NEWS -01-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

रेल्वे स्टेशन में नो मॉस्क-नो एंट्री सिस्टम अपनायें – कलेक्टर

यात्रियों की हो थर्मल स्क्रीनिंग

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज डीआरएम ऑफिस में डीआरएम श्री संजय विश्वास के साथ कोरोना की रोकथाम बचाव के संबंध में बैठक की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री अनूप कुमार सिंह सहित रेलवे, पुलिस मेडिकल टीम के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि किस प्रकार सेकंड फेस में कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है और जो कोविड पॉजिटिव आए हैं उनके ट्रैवल हिस्ट्री से यह पता चलता है की ज्यादातर लोग जो बाहर से आए हैं उन्हीं से संक्रमण फैल रहा है। कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह आवश्यक हो गया है कि इसकी रोकथाम के लिए सभी को मिलजुल कर प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सबसे प्रभावी कदम है कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें ।सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और सैनिटाइजर करें ।इसके साथ ही उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि रेलवे परिसर पर भी सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और जो गरीब प्रतीत नहीं होते उन्हें मास्क प्रदान करें और जो सक्षम है और मास्क नहीं लगाते हैं उन पर जुर्माना लगाएं। रेलवे में भी सभी को मास्क लगाने के लिए कहा जाए। इसके साथ नियमित चेकिंग भी की जाए। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त कदम आवश्यक है इसीलिए रेलवे परिसर में नो मास्क नो एंट्री सिस्टम भी अपनाया जाए। रेलवे स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ रेपिड सैंपल भी मेन गेट पर सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से यह अनाउंसमेंट चलता रहे कि सभी लोग मास्क लगाएं और जो यात्री बाहर से आए हैं वे 3 दिन तक घर में ही रहे। बाहर ना निकले और कहीं कुछ अस्वस्थता अनुभव करते है तो फीवर क्लीनिक में जाकर चेक कराएं कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कहां-कहां फीवर क्लीनिक सेंटर हैं इसके फ्लेक्स भी रेलवे परिसर पर लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टैक्सी ड्राइवर को भी मास्क लगवाएं। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि रेलवे के सभी एंप्लाइज जो 45 वर्ष से अधिक हैं उनका वैक्सीनेशन हो जाए ।इसके साथ ही रेलवे हॉस्पिटल में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बिस्तर संख्या बढ़ाया जाना चाहिए। बैठक के दौरान कहा गया कि नागपुर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में स्क्रीनिंग सख्ती के साथ हो। बैठक के दौरान रेलवे अधिकारियों ने भी कोरोना की रोकथाम संक्रमण से बचाव में पूरी सहभागिता देने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुये आज ही से कोरोना के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया।

क्रमांक/1301/अप्रैल-01/उइके

लंबित पत्रों के निराकरण के साथ ही वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराएं- कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित श्री अनूप कुमार सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सभी विभागों के लंबित प्रकरणों तथा समाधान के लिए चयनित विषयों के प्रकरणों के साथ समय सीमा में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टि के साथ क्लोज कराएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्र तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का निराकरण भी समय पर करें। लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागवार एक-एक  प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि लंबित पत्रों 100 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें।

बैठक दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड की रोकथाम और बचाव के लिए प्रभावी प्रयास करें। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व दिए गये हैं। सभी अधिकारी कोविड संक्रमण की रोकथाम बचाव के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाएं और लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगवाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। सभी अधिकारी अपने-अपने ऑफिस में भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। इस दौरान कहा गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन का अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चल रहा है। वहां बीएलओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता तथा गठित टीम के सहयोग से वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराएं। आरआरटी टीम के साथ ही प्रत्येक वार्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है ।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए सभी टीम पूर्ण जवाबदारी के साथ कोरोना की रोकथाम बचाव की दिशा में कार्य करें ।साथ ही शहरी क्षेत्र में 16 जोन बनाए गए हैं जो कोरोना के नियंत्रण बचाव के लिए जोन प्रभारी होम आइसोलेशन और अस्पतालों में चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित कराने की निगरानी भी करें।

क्रमांक/1302/अप्रैल-02/उइके

 मृगनयनी एम.पी गवर्नमेंट के उत्पाद अब अमेजन.इन पर भी

 जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

अमेजन.इन मृगनयनी एम.पी गवर्नमेंट एंपोरियम कोलकाता के साथ सहयोग कर प्रदेश के पाँच हजार से ज्यादा बुनकरों को अमेजन भारत में अपने ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद करेगा। यह घोषणा अमेज़न.इन के फ्लैगशिपकारीगरप्रोग्राम के तहत अपने मार्केट प्लेस पर मृगनयनी एम.पी.गवर्नमेंट. एंपोरियम को लॉन्च कर की है।

इस लॉन्च अमेज़न.इन द्वारा मध्यप्रदेश के बुनकरों को ग्राहकों तक अपने क्षेत्र के विशेष उत्पाद प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा। इससे बुनकरों के जीवन एवं व्यवसायों को लाभ मिलेगा। यह अभियान डिजिटल समावेशन को बढ़ाने एवं बुनकर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए चलाया गया है, जिससे उनके लिए आर्थिक अवसरों का निर्माण हो और स्थानीय उद्यमशीलता एवं रोजगार सृजन करने में मदद मिले।

मृगनयनी एम.पी.गवर्नमेंट एंपोरियम कोलकाता के विक्रेताओं को कारीगर प्रोग्राम के तहत डिस्काउंटेड रेफरल शुल्क, शिपिंग, उत्पाद की डिलीवरी का सहयोग, इमेजिंग एवं मार्केटिंग सपोर्ट, तकनीकी प्रशिक्षण, व्यवसाय एवं सेल्स का सपोर्ट दिया जाएगा। इस सहयोग से बुनकरों के ग्राहक आधार का विस्तार होगा और उनके काम को विस्तृत पहचान मिलेगी। मृगनयनी एम.पी. गवर्नमेंट एंपोरियम कोलकाता लगभग 1000 उत्पादों के संग्रह के साथ मार्केटप्लेस में शुरू होगा। देश में अमेज़न.इन के लाखों ग्राहक इन विक्रेताओं से चंदेरी, महेश्वरी, तुसार साड़ी, ड्रेस सामग्री, फर्नीशिंग, हैंडीक्रॉफ्ट्स, ज्वेलरी एवं गिफ्ट सामग्री के रूप में विविध तरह के अद्वितीय उत्पाद खरीद सकेंगे।

डायरेक्टर एमएसएमई एवं सेलिंग पार्टनर एक्सपीरियंस अमेजन इंडिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य कारीगरों एवं बुनकरों की वृद्धि करना है। हम भारतीय क्रॉफ्ट्स के हर रूप को ऑनलाइन लाने के मिशन पर काम कर रहे हैं और ग्राहकों के लिए उत्पाद श्रृंखला का विस्तार कर रहे हैं।

क्रमांक/1303/अप्रैल-03/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 अप्रैल को करेंगे 33 विद्युत केन्द्रों का लोकार्पण और 4 का भूमि-पूजन

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को मिंटो हॉल से मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं 4 उपकेन्द्रों का भूमि-पूजन करेंगे। इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रूपये है। लोकार्पण एवं भूमि-पूजन वर्चुअल होगा। लोकार्पित होने वाले 33 विद्युत उपकेन्द्रों में 17 अति उच्च दाब के हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि इन विद्युत उपकेन्द्रों से 28 जिलों के लगभग 19 लाख उपभेक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

लोकार्पण

शिवपुरी जिले के रासखेड़ा, गुना के सिमरोद, अशोकनगर के सोबत, इंदौर के बरदरी, बुराना खेड़ी, जबलपुर के खिरेहनी खुर्द, गौरहा, निगबानी, नरसिंहपुर के संदूक, छतरपुर के जसगुंवाकला, पन्ना के पुरैना, सीधी के ऐंठी, सिंगरौली के बरका, अनूपपुर के फुनगा, शहडोल के पपरेड़ी, श्योपुर के श्योपुर कला, नीमच के रतनगढ़, रतलाम के शिवगढ़, भोपाल के आदमपुर, नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा, गुना के चाचौडा़, धार के नेट्रिप, जबलपुर के गोराबाजार, राजगढ़ के सुठालिया, नीमच के रामपुरा, डिंडोरी के गोरखपुर, बड़वानी के सिलावया, विदिशा के ग्यारसपुर, होशंगाबाद के सोहागपुर, उज्जैन के उज्जैन, मंदसौर के मंदसौर और गुना जिले के म्याना में उपकेन्द्रों का लोकार्पण होगा।

भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला खण्डवा में सिविल लाइन खण्डवा, दूध तलाई, सीहोर में बुधनी और कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि-पूजन करेंगे।

क्रमांक/1304/अप्रैल-04/मनोज

 धर्मगुरूओं ने कोरोना टीका का दूसरा डोज लगवाया

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

          कोरोना संकमण से बचाव के लिये शासन द्वारा 1 अप्रैल से 45 वर्ष तक की आयु के समस्त नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान प्रारंभ किया है, जिसके शुभारंभ हेतु धर्मगुरूओं ने विक्टोरिया चिकित्सालय कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण कराया। जिसमें जगतगुरू स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज, स्वामी वासुदेव शास्त्री, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी शिरोमणि दीदी, अर्चना दीदी, शरद काबरा, शशि काबरा, सीतादेवी काबरा एवं राजीव दुबे ने कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाई और साध्वी सम्पूर्णा ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. सी.व्ही. अरोरा, डीआईओ, डॉ. एस.एस. दाहिया, डॉ. श्रीमती अमिता जैन, उपस्थित थे।

क्रमांक/1305/अप्रैल-05/मनोज

सांसद राकेश सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका

रेडक्रॉस सोसायटी को दी 5 हजार रूपये की सहायता राशि

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

          कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन द्वारा 1 अप्रैल से 45 वर्ष तक की आयु के समस्त नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत सांसद राकेश सिंह ने आज गुरूवार को दोपहर 2 बजे सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष जी.एस. ठाकुर, कमलेश अग्रवाल, ललिता यादव, राजू यादव एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सांसद ने टीकाकरण के बाद पाँच हजार रूपये की राशि रेडक्रॉस सोसायटी के लिये सिविल सर्जन डॉ. सी.व्ही. अरोरा को प्रदान किया। पैसे देने का उद्देश्य लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना हैं, साथ ही सक्षम लोग कोरोना टीका की सहायता राशि देकर कोरोना के विरूद्ध की जा रही जंग में सरकार का सहयोग दें।

सांसद ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से अपील की है कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के विरूद्ध जंग में शासन का साथ दें। कोरोना टीकाकरण के समय प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, सिविल  सर्जन डॉ. सी.व्ही. अरोरा, डीआईओ डॉ. एस.एस. दाहिया, डॉ. अमिता जैन उपस्थित थे।

क्रमांक/1306/अप्रैल-06/मनोज

 विधायक अशोक रोहाणी ने सपत्नीक लगवाया कोरोना टीका का पहला डोज

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

          कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये केंट विधायक अशोक रोहाणी ने अपनी पत्नी श्रीमती मनीषा रोहाणी के साथ शासकीय महाकौशल महाविद्यालय अस्पताल कलेक्टर बंगले के आगे सिविल लाईन में आज गुरूवार की दोपहर 12.30 बजे पहुंचकर कोरोना वैक्सीन के पहले डोज का टीका लगवाया एवं सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर कोरोना के विरूद्ध अभियान में शासन का साथ दें। इस अवसर पर सोनू बचवानी, सुंदर अग्रवाल, आशीष राव, संदीप गौड, दशरथ पिल्ले, प्रदीप माईकल, अमित फ्रांसिस तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कोरोना टीकाकरण के समय प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, डीआईओ डॉ. एस.एस. दाहिया, जिला मीडिया, मलेरिया अधिकारी अजय कुरील जबलपुर उपस्थित थे।

क्रमांक/1307/अप्रैल-07/मनोज

 रोको टोको अभियान :-

1808 व्यक्तियों से वसूला गया 1.44 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1 हजार 808 व्यक्तियों से 1 लाख 44 हजार 550 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 014 व्यक्तियों से 1 लाख 02 हजार 300 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 115 व्यक्तियों से 7 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 85 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 124 व्यक्तियों से 6 हजार 200 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 142 व्यक्तियों से 7 हजार  रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 120 व्यक्तियों से 6 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 32 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 28 व्यक्तियों से 1 हजार 400 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 34 व्यक्तियों से 1 हजार 700 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 14 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 6 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 12 व्यक्तियों से 450 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 14 व्यक्तियों से 700 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 4 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1308/अप्रैल-08/जैन

डॉक्टर, स्टॉफ नर्स एवं बीएससी नर्सिंग के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 01 अप्रैल, 2021

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति भवन, रामपुर में तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा हेल्थ केयर सेक्टर के लिए जबलपुर में निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स जीएनएम के 70 पदों एवं बीएससी नर्सिंग के 30 पदों हेतु अनुभवी युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। साथ ही ड्यूटी डॉक्टर के 10 पदों हेतु बीएएमएस, बीएचएमएस योग्यताधारी अनुभवी आवेदकों के आवेदन भी आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन करने हेतु शक्ति भवन, रामपुर स्थित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर जबलपुर में कार्यालय समय में बायोडाटा-सीवी, समस्त दस्तावेजों, अनुभव प्रमाण-पत्र एवं आधार के साथ संपर्क करें। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दूरभाष नंबर 0761-3551763 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

क्रमांक/1309/अप्रैल-09/मनोज