NEWS -27-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक

सन्देश, ऑडियो-वीडियो और फोटो प्रसारित करने पर रोक

जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जारी किया प्रतिबन्धात्मक आदेश

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

जिला दंडाधिकारी एव कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आज एक आदेश जारी कर जिले की राजस्व सीमा के भीतर व्हाट्स अप, फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर कोरोना को लेकर भ्रामक, आपत्तिजनक और उद्वेलित करने वाली सूचनाओं, सन्देश, आडियो-वीडियो एवं फोटो को शेयर करने , फारवर्ड करने एवं कमेंट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

        प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा कोरोना को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक एवं झूठी खबरें फैलाकर आम लोगों में भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही किसी धर्म अथवा सम्प्रदाय के प्रति आपत्तिजनक बातें होने की संभावना भी है । इससे कानून व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हो सकती है ।

       जिला दंडाधिकारी ने आम जनता के बीच भय का वातावरण न बने तथा इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके इसके लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर कोरोना तथा धर्म एवं सम्प्रदाय को लेकर व्हाट्स अप, फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर भ्रामक, आपत्तिजनक एवं उद्वेलित करने वाले सन्देश, फोटो एवं आडियो-वीडियो को शेयर करने, पोस्ट करने, फारवर्ड करने और कमेंट करने पर रोक लगा दी है ।

           जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी यह प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जिले में लागू हो गया है तथा आगामी दो माह तक प्रभावी रहेगा । आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

क्रमांक/1605/अप्रैल-305/जैन

 रोको टोको अभियान :-

2949 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 2.91 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 949 व्यक्तियों से 2 लाख 90  हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 599 व्यक्तियों से 2 लाख 63 हजार 850 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 2 हजार 700 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 52 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 50 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 48 व्यक्तियों से 2 हजार 950 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 7 व्यक्तियों से 650 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 7 व्यक्तियों 700 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 6 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 8 व्यक्तियों से 750 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 2 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1606/अप्रैल-306/जैन

 गुरूवार को पशुपालन विभाग के टैंकर से 6 हजार 721 लीटर ऑक्सीजन जबलपुर पहुँचेंगी

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया है कि पशु पालन विभाग के चारों टैंकर उड़ीसा के अंगुल स्थित रिफाइनरी से ऑक्सीजन लेकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। पहले टैंकर में 7000 लीटर ऑक्सीजन लेकर चालक श्री वीरेंद्र परमार और श्री जागेश्वर सोमकुवर मंगलवार की सुबह 11:00 बजे अंगुल से रवाना हुए थे जो आज शाम को गुना पहुँच गए। शेष तीन टैंकर उड़ीसा से सुबह 6:30 बजे 13 हजार 728 लीटर ऑक्सीजन के साथ मध्यप्रदेश के छतरपुर, जबलपुर और सागर के लिए रवाना हो चुके हैं। मध्यप्रदेश शासन के अनुरोध पर उड़ीसा शासन ने टैंकरों की सुरक्षा के लिए पुलिस वाहन भी उपलब्ध कराये हैं।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि टैंकर चालक श्री कृष्ण की 6721 .47 लीटर ऑक्सीजन के साथ गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे जबलपुर, चालक दीपचंद की 3241.56 लीटर ऑक्सीजन के साथ प्रातः 11 बजे सागर और चालक श्री गौरव सिंह की 3765.93 लीटर ऑक्सीजन के साथ दोपहर 12 बजे छतरपुर पहुँचने की संभावना है। मंत्री श्री पटेल ने आशा व्यक्त की कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में उपजे ऑक्सीजन संकट में इन टैंकरों से तरल मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई गंभीर मरीजों के जीवन रक्षा में काफी सहायक होगी।

नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की मध्यप्रदेश में बेहतर उपलब्धता के लिये पशुपालन विभाग को इन टैंकरों के माध्यम से नियत जिलों में उपलब्ध कराने के लिये आदेश जारी किये गये हैं।

क्रमांक/1607/अप्रैल-307/मनोज

 जीवन अमृत योजना के तहत लगभग 60 हजार काढ़े के पैकेट बाँटे

आयुष पद्धति अपनाकर बढ़ाएँ रोग-प्रतिरोधक क्षमता 

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

आयुष पद्धति अपनाकर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसके लिये आयुष विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जीवन अमृत योजना के तहत काढ़े का वितरण किया जा रहा है। इस बार 8 से 26 अप्रैल तक 59 हजार 843 काढ़े के पैकेट इतने ही परिवारों को उपलब्ध कराये गये हैं। इससे लाभ लेने वाले सदस्यों की संख्या एक लाख 49 हजार 608 है।

रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सा अनुसार एक चुटकी हल्दी और नमक के साथ गर्म पानी से गरारे किये जाने चाहिये। प्रतिमर्स नस्य- नाक के प्रत्येक नथुने में प्रतिदिन सुबह अणु/तिल तेल की 2-2 बूँद डाली जा सकती है। अश्वगंधा चूर्ण के एक से तीन ग्राम चूर्ण को लगातार 15 दिन तक गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है। सशंमनी वटी/गुड़ुची/गिलोय घनवटी 500 मिली ग्राम दिन में दो बार ले सकते हैं। त्रिकटु पाउडर एक ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियाँ एक गिलास पानी में उबालकर पीने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तुलसी की पत्तियाँ, दालचीनी, शुण्डी और कालीमिर्च का काढ़ा भी उपयोगी है।

इसी प्रकार होम्योपैथी में आर्सेनिकम एल्बम-30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोग निरोधी दवा के रूप में अपनाया जा सकता है। इसकी एक डोज खाली पेट 3 दिन उपयोग की जा सकती है।

यूनानी चिकित्सा में भी रोग-प्रतिरोधक दवाएँ उपलब्ध हैं, जो भी काफी कारगर हैं। इसमें शरबत उन्नाब 10-20 मिली ग्राम दिन में 2 बार, तिर्याक नज़ला 5 ग्राम दिन में 2 बार लिया जा सकता है। नथुने में रोगन बनाफशा एक से दो बूँद डाला जा सकता है। अर्क अजीब 4-8 बूँदें ताजे पानी में दिन में 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहिदाना 3 ग्राम, उन्नाब 7 दाना, सपिस्तान 7 दाना, दारचीनी 3 ग्राम, बनफसा 5 ग्राम, बर्ज-ए-गोजाबान 7 ग्राम औषधि का जोशांदा काढ़ा एक लीटर पानी में डालकर उबालें और आधा रह जाने पर छानकर बार-बार सिप लेकर पीने से भी फायदा होता है।

क्रमांक/1608/अप्रैल-308/मनोज

 नगरीय निकायों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की जागरूकता गतिविधियाँ जारी

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की जागरूकता गतिविधियों के साथ ही इसका पालन करने की समझाइश दी जा रही है। सार्वजनिक स्थलों और कोरोना पीड़ितों के घरों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है। नगरीय निकाय के कर्मचारियों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये हैं।

विभिन्न निकायों में आज 38 हजार 190 क्वारेंटीन आवासों से पीली पॉलीथिन में कचरा संग्रहित किया गया। जिन निकायों में हानिकारक बायोमेडिकल कचरे के निपटान के लिए इंसीनरेशन एजेंसी से अनुबंध नहीं किया जा सका, वहाँ कचरे को दबाने के लिए फेंसिंग युक्त गड्ढ़ा खोदा गया है।

एक अप्रैल के बाद प्रदेश के बाहर से विभिन्न निकायों में 16 हजार 800 से अधिक श्रमिक पहुँचे हैं। इन्हें भोजन कराया गया है। दीनदयाल रसोई के माध्यम से पिछले 26 दिनों में 40 हजार से अधिक जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया है। इस कार्य में निजी संस्थायें और अशासकीय संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। नगरीय निकायों के कर्मचारियों के टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। अभी तक लगभग 59 हजार कर्मचारियों को टीका लग चुका है।

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना

समझाइश के बाद भी नियमों का पालन नहीं करने पर नगरीय निकायों में एक अप्रैल 2021 से अभी तक मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर 2 लाख 14 हजार लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। इनसे कुल एक करोड़ 36 लाख रूपये की वसूली की गयी है।

प्रदेश के 256 शहरों के 9100 मोहल्लों/कॉलोनियों को कंटेनमेंट जोन और 41 हजार से अधिक आवासों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है।

क्रमांक/1609/अप्रैल-309/मनोज

 कोरोना मरीजों को मेडिकल किट वितरण जारी

अभी तक एक लाख 2 हजार 897 मरीजों तक पहुँची किट 

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 2 हजार 897 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 26 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 2  हजार 897 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497 और 26 अप्रैल को 9 हजार 360 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं। 

क्रमांक/1610/अप्रैल-310/मनोज

         रेल मार्ग से ऑक्सीजन लेकर आज आएंगे 6 टैंकर: मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल आएगी 63.78 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 

जबलपुर, 27 अप्रैल 2021

राज्य सरकार प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिये भरसक प्रयास कर रही है। इन प्रयासों को अब सफलता मिलनी शुरू हो गई है। भारत सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश में त्वरित ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को सुबह साढ़े 5 बजे बोकारो (झारखण्ड) से रवाना हो चुकी है। इस ट्रेन से ऑक्सीजन के 6 टैंकर में 63.78 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भोपाल पहुँचेगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये हर मोर्चे पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र के अनेक मंत्रालयों में सम्पर्क कर केन्द्रीय मंत्रियों से भी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि समेकित प्रयासों से मध्यप्रदेश को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गई है। प्रदेश के भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमानों से ऑक्सीजन टैंकर प्रतिदिन बोकारो और जामनगर भेजे जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के लिये यह राहत की बात है कि जो टैंकर भेजे गए उनमें से पहली खेप में ट्रेन द्वारा 6 टैंकर 63.78 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर बुधवार की सुबह भोपाल आ जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है।  

643 मी. टन प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति की स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार से 22 अप्रैल से 643 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति की स्वीकृति मिली है। रेल मंत्रालय के सहयोग से त्वरित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश पशुधन विकास निगम के 4 टैंकर ऑक्सीजन भरकर लाने के लिए अंगुल (ओडिशा) भी भेजे गए हैं, जिनमें 23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आएगी। ये सभी टैंकर भी कल मध्यप्रदेश आ जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कल प्रदेश में 527.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई। आज प्रदेश को कुल 533 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होने की संभावना है।

प्रदेश में ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से झारखण्ड के बोकारो एवं गुजरात के जामनगर स्थित ऑक्सीजन उत्पादकों से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर लाये जा रहे हैं। भारतीय वायु सेना की उड़ानों के फेरों के माध्यम से गत 24 अप्रैल से जारी यह कार्यवाही एक मई तक लगातार जारी रहेगी।

2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे गये हैं। प्रदेश के 34 जिलों में स्थानीय व्यवस्था से एक हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं। कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से प्रदेश के 5 जिला चिकित्सालयों भोपाल, रीवा, इंदौर ग्वालियर और शहडोल में नवीनतम वीपीएसए तकनीक आधारित ऑक्सीजन प्लांट्स एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से लगाये जा रहे हैं। इनमें 300 से 400 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनेगी जो लगभग 50 बेड्स के लिए पर्याप्त होगी। इस नवीनतम तकनीक से ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

ऑनसाईट ऑक्सीजन गैस जनरेटर प्लांट

इसी प्रकार रक्षा मंत्रालय की एजेंसी डीआरडीओ द्वारा अस्पताल में ही नयी डेबेल तकनीक के आधार पर चलने वाले ऑनसाईट ऑक्सीजन गैस जनरेटर प्लांट विकसित किये गए हैं। मध्यप्रदेश के 8 जिलों बालाघाट, धार, दमोह, जबलपुर, बड़वानी, शहडोल, सतना और मंदसौर में 5 करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक की लागत के इसी तकनीक आधारित 570 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑनसाईट ऑक्सीजन गैस जनरेटर प्लांट लगाए जा रहे हैं।

पीएसए तकनीक आधारित 8 ऑक्सीजन प्लांट्स स्वीकृत

प्रदेश के 8 जिलों में भारत सरकार के सहयोग से पीएसए तकनीक आधारित 8 ऑक्सीजन प्लांट्स स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 6 प्लांट्स ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश के 37 जिलों के लिए राज्य सरकार स्वयं के बजट से जिला अस्पतालों में पीएसए तकनीक से तैयार होने वाले नए ऑक्सीजन प्लांट्स लगा रही है। इनमें से प्रथम चरण में 16 मई तक 13 जिलों में प्लांट प्रारंभ हो जायेंगे। द्वितीय चरण में 9 जिलों में प्लांट 23 मई तक चालू हो जायेंगे। तृतीय चरण में शेष 15 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट्स 20 जुलाई तक प्रारंभ करने का लक्ष्य है।

प्रदेश मे स्थित थर्मल पॉवर स्टेशंस के माध्यम से खंडवा और सारणी में 7000 लीटर क्षमता वाले नए ऑक्सीजन प्लांट अगले 3 सप्ताह में तैयार हो जाएंगे। इन प्लांट से लगभग 200 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन प्राप्त हो सकेगी।

1058 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के बेड्स को ऑक्सीजन बेड्स में परिवर्तित करने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिला अस्पतालों के 2,302 बिस्तरों में से अब तक 1058 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के 4643 बिस्तरों में से अब तक 304 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन डाली जा चुकी है।

प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिये कंट्रोलर, फूड एंड ड्रग सेफ्टी को प्रभारी बनाया गया है।

क्रमांक/1611/अप्रैल-311/मनोज

विधायक श्री विश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

मझौली को दिया एसी एम्बुलेंस

जबलपुर 27 अप्रैल, 2021

विधायक अजय विश्नोई ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के लिए आज मंगलवार को एक एयर कंडीशन एम्बुलेंस कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा एवं डॉ. अविजीत विश्नोई और मझौली के बीएमओ डॉ. पारस ठाकुर मौजूद रहे।

इस एम्बुलेंस में एक साथ दो मरीज को लिटाया जा सकता है। ऑक्सीजन लगाई जा सकती है। वेंटिलेटर भी लगाया जा सकता है। एम्बुलेंस में दवाईयां रखने की व्यवस्था है। इसकी उंचाई इतनी है कि डॉक्टर एम्बुलेंस के अंदर भी खड़े होकर मरीज का इलाज कर सकता है। मरीज के अलावा चार-पांच और लोग भी बैठ सकते हैं। ऐसी ही एक एम्बुलेंस विधायक निधि से पाटन अस्पताल को भी दी गई है। इस एम्बुलेंस के रख-रखाव और संचालन के लिए क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच-पांच हजार रुपये प्रति वर्ष रोगी कल्याण समिति को देने की सहमति प्रदान की है। पाटन की एम्बुलेंस को 27 कार्यकर्ता राशि दे रहे हैं। मझौली के एम्बुलेंस संचालन के लिए भी 21 कार्यकर्ता सामने आए हैं। इनमें अजय विश्नोई, राजेन्द्र चौरसिया, मुकेश साहू, शरद जैन, मुकेश सेन, मनोरंजन राय, सुनील जैन, रत्नेश भट्ट, श्रीकांत साहू, गुड्डू जैन, दिनेशकांत चौबे, राजू चक्रवर्ती, मदन साहू, मूलचंद राय, देवेन्द्र पटेल, अरूण जती, लाला सोनी (अनंत सोनी), दिनेश चौरसिया, महेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ उपाध्याय तथा गिरीश पालीवाल शामिल हैं।

क्रमांक/1612/अप्रैल-312/मनोज