NEWS -08-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जिले के सामाजिक

संगठनों की भागीदारी महत्वपूर्ण है

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋजु बाफना के निर्देशन में जन अभियान परिषद द्वारा  "मैं भी कोरोना वालंटियर" अभियान चलाया गया। जबलपुर जिले से अभी तक 2100 से अधिक स्वैच्छिक सामाजिक कार्यकर्ता ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में शासन के साथ भागीदारी बढ़ाने के लिए पंजीयन कराया है। इसी परिपेक्ष्य आज मानस भवन में चिन्हित सामाजिक संगठनों की बैठक का आयोजन किया। जिसमे सीईओ ज़िला पंचायत ऋजु बाफना ने स्वयं सेवी संस्थाओं से नगरीय क्षेत्र में, वैक्सीनेशन स्वयं सेवक, चिकित्सा सुविधा स्वयं सेवक, मास्क जागरूकता अभिययान तथा रोको-टोको अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया। सभी संस्थाओं को उनकी सुविधा से जोन, वार्ड वार प्रशासन की टीम के साथ रखकर उनकी भागीदारी ली जायेगी। इस दौरान उपस्थित लगभग 80 स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया तथा अभियान के संबंध में अपने उपयोगी सुझाव दिए कार्यक्रम का संचालन जन अभियान के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने किया। इस दौरान नगर निगम की सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, उपायुक्त अंजू सिंह परियोजना अधिकारी कल्पना पांडेय, जन अभियान परिषद के सभी विकासखण्ड समन्वयक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

क्रमांक/1448/अप्रैल-148/जैन

 

स्वस्थ होने पर 151 व्यक्ति डिस्चार्ज

326 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार आठ अप्रैल को 151 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2085 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 326 नये मरीज सामने आये हैं । आज स्वस्थ हुये 151व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 882 हो गई है और रिकवरी रेट 89.17 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 326 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 175 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 278 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 2015 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1815 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1449/अप्रैल-149/जैन

 

दस कण्टेनमेंट जोन और बने

जबलपुर, 08 अप्रैल, 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बने दस और क्षेत्रों को जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मिनी कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है। श्री शर्मा ने नये बनाये गये सभी दस कण्टेनमेंट जोन के आदेश आज जारी कर दिये हैं।

जिन कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को मिनी कण्टेनमेंट जोन बनाया गया है उनमें विजय नगर महाराज अग्रसेन वार्ड के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 2368 बेदी नगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 1047 राईट टॉउन शिवानी कॉम्प्लेक्स के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 346 आर बी 5 पचपेढ़ी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 2386 राईट टॉउन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, सी-9 पंचशील नगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 301 शुभम अपॉर्टमेंट राईट टॉउन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 765 आनन्द टॉकीज के सामने नेपियर टॉउन का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 1819 नव निवेश कॉलोनी गढा के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा मकान नम्बर 614 जवाहरगंज मोतीलाल नेहरू वार्ड के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं।

क्रमांक/1450/अप्रैल-150/जैन