NEWS -02-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

रेलवे स्टेशन में 102 यात्रियों से 10 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल

जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से आज शुक्रवार को जबलपुर रेल्वे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री गाड़ियों, रेलवे स्टेशन एवं मुसाफिर खाना पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी यात्रियों को अपने मुँह पर मास्क लगाने की हिदायत दी गई तथा यात्रा के दौरान मास्क लगाये रखने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने अथवा सेनिटाइजर का उपयोग करने, एक दूसरे से दूरी बनाये रखने की समझाईश दी गई। रेल सुरक्षा बल द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने रेलवे स्टेशन पर आज विशेष चेकिंग अभियान के तहत 102 यात्रियों से मास्क न पहनने के लिये दोषी पाए जाने पर 10 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

क्रमांक/1327/अप्रैल-27/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान अर्थ कार्यक्रम में देंगे अनेक सौगातें

विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास 

जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को 'मिशन अर्थ' कार्यक्रम में गौ-शालाओं, हितग्राही मूलक पशु आश्रयों, चारागाह विकास के कार्यों और विद्युत उप केन्द्रों की सौगात देंगे। साथ ही अत्याधुनिक सेक्स सॉर्टेड सीमन प्रयोगशाला का शुभारंभ भी करेंगे। मिंटो हॉल में दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले इस राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं 4 उपकेन्द्रों का भूमि-पूजन करेंगे। इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रूपये है। लोकार्पण एवं भूमि-पूजन वर्चुअल होगा। लोकार्पित होने वाले 33 विद्युत उपकेन्द्रों में 17 अति उच्च दाब के हैं। इन विद्युत उपकेन्द्रों से 28 जिलों के लगभग 19 लाख उपभेक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी 985 सामुदायिक गौ-शालाओं का लोकार्पण और 50 करोड़ रुपये से बनने जा रही 145 सामुदायिक गौ-शालाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 13 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने 1821 हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों का लोकार्पण, लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 2632 पशु आश्रयों का शिलान्यास, नरेगा में विभिन्न प्रकार के हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों, सामुदायिक गौ-शाला एवं चारागाह विकास के 384 करोड़ रुपये के 8310 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान 47 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला भदभदा भोपाल का शुभारंभ करेंगे। देश की यह दूसरी बड़ी सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला है। पहली प्रयोगशाला उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थापित की गई है।

मिशन अर्थ कार्यक्रम में किसान उत्पादक संगठनों एवं कृषि अधोसंरचना निधि के हितग्राहियों का सम्मेलन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मेलन का शुभारंभ कर संबोधित भी करेंगे।

क्रमांक/1328/अप्रैल-28/मनोज

 

जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए राजधानी से रवाना हुए दल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से की टीकाकरण करवाने की अपील 

जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः स्मार्ट उद्यान में पौधा रोपण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 4 जिलों खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा और रतलाम में संक्रमण अधिक है, वहाँ राजधानी से दल रवाना किए गए हैं। इन जिलों में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्थाओं को देखेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में रोगियों की अधिक संख्या को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए तीन दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में संडे का लॉकडाउन जिन शहरों में पूर्व में रहा है वहाँ यथावत रहेगा।

परिवार के स्तर पर मनाएँ त्यौहार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस तरह नागरिकों ने "मेरी होली-मेरे घर" को चरितार्थ किया, उसी तरह रंग-पंचमी सहित अन्य आगामी त्यौहार सादगी से परिवार स्तर पर मनाएँ जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी त्यौहार के जुलूस अथवा गेर का आयोजन नहीं होगा। सामूहिक रूप से पर्व त्यौहार नहीं मनाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संयम आवश्यक है। जहाँ अधिक संख्या में संक्रमित रोगी हैं, वहाँ अस्पतालों में बेड संख्या भी बढ़ायी गई है। राज्य सरकार इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सभी के प्रयासों से हम संक्रमण पर नियंत्रण कर लेंगे।

वैक्सीनेशन अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया गया है। लगभग सभी जिलों ने लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए हैं। जनता से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्राथमिकता से टीका अवश्य लगवाएँ। यह वेक्सीन संक्रमण से लड़ने की क्षमता विकसित करती है।

गाइड लाइन का पालन हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की है कि अन्य सावधानियों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर के उपयोग के साथ ही नागरिक मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी माध्यम है। साथ ही सभी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी करें। जन-सहयोग से ही इस महामारी को पूरी तरह रोकने में सफलता मिलेगी।

क्रमांक/1329/अप्रैल-29/मनोज

 

केयर बाय कलेक्टर जैन परिवार के लिये बना मददगार

निजी हॉस्पिटल में कोरोना मरीज को बंधक बनाने की जानकारी मिलने पर

 जिला प्रशासन की टीम ने डिस्चार्ज करवाया

जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मोबाइल पर शु्क्रवार की सुबह एक मैसेज आया कि एक कोरोना पेशेंट को निजी अस्पताल में बिल की राशि पूरा न जमा कर पाने पर हॉस्पिटल में बंधक बनाकर परिवार को पूरा पैसा जमा करने का दबाव बनाया जा रहा हैं, मैसेज मिलते ही श्री शर्मा ने सी.एम.एच.ओ. को मैसेज फॉरवर्ड करते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

दरअसल केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 7587970500 पर बरगी निवासी संगीत जैन ने मैसेज लिखा कि मेरे बड़े भाई संजय जैन को कोरोना पाँजिटिव होने के कारण नागरथ चौक स्थित निजी अस्पताल में 28 मार्च को भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा सेमी प्राइवेट वार्ड का प्रतिदिन पाँच हजार रूपये, नर्सिंग सुविधा,डॉक्टर चेकअप और अन्य सुविधा का दो हजार 500 रूपये,  कुल 7 हजार 500 रूपये दर तय किया। इस पर मैने 40 हजार रूपये भी अस्पताल में जमा कर दिया। आज 2 अप्रैल को जब मैने अपने बड़े भाई को स्वस्थ और अच्छा देखा और उनके स्वास्थ्य को अच्छा देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक से बड़े भाई की अस्पताल से छुट्टी करने की बात कही तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने मना कर दिया और हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा 87 हजार 659 रूपये हॉस्पिटल का खर्च और 71 हजार 379 रूपये दवाइयों के खर्च की मांग की जाने लगी और मेरे बड़े भाई को हॉस्पिटल में बंधक बना लिया गया। संपूर्ण विस्तृत जानकारी संगीत जैन ने केयर बाय कलेक्टर को भेजी। इसके तत्काल बाद जानकारी मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने तत्काल डॉ प्रियंक दुबे नोडलअधिकारी और उनकी टीम को हॉस्पिटल भेजा। टीम ने मरीज के परिवार और हॉस्पिटल प्रबंधक से जानकारी ली और दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और मरीज को डिस्चार्ज करवाया इस बीच अस्पताल प्रबंधक ने बंधक बनाने की बात से इनकार किया।

जैन परिवार ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार

बरगी निवासी संगीत जैन ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केयर बाय कलेक्टर के रूप में कलेक्टर ने यह बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई है इससे आम नागरिकों को बहुत ही राहत और मदद मिल रही है जैसा कि आज मेरे परिवार को मिली है।

क्रमांक/1330/अप्रैल-30/जैन

 

 

स्वस्थ होने पर 122 व्यक्ति डिस्चार्ज

205 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार दो अप्रैल को 122 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1663 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 205 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 122 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 885 हो गई है और रिकवरी रेट 91.41 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 205 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 565 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 271 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1409 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2007 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1331/अप्रैल-31/जैन

 

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनिर्मित 220 केवी सब स्टेरशन गोराबाजार का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिं‍ह चौहान 3 अप्रैल को करेंगे

 जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनिर्मित 220/132/33 केवी सब स्टेशन गोरा बाजार, जबलपुर का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  शनिवार 3 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल में तथा जबलपुर में गोराबाजार सब स्टेशन पर सांसद श्री राकेश सिंह, सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा, केंट विधानसभा के विधायक श्री अशोक रोहाणी, पाटन के विधायक श्री अजय विश्नोई, पनागर के विधायक श्री सुशील तिवारी, सिहोरा की विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, जबलपुर पूर्व के विधायक श्री लखन घनघोरिया, जबलपुर पश्चिम के विधायक श्री तरूण भनोत, बरगी के विधायक श्री संजय यादव, उत्तर-मध्य  क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना एवं जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहेंगी।

क्रमांक/1332/अप्रैल-32/जैन

 

सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में 'दिशा' की बैठक आज

जबलपुर, 02 अप्रैल, 2021

सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार 3 अप्रैल को जिला समन्वय एवं निगरानी समिति  'दिशा' की बैठक आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे से होगी।

क्रमांक/1333/अप्रैल-33/जैन