NEWS -05-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

एसीएस श्री कंसोटिया ने मेडीकल में बैठक कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

जबलपुर जिले में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव की निगरानी हेतु राज्य शासन द्वारा नियुक्त प्रभारी एवं अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया ने आज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  में आयोजित बैठक में जिले में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गये इंतजामों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर व डीन मेडिकल कॉलेज डॉ कसार सहित मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित थे। इस दौरान एसीएस श्री कंसोटिया ने कोविड के नियंत्रण व रोकथाम के लिए उपलब्ध  चिकित्सकीय संसाधनों  व प्रयासों की समीक्षा कर कहा कि इमरजेंसी तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिससे चिकित्सीय मैनेजमेंट सही रहे। इस दौरान उन्होंने  आवश्यक संसाधनों के संबंध में भोपाल भी चर्चा किए। बैठक के दौरान पीपी किट पहनकर इलाज करने वाले डॉक्टरों को गर्मी से राहत पर भी चर्चा हुई।

बैठक के बाद श्री कंसोटिया, कमिश्नर, कलेक्टर व मेडिकल स्टाफ के साथ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना संक्रमितों  से उनके परिजनों का बात भी कराया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग से बात कराने की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी व अग्नि नियंत्रण सिस्टम को देखा।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाद राज्य कैंसर संस्थान पहुंच कर टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा और संबंधितों से आवश्यक चर्चा कर टीका लगवाने आये लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।

कोरोना जागरूकता के लिये 16 प्रचार रिक्शों को हरी झंडी

मेडीकल कॉलेज के प्रवास के दौरान श्री कंसोटिया ने कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन मानस को जागरूक करने के लिये 16 प्रचार रिक्शों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।

क्रमांक/1371/अप्रैल-71/उइके

 

गेहूँ खरीदी से संबंधित शिकायत दर्ज करने कंट्रोल रूम स्थापित

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूँ खरीदी से संबंधित किसानों की किसी भी प्रकार की समस्याओं की शिकायत दर्ज किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0761-2677510 है। कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के लिये ऑपरेटर शारदा प्रसाद सोनी एवं सुनील प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।

क्रमांक/1372/अप्रैल-72/मनोज

 

रोको टोको अभियान :-

4618 व्यक्तियों से वसूला गया 4.30 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 4 हजार 618 व्यक्तियों से 4 लाख 30 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 663 व्यक्तियों से 3 लाख 76 हजार 800 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 145 व्यक्तियों से 8 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 132 व्यक्तियों से 6 हजार 600 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 172 व्यक्तियों से 8 हजार 600 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 150 व्यक्तियों से 7 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 120 व्यक्तियों से 6 हजार 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 55 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 40 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 42 व्यक्तियों से 2 हजार 400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 750 रुपये, परिषद पाटन द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 8 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 14 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 7 व्यक्तियों से 600 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 10 व्यक्तियों से 850 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर 3 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1373/अप्रैल-73/जैन

 

पाटन में 12 लोंगो से वसूला गया 1150 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज सोमवार को पाटन में नायब तहसीलदार सुरभि जैन एवं सीएमओ नगर परिषद नीलम चौहान द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई और 12 व्यक्तियों से 1 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान होटल संचालकों को समझाइश दी गई कि होटल में पार्सल सुविधा शुरू करें, होटल में भीड़ न लगने दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही में राजस्व, नगर परिषद टीम और पुलिस का अमला मौजूद था ।

क्रमांक/1374/अप्रैल-74/जैन

 

 

शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक होंगे सम्मानित

राज्य स्तरीय कार्यक्रम 6 अप्रैल को 

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित करेंगे। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से किया जायेगा। सभी जिलों के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक जिलो में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज एवं विमर्श यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी 2020 के प्रथम एवं द्वितीय विजेता 2 शिक्षकों को राज्य मंत्री श्री परमार भोपाल में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करेंगे। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 के लिए सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान राशि 25 हजार प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे स्कूल, जिनके परीक्षा परिणाम में विगत 3 वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति परिलक्षित हुई है एवं स्कूल का विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम 90% या उससे अधिक रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्य को भी सम्मानित किया जाएगा। 

क्रमांक/1375/अप्रैल-75/मनोज

 

पोषण आहार के वितरण पर सघन निगरानी

हितग्राहियों से सीधे बातचीत कर लिया जा रहा है फीडबेक 

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय किये जा रहे पोषण आहार के वितरण की सघन निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही हितग्राहियों से सीधे बात कर मिलने वाली सामग्री, उनकी गुणवत्ता तथा सेवाओं का फीडबेक लिया जा रहा है। टेलीकॉलर सिस्टम से की जा रही इस तरह की निगरानी से पोषण आहार वितरण के सभी गतिरोध (गेप्स) दूर करने की कोशिश की जा रही है।

विभाग द्वारा टेकहोम राशन, ताजा पका आहार एवं पौष्टिक दूध का वितरण विभिन्न हितग्राहियों गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं 5 साल तक के बच्चों को किया जाता है। विशेष अवस्था एवं आयु अनुसार पोषण आहार का प्रकार एवं मा़त्रा अलग-अलग होती है। इस सेवा का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को स्वस्थ एवं सुपोषित रखना है।

पोषण आहार के वितरण की सघन निगरानी के लिये विभाग के साथ काम करने वाले विभिन्न डेवलपमेंट पाटनर्स के सहयोग से हितग्राहियों और परिवारों से सीधे बातचीत कर फीडबेक लिया गया। लगभग 95 प्रतिशत हितग्राहियों या उनके परिवारों ने पोषण आहार प्राप्त होने की पुष्टि की। विभाग द्वारा रेंडम आधार पर प्रदेश के सभी जिलों के सभी विकासखंडो से सभी तरह के पोषण आहार प्राप्त करने वाले चयनित हितग्राहियों से बातचीत की एवं छः माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों के परिवारों से बात की गई। सभी शासकीय वितरण सेवा के हितग्राही फीडबेक की यह प्रक्रिया सघन एवं सारगर्भित है।

संचालक महिला बाल विकास श्रीमती स्वाती मीणा नायक ने बताया कि इस प्रक्रिया को निरन्तर जारी रखने के लिए आँगनवाड़ी केन्द्रों पर मातृ सहयोगिनी समितियों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आँगनवाड़ी केन्द्र की गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के लिए सतर्कता समिति एवं सोशल ऑडिट व्यवस्था की गई है। आँगनवाड़ी सेवा अन्तर्गत प्रदाय किए जाने वाले पूरक पोषण आहार की निगरानी के लिए यह समिति सतर्कता समिति के रूप में कार्य करेगी। सतर्कता समिति द्वारा पूरक पोषण आहार, टेक होम राशन, स्व-सहायता समूह द्वारा प्रदाय किये जाने वाले नाश्ता, भोजन एवं कुपोषित बच्चों के लिए थर्ड मील की निरंतरता, गुणवत्ता की निगरानी एवं सुझाव और मार्गदर्शन का कार्य सम्पादित किया जायेगा।

क्रमांक/1376/अप्रैल-76/मनोज

 

स्वयं मास्क लगाएँ, परिवार को लगवाएँ तथा प्रदेश और देश की सुरक्षा करें

मैंने किया है, आप भी करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नी एवं बच्चों को मास्क लगाकर की कोरोना के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत 

जबलपुर, 05 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी मास्क लगाएँ, अपने परिवार के सभी सदस्यों को मास्क लगवाएँ, दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें तथा इसके माध्यम से प्रदेश व देश की कोरोना से रक्षा करें। 'मैंने किया है आप भी करें।'

मुख्यमंत्री चौहान ने आज सायं निवास पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा बच्चों श्री कार्तिकेय एवं श्री कुणाल को स्वयं मास्क लगाकर कोरोना के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

मास्क नहीं तो बात नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घर से न निकले। यदि कोई दूसरा व्यक्ति उनसे बात करता है तथा उसने मास्क नहीं लगा रखा है तो उस व्यक्ति से बात न करें। 'मास्क नहीं तो बात नहीं।'

मास्क नहीं तो सामान नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी दुकान पर बिना मास्क लगाए सामान लेने जाता है और सामान मांगता है तो दुकानदार उसे सामान न दे। 'मास्क नहीं तो सामान नहीं।'

सभी सावधानियों का पालन करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध हमें सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए। मास्क लगाने के साथ ही एक दूसरे से सुरक्षित दूरी, बार-बार हाथों को साफ करना, सैनिटाइज करना आदि का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

क्रमांक/1377/अप्रैल-77/मनोज