NEWS -06-04-2021-D

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कोरोना संक्रमण रोकने केलिए जन-जागृति आवश्यक - मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना के संबंध में जागरूकता के लिए मीडिया से सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की स्वास्थ्य आग्रह आयोजन की शुरूआत 

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

          मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 6 अप्रैल बहुत ऐतिहासिक और पवित्र दिन है। आज ही के दिन महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का समापन हुआ और 6 अप्रैल को ही भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। यह सुखद संयोग है कि आज 6 अप्रैल को हम गांधी प्रतिमा के समक्ष स्वास्थ्य आग्रह के लिए बैठे हैं। महात्मा गांधी ने सत्याग्रह कर देश को आजाद कराया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ आग्रह कर देश को स्वच्छ बनाया। इसी कड़ी में आज मैं स्वास्थ्य आग्रह के लिए महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन-जागृति पैदा करने के उद्देश्य से मिंटो हॉल के समक्ष स्थित गांधी प्रतिमा के समीप आयोजित स्वास्थ्य आग्रह में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य आग्रह में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में कैबिनेट बैठक भी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के जिलों के प्रमुख व्यक्तियों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी समूहों, शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों, परिवहन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉलेंटियर्स, पथ विक्रेताओं आदि से चर्चा की जाएगी।

कोरोना संक्रमण को रोकने का व्यवहार आवश्यक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निश्चित ही पहला सुख निरोगी काया है। कोरोना संक्रमण ने देश, दुनिया को प्रभावित किया है। यह ऐसी बीमारी है, जिस पर केवल शासकीय प्रयासों से नियंत्रण नहीं किया जा सकता। समाज के सहयोग के बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती, क्योंकि समाज के व्यवहार से भी यह संक्रमण फैलता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण का मंत्र दिया है। इसके साथ-साथ हमें कोरोना संक्रमण को रोकने का व्यवहार चाहिए। इसमें बहुत कुछ काम सरकार कर रही है। संक्रमण बढ़ने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और अन्य व्यवस्थाएँ करने में प्राण-प्रण से जुटी है।

समाज से नैतिक आग्रह करने के लिए मैं आज यहाँ हूँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। समाज से नैतिक आग्रह करने के लिए मैं आज यहाँ हूँ। वर्तमान में भी प्रदेश में मास्क लगाने की आदत बहुत कम है। यह सही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के परिणाम स्वरूप देश में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई, इसके साथ ही वैक्सीन भी आ गई। परिणाम स्वरूप लोग निश्चिंत हो गए, जिसका नतीजा यह हुआ कि संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल गया।

सही नहीं है लॉकडाउन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण को रोकने का सरल उपाय है लॉकडाउन। लेकिन लॉकडाउन हमारी अर्थ-व्यवस्था को ध्वस्त कर देगा। यह लोगों के रोजगार छीन लेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं लॉकडाउन को सही नहीं मानता। सीमित लॉकडाउन तक बात ठीक है, स्थायी लॉकडाउन संक्रमण रोकने का समाधान नहीं है।

आत्म अनुशासन से रोकेंगे संक्रमण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण रोकने का दूसरा तरीका है कि हम आत्म अनुशासन अपनाएँ। मास्क लगाएँ, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें, बार-बार हाथ धोते रहें, वैक्सीनेशन करवाएँ। इस सबमें समाज का सहयोग चाहिए। मास्क लगाने के लिए लोगों में उदासीनता है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। अत: मैं नैतिक आग्रह करने के लिए आपके सामने आया हूँ। लोगों में ऐसा भाव विकसित करना होगा कि यदि मैं मास्क नहीं लगा रहा हूँ तो कोई अपराध कर रहा हूँ। वास्तव में यह अपराध ही है, क्योंकि मास्क नहीं लगाने से हम अपने साथ-साथ दूसरे के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करते हैं। अत: जन-जन में यह भाव विकसित करना होगा कि मैं स्वयं मास्क लगाऊँगा और लोगों से भी मास्क लगवाऊँगा।

संकल्प करें कि मैं और मेरे परिवार का हर सदस्य मास्क लगाएगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सोमवार के दिन मैंने अपने परिवार के सदस्यों को मास्क लगाया। हम सभी संकल्प करें कि मैं मास्क लगाऊँगा और परिवार का कोई भी सदस्य बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेगा। यह स्वास्थ्य का आग्रह है। यह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और सतर्क बनाने का आग्रह है। यह आग्रह समाज से है कि वह कोरोना से पूरी तरह सतर्क होकर लड़ाई लड़ें। जन-जन को प्रेरित करने के लिए मैं यहाँ 24 घंटे के लिए बैठा हूँ। यहीं पर कोरोना पर केन्द्रित कैबिनेट होगी, प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करूंगा, समाज के अलग-अलग वर्गों से कोरोना पर बात करूंगा, साथ ही सुझाव भी आमंत्रित करूंगा। मैं और मेरी टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहाँ लगातार कार्य करेगी।

मास्क अर्थात 'मेरा आपका सुरक्षा कवच'

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे लिए मास्क का मतलब है एम से मेरा, ए से आपका, एस से सुरक्षा और क से कवच मतलब 'मेरा आपका सुरक्षा कवच'। हमें यह अभियान चलाना है कि 'मास्क नहीं तो बात नहीं', दुकान में जाएँ और यदि मास्क न हो तो दुकानदार कह दे कि 'मास्क नहीं तो सामान नहीं'। यह जागरूकता पैदा करने का अभियान है।

जन-जागरूकता के लिए मीडिया से अपील

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकार बंधुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मीडिया बहुत प्रभावी माध्यम है, जिससे जागरूकता पैदा की जा सकती है। यह महीना गंभीर संकट का महीना है। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया यदि जागरूकता को अपना दायित्व मानेंगा तो यह समाज की बड़ी सेवा होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं धर्मगुरूओं, समाजसेवियों, राजनैतिक दलों, कार्यकर्ताओं और सभी संस्थाओं से इस अभियान में साथ आने की अपील करता हूँ। हम सब मिलकर ही कोरोना से मुकाबला कर सकते हैं और संक्रमण को रोक सकते हैं।

'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान आरंभ किया गया है। इसका इसका अर्थ यह है कि लोग अपने आप को कोरोना वॉलेंटियर के रूप में रजिस्टर कराएँ। वे 181 पर कॉल करके और mp.mygov.in पर रजिस्टर करा सकते हैं। यह वॉलेंटियर सरकारी व्यवस्था के अतिरिक्त वैक्सीनेशन स्वयं-सेवक और चिकित्सा सुविधा स्वयं-सेवक के रूप में अपने आप को रजिस्टर करा सकते हैं। इसके साथ ही मास्क जागरूकता स्वयं-सेवक मास्क लगाने के लिए रोकने-टोकने, प्रेरित करने, आग्रह करने और मास्क उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। मोहल्ला टोली संगठन स्वयं-सेवक होम क्वारेंटाइन और संस्थागत क्वारेंटाइन में मददगार होंगे। इच्छुक व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन और 181 पर इन कार्यों के लिए स्वयं का पंजीयन करा सकता है।

कोरोना के विरूद्ध एक है मानवता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मानवता पर संकट होता है, तब बिना किसी मतभेद के सम्पूर्ण मानवता एक होती है। कोई राजनैतिक दल नहीं, कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं। मैं सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि कोरोना संक्रमण को रोकने के इस प्रयास में आप सब सहभागी बनें, ताकि मिलकर हम इस संक्रमण की गति को रोक पाएँ। इसी आग्रह के साथ यह स्वास्थ्य आग्रह का कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेहतर इलाज और चिकित्सा की सुविधाएँ सरकार आवश्यक रूप से कर रही है।

क्रमांक/1402/अप्रैल-102/मनोज

 

कोरोना संक्रमण को थामने के लिए हर संभव व्यवस्थाएँ होगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मंत्रियों को मिलेंगे जिलों में निरीक्षण के दायित्व
आगामी सप्ताह बिस्तर क्षमता बढ़कर होगी 36 हजार, भारत सरकार से 350 वेंटिलेटर मिलेंगे
मंत्रियों के समक्ष स्वास्थ्य विभाग ने दिया प्रेजेंटेशन 

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को थामने के हर संभव प्रयास होंगे। मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश में मंत्रियों को विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के प्रयासों की समीक्षा का दायित्व सौंपा जा रहा है। मंत्रियों से प्राप्त सुझावों पर अमल भी किया जायेगा। निजी अस्पतालों में रोगियों के लिए व्यवस्थाएँ बढ़ाई जायेंगी। विभिन्न तरह की जाँचों के लिए दरों का निर्धारण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मिंटो हाल परिसर के अस्थायी सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा मंत्रि-परिषद के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए। प्रारंभ में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम का गायन हुआ। आज की केबिनेट विशेष रूप से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण संबंधी चर्चा के लिए की गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत सप्ताह कोरोना की विभिन्न तरह की टेस्टिंग की दरों को निर्धारित किया गया है। अन्य मशीनों जैसे वेंटिलेटर के उपयोग और पैथोलॉजिकल जाँचों की दरें निर्धारित करने का कदम उठाया जा रहा है। आमजन को नई दरों से अवगत करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शाजापुर में संक्रमण रोकने के प्रयास बढ़ाए जाएंगे और राजधानी से दल भी भेजा जाएगा। भोपाल में निजी क्षेत्र में नवीन कोविड केयर सेंटर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। आवश्यकता हुई तो अन्य निजी अस्पतालों में भी व्यवस्थाएँ बढ़ाई जायेंगी। निर्धन तबके के रोगियों को आयुष्मान योजना में उपचार की सुविधा देकर लाभान्वित किया जाएगा।

वेंटिलेटर्स मिलेंगे

बताया गया कि भारत सरकार से इस सप्ताह प्रदेश को 350 वेंटिलेटर प्राप्त हो रहे हैं। वर्तमान बेड क्षमता 24 हजार है जिसे बढ़ाकर इसी सप्ताह 36 हजार कर दिया जाएगा।

12 स्थानों पर संडे लॉकडाउन

बैठक में जानकारी दी गई कि संडे लॉकडाउन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बड़वानी, बैतूल, खरगोन और रतलाम में यथावत रहेगा।

अलग-अलग कार्यों के लिए बनेंगे वॉलेंटियर्स

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण को समाप्त करने में हर व्यक्ति की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज से प्रदेश में 'मैं कोरोना वॉलेंटियर हूँ' अभियान प्रारंभ किया गया है। कोई भी व्यक्ति 181नंबर पर संपर्क कर अथवा https://mp.mygov.in/ वेबसाइट पर कोरोना वॉलेंटियर के रूप में अपना पंजीयन करवा सकता है। सभी विभिन्न तरह के कार्य करेंगे। कोरोना स्वयं-सेवक लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, वैक्सीनेशन करवाने आदि के लिए प्रेरित करेंगे तथा इस कार्य में उनकी मदद भी करेंगे।

प्रदेश के नगरों का पॉजिटिविटी रेट

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पॉजिटिविटी रेट 20% भोपाल में है। इसके अलावा इंदौर, बड़वानी, नरसिंहपुर और खरगोन में 15%-15%, रतलाम में 14%, बैतूल में 13%, जबलपुर में 12% और ग्वालियर और उज्जैन में 9% पॉजिटिविटी रेट है। प्रदेश के कुल कोरोना संक्रमित रोगियों में से 61% रोगी होम आईसोलेशन में हैं, और 39% रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं।

वैक्सीनेशन कार्य

प्रदेश में वर्तमान में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई गई है। गत 1 अप्रैल को सर्वाधिक 3 लाख 79 हजार 320 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक लगभग 45 लाख नागरिक वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक लगभग 71 लाख है, जिनमें से 21 लाख व्यक्ति वैक्सीन लगवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग का प्रेजेंटेशन

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने मंत्रियों के समक्ष दिए गए प्रेजेंटेशन में बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं इसका नेतृत्व कर रहे हैं। रेस्टोरेंट्स आदि से सिर्फ टेक अवे सुविधा उपलब्ध है। बड़े आयोजन और मेले आदि प्रतिबंधित हैं। शिक्षण संस्थाओं को भी 15 अप्रैल तक खोले जाने पर प्रतिबंध है। महाराष्ट्र से परिवहन पर भी प्रतिबंध है। प्रदेश में 720 फीवर क्लीनिक कार्य कर रही हैं। किल कोरोना अभियान के द्वितीय चरण को प्रारंभ करने की तैयारी भी की गई है। कोरोना की जाँच के लिए आरटी-पीसीआर और आर. ए. टी. पद्धतियों से जाँच शुल्क क्रमशः 700 और 300 रुपए करने के आदेश जारी हो गए हैं। घर से सैंपल लिए जाने पर 200 रुपए की राशि अतिरिक्त रूप से लगेगी। अस्पतालों में बिस्तर क्षमता में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

मंत्रियों ने की जागरूकता अभियान की सराहना

केबिनेट की वर्चुअल बैठक में विभिन्न जिलों में उपस्थित मंत्रियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति आम लोगों को जागरूक बनाने के अभियान की सराहना की। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, श्री कमल पटेल, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, श्री इंदर सिंह परमार और डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जन-जागरण अभियान से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मदद मिलेगी। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के अभियान का समर्थन करते हुए अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने कहा कि भिंड में बहुत कम मामले कोरोना के सामने आए हैं। वर्तमान में सिर्फ 21 पॉजिटिव प्रकरण हैं। सार्थक प्रयासों से जन-जागृति बढ़ रही है। जिले में 120 रोगियों के लिए उपचार सुविधा उपलब्ध हैं। आम नागरिक मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कोई व्यक्ति नहीं कर सकता, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जन-जागरूकता अभियान का संचालन और नेतृत्व प्रशंसनीय है। जन-सहयोग से ही इस संक्रमण को रोका जा सकेगा। बैठक में मंत्रियों द्वारा सुझाव भी दिए गए।

क्रमांक/1403/अप्रैल-103/मनोज

 

गोरखपुर में पाँच व्यक्तियों को भेजा गया अस्थाई जेल

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर शासकीय माध्यमिक शाला हाथीताल गोरखपुर अस्थायी जेल में आज मंगलवार को 5 व्यक्तियों को रखा गया l बिना मास्क लगाये घूम रहे इन व्यक्तियों पर कार्यवाही नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला ने की ।

क्रमांक/1404/अप्रैल-104/जैन

 

 

 

 

रांझी में चायनीज रेस्टारेंट सील

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये पर आज मंगलवार की शाम सीओडी चौराहा स्थित चायनीज रेस्टारेंट को सील कर दिया गया है । कार्यवाही तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले की अगुआई में की गई । तहसीलदार रांझी के मुताबिक कार्यवाही के दौरान रेस्टारेंट में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया गया तथा प्रतिबंध के बावजूद यहाँ ग्राहकों को बैठाकर  नूडल्स आदि परोसे जा रहे थे ।

क्रमांक/1405/अप्रैल-105/जैन

 

रांझी में सात व्यक्तियों को भेजा गया अस्थाई जेल

स्टेशनरी की दुकान सील

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत तहसीदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में आज मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सात व्यक्तियों को सामुदायिक भवन गोकलपुर की अस्थाई जेल भेजा गया तथा रांझी स्थित एक दुकान किरण स्टेशनरी को सील किया गया ।

क्रमांक/1406/अप्रैल-106/जैन