NEWS -04-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग के लिए

कलेक्टर ने जताया नागरिकों का आभार

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जबलपुर शहर में कल शनिवार की रात 10 बजे से लगाये गये लॉकडाउन को रविवार को पूर्णरू से सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संस्कारधानी के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर ने लॉकडाउन को सफल बनाने में दिये सहयोग की तरह ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा शहरवासियों से की है। उन्होंने संक्रमण से बचने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक बाहर न निकलने, भीड़ का हिस्सा न बनने तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोने अथवा सेनिटाइज करते रहने का आग्रह भी किया।

जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शनिवार 03 अप्रैल की रात 10 बजे से लगाया गया लॉकडाउन सोमवार 05 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा।

क्रमांक/1359/अप्रैल-59/जैन

 

रोको टोको अभियान :-

1265 व्यक्तियों से वसूला गया 1.30 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1 हजार 265 व्यक्तियों से 1 लाख 29 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 226 व्यक्तियों से 1 लाख 25 हजार 900 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा एसडीएम कुंडम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/1360/अप्रैल-60/जैन

 

 

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर ज्यादा सख्ती बरती जाये

जुर्माने के साथ अस्थाई जेल भी भेंजें

जिम, स्वीमिंग पूल और स्पोर्ट्स क्लब का करें आमस्मिक निरीक्षण

वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने दिये एसडीएम और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश

कोरोना वेक्सीन लगवाने लोगों को प्रेरित भी करें

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता बताते हुये मास्क नहीं लगाने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने ये निर्देश आज वर्चुअल नोटिस के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये है। वर्चुअल मीटिंग से नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया भी जुड़े थे।

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण न फैले इस पर ज्यादा ध्यान देने और सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिये है। उन्होंने कोरोना पाँजिटिव पाये गये व्यक्तियों के घरो की विजिट करने, उनके घरों को सेनिटाइज करने तथा होम आइसोलेशन का सख्ती से पालन कराने की हिदायत अधिकारियों को दी है। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की कोराना कण्ट्रोल रूप से नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने तथा टेलीमेडिसिन सेंटर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखने की बात भी कही।

श्री शर्मा ने बैठक में शहरी, अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में भी सतर्कता बरतने और भीड़ न लगने देने के निर्देश एसडीएम को दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ अथवा नगरीय निकायों के अधिकारी इन हाट बाजारों में दुकानों को पास-पास न लगने दें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित करें। श्री शर्मा ने कहा कि हाट बाजारों में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को कहें तथा महिला स्व-सहायता समूह के मास्क के स्टॉल भी लगायें।

कलेक्टर ने कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ अस्थाई जेल भेजने कार्यवाही करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये रोकथाम एवं बचाव के उपायों के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ कोरोना के बेसिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना भी जरूरी है। श्री शर्मा ने शहरी क्षेत्र में जिम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुले रहने की मिल रही शिकायतों पर छापामार कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम और तहसीलदारों को दिये है। उन्होंने कहा प्रतिबंध के वाबजूद यदि जिम, स्वीमिंग पूल और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खुले मिलते है तो जुर्माने के साथ उन पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाये। कलेक्टर ने रेस्टारेंट और खान-पान की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण करने और प्रतिबंधों एवं नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की हिदायत दी है।

श्री शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को रोको-टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों और उल्लंघन करने वालों से वसूल की गई जुर्माने की राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार रेडक्रॉस सोसायटी की रसीद बुक ले लें और जुर्माने की राशि की रसीद काटकर उल्लंघन करने वालों को दें। कलेक्टर ने मास्क न लगाने वालों और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल भेजने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जबलपुर शहर में छह स्थानों को अस्थाई जेल घोषित किया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित किया जाये, उनकी सूची तैयार की जाये तो उन्हे कम से कम एक सप्ताह होम क्वारंटीन भी किया जाये। कलेक्टर ने रेल्वे स्टेशन पर बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करने कहा।

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में कोरोना गाइड लाइन के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में मास्क नहीं तो बात नहीं तथा दुकानों एवं व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क नहीं तो सामान नहीं के सिंद्धात को अपनाने के लिये भी अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने लोगों को प्रेरित करने के अभियान में एन.एस.एस. के छात्रों तथा एन.सी.सी. केडेट्स का सहयोग लेने की बात भी कही।

कोराना की वेक्सीन लगाने लोगों को करें प्रेरित :

            वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने कोरोना वेक्सीनेशन के कार्य से हुई प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लगाये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि इसके लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिये जनजागरूकता पैदा की जाये। श्री शर्मा ने इस कार्य में धर्म गुरूओं, समाज के प्रमुखों तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने वेक्सीन की उपलब्धता की जानकारी भी वर्चुअल मीटिंग में ली तथा हर दो घंटे में वेक्सीनेशन की अपडेट उन्हें देने के निर्देश बैठक में दिये।

क्रमांक/1361/अप्रैल-61/जैन

 

बिना मास्क लगाये घूमने वाले पाँच व्यक्तियों को भेजा गया अस्थाई जेल

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

आधारताल क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घूम रहे पाँच व्यक्तियों को शासकीय प्राथमिक बालक शाला अधारताल में बनाई गई अस्थाई जेल भेज दिया गया है। यह कार्यवाही नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस के अमले द्वारा की गई । ज्ञात हो की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर कल एक आदेश जारी कर मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ अस्थाई जेल भेजने के निर्देश सभी एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को दिये गये थे । श्री शर्मा ने आदेश में शासकीय बालक प्राथमिक शाला आधारताल सहित छह स्थानों को अस्थाई कारावास भी घोषित किया था ।

क्रमांक/1362/अप्रैल-62/जैन

 

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान वाहन द्वारा सड़कों पर जाकर खुद करेंगे मास्क लगाने का आव्हान

जन-जागरूकता के लिए राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं और स्वैच्छिक संगठनों को किया जुड़ने का आव्हान

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जन- जागरूकता का कार्य निरंतर कर रहे हैं। इस क्रम में वे 5 अप्रैल को भोपाल शहर की सड़कों पर वाहन से निकल कर उद्घोषणा करते हुए आमजन को फेस मास्क के उपयोग का आह्वान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि यह मानवता पर आया संकट है जिससे मिलकर ही लड़ा जा सकता है।

त्रि-आयामी उपाय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को काबू में करने के लिए तीन मोर्चों पर सक्रिय है। सबसे महत्वपूर्ण आम जनता द्वारा फेस मास्क का उपयोग, दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन और तीसरा बेहतर उपचार व्यवस्था और टीकाकरण। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे प्रतिदिन इन सभी कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम जनता को भी इस लड़ाई में जुड़ना पड़ेगा। कोरोना का बढ़ता संक्रमण एक चुनौती है। इससे निपटने के लिए आम जनता का उत्साह बढ़ाएंगे। जो व्यक्ति फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करेंगे और जो फेस मास्क का उपयोग नहीं कर रहे उन्हें समझाने का प्रयास होगा।

छत्तीसगढ़ से सामान्य आवाजाही बन्द करने पर विचार

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अधिक संक्रमित सीमावर्ती प्रांतों से सामान्य आवाजाही रोकने पर विचार किया जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक रहे हैं। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश आने वाले लोगों की सामान्य आवाजाही बंद करने पर विचार किया जा रहा है। इन राज्यों से आवश्यक कार्यों से आने-जाने वालों पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन उनकी चिकित्सा जाँच के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था होगी। यह संक्रमण रोकने में मददगार उपाय होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण रूकने तक इन उपायों पर अमल जारी रहेगा।

सीमित लॉकडाउन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे लम्बा लॉकडाउन नहीं चाहते। वर्तमान में जिन नगरों में रविवार को लॉकडाउन की व्यवस्था है, वह जारी रहेगी। छिंदवाड़ा और बैतूल जिले जहाँ संक्रमण अधिक है वहाँ दो अथवा तीन दिन का लॉकडाउन किया गया है। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू नहीं होगा। गरीबों की रोजी-रोटी चलना चाहिए।

नए स्लोगन होंगे मददगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कुछ स्लोगन लोकप्रिय हो सकते हैं। जैसे "मास्क नहीं तो बात नहीं" और "मास्क नहीं तो सामान नहीं" का पालन उपभोक्ता और दुकानदार दोनों ही करेंगे और मास्क के माध्यम से संक्रमण को रोकने के इस महत्वपूर्ण उपाय का महत्व लोगों को बताया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नागरिक आत्मानुशासन से सुरक्षित रहेंगे। कोरोना को नियंत्रित करेंगे।

राजनीतिक दल सहयोगी बनें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का कोरोना संक्रमण को समाप्त करने में सहयोग लेने के लिए आव्हान किया गया है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सहित अन्य दल आम जनता के हित में संक्रमण को रोकने में सहयोगी बनें और जन- जागरण अभियान में भागीदारी करें।

वैक्सीन की कमी नहीं है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। भारत सरकार से पर्याप्त डोज प्राप्त हुए हैं। कुछ जिलों ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य में डेढ़ गुना और दो गुना उपलब्धि अर्जित कर दिखाई है। जिलों में आवश्यक व्यवस्था और कोविड केयर सेंटर भी कार्य करते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निश्चित ही हम मिले-जुले प्रयासों से विजयी होंगे और कोरोना परास्त हो जाएगा।

क्रमांक/1363/अप्रैल-63/मनोज

 

जहाँ भी गिरे, जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें

"जल शक्ति अभियान : कैच द रेन" का मध्यप्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों को दिए निर्देश 

जबलपुर, 04 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'जल शक्ति अभियान : कैच द रेन' का मध्यप्रदेश के सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर इस अभियान की शुरूआत कर कहा कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों और जल सम्पर्क पर निर्भर है। हमारे पूर्वज हमारे लिए जल छोड़कर गए, अब हमारी जिम्मेवारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए जल का संरक्षण करें। भारत में वर्षा का अधिकतर जल बह जाता है। हम जितना बारिश का पानी बचाएंगे, उतना हमारी भू-जल पर निर्भरता कम होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर हमें वर्षा जल के संग्रहण के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 'जल शक्ति अभियान : कैच दरेन' कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान देश भर में ग्रामीण और शहरी इलाकों में चलाया जाएगा और इसका नारा होगा 'जहाँ भी गिरे, जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें'

छोटी नदियों एवं जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल संरचनाओं एवं उसके आस-पास किए गए अतिक्रमणों को हटवाएँ और उसके बाद इनकी मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जाए। समुदाय को साथ लेकर छोटी नदियों एवं जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित किया जाए।

जल संरक्षण की कार्य-योजना बनाकर लागू करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले में उपलब्ध जल स्त्रोतों एवं भूमि के स्वरूप के आधार पर जल संरक्षण की कार्य-योजना बनाकर लागू की जाए। प्रदेश की सभी जल संरचनाओं की जी.आई.एस. मैपिंग की जाए तथा इनकी सूचियाँ जिलेवार तैयार की जाएँ।

जिला मुख्यालयों पर जल शक्ति केन्द्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जल शक्ति केन्द्रों की स्थापना की जाए। ये केन्द्र जल संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में सूचना, जागरूकता एवं ज्ञान के प्रसारण केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे।

सभी ग्राम पंचायतों के लिए जी.आई.एस. आधारित वाटरशेड डेव्हलपमपेंट प्लान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए वॉटरशेड विकास के कार्य लिए जाए और सभी ग्राम पंचायतों के लिए जी.आई.एस. आधारित वॉटरशेड डेव्हलपमेंट प्लान बनाया जाए।

पानी की जाँच के लिए महिलाओं की ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार सरकार जल परीक्षण पर गंभीरता से काम कर रही है। देश में कोविड महामारी के दौरान 4.5 लाख महिलाओं को जल की जाँच के लिए ट्रेंड किया गया। पानी के जाँच के इस अभियान में गाँव में रहने वाली बहनों-बेटियों को जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में भी इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई हो।

ये भी निर्देश दिए

वृक्षारोपण आदि के माध्यम से कैचमेंट एरिया का ट्रीटमेंट किया जाए। वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान को ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण कार्यों में आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाए। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के आयोजनों के साथ जल शक्ति अभियान को भी जोड़ा जाये। जिले के सरकारी भवनों जैसे- आंगनवाड़ी भवन, पंचायत भवन, स्कूल भवन, स्वास्थ्य केन्द्र आदि में 'रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग' की व्यवस्था की जाये।प्रत्येक ग्राम एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जल शपथ ली जाए और जल शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

क्रमांक/1364/अप्रैल-64/मनोज

 

कर्मचारियों की जानकारी 7 अप्रैल तक दें

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

सभी जिला अधिकारियों से उनके विभाग में एक मार्च 2021 से 31 मार्च तक नियुक्त किये गये नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों की जानकारी 7 अप्रैल तक मांगी गई है। सभी विभागों को निर्धारित प्रपत्र में यह जानकारी उपसंचालक रोजगार कार्यालय को मुहैया करानी है।

क्रमांक/1365/अप्रैल-65/मनोज

 

 

 

गोकुल ग्राम अभियान अंतर्गत लगाए जा रहे पशु चिकित्सा शिविर

अब तक 23 शिविरों में 2 हजार से अधिक पशुओं का उपचार

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग के दिशा निर्देश पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशुपालन विभाग की सेवाओं का विस्तार एवं प्रचार-प्रसार का कार्य 1 अप्रैल से एक माह तक "गोकुल ग्राम अभियान" चलाकर किया जाएगा। डॉ.एस.के. बाजपेयी के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जबलपुर द्वारा बताया गया कि इस अवधि में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभागीय अमले द्वारा पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में उन्नत पशुपालन हेतु नवीन तकनीकियों की जानकारी, विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार, पशु चिकित्सा कार्य, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, आदि कार्य किए जाएंगे।  उपसंचालक डॉ. बाजपेयी ने बताया कि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के मध्य जिले में आयोजित हुए 23 शिविरों में 830 पंजीकृत पशुपालकों के 2171 पशुओं को विभिन्न व्याधियों हेतु उपचार प्रदान किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की गई है कि पशुओं की विभिन्न व्याधियों के निराकरण हेतु वे अपने पशुओं को "गोकुल ग्राम अभियान" अंतर्गत आयोजित इन शिविरों में लेकर आयें अथवा चिकित्सकों से परामर्श एवं औषधि प्राप्त करें।

क्रमांक/1366/अप्रैल-66/जैन

 

स्वस्थ होने पर 155 व्यक्ति डिस्चार्ज

236 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

                                                                                       

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार 4 अप्रैल को 155 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1917 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 236 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 155 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 233 हो गई है और रिकवरी रेट 91.05 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 236 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 025 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 273 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1519 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2091 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1367/अप्रैल-67/जैन