NEWS -01-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

आकांक्षा योजना के तहत जेईई, नीट व क्लेट परीक्षा

की नि:शुल्क तैयारी करने 7 तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 2021-22 हेतु आकांक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी को जेईई, नीट, क्लेट की परीक्षा की तैयारी हेतु स्कूल, कोचिंग, छात्रावास, भोजन व्यवस्था एवं शिक्षण सामग्री की सुविधा नि:शुल्क दी जाती है। योजनांतर्गत जो विद्यार्थी मध्यप्रदेश के मूल निवासी है, वे सभी आदिवासी विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है। आकांक्षा योजना का आवेदन फार्म भी विभागीय वेबसाईट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS में उपलब्ध हैं।

इस येाजना हेतु आवेदन वे आदिवासी विद्यार्थी कर सकते है जो वर्ष 2020-21 में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कर कक्षा 11वीं में प्रवेश प्राप्त करेंगे। वे विद्यार्थी आकांक्षा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आदिवासी विद्यार्थी अपना आवेदन 7 अप्रैल तक ऑनलाईन कर सकते है।

क्रमांक/1310/अप्रैल-10/मनोज

 

 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 8 मई को

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुमोदन से 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है। यह लोक अदालत अब 8 मई को आयोजित की जायेगी।

क्रमांक/1311/अप्रैल-11/मनोज

 

रोको-टोको अभियान :-

पाटन में एक दुकान सील, 23 व्यक्तियों से वसूला जुर्माना

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने जिले में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज गुरूवार को पाटन में राजस्व विभाग, नगर परिषद एवं पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में बिना मास्क लगाये घूम रहे 23 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 2 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

क्रमांक/1312/अप्रैल-12/जैन

 

स्वस्थ होने पर 138 व्यक्ति डिस्चार्ज

185 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार एक अप्रैल को 138 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1744 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 185 नये मरीज सामने आये हैं कोरोना से आज स्वस्थ हुये 138 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 763 हो गई है और रिकवरी रेट 91.75 प्रतिशत हो गया है कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 185 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 360 हो गई है पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 269 हो गई है जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1328 हो गये हैं कोरोना की जांच हेतु आज 1921 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं

क्रमांक/1313/अप्रैल-13/जैन

 

कोरोना मरीजों के उपचार की अपनी क्षमता बढ़ाये निजी अस्पताल - कलेक्टर

निजी अस्पताल संचालकों की बैठक संपन्न

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज आयोजित बैठक में निजी अस्पताल संचालकों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग की अपेक्षा करते हुये उन्हें कोविड मरीजों के उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिये हैं । श्री शर्मा ने कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये निजी अस्पताल संचालकों से कोरोना मरीजों के उपचार की क्षमता बढ़ाने का आग्रह भी किया ।

निजी अस्पताल संचालकों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुलाई गई इस बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी, स्वास्थ विभाग के अधिकारी तथा शहर में स्थित प्रायः सभी  निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे ।

कलेक्टर ने बैठक में निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधाओं, ऑक्सीजन एवं आईसीसीयू बेड की उपलब्धता तथा बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी ली । उन्होंने अस्पताल संचालकों से कोरोना मरीजों के उपचार के लिये अस्पतालों की क्षमता विस्तार की योजना पर भी चर्चा की तथा एक-दो दिन के भीतर उसे अमल में लाने कहा ।  श्री शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह करते हुये अस्पताल संचालकों से कहा कि जबलपुर कोरोना मरीजों के उपचार में सेवा भाव को प्राथमिकता देना होगी और बेहतर से बेहतर ईलाज करना होगा।

श्री शर्मा ने पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के पीक समय पर निजी अस्पतालों से मिले सहयोग की तारीफ करते हुये वर्तमान हालातों में भी उनसे उसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की । उन्होंने निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा निर्धारित दरों की सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी अस्पताल संचालकों दिये । कलेक्टर ने बैठक में कोविड मरीजों के उपचार की गाइड लाइन का हर हाल में पालन करने की चेतावनी देते हुये कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबधित अस्पताल पर कार्यवाही करने से भी नहीं चूकेंगे ।

बैठक में निजी अस्पताल संचालकों से पूरी क्षमता का इस्तेमाल किये जाने की स्थिति में भी ऑक्सीजन की उनकी आवश्यकता का आंकलन करके जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देने कहा गया । बैठक में निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना के नियंत्रण और कोरोना मरीजों के उपचार में प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

बैठक में बताया गया कि जबलपुर शहर में स्थित सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिये फिलहाल ऑक्सीजन और आईसीयू सहित करीब 950 बिस्तर उपलब्ध है। जबकि इन अस्पतालों में अन्य जिलों के मरीजों सहित लगभग 450 मरीज उपचार के लिये भर्ती हैं। बैठक में बताया गया कि निजी अस्पतालों में जल्दी ही कोरोना मरीजों के उपचार की क्षमता करीब 1 हजार 200 बिस्तरों की हो जायेगी। निजी अस्पताल के संचालकों ने बैठक में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी भी बैठक में दी।

क्रमांक/1314/अप्रैल-14/जैन

 

"राष्ट्रीय गोकुल मिशन''

मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 अप्रैल को करेंगे देश की दूसरी बड़ी परियोजना का शुभारंभ

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को भोपाल में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 47 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाली अत्याधुनिक सेक्स सॉरटेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे। देश की यह दूसरी बड़ी प्रयोगशाला केन्द्रीय वीर्य संस्थान भदभदा में स्थापित की गई है। परियोजना की लागत में 60 प्रतिशत केन्द्रांश और 40 प्रतिशत राज्यांश शामिल है।

उच्च नस्ल की 90 प्रतिशत बछियों का होगा उत्पादन

मध्यप्रदेश दुग्ध क्रांति की कगार पर पहुँच गया है। भोपाल के केन्द्रीय वीर्य संस्थान में सेक्स सॉरटेड सीमन फेसिलिटी परियोजना में निकट भविष्य में प्रदेश में गिर, साहीवाल, थारपारकर गाय और मुर्रा भैंसों आदि उच्च अनुवांशिक गुणवत्ता की 90 प्रतिशत बछिया ही पैदा होंगी। बछियों की संख्या अधिक होने से दूध उत्पादन में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी होगी और निराश्रित बछड़ों की संख्या भी नहीं बढ़ेगी। उच्च गुणवत्ता के दुधारु पशु मिलने से किसानों को अधिक मात्रा में दूध मिलेगा और उनकी आमदनी में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी। दुग्ध उत्पादन में प्रदेश की सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने की रफ्तार बढ़ जायेगी। पहली प्रयोगशाला उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थापित की गई है।

प्रदेश में उच्च-स्तरीय गाय-भैंस मिलने से दूसरे राज्यों से नहीं खरीदने से बीमारियों पर भी अंकुश लगेगा। बछड़ों के पालन-पोषण में होने वाले अनावश्यक व्यय की भी बचत होगी। मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम और सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी के मध्य हुए अनुबंध के अनुसार शुरू के 3 सालों में क्रमश: 3-3 और 2 लाख सीमन डोजेज का उत्पादन कर पशुपालकों को उपलब्ध कराया जायेगा।

क्रमांक/1315/अप्रैल-15/मनोज

 

लक्ष्य से 100 करोड़ रू. अधिक का किया संग्रहण : मंत्री श्री राजपूत

परिवहन मंत्री ने उपलब्धि को बताया टीम वर्क, दी बधाई 

जबलपुर, 01 अप्रैल 2021

          परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व प्राप्ति के लिए निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये के विरूद्ध 2745 करोड़ रूपये की राशि राजस्व के रूप में अर्जित की गई, जो निर्धारित लक्ष्य से 105 करोड़ रूपये अधिक है। परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये 23 मार्च 2021 को ही प्राप्त कर लिया था।

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह उपलब्धि कोरोना संक्रमण काल की वित्तीय परिस्थितियों को देखते हुए रिकार्ड राजस्व का संग्रहण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोरोनो काल में आम जनता की परेशानियों को हल करने के साथ हुए राजस्व लक्ष्य से अधिक की प्राप्ति नि:संदेह परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्मठता का ही परिणाम है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन ने बताया कि राजस्व संग्रहण के लिए पथ भ्रष्ट वाहनों पर छूट एवं एक मुश्त भुगतान की सरल समाधान योजना की मॉनीटरिंग प्रति सप्ताह की जाती रही। सभी जिलों को माह के प्रारंभ में ही बकाया कर वाले वाहनों की सूची उपलब्ध कराकर उनसे राजस्व प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया। मंत्री श्री राजपूत के निर्देशानुसार एक योजना बनाकर क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों, चेक पोस्ट प्रभारियों एवं सुरक्षा स्कवॉड के मध्य सामूहिक चेकिंग का कार्य किया गया।

अपर परिवहन आयुक्त श्री अरविन्द सक्सेना द्वारा प्रवर्तन अमले द्वारा सघन चेकिंग कर बकाया कर से संबंधित चिन्हित वाहनों से वसूली की कार्यवाही की गई। विशेषकर उद्योगों में संबद्ध ऐसे वाहन जिन पर कर की राशि बकाया थी, को समय-समय पर चेक कर उनसे वसूली की गई। लॉकडाउन अविध के बाद पूरे प्रदेश में सरेंडर बसों का नियमित संचालन प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही अन्य राज्यों को जारी किए जाने वाले परमिटों के नवीनीकरण द्वारा अंतरराज्यीय बस सेवाओं को सामान्य एवं नियमित करने से राजस्व आय में वृद्धि के प्रयास तेज किये गये।

श्री सक्सेना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम 5 माह 15 अगस्त तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन 30 से 40 प्रतिशत रहने से त्रैमासिक कर में भारी गिरावट हुई है। सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में विभिन्न परिवहन दस्तावेजों का नवीनीकरण माफ होने से राजस्व प्राप्ति में कमी आई थी। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा 105 करोड़ रूपये से अधिक राजस्व प्राप्ति उल्लेखनीय है।

अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के रतलाम, शिवपुरी, मंदसौर, भोपाल, उज्जैन, गुना, ग्वालियर, सीधी, बैतूल, अशोक नगर, जबलपुर, कटनी, दमोह, शहडोल, छिन्दवाड़ा, मंडला, इंदौर और सिंगरोली परिवहन कार्यालयों द्वारा आवंटित राजस्व लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया।

क्रमांक/1316/अप्रैल-16/मनोज