NEWS -08-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

एम.पी. पी.एस.सी. की तैयारी के लिये परीक्षा

पूर्व ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु 30 तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

          मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी में शामिल होने के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन वर्ग के पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

          ऑनलाइन प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिये। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिये। आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 6 लाख रूपये वार्षिक से अधिक न हो। आवेदक को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवेदक ने स्नातक परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की हो। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा तथा नवीन आवेदक कर्ताओं को उपरोक्तानुसार शर्तों की पूर्णता पर तुरंत ही प्रशिक्षण की ऑनलाईन कक्षाओं से सम्मिलित किया जायेगा। आवेदक ने पूर्व में किसी भी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो। इच्छुक उम्मीदवार Email- petcjabalpur@gmail.com पर पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्स साइज फोटो, स्नातक अंक सूची की छायाप्रति 30 अप्रैल तक भेजना आवश्यक है। प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 8889609588 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्रमांक/1434/अप्रैल-134/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले की तीन औद्योगिक इकाइयों का किया लोकार्पण

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

          मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार को जबलपुर सहित प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जबलपुर का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन के प्रथम तल पर स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में कोविड-19 के मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुये आयोजित किया गया।

          इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी ने दीप प्रज्जवलित कर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्रांति के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अभिनव प्रयासों से प्रदेश में उद्योगों को प्रोत्साहन व उन्हें आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता से औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत जबलपुर के प्रतिभाओं के एक सेमिनार आयोजन की जरूरत बताई ताकि जबलपुर में औद्योगिक विकास हो और जिले का नाम रोशन हो। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवव्रत मिश्रा ने आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर महाकौशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डी.आर. जैसवानी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रमोद सिंघई और उमरिया- डुगंरिया उद्योग संघ के अध्यक्ष मुनीन्द्र मिश्रा और प्रबंधक विनीत रजक मौजूद रहे।

          मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कुछ जिलों के उद्यमियों से वर्चुअल संवाद भी किया। आज गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर जिले की जिन इकाईयों का लोकार्पण किया। उनमें उद्योग मेसर्स शंकर पॉलिमर्स उमरिया डुंगरिया शामिल है। करीब 1.23 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर एचडीईपी पाइप्स एवं रोल्स का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 240 मी.टन उत्पाद 1.92 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 08 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

          इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये गये उद्योग मेसर्स मॉ गुरू पॉलिमर्स उमरिया डुंगरिया द्वारा 0.48 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर प्लास्टिक रोब्स का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 180 मी. टन उत्पाद 2.10 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 07 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

          इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये गये उद्योग मेसर्स सिन्हा इंडस्टीज उमरिया डुंगरिया द्वारा 2.48 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई में प्रति वर्ष लगभग 80.50 लाख लीटर पैकेज्ड वॉटर 4.00 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 18 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

वर्ष 2021-22 में जिले के 64 नवीन औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिये निवेशकों द्वारा अभिरूचि प्रकट की गई है। इन अभिरूचियों के माध्यम से निवेशकों द्वारा 120 करोड़ रूपये पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिससे जिले में 849 व्यक्तियों  को सीधे रोजगार मिलेने के साथ-साथ लगभग 1400 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार मिलेगा। 64 निवेशकों में से 20 निवेशकों के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है तथा 14 उद्योगों में आधारभूत व्यवस्थायें जैसे भूमि एवं वित्त का प्रबंधन इकाइयों के द्वारा किया जा चुका है। शेष 30 उद्योगों को भी एमपीआईडीसी एवं अन्य स्त्रोतों से औद्योगिक भूमि आवंटित हो चुकी है तथा उनके द्वारा अपनी इकाईयों की स्थापना के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिनसे उनके उद्योग भी आगामी 6 माह अर्थात वर्षांत तक स्थापित हो जायेंगे। 

          अभिरूचि प्रकट करने वाले सभी 64 निवेशकों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा सतत संपर्क रखते हुये उन्हे विभागीय सुविधाओं की जानकारी दी जाकर उनके उद्योग स्थापना में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में आवश्यक सहायकता प्रदान की जा रही है।

          अभिरूचि प्रकट करने वाले निवेशकों द्वारा मुख्यत: एचडीईपी पाइप्स एवं रोल्स, प्लास्टिक रोब्स, प्लास्टिक बॉटल, रिजिड पीवीसी पाइप्स, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, फ्लोर मिल, नमकीन, वेजीटेबल मसाला, राइस मिल, बेकरी उत्पाद, स्नैक्स, फ्रोजन मटर, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, फार्मास्युटिल इकाई, आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाईयाँ, पेंटस, पूटटी, पीओपी निर्माण, पेपर कप एंड बाक्सेस, कोरोगेटेड बाक्स, बाथ सोप, बाइंडिंग वायर, अगरबत्ती, प्रिंटिंग बाइंडिंग वर्क एवं कैटल फीड निर्माण इत्यादि उत्पादों के विनिर्माण इकाईयां स्थापित की जायेंगी। इन उद्योगों की स्थापना के पश्चात उन्हें विभागीय सुविधायें भी पात्रतानुसार उलब्ध कराई जायेंगी।

क्रमांक/1435/अप्रैल-135/मनोज

PHOTO NO-1-2-3

 रांझी बाजार में बिना मास्क के घूम रहे 32 लोगों को भेजा गया अस्थाई जेल

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रोको-टोको अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के तहत आज रांझी बाजार से बिना मास्क के घूम रहे 32 लोगो को सामुदायिक भवन गोकलपुर स्थित अस्थाई जेल भेजा गया। तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार पकड़े गये लोगो को बस में बैठाकर अस्थाई जेल भेजा गया है।

क्रमांक/1436/अप्रैल-136/जैन

PHOTO NO-4

 मास्क नहीं लगाने पर भानतलैया क्षेत्र से 38 लोगों को भेजा गया अस्थाई जेल

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत नगर निगम के भानतलैया जोन के अंतर्गत नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जोनल अधिकारी निगम एवं हनुमानताल पुलिस थाने के स्टॉफ द्वारा आज गुरुवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुये 38 लोगों को मास्क नहीं लगाने के कारण आईटीआई मढोताल स्थित अस्थाई जेल भेजा गया | नायब तहसीलदार ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों से 1500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया ।

क्रमांक/1437/अप्रैल-137/जैन

PHOTO NO-5-6-7

 हम सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने कोरोना के दोबारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुये नागरिकों से आने वाले सभी त्यौहारों पर घर में रहकर ही अपने आराध्य की पूजा-अर्चना करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि कोरोना के तेजी से फैल रहे संक्रमण से लोगों को चिंता करने की नहीं बल्कि पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है । साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने कहा कि कोरोना से बचने सभी लोग मास्क लगायें, हाथों को साबुन से बार-बार धोयें या सेनिटाइज करें और सबसे ज्यादा जरूरी है शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें । उन्होंने लक्षण दिखाई देने पर बिना डरे तुरन्त कोविड टेस्ट कराने का आग्रह भी लोगों से किया । साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने नम्बर आने पर हर व्यक्ति से कोरोना की वेक्सीन लगवाने की अपील भी की । उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें क्योंकि उनकी सुरक्षा में परिवार की सुरक्षा है और परिवार की सुरक्षा में समाज और देश की सुरक्षा है ।

क्रमांक/1438/अप्रैल-138/जैन

 कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण  के तहत मास्क की चेकिंग अभियान

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार निरंतर प्रयास जारी है। इसी क्रम में पनागर नगर के सार्वजनिक स्थानों में तथा सब्जी मंडी, कमानिया गेट, अन्य मार्केट मास्क की चेकिंग कर की गई। जो व्यक्ति मास्क नही पहने  तथा सोशल डिस्टेंस पालन नहीं करने पर 7 अप्रैल को 34 लोगो तथा आज 11 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवार के स्थानों में विशेष साफ-सफाई करवाकर सेनेटाइज किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पनागर शेलेन्द्र कुमार एवं स्वच्छता टीम के द्वारा निरंतर नगर में भ्रमण कर जायजा लिया और नागरिको से अपील है कि जगह-जगह फ्लेक्स बेनर,के माध्यम से जन जाग्रति कर सभी लोग मास्क का उपयोग अवश्य करे।सोशल डिस्टेंस का पालन करे। अधिक भीड़ एकत्रित न होने दे और आस-पास सफाई रखे ।

क्रमांक/1439/अप्रैल-139/उइके

PHOTO NO-8

 कोविड को लेकर कलेक्टर ने चिकित्सकों के साथ की बैठक

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक कर कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए शासकीय तथा निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक किये। इस दौरान

संक्रमित व्यक्तियों के एडमिशन व उनके डिस्चार्ज की पॉलिसी तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की उपयोगिता पर आवश्यक चर्चा किये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. कुरारिया, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

क्रमांक/1440/अप्रैल-140/उइके

PHOTO NO-9

 जिला अस्पताल को लायंस क्लब जबलपुर मार्बल रॉक्स द्वारा दवा एवं मास्क प्रदान

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की प्रेरणा पर लायन्स क्लब मार्बल रॉक्स द्वारा करोना पीड़ित मरीज़ों के लिए जिला अस्पताल जबलपुर को पेरासिटामोल की 20 हजार टैबलेट एवं 1 हजार मास्क प्रदान किया गया है। दवा और मास्क पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वय लायन प्रकाश चांडक एवं लायन नरेन्द्र जैन, रीजन चेयर पर्सन लायन मनीष अग्रवाल, लायन एल.एन.अग्रवाल एवं लायन राकेश कौशल ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. संजय मिश्रा एवं डॉ.संजय छत्तानी को सौंपी ।

क्रमांक/1441/अप्रैल-141/जैन

PHOTO NO-10

 

जिले की शासकीय व निजी अस्पतालों में कोरोना

संक्रमितों के लिये बिस्तर की उपलब्धता

जबलपुर, 08 अप्रैल 2021

कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संक्रमितों के इलाज व उनके लिये बिस्तर की उपलब्धता को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किए हैं। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने व संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सभी प्रयास करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

इस दौरान जबलपुर के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए बिस्तरों की संख्या की स्थिति को भी बताया गया है जिसमें शासकीय व निजी अस्पतालों में बिस्तरों की  कुल क्षमता 2217 है जिसमे वर्तमान कुल भरा हुआ 1272 है तथा 7 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद जिले में कुल 945 बिस्तरों की उपलब्धता है।

जिला चिकित्सालय जबलपुर में 64, मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 239, सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल में 14, मनमोहन नगर हॉस्पिटल में 80, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया हॉस्पिटल में 21, व्हीकल फैक्ट्री हॉस्पिटल में 16, सुख सागर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 243, स्वास्तिक हॉस्पिटल में निल, लाइफ मेडिसिटी में 35, मुंबई हॉस्पिटल में 11, आदित्य हॉस्पिटल में 08, आशीष हॉस्पिटल में 05, महाकौशल हॉस्पिटल में 09, सिटी हॉस्पिटल में 55, मार्बल सिटी हॉस्पिटल में निल, जबलपुर हॉस्पिटल में निल, सेल्बी हॉस्पिटल में 15, मेट्रो हॉस्पिटल में 15, अनंत हॉस्पिटल में निल, पांडे हॉस्पिटल में 14, जामदार हॉस्पिटल में 01, नेशनल हॉस्पिटल में निल, भंडारी हॉस्पिटल में निल, बेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निल, सप्तऋषि हॉस्पिटल में 09, गोलछा हॉस्पिटल में 05, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 14, मोहनलाल हरगोविंद हॉस्पिटल में 04, सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल में 05, मेडीकेयर हॉस्पिटल में 16, गैलेक्सी हॉस्पिटल में 21, पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निल, बुधौलिया हॉस्पिटल में 09, न्यू लाइफ हॉस्पिटल में 01, जेके हॉस्पिटल 09 और कोठारी हॉस्पिटल में  09 वर्तमान में बिस्तरों की संख्या है।

क्रमांक/1442/अप्रैल-142/उइके

PHOTO NO-13

 केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर आज अल्प प्रवास पर जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 08 अप्रैल 2021

          केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंजायती राज और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शुक्रवार 9 अप्रैल को अल्प प्रवास पर दमोह से जबलपुर आयेंगे। श्री तोमर शुक्रवार की शाम 4.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा दमोह से रवाना होकर शाम 5 बजे डुमना विमानतल आयेंगे। वे यहाँ से शाम 6.30 बजे की नियमित वायुयान द्वारा दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

क्रमांक/1443/अप्रैल-143/मनोज

 गेहूँ उपार्जन के लिये अभी तक 12,842 किसानों को एसएमएस किया गया

जबलपुर, 08 अप्रैल 2021

आज दिनांक तक 113 गेहूं उपार्जन केंद्रों में से 59 केंद्रों से 458 किसानों से 57 हजार 060 क्विंटल गेहूँ की खरीदी की गई एवं 18 हजार 640 क्विंटल गेहूँ का परिवहन किया जा चुका है। प्रत्येक केंद्रों से प्रति दिवस 30 छोटे किसान व 10 बड़े किसानों को एसएमएस किया जा रहा है। अभी तक लगभग 12 हजार 842 किसानों को एसएमएस किया जा चुका है।

क्रमांक/1444/अप्रैल-144/मनोज

 सिविल लाइन क्षेत्र से दस लोगों को भेजा अस्थाई जेल

जबलपुर, 08 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज गुरुवार को नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में सिविल लाइन क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने पर 10 लोगों को लाल स्कूल सदर स्थित अस्थाई जेल भेजा गया l

क्रमांक/1445/अप्रैल-145/जैन

PHOTO NO-11-12

 रोको टोको अभियान :-

2394 व्यक्तियों से वसूला गया 2.11 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 08 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 394 व्यक्तियों से 2 लाख 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 695 व्यक्तियों से 1 लाख 71 हजार 400 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 142 व्यक्तियों से 6 हजार 700 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 65 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 90 व्यक्तियों से 4 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 85 व्यक्तियों से 4 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 112 व्यक्तियों से 5 हजार 800 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 64 व्यक्तियों से 3 हजार 900 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा  22 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 52 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 8 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर 4 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1446/अप्रैल-146/जैन

 प्रदेश में लघु, कुटीर और मध्यम उद्योगों का जाल बिछाना मेरा सपना भी और संकल्प भी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

एक साल में 12 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य
मध्यप्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ

जबलपुर, 08 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में लघु, कुटीर और मध्यम उद्योगों का जाल बिछे यह मेरा सपना भी है और संकल्प भी। इस स्तर के उद्योग ही रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराते हैं। रोजगार आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का मूल आधार है। राज्य शासन उद्यमियों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। इस दिशा में आरंभ की गई 'स्टार्ट यूअर बिजनेस इन थर्टी डेज' योजना का उद्देश्य यही है कि प्रदेश में अपना उद्योग आरंभ करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी न आए। हमारा यह लक्ष्य है कि हर महीने प्रदेश के एक लाख लोगों को रोजगार दिलाया जाए। इस प्रकार एक साल में बारह लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हम निरंतर सक्रिय हैं। लोगों के लिए रोजगार सृजन में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग राज्य सरकार के सहयोगी ही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटो हॉल में मिशन अर्थ के अंतर्गत प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के वर्चुअल शुभारंभ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

खरगोन के नवीन कलेक्ट्रेट भवन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में खरगोन के नवीन कलेक्ट्रेट भवन का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि खरगोन में विभिन्न शासकीय कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग भवनों में लगते थे। नवीन कलेक्ट्रेट बनने से सभी कार्यालय एक भवन में लगेंगे। यह जनता के लिए सुविधाजनक होगा। कार्यक्रम में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा उपस्थित थे। खजुराहो सांसद तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री व्ही.डी. शर्मा वर्चुअली सम्मिलित हुए।

अधोसंरचना निर्माण, कृषि और खाद्य प्र-संस्करण में उद्यमशीलता और रोजगार की अपार संभावनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के कठिन काल में आत्म-निर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया। इसके परिपालन में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए विकसित रोडमैप में अर्थ-व्यवस्था और रोजगार प्रमुख आधार स्तंभ हैं। प्रदेश में अधोसंरचना निर्माण, कृषि और खाद्य प्र-संस्करण में उद्यमशीलता और रोजगार के अवसर सृजित करने की अपार संभावनाएँ हैं। कोरोना के कठिन काल में प्रदेश के पथ विक्रेताओं और स्व-सहायता समूहों को राज्य शासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया गया है।

प्रदेश के युवा नौकरी माँगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए स्व-रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग कर नई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के विकास के लिए जितना योगदान बड़े उद्योगों का है उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका एम.एस.एम.ई की है। इसकी महत्ता को स्वीकार करते हुए ही प्रदेश में पृथक एम.एस.एम.ई. विभाग बनाया गया। मेरा सपना है कि प्रदेश के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने। यह सपना लघु, कुटीर और मध्यम उद्योगों से ही साकार हो सकता है।

कोरोना से बीमार न होना ही प्रदेश की सबसे बड़ी सेवा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी उद्यमियों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बीमार न होना ही प्रदेश की सबसे बड़ी सेवा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आत्म-अनुशासन अपनाते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने की गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति भी सतर्क, सावधान और जिम्मेदार रहें।

50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रदेश में 1891 इकाइयाँ वर्चुअली आरंभ की जा रही हैं। इनमें 4227 करोड़ का निवेश हुआ है। यह इकाइयाँ 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में 572 इकाइयाँ मार्च 2021 तक स्थापित हो चुकी हैं। अगले तीन माह में 296 और अगले छह माह में एक हजार 23 इकाइयाँ स्थापित होंगी।

औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से प्रदेश में विकास के नए रास्ते खुलेंगे

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में बहुत तेजी से तकनीकी बदलाव आ रहा है। वैश्विक स्तर की माँग के अनुसार प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। खजुराहो सांसद तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री व्ही.डी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से प्रदेश में विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने किया उत्कृष्ट एम.एस.एम.ई. इकाइयों और स्टार्टअप संचालकों का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की उत्कृष्ट एम.एस.एम.ई. इकाइयों और स्टार्टअप संचालकों का सम्मान किया। कोरोना काल में पीपीई किट और फेस मास्क निर्माण में अभूतपूर्व कार्य के लिए मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड पीथमपुर धार के श्री अवनीश बंसल, रक्षा उपकरण उत्पादन में लगे डी.के. इंसूलेशन इण्डस्ट्रीज भोपाल के श्री डी.के. कोहली का सम्मान किया गया। गूगल वेंचर्स, सैमसंग और बॉयजूस जैसी संस्थाओं को मांग आधारित टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ उपलब्ध कराने वाले स्टार्टअप इंजीनियर बाबू आईटी सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड इंदौर की सुश्री अदिति चौरसिया, मध्य भारत के सबसे बड़े तथा एकमात्र कार्बन न्यूट्रल हाइपर स्केल डाटा सेंटर रैक बैंक डाटा सेण्टर्स प्रायवेट लिमिटेड इंदौर के श्री नरेन्द्र जैन और प्रदेश की एकमात्र ऑनलाईन शेड्यूलिंग कम्पनी एपॉइण्टी इंडिया भोपाल के श्री निमेष सिंह का भी सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की उद्यमियों से बातचीत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के उद्यमियों से वर्चुअली संवाद भी किया। नीमच में हनी और हर्बल प्रोडक्ट्स पर केन्द्रित दीर्घायु भव: हनी एण्ड हर्बल इकाई की श्रीमती मीनाक्षी मालव, खरगोन में पी.पी. बैग निर्माण इकाई के संचालक श्री प्रवीण गुप्ता, बालाघाट में सीड लाख उत्पादन इकाई चलाने वाले श्री महेन्द्रा परधी, सतना में पास्ता और ब्रेड निर्माण इकाई संचालक श्रीमती मुस्कान रावलानी और टीकमगढ़ में आजाद स्टील फर्नीचर के मालिक श्री मोहम्मद शहजाद मंसूरी से बातचीत की। संचालक एम.एस.एम.ई श्री भास्कर लाक्षाकार ने आभार माना।

क्रमांक/1447/अप्रैल-147/मनोज