NEWS -06-04-2021-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने पंचायतवार तिथि तय

कलेक्टर श्री शर्मा ने लोगों से की आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील

जबलपुर, 06 अप्रैल, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में शिविरों के आयोजन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे तय तिथि व स्थान पर पहुंचकर अपना नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवायें।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों के आयोजन का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया है बुधवार सात अप्रैल को विकासखंड शहपुरा की ग्राम पंचायत फुलर, बिलहा, कूडन, मनकेडी, बेलखेडा, जमुनिया ज्वाब, सिमरा, कोलहा, बसेडी, गुबराकला और पनागर विकासखंड की मौहास, घाना, कंद्राखेडा, महगांव टगर, उमरिया चौबे, सरसवां, सुंदरपुर, रैपुरा, सिंघलदीप, लीटी तथा कुण्डम विकासखंड की ग्राम पंचायत खैरी, बघराजी, सहदरा, मोहनी, डंगरगवंा, कुण्डम, घुघरा, सालिया, हरदुलीकला, कोसमढोंगरी और पाटन विकासखंड की मेढ़ी, सहसन, धनेटा, उडऩा, खमोद, कटराबेलखेडा, कैमोरी, ग्वारी, गाडाघाट, झामर, बरौदा छोटी में शिविर लगेगा जबकि दिनांक 08 से 09 अप्रैल को जटवा, नुनसर, रियाना, घनैटा, डुगरिया, महगंवा, रिमझा, पोडी राजघाट, मालाकला, दिघैारा पंचायत में तथा 10 एवं 11 अप्रैल को सरौद, कैथरा, बूढीपोनी, उजरोड़, पडरिया, करारी, गुरूपिपरिया, कूडा, उडना, सिमरिया में तथा 12 अप्रैल को भुंवारा, छेदी, पड़रिया, सहसन, माढा, बिनैकी, आरछा, कुंवरपुर, जमियारी, श्रतरी ग्राम पंचायत में तथा 13 अप्रैल को घाना, पेाड़ीकला, गोपपुर, हरदुला पोडी, बरही, बरौदाहडा, हरदुआ, महुआखेडा, लुहारी, जमुनिया, बेनीखेडा में और 14 अप्रैल को खजरी दोनी, लुहारी, ककरहटी, तमुरिया, पोडीकाटी, कोन्हीकला, बगसवाही, बिलखिरवा, नीची, काटी, पोडी उडऩा में और 15 अप्रैल को भिलैादा, मरई, भिडकी, जरौंद, गंजखमरिया, जूरीकला, पड़रिया समक, रमखिरिया, खजरी समक, कुशमी, सिमरिया जिरौंद और 16 अप्रैल को सपरा , घटेरा, बोरिया, तापरखेडा, आगासौद ग्राम पंचायत में एवं मझौली विकासखंड में 07 से 08 अप्रैल तक पोला, पोडा, काकरदेही, दिनारी खमरिया, महगांव, गोहरा भिटौनी, खैरी, पड़रिया, खुड़ावल, मुडिया भरौद में आयुष्मान शिविर लगेगें।

इसी तरह 09 से 11 अप्रैल तक मझौली विकासखंड के दर्शनी, लुहारीलोटी, मुरकुरू, अभाना, छपरा, मढई, सुहजनी, गौरानिगई, कोन्हीकला, धनगंवा में और पनागर विकासखंड में  08 एवं 09 अप्रैल को पड़रिया, पिपरिया, वीरनेर, पटहरा, नुनियाकला, इमलई, मंगेली, खिरिया, पडऱी, उर्दूकला पंचायत में तथा शहपुरा विकासखंड के भरियाघाट, कटोरी, उमरिया, बेलखेडी, जमुनिया, मालकचर, मगरमुंहा, इमलिया, बिजौरी, सगडा, महगंवा में शिविर लगेगा।

कुण्डम विकासखंड के टिकरिया, जुझारी, खिन्ना, बडखेरा, कुरगंवा, बटुआ, तुर्का, कश्तरा, झिरमिला, कोधरदुली में भी 8 एवं 9 अप्रैल को आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर आयोजित होगा। जबलपुर विकासखंड मे 07 से 09 अप्रैल को बरगी, सिहोरा, सालीवाड़ा गौर, हरदुली, टिगन, सालीवाड़ा देव, घुनसौर, उमरिया, पिपरिया रैपुरा, मगरधा में शिविर लेगेगें ।

जबकि 09 एवं 10 अप्रैल को जबलपुर विकासखंड के हर्रई, डूंडी, टिकरी, अटखेड़ा, पहाडीखेड़ा, खमरिया, बैरागी, बढैयाखेड़ा में और 10 से 11 अप्रैल तक तिनसी एवं महगंवा डूंगा में तथा दिनंाक 11 से 12 अप्रैल तक डुगरिया, हुल्की, बिलगडा, पडवार, पिडरई बरहा, पिपरिया खुर्द , सलिया, डोंडा में तथा 12 से 13 अप्रैल तक मुकनवारा व कुडरी में तथा 13 से 14 अप्रैल तक सहजपुरी, घाटपिपरिया, नानाखेड़ा, मंगेली, कालादेही, सौहड़, बरबटी, रिछाई शारदा नगर में और 14 अप्रैल को सिलुआ सुकरी, बम्हनी तथा 15 अप्रैल को तिघरा, बंदरकोला, निगरी, देवरी पटपरा, बम्हनी बरेला, बिलहारी, रंगजोरी, बलभारा, खापा गवारी, चौरई में तथा 16 अप्रैल रीवा, पिपरिया कला, खापा, मनकेडी, कुकरी खेडा, निनसा, महगंवा बरेला, परतला, टुनिया, सालीवाडा बरगी में और 17 अप्रैल को सगडा, परासिया, छरघाट, मोहास , मलारा, हिनौता भोई, मंगेला, पिपरिया मेडीकल, हिनौतिया बरहा, देवरी बसानिया में और 18 अप्रैल को महगंवा परतला, जोगीढाना, सुकरी, कैलवाश, बरोहीपार, सिलुआ पड़रिया, आमाहिनौता में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगेगा। जबकि 10 एवं 11 अप्रैल को शहपुरा विकासखण्ड के भीकमपुर, गुदरई, नोनी, मेरेगांव, बिजना, छीरापोडी, रमखिरिया, भमकी, अहमदपुर, बरखेडा में तथा 12 अप्रैल को बघराजी, कुलैान, सहजपुर, पिपरियाकला, धरतीकछार, बिलपठार, देवरी, करैया, नटवारा, लम्ही में और 13 अप्रैल को पथरिया, मीची, सुनवारा, भुलउ, उर्दूआकला, हीरापुर, कुसमी, कुसली, सुरई, धरमपुरा में और 14 अप्रैल को महगंवा, सालीवाडा, देवरा, भिडकी, सूखा, पावला, पतीझरगांव, सुनाचर, सिहोदा, कंचनपुर में तथा विकाखण्ड मझौली में 12 से 14 अप्रैल तक कंजई, बरखेडा, उमरधा, हरदुआकला, आमांगांव देवरी, बरही, नंदघाट, गठोरा, बनखेडी, बिच्छी में शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 15 से 16 अप्रैल को तलाड, महगंवा बम्होरी, मोहला, झिंगरई, रौसरा, खटोली, गांधीगंज, मुरैठ, सिमरिया, मरहटी में शिविर लगेगा।

इसी प्रकार 17 से 18 अप्रैल तक इंद्राना, मझगंवा पानी, नंदग्राम, हिनौता, कापा, पडवार, पटौरी, टिकुरी, लमगना, खबरा, देवरी सहजपुरा में आयुष्मान शिविर आयोजित होगा।  जबकि 19 से 20 अप्रैल तक खाड, बैहरकला, सिहोदा, छीतापाल, पहररूआ, दोनी, गुरजी, डूंडा, लुहारी अघोरा, सबौदी में तथा 21 से 22 अप्रैल तक सिमरिया, आलासुर, खितौला, दोहतारा, कैलवास, हरदुआ, बरगंवा दराची, रानीताल, चनगंवा, हरसिंघी, रिमझा, डूंडी में और पनागर विकासखंड में 10 अप्रैल को नागना, सूखा, गुडगवां, खिरहनी, बगौधा, मोहनिया, सूरतलाई, रिठौरी, बोगदा, बडखेरा में तथा, 12 अप्रैल को  केवलारी, कुशनेर, बढखेरी, टिंडानी, गुलौंदा, धरहर, निरंदपुर, निपानिया, खजरी, लखना, बम्होदा और 12 अप्रैल को इमलिया टिकरी, विभैारा, सिंगौद, छतरपुर, ककरतला, भरदा, मटामर, मुडिया, कालाडूमर, खमरिया में तथा 13 अप्रैल को मनकवारा, महगांव परियट, तिलगंवा, झिगरा, मेहगांव, बम्हौदी, भिडारी कला, उमरिया पथरा, खिरियाकला, मौहारी में तथा कुण्डम विकासखण्ड में 10 एवं 11 अप्रैल को देवहरा, मखरार, डबराकला, सरौली, सदाफल, जमगांव, तिलसानी, हडापानी, सूपावारा, सरगांवन में तथा 12 अप्रैल को गौरी, अमझर, बैरागी, मुडईकलन, भजिया, फिकरी, आमाटिटहा, देवरी पिपरिया, रामपुरीकला में और 13 अप्रैल को डेहरीखुर्द, लुहकरी, सातावेली, धनवाही, बैसाही, गुरैया, खुख्खम इमलई, कल्याणपुर, झिारिया में आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया गया है। समस्त हितग्राही शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, इस कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 5 लाख रूपयों तक की नि:शुल्क इलाज की सुविधा का लाभ मिलने का प्रावधान है।

क्रमांक/1397/अप्रैल-97/मनोज