवाही एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में की गई। श्रीमती अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय जनों ने प्रतिबंध के बावजूद जिम खुले होने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान पम्पिंग आयरन जिम का सामने का गेट बंद पाया गया, लेकिन इस जिम के पीछे के गेट से एंट्री दी जा रही थी। इसी तरह पंकज हेल्थ क्लब में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान कम से कम 20 लोगों को जिम करते पाया गया था।

क्रमांक/1382/अप्रैल-82/जैन

 बिना मास्क लगाये घूमने पर 15 लोगों को भेजा गया

हाथीताल स्थित अस्थाई जेल

जबलपुर, 05 अप्रैल, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने दिये गये निर्देशानुसार आज सोमवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा रोको-टोको अभियान के तहत की गई कार्यवाही में बिना मास्क लगाये घूमते पाये गये 15 लोगों को हाथीताल स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में बनाई गई अस्थाई जेल भेजा गया।

क्रमांक/1383/अप्रैल-83/जैन