NEWS -26-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

डी-मार्ट में 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर की तैयारी तेजी से

जबलपुर, 26 अप्रैल 2021

जितनी तेजी के साथ कोविड संक्रमण फैला है या फैल रहा है उतनी ही तेजी से शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संगठनों ने एकजुटता के साथ कोविड की रोकथाम को बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं जबलपुर के माढोताल क्षेत्र में स्थित डी-मार्ट में एसिम्टेमेटिक लोगों के लिए 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है और भविष्य में आवश्यकता को देखते हुये इसका और विस्तार भी किया जा सकता है। यहां कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने स्वेच्छा से सहयोग देने की बात कही है। प्राइवेट कॉलेज के नर्सिंग स्टॉप के साथ-साथ प्राइवेट  हॉस्पिटल के चिकित्सक भी सहयोग देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है वही शासकीय लोगों का भी यहां के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस सेंटर में एसिम्टेमेटिक लोगों को रखा जाएगा। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है लेकिन उनकी केयर की जरूरत है ।वर्तमान समय को देखते हुये यह कोविड केयर सेंटर बड़े कारगर सिद्ध होगा और लोगों की जान बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

आज इस कोविड केयर सेंटर के व्यवस्थाओं को देखने के लिए सांसद श्री राकेश सिंह और कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, एसडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया सहित संबंधित अधिकारी पहुंचे और इसे बेहतर रूप में लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

क्रमांक/1588/अप्रैल-288/उइके

 

कोरोना संकट पर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के कर्मचारी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के सदस्य बड़े ही अच्छे से बात करते हैं। नाम, पता पूछने का बाद क्या- क्या तकलीफ, समस्या हो रही है ये पूछा जा रहा है।

हेलो सर, मेरे पिता गैलेक्सी हॉस्पिटल में एडमिट है। आज डिस्चार्ज करवाना है और हॉस्पिटल वालों ने 2 लाख 70 हजार रुपये का बिल दे दिये है।हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है हम इतना बिल नहीं दे सकते हैं हमने पिता को तीन दिन पहले  एडमिट करवाया है और हमने एक लाख 30 हजार जमा कर चुके हैं। ऐसे ही प्रतिदिन  एक दर्जन फोन के अलावा अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन,आईसीयू  बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य मदद के लिए फोन आ रहे है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार और नोडल अधिकारी सुश्री सृष्टि प्रजापति  डिप्टी कलेक्टर के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने स्थाई कंट्रोल बना है जिसका नम्बर 0761- 2623925 है। जिसमे सुबह से लेकर पूरी रात फोन आते है जिन्हें संपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है और जब तक उनका समाधान नहीं हो जाता है तब तक कर्मचारी सक्रिय रहते हैं । जबलपुर के अलावा अन्य जिले से भी फोन आते हैं, उन्हें भी सही मार्गदर्शन दिया जा रहा है क्योंकि वे एक उम्मीद के साथ फोन करते है, कि कंट्रोल रूम में आए हुए  हर कॉल को उठाया जा रहा है और हर सम्भव मदद 24 घण्टे की जा रहीं हैं। इस पुनीत कार्य में सहभागिता दे रहे कर्मचारी श्री उमाशंकर अवस्थी, श्री अनिल मरावी, उमेश कुमार यादव, श्री राकेश मून, श्री दीपक अहिरवार, महेंद्र कुमरे, विनोद कोरटकर,जयचंद राठौर सहित अन्य कर्मचारी है।

क्रमांक/1589/अप्रैल-289/उइके

 

योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत योगाभ्यास

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में एक नई पहल करते हुए 'योग से निरोग'' कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रह रहे कोविड मरीजों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य एवं मनोबल को निरंतर ऊँचा बनाये रखना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना भी है। आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, इण्डियन योग एसोसिएशन तथा पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स दिन में 2 बार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को वीडियो कॉल या फोन कॉल से ऑनलाइन योग, आसन, ध्यान, प्राणायाम आदि का अभ्यास करायेंगे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि होम आइसोलेशन कोविड मरीज़ों की लिस्ट की मैपिंग करवा कर योग शिक्षकों द्वारा योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत आज सोमवार प्रातः योग प्रशिक्षक द्वारा निवास स्थान पर योगाभ्यास कराया जा रहा है।

क्रमांक/1590/अप्रैल-290/उइके

 

जनेकृविवि ने तैयार किये 21 हजार क्विंटल प्रजनक बीज

जबलपुर, 26 अप्रैल 2021

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी गेहूँ, चना, मसूर, अलसी, रामतिल, मटर, चारा फसलों सहित विभिन्न फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के 21 हजार क्विंटल प्रजनक बीज तैयार कर लिये हैं यह किसानों के लिये बहुउपयोगी साबित होंगे। आने वाले सीजन में इन्हें किसानों को दिया जायेगा। कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन के निर्देशन और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के 28 अनुसंधान केन्द्रों और प्रक्षेत्रों पर लगभग 666 हेक्टेयर क्षेत्र में यह उत्पादन लिया गया है। संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान ने बताया कि यह उन्नत प्रजनक उन्नत बीज किसानों के साथ शासकीय संस्थाओं, सहकारी समितियों, प्रगतिशील किसान एवं आवश्यकतानुसार अन्य विभागों को उपलब्ध कराए जायेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गए बीजों की बहुत ज्यादा मांग होती है देश के कुल उत्पादन का 15 प्रतिशत बीज उत्पादन की योगदान जवाहरलान नेहरू कृषि विश्वविद्यालय करता है। बीज उत्पादन के क्षेत्र में विश्वविद्यालय विगत डेढ़ दशक से प्रथम स्थान पर है। बीज वितरण हेतु एकल खिड़की केन्द्र स्थापित किया गया है।

            रबी 2020-21 सीजन में प्रजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम विवि के 28 प्रक्षेत्रों पर लगभग 666 हेक्टेयर क्षेत्र में लिया गया था। इसके अन्तर्गत गेहूँ की 13, चने की 6, मसूर की 3, अलसी की 7, रामतिल की 3, मटर की 6, चारा फसलों की 4 तथा अन्य फसलों की विभिन्न उन्नत प्रजातियों का प्रजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया गया था। वर्तमान में रबी सीजन की समस्त फसलों की प्रजातियों का कटाई एवं गहाई की कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसका उत्पादन लगभग 21 हजार क्विंवटल रहा है। उत्पादित प्रजनक बीजों की उन्नतशील प्रजातियों को रबी 2020-21 में भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न शासकीय संस्थानों, एन.जी.., बीज उत्पादन सहकारी समितियों, प्रगतिशील किसानों एवं अन्य को उपलब्ध कराया जायेगा।

            कटाई-गहाई से संबंधित कार्य प्रक्षेत्रों पर उपलब्ध श्रमिकों के द्वारा कराया गया तथा जिन प्रक्षेत्रों पर श्रमिकों की कमी थी वहां पर अन्य श्रमिकों का नियोजित कर कार्य को समय से पूर्ण किया गया। प्रजनक फसलों की कटाई के दौरान सोषल डिस्टेसिंग, साबुन से हाथ धुलना तथा सेनेटाईजर आदि का प्रयोग कोविड-19 नियमों के अन्तर्गत सुनिष्चित कराया गया था। वर्तमान में खरीफ 2021 की फसलों की प्रजनक बीजों के प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। किसान भाईयों एवं अन्य को मानक बीज उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से बीज गुणवत्ता विशलेषण का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।

            ज्ञात हो कि जनेकृविवि विगत डेढ़ दशकों से प्रजनक बीज उत्पादन के क्षेत्र प्रथम स्थान पर है तथा प्रजनक बीज उत्पादन में विवि लगभग 15 प्रतिशत का योगदान करता रहा है। प्रजनक बीज उत्पादन, वितरण तथा कृषि से जुडे़ अन्य सभी कार्य कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन के निर्देशन और मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रजनक बीज के वितरण हेतु विवि परिसर में ‘‘एकल खिड़की केन्द्रस्थापित किया गया है।

क्रमांक/1591/अप्रैल-291/मनोज

 

संक्रमण की रोकथाम में योग की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "योग से निरोग" अभियान की समीक्षा की 

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योग संक्रमण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। होम आइसोलेशन में संक्रमितों के लिए योग से निरोग अभियान रामबाण उपचार साबित हो सकता है। जरूरत है कि इसका व्यापक स्तर पर प्रभावी प्रसार हो। प्रत्येक होम आइसोलेट रोगी से प्रशिक्षक दूरभाष पर संपर्क करें। योग की जानकारी देकर, रोगियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें और उनका मनोबल बढ़ायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'योग से निरोग' अभियान की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 'योग से निरोग' अभियान संचालन के संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि शमी अरुण और योग एसोसिएशन की अध्यक्ष सुश्री पुष्पांजलि से चर्चा कर अभियान की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि प्रदेश में करीब ढाई हजार योग प्रशिक्षकों ने वॉलेंटियर्स के रूप में पंजीयन कराकर प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। वॉलेंटियर्स पंजीयन का कार्य अभी चल रहा है। प्रदेश में संक्रमित 60 हजार 835 व्यक्तियों में से 19 हजार 573 रोगियों के साथ 1957 योग प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षक द्वारा निरंतर तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिन बाद प्रशिक्षक दूसरे रोगियों के साथ संपर्क कर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह क्रमिक रूप से चलता रहेगा। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, आयुष अधिकारी, तकनीकी अमला और योग प्रशिक्षकों को तीन दिवस का प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई है। शासकीय योग केन्द्र में कॉल सेंटर की स्थापना भी की गई है। जहाँ से योग प्रशिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिला कमांड और कॉल सेंटर भी बनाया गया है, जहाँ से रोगियों से चर्चा कर उनका फीडबैक प्राप्त किया जा रहा हैं। स्कूल शिक्षा और आयुष विभाग द्वारा भी मॉनीटिरिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को सुश्री पुष्पांजलि ने बताया कि 95 प्रतिशत से अधिक जिलों में 'योग से निरोग' अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। उन्होंने इसे सकारात्मक पहल बताया, कहा कि योग प्रशिक्षक पूरे उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आगामी दो सप्ताह में 'योग से निरोग' अभियान के सफल परिणाम दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्यों में वॉलेंटियर्स के रूप में कार्य करने का भरपूर उत्साह दिख रहा है और करीब पाँच हजार से ज्यादा संगठन के सदस्य अभियान के साथ शीघ्र ही जुड़ जाएंगे।

क्रमांक/1592/अप्रैल-292/मनोज

 

अभी तक 93 हजार 537 मेडिकल किट वितरित

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण अनवरत जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में 93 हजार 537 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 25 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से 93  हजार 537 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658 और 25 अप्रैल को 9 हजार 497 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।

क्रमांक/1593/अप्रैल-293/मनोज

 मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो- कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

कोविड की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्ग एकजुट हैं। सभी अपने- अपने स्तर से इस महामारी से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। जबलपुर में छावनी परिषद द्वारा भी कोविड की रोकथाम के लिए गोरा बाजार के आगे फोरटीटीआर में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है।

उक्त कोविड केयर सेंटर को देखने के लिए आज कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो। मरीजों को सभी चिकित्सीय सुविधाएं सुनिश्चित हो,क्योंकि लोगों की जान बचाना ही मुख्य उद्देश्य है। भ्रमण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1594/अप्रैल-294/उइके


पाटन में कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज एवं दुकानें सील

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के उद्देश्य से लगाये गये कोरोना जनता कर्फ्यू के आदेश के परिपालन में आज सोमवार को पाटन में तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी की अगुवाई में गठित संयुक्त टीम ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने पैदल मार्च निकाला।

इस दौरान निरीक्षण में पाटन स्थित अनंत शोरूम में दुकान के भीतर करीब 20 लोगों की भीड़ पाई गई। दुकानदार द्वारा कोरोना कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया। मौके पर पहुंची टीम में नायब तहसीलदार सुरभि जैन, टी.आई. आसिफ इकबाल, नगर परिषद पाटन के सहायक निरीक्षक दीपेश बबेले एवं दल के सदस्यों द्वारा इस दुकान को सील बंद किया गया पुलिस थाना पाटन में धारा 188 भारतीय दंड संहिता के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा अन्य खुली पाई गई दुकानों शुभम गारमेण्ट्स, सद्दाम फुटवेयर और शिल्पी फुटवेयर आदि को भी सील बंद किया गया।

इसी प्रकार कटंगी में नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव एवं प्रभारी सीएमओ नीलम चौहान द्वारा कोरोना कर्फ्यू के तहत पैदल मार्च निकालकर निरीक्षण किया गया एवं दो दुकानें खुली पाये जाने पर मौके पर दुकानों को तत्काल सीलबंद किया गया।

तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी ने पाटन के लोगों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू एवं कलेक्टर द्वारा किये गये निर्देशों का पालन करें। अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घर में रहें, सुरक्षित रहें।

फोटो- 26-3, 26-4

क्रमांक/1595/अप्रैल-295/मनोज

 विक्टोरिया को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेंडर

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन जबलपुर के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एम एस ठाकुर ने कॉर्पोरेशन की अनुमति से विक्टोरिया जिला अस्पताल को 10 ऑक्सीजन सिलेन्डर सिविल सर्जन डॉ सी व्ही अरोरा को सोपे। इस अवसर पर डीएचओ डॉ धीरज धावंडे, डॉ संजय जैन,  डॉ संजय छतानी, सुनील मालवीय, सदस्य आपदा प्रबंधन समिति के शशिकान्त सोनी मीडिया अधिकारी अजय कुरील व पॉवर प्लांट के कर्मचारी व जिला अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे। शशिकांत ने महाप्रबंधक से विक्टोरिया चिकित्सालय के लिए वेंटीलेटर युक्त एम्बूलेंस देने की मांग रखी जिसे महाप्रबंधक जी द्वारा सहर्ष स्वीकार कर देने हेतु आश्वस्त किया। महाप्रबंधक द्वारा एक आश्वासन और दिया कि 50 बेड वाले अस्पताल में जो जो भी सामग्री मरीज से सम्बंधित उपयोग की जाती हैं वो उपलब्ध करायेगे। 50 आक्सीजन सिलेंडर और देने के लिए कहा है। ये सभी सामग्री कॉर्पोरेशन की अनुमति प्राप्त होते ही विक्टोरिया अस्पताल को उपलब्ध कराई जाएगी।

फोटो- 26-1, 26-2

क्रमांक/1596/अप्रैल-296/उइके

 वैश्विक महामारी के दौर में भी सामाजिक हित में

संवेदनशीलता के साथ प्रयासरत है विधिक सेवा प्राधिकरण

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक के कुशल मार्गदर्शन एवं न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में वैश्विक महामारी के दौरान भी सामाजिक हित मे अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में लॉकडाउन अवधि में भी मध्य प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर जनहितकारी कार्यों का  संपादन किया है। जन जागरूकता के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के अंतर्गत कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु एक सप्ताह का विशेष वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसी प्रकार अनूपपुर जिले की तहसील कोतमा में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर चंद्र भूषण ने स्वप्रेरणा से एक वृद्ध दंपति सहित ग्राम के अन्य लोगो का वैक्सीनेशन करवाया साथ ही जैतहरी में कोरोना से बचाव हेतु स्थानीय बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। ''दो गज की दूरी मास्क है जरूरीÓÓ जैसे स्लोगन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क का वितरण भी किया गया।कोरोना से पीडि़त मरीजों की मदद और अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की कमी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के पैरा लीगल वालेंटियर श्री नाहरू खान द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्वयं के व्यय पर जिला चिकित्सालय मंदसौर को 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल द्वारा (''सेव अवर सोलÓ) चिल्ड्रंस विलेज ऑफ इंडिया भोपाल में निवासरत बच्चों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उनके स्वास्थ्य,देख-रेख, उपचार एवं बच्चों के समग्र विकास हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा बच्चों को योग, प्राणायाम एवं उनके बौद्धिक विकास हेतु निबंध लेखन, पेंटिंग गायन आदि गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास एवं संवेदीकरण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा के समन्वय से  आदर्श ग्राम छाप खेड़ा में  ग्राम सेवा समिति के सदस्यों ने गांव में स्वच्छता,स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रौढ़ शिक्षा का बीड़ा उठाया तथा अपने ही गांव के गंदे पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण में श्रमदान किया गया। ग्राम विकास समिति के साझा प्रयास से ग्राम में मुरम की सड़क का  भी निर्माण किया गया। शाला त्यागी बच्चों को समाज की मुख्यधारा में पुन: लौटाने और अध्ययन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शाला त्यागी बच्चों के पुन: प्रवेश हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोकनगर ने पारदी समुदाय बहुल ग्राम माधवगढ़ के शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाकर पुन: प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था की तथा बेंगलुरु से आए छात्र छात्राओं को विशेष छात्रावास की अनुमति दिलाने में शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ सहित समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायता और जरूरी सेवाएं देने के लिए मध्यप्रदेश एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 का व्यापक प्रचार-प्रसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में निरंतर किया जा रहा है। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा समस्त न्यायाधीशगण के सहयोग से पानी के सकोरे रखकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा भी लोगों को पक्षियों के संरक्षण के लिए निशुल्क सकोरे का वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कोरोना काल में भी विभिन्न जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और अन्य न्यायाधीशगण द्वारा पीपल,नीम आदि पौधों का भी रोपण किया गया।

कोरोनो काल में यद्यपि विभागीय कार्यप्रणाली का  सीमित संचालन हो रहा है तथापि विभिन्न विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर को वेबिनार एवं विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर आपदा प्रबंधन, कोरोनावायरस से बचाव, तथा राष्ट्रीय फ्री लीगल हेल्पलाइन नंबर 15100 के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों  के निराकरण संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कोरोना महामारी के दौरान अपने परिजनों से ना मिल पाने के कारण जेल में निरुद्ध विचाराधीन एवं दंडित बंदी भी इस समय मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों की रिहाई के उद्देश्य से अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की अनुशंसा पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है ,इसके साथ ही बंदियों की उनके अधिवक्तागण से ऑनलाइन मुलाकात कराने की व्यवस्था की जा रही है। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में निकट भविष्य में बंदियों के कौशल विकास, पुनर्वास एवं सामाजिक उत्थान हेतु इंडिया विजन फाउंडेशन एवं सामाजिक संस्था सी.एच.आर.आई. के समन्वय से विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा, साथ ही जेल पदाधिकारियों और बंदियों के मध्य संवाद तथा जेल प्रबंधन विषय पर जेल प्रहरियों के लिए भी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।

क्रमांक/1597/अप्रैल-297/मनोज


 रोको टोको अभियान :-

2536 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 2.53 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर 26 अप्रैल, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 536 व्यक्तियों से 2 लाख 53  हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 240 व्यक्तियों से 2 लाख 25 हजार 800 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार 100 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 300 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 800 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 250 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों 600 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा त व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 6 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1598/अप्रैल-298/जैन