NEWS -04-04-2021-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

एसीएस श्री कंसोटिया ने कोरोना के रोकथाम व बचाव की समीक्षा की

कोरोना कमाण्ड एवं कंट्रोल रूम तथा जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

जबलपुर जिले में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव की निगरानी हेतु राज्य शासन द्वारा नियुक्त प्रभारी एवं अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया ने आज यहाँ सर्किट हाउस नम्बर एक में आयोजित बैठक में जिले में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गये इंतजामों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए अब तक किये गये चिकित्सकीय प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी। श्री शर्मा ने जिले में चिकित्सीय सुविधाएं, मेडिसिन  व बिस्तर  की उपलब्धता, कोविड की रोकथाम  के लिए जनजागरण, मास्क कैंपेन, कोविड-19 मैनेजमेंट, कंट्रोल रूम व 16 जोनों के बारे में भी जानकारी दी है। इसके साथ ही फीवर क्लीनिक सेंटर, फील्ड वेरीफिकेशन, वैक्सीनेशन, आयुष्मान कार्ड, कोविड  कंट्रोल में मानव संसाधन आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एसीएस श्री कंसोटिया ने कोविड के नियंत्रण व रोकथाम के लिए उपलब्ध  चिकित्सकीय संसाधनों  व प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सिम्टेमेटिक है तो तुरंत निकटतम फीवर क्लीनिक में जांच करायें।

संक्रमितों से की बात

श्री कंसोटिया ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर होम आइसोलेशन में रह रहे तीन  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से  वीडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और  बेहतर  करने के बारे में पूछा। कोरोना संक्रमितों ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों व उपचार व्यवस्था की सराहना की और लोगों से मास्क लगाने की अपील की। श्री कंसोटिया ने कंट्रोल रूम में कोरोना के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रबंधों को देखा।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय पहुंचकर श्री कंसोटिया ने फीवर क्लीनिक सेंटर व कोरोना सैंपल सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के प्रयासों पर संतोष जताया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ कसार, सीएमएचओ डॉ कुररिया सहित मेडिकल टीम के स्टाफ उपस्थित थे।

क्रमांक/1368/अप्रैल-68/उइके

रांझी में चिकन सेंटर सील

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मस्ताना चौक रांझी स्थित जग्गी चिकन सेंटर को सील कर दिया गया । तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार कार्यवाही के दौरान  जग्गी चिकन सेंटर को खुला पाया गया था तथा भीड़ लगाकर चिकन का विक्रय करते पाया गया था । तहसीलदार रांझी ने बताया कि चिकन सेंटर को सील कर करने के साथ-साथ 1 हजार रुपए का चालान भी काटा गया ।

क्रमांक/1369/अप्रैल-69/जैन

 

अस्थाई जेलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को कारावास में रखने शहर में बनाई गई सभी छह अस्थाई जेलों के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। श्री शर्मा ने सामुदायिक भवन गोकलपुर में बनाई गई अस्थाई जेल का प्रभारी तहसीलदार रांझी श्याम नंदन चंदेले को, शासकीय माध्यमिक शाला सदर की अस्थाई जेल के लिए नायब तहसीलदार नेहा जैन को, शासकीय माध्यमिक शाला मेडीकल की अस्थाई जेल के लिए तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव को, माध्यमिक शाला हाथीताल की अस्थाई जेल के लिए तहसीलदार राजेन्द्र कुमार शुक्ला को, शासकीय प्राथमिक शाला आधारताल की अस्थाई जेल के लिए तहसीलदार राजेश कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल को तथा शासकीय प्राथमिक शाला आईटीआई माढ़ोताल की अस्थाई जेल के लिए नायब तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

क्रमांक/1370/अप्रैल-70/जैन