NEWS -29-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री भदौरिया

आज कोरोना की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की करेंगे समीक्षा

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

        प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया शुक्रवार 30 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक सर्किट हाउस में जिले की सेवा ही संगठन टीम के सदस्यों के साथ बैठक  करेंगे।

          इसके बाद श्री भदौरिया प्रात: 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। वे शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली जाने वाली वीडियों कान्फ्रेंसिंग बैठक में जबलपुर एवं छिंदवाड़ा जिले में कोरोना नियंत्रण संबंधी बैठक में शिरकत करेंगे।  श्री भदौरिया शाम 6 बजे सड़क मार्ग से जबलपुर से छिंदवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे।

          इसके पूर्व मंत्री श्री भदौरिया का गुरूवार की रात्रि 9.30 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से जबलपुर के सर्किट हाउस में आगमन हुआ।

क्रमांक/1629/अप्रैल-329/मनोज


साहस और समर्पण की मिसाल जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से अपने विकराल रूप में सामने आई हैऔर बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है । कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगो मे सेवा कार्य में लगे चिकित्सक और उनके परिजन भी शामिल है । ऐसे कठिन समय में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का सेवा भाव, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा व कठिन परिस्थितियों से जूझने की जीजिविषा देखी जा रही है।

ऐसा ही एक उदाहरण जबलपुर में सामने आया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की सेकेन्ड ईयर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट डाक्टर साधना वर्मा को कोविड वार्ड में सेवाएँ देने के लिए नियुक्त किया गया था उसी दौरान उनके सिगरौली मे निवासरत पिता श्री राजकुमार वर्मा (आयु 55 वर्ष ) व माता श्रीमती शीला देवी वर्मा (आयु 53 वर्ष ) के कोरोना से संक्रमित हो गये ।

डॉक्टर साधना वर्मा के माता-पिता की देखभाल के लिए सिगरौली मे कोई नहीं था ऐसे में उनके समक्ष दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी । विपरीत परिस्थितियों में धैर्य व संयम का परिचय देते हुए उन्होंने अपने माता-पिता को जबलपुर बुलाने का निर्णय लिया तथा मेडिकल के कोविड वार्ड में एडमिट कर अन्य मरीजों की सेवा के साथ माता-पिता के प्रति अपने दायित्व को भी निभाया । 24 अप्रैल को उनके माता-पिता स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा अब घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे कर्मवीरो की कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से ही जबलपुर कोरोना को परास्त करने की ओर बढ़ रहा है।

क्रमांक/1630/अप्रैल-330/मनोज

 उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच अंतर्राज्जीय बस परिवहन सेवा स्थगित

आदेश जारी

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

राज्य शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्यप्रदेश में उत्तरप्रदेश राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित कर दिया है।

          सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त ने 29 अप्रैल से 7 मई 2021 तक मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश तथा उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

क्रमांक/1631/अप्रैल-331/मनोज

 

रोको टोको अभियान :-

2973 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 3 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 973 व्यक्तियों से 3 लाख 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 719 व्यक्तियों से 2 लाख 75 हजार 700 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 21 व्यक्तियों से 2 हजार 100 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 24 व्यक्तियों से 2 हजार 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 22 व्यक्तियों से 2 हजार 200 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 16 व्यक्तियों से 1 हजार 600 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 3 व्यक्तियों 300 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 550 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 13 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1632/अप्रैल-332/जैन