NEWS -07-04-2021-B

 

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

जिले की शासकीय व निजी अस्पतालों में कोरोना

संक्रमितों के लिये बिस्तर की उपलब्धता

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संक्रमितों के इलाज व उनके लिये बिस्तर की उपलब्धता को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किए हैं। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने व संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सभी प्रयास करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

इस दौरान जबलपुर के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए बिस्तरों की संख्या की स्थिति को भी बताया गया है जिसमें शासकीय व निजी अस्पतालों में बिस्तरों की  कुल क्षमता 2217 है जिसमे वर्तमान कुल भरा हुआ 1121 है तथा 6 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद जिले में कुल 1096 बिस्तरों की उपलब्धता है।

जिला चिकित्सालय जबलपुर में 139, मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 254, सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल में 24, मनमोहन नगर हॉस्पिटल में 80, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया हॉस्पिटल में 21, व्हीकल फैक्ट्री हॉस्पिटल में 16, सुख सागर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 253, स्वास्तिक हॉस्पिटल में निल, लाइफ मेडिसिटी में 33, मुंबई हॉस्पिटल में 13, आदित्य हॉस्पिटल में 08, आशीष हॉस्पिटल में 04, महाकौशल हॉस्पिटल में 08, सिटी हॉस्पिटल में 58, मार्बल सिटी हॉस्पिटल में निल, जबलपुर हॉस्पिटल में निल, सेल्बी हॉस्पिटल में 30, मेट्रो हॉस्पिटल में 15, अनंत हॉस्पिटल में निल, पांडे हॉस्पिटलमें 13, जामदार हॉस्पिटल में 01,नेशनल हॉस्पिटल में निल, भंडारी हॉस्पिटल में निल, बेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निल, सप्तऋषि हॉस्पिटल में 09, गोलछा हॉस्पिटल में 05, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 14, मोहनलाल हरगोविंद हॉस्पिटल में 05, सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल में 09, मेडीकेयर हॉस्पिटल में16, गैलेक्सी हॉस्पिटल में 21, पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निल, बुधौलिया हॉस्पिटल में 14, न्यू लाइफ हॉस्पिटल में 08, जेके हॉस्पिटल 16 और कोठारी हॉस्पिटल में  09 वर्तमान में बिस्तरों की संख्या है।

क्रमांक/1426/अप्रैल-126/उइके

 

प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय तीन माह तक सप्ताह में पाँच दिन लगेंगे

सभी नगरों में 8 अप्रैल से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
सभी नगरों में रविवार को रहेगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली 

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पाँच दिन लगेंगे। शनिवार एवं रविवार को कार्यालय बंद रहेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से प्रतिदिन आगामी आदेश तक प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। साथ ही आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी सात दिनों तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। शाजापुर शहर में बुधवार (7 अप्रैल) रात 8 बजे से अगले दो दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/1427/अप्रैल-127/मनोज

 

4200 करोड़ रूपये का निवेश और 50 हज़ार को मिलेगा रोजगार : मंत्री श्री सखलेचा

आज एक साथ होगा 1891 उद्यमों का शुभारंभ 

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि मंगलवार 8 अप्रैल को मध्यप्रदेश में दुनिया का नया कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है। इस दिन प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का एक साथ शुभारंभ होगा।

मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल से इन उद्यमों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद श्री वी.डी. शर्मा समारोह में उपस्थित रहेंगे।

शुभारंभ होने वाले इन उद्यमों में 4200 करोड़ रूपये के निवेश के साथ 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन उद्यमियों में से लगभग 100 उद्यमी भोपाल के मिंटो हॉल में मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के जिलों में स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उद्यमों के शुभारंभ के पश्चात कुछ जिलों के उद्यमियों से संवाद भी किया जाएगा। प्रदेश में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली एमएसएमई एवं स्टार्टअप में से कुछ को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा। इस सम्मान हेतु उन्हें विभाग की ओर से प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में विभाग की सहायता से अपना उद्योग या स्टार्टअप को आगे बढ़ाने वाले उद्यमियों पर फोकस किया गया है। कार्यक्रम में सभी जिलों के उद्यमी एवं प्रतिभागी वेबकास्ट के माध्यम से जुड़े रहेगे, जिनसे मुख्यमंत्री रूबरू होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में औद्योगीकरण की जागरूकता पैदा करना है। विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं को और उत्कृष्ठ बनाकर कार्य करने वाले उद्यमियों की जानकारी प्रदान कर लोगों में प्रेरणा का माहौल निर्मित होगा। यह एक अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रदेश के एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एमएसएमई का शुभारंभ किया जाएगा, जो कि प्रदेश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास और औद्योगीकरण के लिये सरकार की प्रतिबद्धता का बड़ा है।

क्रमांक/1428/अप्रैल-128/मनोज

 

लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य होंगे आनलाईन

साधिकार समिति की 37वीं बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय 

जबलपुर, 07 अप्रैल 2021

साधिकार समिति की हुई 37वीं बैठक में लोक निर्माण विभाग में वर्क एण्ड एकाउण्ट मेनेजमेंट सिस्टम की स्थापना करने के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी परियोजना की समीक्षा एवं अनुमोदन पर 6 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई।

प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य मेप आईटी द्वारा किये जायेंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने से विभाग में सबसे निचले स्तर पर स्टीमेट बनाने के कार्य से लेकर तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति के बाद कार्यों की निविदा आमंत्रण एवं कार्यों की प्रगति एवं भुगतान संबंधी समस्त कार्यवाही ऑनलाईन हो जाएगी।

इस संबंध में निर्माण भवन के सभागार में प्रमुख अभियंता श्री टी.सी. वारस्कर के समक्ष मैप आईटी द्वारा तैयार साफ्टवेयर का प्रजेन्टेशन दिया गया।

क्रमांक/1429/अप्रैल-129/मनोज