NEWS -09-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

लॉकडाउन के बाद भी खुली पाये जाने पर पाटन में पाँच दुकानें सील

जबलपुर, 09 अप्रैल, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा धारा 144 के तहत जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में आज शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन के जारी किये गये आदेश का पालन कराने शाम 6 बजे के बाद खुली पाये जाने पर पाटन में पाँच सील किया गया तथा 1100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही में तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार सुरभि जैन, टी आई आशिफ इकबाल, राजस्व , पुलिस एवं नगर परिषद का स्टाफ उपस्थित रहा।

क्रमांक/1461/अप्रैल-161/मनोज

 

रोको टोको अभियान :-

2525 व्यक्तियों से वसूला गया 2.23 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 09 अप्रैल, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 525 व्यक्तियों से 2 लाख 23 हजार 450 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 784 व्यक्तियों से 1 लाख 81 हजार 900 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 108 व्यक्तियों से 5 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 60 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 65 व्यक्तियों से 6 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 74 व्यक्तियों से 5 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 118 व्यक्तियों से 6 हजार 200 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 85 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 40 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 22 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 16 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 16 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 16 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 18 व्यक्तियों से 900 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 14 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 22 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 10 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 17 व्यक्तियों से 850 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर 1 दुकान को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1462/अप्रैल-162/जैन

 

वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन शीघ्र

जबलपुर, 09 अप्रैल, 2021

कोविड-19 से प्रभावित वर्तमान समय में बेरोजगार हुए लोगों के लिए सेडमैप उद्योग भवन, कटंगा के द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु एक त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी माह के दूसरे सप्ताह से प्रांरभ किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों में विशेष रूप से वित्तीय साक्षरता एवं बीमा का महत्व, पूंजी निवेश व प्रबंधन के तरीके तथा बीमा, फाइनेंस और प्रबंधन के क्षेत्र में सुनिश्चित रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ परियोजनाएं तैयार करने का हुनर, बैंको से ऋण लेने का हुनर, बीमा और बैंक में नौकरी पाने का हुनर आदि भी सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान ज्ञान व कौशल के साथ पैसे कमाने के अवसर और प्रशिक्षण उपरांत स्थाई जॉब पाने का हुनर भी मिलेगा, प्रशिक्षण के दौरान परफॉमेंस के आधार पर स्टाइपेंड का भी प्रावधान है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक बेरोजगार, निजी स्कूलों के शिक्षक, गृहणियां, एक्स सर्विस मैन, डिप्लोमा इंजीनियर्स आदि भाग ले सकते है।

प्रशिक्षण दो चरणों में होगा, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में क्लास रूम सत्र और शेष तीन सप्ताह में ऑन द जॉब ट्रेनिंग होगी। इस तरह कुल तीन सप्ताह का क्लास रूम सत्र और नौ सप्ताह का आनॅ द जॉब ट्रेनिंग होगी। तीन माह के प्रशिक्षण उपरांत जॉब हेतु निजी संस्थाओें के द्वारा कैंपस इंटरव्यू लिए जायेगें, आवेदन और अन्य जानकारी के लिए सेडमैप के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र प्रथम तल, उद्योग भवन, कटंगा जबलपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 0761-4035495 एवं मोबाइल नंबर 7000233930 पर संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1463/अप्रैल-163/मनोज