NEWS -03-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन - समाचार

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 220 केवी सब स्टेशन गोरा बाजार को वर्चुअल लोकार्पित किया

गोरा बाजार सब स्टेशन जबलपुर के विकास में साबित

होगा मील का पत्थर-सांसद श्री राकेश सिंह

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के जबलपुर स्थित 220 केवी सब स्टेशन गोरा बाजार का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लोकार्पण समारोह में वर्चुअल रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में जुड़े, जबकि जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह एवं जबलपुर केंट क्षेत्र के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने समारोह में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित हो कर सब स्टेशन का लोकार्पण किया। 

          सांसद श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर लोकार्पण समारोह को संबोधि करते हुए कहा कि वर्ष 2007 में मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभाध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी ने भविष्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए गोरा बाजार सब स्टेशन की परिकल्पना की थी। उन्होंने कहा कि गोरा बाजार सब स्टेशन के निर्माण होने से केवल केंट क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान होगा, बल्कि पूरे जबलपुर शहर को गुणवत्तापूर्ण सतत् बिजली आपूर्ति संभव होगी। सांसद ने कहा कि गोरा बाजार सब स्टेशन जबलपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। श्री राकेश सिंह ने सब स्टेशन के निर्माण में सहयोग देने के लिए सैन्य प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टेशन कमान्डेंट बिग्रेडियर अजय तिवारी, गैरिसन इंजीनियर अमित तिवारी, जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता आर. के. स्थापक, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंता आर. के. खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थि थे। समारोह की शुरूआत में अतिथियों ने कन्या पूजन किया।  

सब स्टेशन जबलपुर के लिए सौगात - श्री रोहाणी

जबलपुर केंट के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि गोरा बाजार सब स्टेशन जबलपुर के लिए सौगात है। उन्होंने कहा कि गोरा बाजार सब स्टेशन के क्रियाशील होने से पूर्व विधानसभाध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी का सपना साकार हुआ है। विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि सब स्टेशन के क्रियाशील होने से केंट विधानसभा क्षेत्र बिजली में आत्मनिर्भर हो गया और पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई निर्बाध होगी। भरपूर बिजली की आपूर्ति होने से तिलहरी-बिलहरी में नए जबलपुर की अवधारणा साकार रूप ले सकेगी। उन्होंने सब स्टेशन के निर्माण हेतु भूमि देने के लिए सैन्य प्रशासन को धन्यवाद दिया।

220 केवी गोरा बाजार सब स्टेशन से क्या लाभ होगा जबलपुर को :-

जायका (जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी) की वित्तीय सहायता से निर्मित 220 केवी गोरा बाजार सब स्टेशन की अनुमानित लागत 34.061 करोड़ रूपए है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी के योजना रूपांकन संकाय द्वारा बहुत ही कम स्थान पर इसे परिकल्पि किया गया, जो उत्कृष्ट तकनीक का अद्भुत उदाहरण है। इस सब स्टेशन में 160 एमवीए 63 एमवीए क्षमता के एक-एक ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों को ऊर्जीकृत करने के लिए 220 केवी जबलपुर-अमरकंटक लाइन को लिलो कर ऊर्जीकृत किया गया है। यह सब स्टेशन जबलपुर शहर के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। गोरा बाजार सब स्टेशन के क्रियाशील होने से विद्युत व्यवस्था सुचारू और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति संभव होगी। इस सब स्टेशन के क्रियाशील होने से पूर्व जबलपुर को 220 केवी सब स्टेशन नयागांव, 132 केवी सब स्टेशन माढ़ोताल एवं 132 केवी सब स्टेशन विनोबा भावे से 33 केवी लाइनों के माध्यम से विद्युत प्रदाय किया जा रहा था। जिसके कारण विद्युत भार में वृद्धि के कारण व्यवधान उत्पन्न होने पर उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण  विद्युत प्रदाय करने में कठिनाई  उत्पन्न होती थी। 220 केवी गोरा बाजार सब स्टेशन के निर्माण के पश्चात् 33 केवी सब स्टेशनों को जोड़ कर विद्युत पारेषण प्रणाली  को बेहतर बनाते हुए आने वाले व्यवधानों को दूर किया गया है और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किया जाना सुनिश्चित हो गया है। वर्तमान में इस सब स्टेशन में चार 33 केवी के फीडरों से विद्युत प्रदाय किया जा रहा है एवं पांच 33 केवी के फीडरों को और जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त जबलपुर शहर के भविष्य के विद्युत भार को दृष्टिगत रखते हुए सब स्टेशन परिसर में अतिरिक्त 220/132 केवी के 160 एमवीए एवं 132/33 केवी के 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु स्थान सुरक्षित रखा गया है। 

समारोह में अतिथियों का स्वागत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता आर. के. खंडेलवाल, अधीक्षण अभियंता अजय श्रीवास्तववी. एस. पाणी, कार्यपालन अभियंता राजीव अग्रवालप्रमोद बेहरेहिमांशु श्रीवास्तव एवं सहायक अभियंता एच. एल. कोष्टा ने किया। कार्यक्रम का संचालन  राजेश पाठक ने किया।

क्रमांक/1334/अप्रैल-34/जैन

वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन शीघ्र

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

कोविड-19 से प्रभावित वर्तमान समय में बेरोजगार हुए लोगों के लिए सेडमैप उद्योग भवन, कटंगा के द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु एक त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी माह के दूसरे सप्ताह से प्रांरभ किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों में विशेष रूप से वित्तीय साक्षरता एवं बीमा का महत्व, पूंजी निवेश प्रबंधन के तरीके तथा बीमा, फाइनेंस और प्रबंधन के क्षेत्र में सुनिश्चित रोजगार स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ परियोजनाएं तैयार करने का हुनर, बैंको से ऋण लेने का हुनर, बीमा और बैंक में नौकरी पाने का हुनर आदि भी सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान ज्ञान कौशल के साथ पैसे कमाने के अवसर और प्रशिक्षण उपरांत स्थाई जॉब पाने का हुनर भी मिलेगा, प्रशिक्षण के दौरान परफॉमेंस के आधार पर स्टाइपेंड का भी प्रावधान है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक बेरोजगार, निजी स्कूलों के शिक्षक, गृहणियां, एक्स सर्विस मैन, डिप्लोमा इंजीनियर्स आदि भाग ले सकते है।

प्रशिक्षण दो चरणों में होगा, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में क्लास रूम सत्र और शेष तीन सप्ताह में ऑन जॉब ट्रेनिंग होगी। इस तरह कुल तीन सप्ताह का क्लास रूम सत्र और नौ सप्ताह का आनॅ जॉब ट्रेनिंग होगी। तीन माह के प्रशिक्षण उपरांत जॉब हेतु निजी संस्थाओें के द्वारा कैंपस इंटरव्यू लिए जायेगें, आवेदन और अन्य जानकारी के लिए सेडमैप के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र प्रथम तल, उद्योग भवन, कटंगा जबलपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 0761-4035495 एवं मोबाइल नंबर 7000233930 पर संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1335/अप्रैल-35/मनोज

 जिले में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर लगी रोक

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

           कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये राज्य शासन द्वारा एस्मा एक्ट लागू कर दिये जाने के फलस्वरूप जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने जिले में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ  श्रेणी के सभी अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी एवं पैरामेडीकल स्टाफ के सभी प्रकार के अवकाश पर रोक-लगी दी है। इस बारे में जारी आदेश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को नियमित रूप से निर्धारित अवधि के दौरान कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में समक्ष उपस्थित होकर अनुमति प्राप्त करने के बाद ही दिया जा सकेगा।

क्रमांक/1336/अप्रैल-36/जैन

 स्वामी राघदेवाचार्य जी महाराज ने लगवाई कोरोना वेक्सीन की दूसरी डोज

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

जगद्गुरु स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज ने आज शनिवार को रानी दुर्गावती (एल्गिन)   अस्पताल स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर कोरोना के टीके की दूसरी डोज लगवाई। इस अवसर पर स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज ने  कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये समाज के सभी वर्गों एवं संप्रदायों के 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर वेक्सीन लगवाने का आग्रह किया ।

क्रमांक/1337/अप्रैल-37/जैन

 रोको टोको अभियान :-

2316 व्यक्तियों से वसूला गया 2.33 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 2 हजार 316 व्यक्तियों से 2 लाख 33 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 720 व्यक्तियों से 1 लाख 74 हजार 300 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 534 व्यक्तियों से 53 हजार 400 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 14 व्यक्तियों से 1हजार 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये तथा एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 1 दुकान को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1338/अप्रैल-38/जैन

 कोरोना को देखते हुए एसी का प्रयोग से बचे- कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समूह में एसी के प्रयोग से बचे क्योंकि यदि एसी का प्रयोग सेंट्रलाइज तरीके से करते हैं तो कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। यदि किसी को ज्यादा ही एसी की आवश्यकता महसूस होती है तो वह अकेले में ही एसी का प्रयोग करें, लेकिन वह 25 से 30 डिग्री के बीच ही हो।

क्रमांक/1339/अप्रैल-39/जैन


दवा दुकान के संचालक को फार्मासिस्ट सहित उपस्थित होने के निर्देश

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन जबलपुर ने फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन फर्जी होने की सूचना मिलने पर रद्दी चौकी स्थित मेसर्स रजा मेडीकोज के संचालक को नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में फार्मासिस्ट मजिद रजा मंसूरी सहित उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये है। ऐसा न करने पर दवा दुकान का लायसेंस निरस्त करने की चेतावनी मेसर्स रजा मेडीकोज में संचालक को दी गई है।

क्रमांक/1340/अप्रैल-40/जैन

 किसान मंच बनाकर सुनिश्चित करेंगे किसान कल्याण : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शुद्धिकरण सप्ताह में होगा प्रावधानों और नियमों में जरूरी संशोधन का कार्य 

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राजस्व विभाग सहित किसानों से संबंधित अन्य विभागों की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के लिए शुद्धिकरण सप्ताह के अंतर्गत संशोधन कार्य आरंभ होगा। किसान मंच बनाकर संवाद और चर्चा के माध्यम से किसानों के कल्याण कार्यों को और बेहतर ढंग से पूरा किया जायेगा। कृषकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कोरोना से बचाव में भी किसानों का सहयोग लिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शिवाजी नगर में भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्राप्त सम्मान का मान रखूंगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने आज किसान मित्र सम्मान दिया है, जिसके लिए संघ का आभारी हूँ। किसान संघ से मिले इस सम्मान का सदैव मान रखूंगा। मध्यप्रदेश के परिश्रमिक किसानों ने रिकार्ड गेहूँ उत्पादन कर मध्यप्रदेश को उपार्जन में पंजाब से आगे बढ़कर पहले स्थान पर लाने का कार्य किया है। भारतीय किसान संघ के देश में 500 से अधिक शाखायें हैं। संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री यहां उपस्थित हैं, जो इस संगठन को किसान वर्ग की वास्तविक समस्याओं के समाधान का माध्यम बनाने का कार्य कर रहे हैं।

किसानों को दी 89 हजार करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत वर्ष जब कोरोना का संकट शुरू हुआ और उन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला, तब किसानों की अनेक समस्याएं लंबित थीं। सबसे पहले फसल बीमा योजना का 2200 करोड़ का प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा जमा किया गया, जो पूर्व सरकार ने जमा नहीं किया था। इस राशि के जमा करने के फलस्वरूप 3200 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई। एक वर्ष में 8699 करोड़ रूपये की बीमा राशि किसानों के खाते में जमा की गई। इसके अलावा 100 करोड़ रूपये उद्यानिकी फसलों के बीमा के भी जमा किये गये। सभी मिलाकर विभिन्न योजनाओं में किसानों को 89 हजार करोड़ रूपये की राशि दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6 हजार रूपये में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4 हजार रूपये मिलाकर प्रदेश के प्रत्येक पंजीकृत किसान को साल में 10 हजार रूपये की राशि प्रदान करने का कार्य किया गया। शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की व्यवस्था की गई। आगे भी आवश्यक राशि की व्यवस्था कर किसान कल्याण योजनाओं को लागू किया जायेगा।

'एक जिला एक उत्पाद योजना' में किसान सहयोग करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा किएक जिला एक उत्पाद योजनामें भी किसान सहयोग करें। आलू, मटर, टमाटर, केला आदि का विपुल उत्पादन करने वाले जिले उत्पादों को एक्सपोर्ट के काबिल बनाएं। प्रोसेसिंग यूनिट भी किसानों द्वारा लगाई जाए। इन्हें राज्य सरकार अधिकतम सहयोग करेगी। एफपीओ (FPO) के माध्यम से भी किसान भागीदारी करें। इन संगठनों को राज्य सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

कम पानी में सिंचाई का लाभ लें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की सिंचाई का रकबा साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढाकर 41 लाख हेक्टेयर के पार किया गया। इसे 65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने के लिए हम संकल्पित हैं। अप्रैल और मई माह में जल संरचनाओं के विकास का कार्य होगा। पानी की एक-एक बूँद बचाने के लिए किसान वर्ग का सहयोग चाहिए। हम स्प्रिंकलर सिंचाई को भी बढ़ाएंगे। कम पानी में सिंचाई का कार्य हो जाए, इस दिशा में पाइप के माध्यम से और अन्य वैकल्पिक माध्यमों से सिंचाई कार्य को विस्तार देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ और धान के अलावा अन्य फसलों को भी साथ में उगाने के संबंध में किसान वर्ग पहल करे। कैश क्राप लेकर किसान अधिक लाभ अर्जित करें। जैविक कृषि के अलावा अन्य मॉडल अपनाये जा सकते हैं।

टीका लगवाएं किसान बंधु

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान बंधु कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां रखें। टीका अवश्य लगवाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे वैक्सिनेशन कार्य में किसान संघ का सहयोग चाहिए। 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं क्योंकि यह वैक्सीन शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में सहयोगी है। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सभी को सजग रहना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय किसान संघ द्वारा प्राप्त सुझावों पर विचार कर उन्हें किसान हित में लागू किया जायेगा। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

क्रमांक/1341/अप्रैल-41/मनोज

 प्रदेश के कृषि उत्पाद देश ही नहीं दुनिया में धूम मचायेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

खेती और पशुपालन में नया अध्याय सिद्ध होगा मिशन अर्थ
देश की दूसरी सीमन प्रयोगशाला,985 गौ-शालाएं,33 विद्युत उपकेन्द्र लोकार्पित
आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए अर्थ-व्यवस्था और रोजगार पर केंद्रित मिशन अर्थ कार्यक्रम सम्पन्न 

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की कठिन परिस्थितियों में किसान की कर्मठता ही अर्थ-व्यवस्था का आधार बनी है। प्रदेश में पिछले साल हुए अनाज के भरपूर उत्पादन ने प्रदेश ही नहीं देश को मजबूती प्रदान की। राज्य सरकार किसान की आय को दोगुनी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। खेती-पशुपालन- उद्यानिकी- मछली पालन- सहकारिता को समग्रता में लेकर फसलों के विविधीकरण, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और सही मार्केटिंग से हमारे प्रदेश के उत्पाद देश ही नहीं दुनिया में धूम मचायेंगे। मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटों हाल में आयोजित राज्य स्तरीय मिशन अर्थ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिशन अर्थ के अंतर्गत भदभदा भोपाल में 47 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से स्थापित देश की दूसरी अत्याधुनिक सीमन उत्पादन प्रयोगशाला का डिजीटली लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 260 करोड़ रूपये की लागत से बनी 985 सामुदायिक गौ-शालाओं का लोकार्पण और 50 करोड़ रूपये से बनने जा रही 145 सामुदायिक गौ शालाओं का शिलान्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और चार उप केन्द्रों का भूमि पूजन भी किया। इनकी कुल लागत 1530 करोड़ रूपये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में स्व-सहायता समूहों द्वारा उद्यानिकी रोपणियों में उत्पादित 80 लाख पौधे प्रदेशवासियों को समर्पित किये। इसके साथ ही किसान उत्पादक संगठन और कृषि अधोसंरचना निधि के हितग्राहियों को चेक भी वितरित किये।

कन्या पूजन और मध्यप्रदेश गान से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंसकरण मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह तथा विधायक श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी जिले डिजिटली जुड़े थे। भोपाल में स्थापित अत्याधुनिक सीमन उत्पादन प्रयोगशाला पर लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।

गोबर शिल्प से बनी मूर्ति व पुस्तक भेंट

मुख्यमंत्री श्री चौहान को पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा गोबर से शिल्प से बनी मूर्ति तथा गोबर शिल्प से ही बनी पुस्तक 'काऊ अवर अल्टीमेट सेवियर' भेंट की गई। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गोबर से ऐसे नवाचार सोच से परे हैं। इन गतिविधियों से लगता है कि हमारी गौ शालायें आत्म-निर्भर होंगी।

कोरोना से सरकार और समाज को मिलकर लड़ना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूध लड़ाई राज्य सरकार और समाज को मिलकर लड़ना है। मास्क लगाने के नियम का गंभीरता से पालन करें, इसे किसी भी स्थिति में हल्के में न लें। उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वप्रेरणा से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अर्थ-व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसके लिए लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आप सब का सहयोग आवश्यक है।

समर्थन मूल्य से अधिक मिलने पर ही किसान बाजार में बेचें अपना उत्पाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया। इस कड़ी में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप विकसित किया गया। अर्थ व्यवस्था और रोजगार इस रोड मैप के आधार हैं। प्रदेश के युवा और किसानों में क्षमता,प्रतिभा और योग्यता है। किसान उत्पादक संगठन कृषकों की एकता, पहल और प्रगति का प्रतीक बनेगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक कीमत मिले तो ही वे अपना उत्पाद बाजार में बेचें। राज्य सरकार किसानों का एक- एक दाना खरीदेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीमन प्रयोगशाला, किसान उत्पादक संगठन, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम, मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना, मवेशियों के लिए यूनिक आईडी जैसी गतिविधियां प्रदेश में कृषि और पशुपालन का नया अध्याय लिखेंगी।

कार्यक्रम को पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल और किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने भी संबोधित किया। अपर मुख्यसचिव पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

सीमन उत्पादन प्रयोगशाला

भदभदा भोपाल में स्थापित सेक्स सॉर्टेड सीमन प्रोडक्शन फेसलिटी से उच्च अनुवांशिकता के देशी साण्डों जैसे गिर, साहीवाल, थारपारकर और भैंस की मुर्रा नस्लों का सेक्स सॉरटेड उत्पादन किया जा सकेगा। इसके उपयोग से 90 प्रतिशत बछिया ही पैदा होगी जिससे उच्च अनुवांशिक गुणवत्ता की मादाओं की बढ़ोतरी होने से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। बछड़ों के लालन-पालन में अनावश्यक व्यय की बचत होगी। निराश्रित पशुओं की संख्या को भी सीमित किया जा सकेगा।

किसान उत्पादक संगठन (FPO)

एफपीओ के गठन के लिए न्यूनतम 300 से 500 किसान सदस्यों को शामिल किया जाता है। प्रदेश के 418 एफपीओ विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों जैसे बीज उत्पादन, उपार्जन, प्रोसेसिंग,दूध उत्पादन,मुर्गी पालन, शहद उत्पादन और विपणन आदि कार्य कर रहे हैं। एग्रीक्लचर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड की स्कीम से एफपीओ को लाभान्वित कराने का कार्य किया जा रहा है।

एग्रीक्लचर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम में मध्यप्रदेश प्रथम- इस योजना में कृषि से जुड़े उद्यमी, एफपीओ, स्टार्टअप, स्व-सहायता समूह इत्यादि जो भी लोग कृषि अद्योसंरचना निर्माण के लिए बैंक से ऋण लेना चाहते हैं, उन्हें दो करोड़ की सीमा तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह वित्तीय सहायता कोल्ड स्टोरेज,कोल्ड चैन, वेअरहाउस,साइलो,पैक हाउस, ग्रेडिंग एवं पेकेजिंग यूनिट, लाजिस्टिक सुविधा, -राइपनिंग चेम्बर,आदि के लिए प्रदान की जा रही है। इस योजना में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।

दो करोड़ 45 लाख गौ-भैंस वंशीय पशुओं को यूनिक आईडी देकर मध्यप्रदेश देश में प्रथम

राज्य के मवेशियों का भी अब यूनिक आईडी होगा। योजना के तहत गौ-भैंस वंशीय पशुओं के कान में टैग लगाया जा रहा है। टैग पर बारह अंकों का आधार नम्बर अंकित है। जिसे इनॉफ साफ्टवेयर में अपडेट किया जा रहा है। साफ्टवेयर में मवेशियों का लेखा जोखा होगा। जो ऑनलाईन भी उपलब्ध होगा। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 45 लाख गौ-भैंस वंशीय पशुओं की टैगिंग की जा चुकी है। इस योजना में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।

क्रमांक/1342/अप्रैल-42/मनोज

 मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा हेतु दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तय

कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर नगर के थाना क्षेत्रों से संबंधित मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा कराने के लिए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नए सिरे से संशोधित आदेश जारी कर दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है।

जारी आदेश के अनुसार सोमवार को नायब तहसीलदार रांझी नेहा जैन, मंगलवार को नायब तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया, बुधवार को नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल तथा गुरुवार को नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया और शुक्रवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र कुमार शुक्ला मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा से संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व निभायेंगे। आदेश में दिनवार प्रथम एवं द्वितीय लिंक अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।

अप्रैल माह के लिए प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार नेहा जैन और प्रथम रविवार को दिलीप कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार, द्वितीय शनिवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार, तृतीय शनिवार को  राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार, तृतीय रविवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार, चतुर्थ शनिवार को दिलीप कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार, चतुर्थ रविवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल की डियुटी रहेगी।

वहीं मई माह के लिए प्रथम शनिवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार रांझी, प्रथम रविवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार गोरखपुर, द्वितीय शनिवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार, रांझी,  द्वितीय रविवार को दिलीप कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार, अधारताल, तृतीय शनिवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार, अधारताल, तृतीय रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार, रांझी, चतुर्थ शनिवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार, गोरखपुर, चतुर्थ रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार, रांझी पंचम शनिवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार, गोरखपुर, पंचम रविवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार, रांझी की डियुटी लगाई गई है।

जबकि माह जून के लिए प्रथम शनिवार को दिलीप कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार, अधारताल,  प्रथम रविवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार, अधारताल, द्वितीय शनिवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार, रांझी, द्वितीय रविवार को राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार, गोरखपुर, तृतीय शनिवार को नेहा जैन नायब तहसीलदार, रांझी, तृतीय रविवार को दिलीप कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार, अधारताल, चतुर्थ शनिवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार, अधारताल, चतुर्थ रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार, रांझी की डियुटी लगाई गई है।

क्रमांक/1343/अप्रैल-43/मनोज

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन लेने हेतु अधिकारियों के दिन तय

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ज्ञापन लेने हेतु दिनवार अधिकारियों की डियुटी संबंधी संशोधित आदेश जारी किया है।

इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को ज्ञापन लेने के लिए डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति और तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी की डियूटी लगाई है। जबकि मंगलवार को ज्ञापन लेने का कार्य एसडीएम रांझी व अतिरिक्त तहसीलदार केंट नेहा जैन, बुधवार को डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार और नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम तथा गुरुवार को ज्ञापन लेने का कार्य डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी तथा नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया और शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान व डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता तथा शनिवार को डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह एवं तहसीलदार जबलपुर व नायब तहसीलदार ज्ञापन लेंगे। जबकि रविवार को तहसीलदार रांझी व नायब तहसीलदार रांझी की डियुटी ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने लगाया है।

अधिकारियों के लिंक अधिकारी

कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला स्तर पर पदस्थ अधिकारियों के लिए लिंक अधिकारी तय कर दिया है। इसके अनुसार अपर कलेक्टर शहर एक हर्ष दीक्षित का लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर राजेश बाथम का लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर शहर दो अनूप कुमार सिंह को तथा अनूप कुमार सिंह का लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित तथा एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया का लिंक अधिकारी एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी को और दिव्या अवस्थी का लिंक अधिकारी एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र सिंह को बनाया गया है। जबकि मणीन्द्र सिंह एसडीएम. गोरखपुर का लिंक अधिकारी एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन को, ऋषभ जैन का लिंक अधिकारी  नम: शिवाय अरजरिया को, अनुराग तिवारी डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी मेघा पवार डिप्टी कलेक्टर को, मेघा पवार डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी सृष्टि प्रजापति डिप्टी कलेक्टर को, सृष्टि प्रजापति डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी दीपाश्री गुप्ता डिप्टी कलेक्टर को तथा दीपाश्री गुप्ता डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी शाहिद खान संयुक्त कलेक्टर को तथा शाहिद खान संयुक्त कलेक्टर का लिंक अधिकारी अनुराग सिंह डिप्टी कलेक्टर तथा अनुराग सिंह डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी अनुराग तिवारी डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है।

क्रमांक/1344/अप्रैल-44/मनोज

 आईपीएल स्तर का क्रिकेट स्टेडियम हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजे - राकेश सिंह

कोरोनॉ रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाये जाए

जिला विकास समन्वय एवँ निगरानी समिति की बैठक में साँसद ने दिए निर्देश

जबलपुर, 3 अप्रेल 2021

जिला विकास समन्वय एवँ निगरानी समिति "दिशा" की बैठक में साँसद श्री राकेश सिंह ने जिले में चल रहे विकास कार्यो, कोरोनॉ रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों एवँ अन्य प्रस्तावों की समीक्षा की और अग्रिम कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।

साँसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित 'दिशा' की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, इरीगेशन, स्मार्ट सिटी, जेडीए आदि विभागों के कार्यो पर चर्चा हुई और जनप्रतिनिधियों एवँ दिशा के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।

केंद्र सरकार द्वारा जिले के विकास कार्यो की प्रगति और उसकी समीक्षा हेतु दिशा का गठन किया गया है जिसकी बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में जबलपुर में वर्तमान में कोरोनॉ की स्थिति पर चर्चा हुई जिसमें सभी विधायकों ने सुझाव दिया इस पर साँसद श्री सिंह ने कहा इसकी रोकथाम हेतु और अधिक कड़ाई की जाना चाहिए और शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण के बाजारों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कड़ाई से कराया जाये और वैक्सीन हेतु अधिक से अधिक जनजागरण किया जाए ताकि चयनित उम्र के सभी लोगो को वैक्सीन लग सके।

साँसद श्री राकेश सिंह ने बैठक में  प्रमुख रूप से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कहा है कि जबलपुर में आईपीएल मैच के स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा सकता है इसके लिए पूर्व में भी चर्चा हुई है और इसका प्रस्ताव कलेक्टर एवँ स्मार्ट सिटी अधिकारीयो द्वारा शीघ्र बनाया जाए ताकि इसकी स्वीकृति हो सके इस स्टेडियम के बनने के बाद जबलपुर को नई पहचान मिलेगी और खेल गतिविधियों के प्रारंभ होती ही जबलपुर में रोजगार के नए अवसर भी होंगे।

साँसद श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने  जबलपुर के विकास को गति देने 200 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रोधोगिकी केंद्र (टेक्नोलॉजी सेंटर) की स्वीकृति केंद्र से कराई थी जिसके लिए लगभग 20 एकड़ की भूमि की आवश्यकता है और रिछाई के पास इस भूमि को चिन्हित किया गया है उस पर जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उस कार्य को गति दे, ताकि जबलपुर के विकास को गति मिल सके।

साँसद श्री सिंह ने बैठक में केंद्रीय विद्यालय गढ़ा हेतु भूमि का चयन और उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की जिस पर बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय हेतु चिन्हित भूमि ओरिया (कटंगी बायपास) के पास 5 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है जिसका प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है।

साँसद श्री सिंह ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि इस हेतु एक सप्ताह के अंदर एजेंसी नियुक्त कर उसका प्रकाशन समाचार पत्रों में करे ताकि जिन्हें अपने निवास या व्यवसायिक केंद्रों में वाटर हार्वेस्टिंग कराना हो उन्हें भटकना न पड़े। बैठक में भेड़ाघाट में बनने वाले साइंस सेंटर की कार्यप्रगति पर भी चर्चा हुई साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर निगम के कार्यो, जल अमृत योजना, जिला उधोग केंद्र के कार्यो पर विधायको ने सुझाव दिए। बैठक में विधायक श्री अशोक रोहाणी,  सुशील तिवारी इंदु, संजय यादव, विनय सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, सदस्य विनय असाठी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अनूप कुमार सिंह  के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1345/अप्रैल-45/उइके

  पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. के

10 विद्युत उपकेन्द्रों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

डेढ़ सौ गांवों के लगभग 27 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

जबलपुर, 3 अप्रेल 2021

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में नव निर्मित 33/11 के.व्ही. के 10 उपकेन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों द्वारा मिंटो हाल भोपाल से संपन्न किया गया। मिशन अर्थ के तहत आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, म.प्र. श।सन भी  उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में सस्ती बिजली देने साथ ही अधोसंरचना को मजबूत करते हुए सतत् एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति जारी रखने के लिए कटिबद्व है।

कंपनी क्षेत्र में लोकार्पित किए गए सभी 10 उपकेन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा स्थानीय लाभार्थियों की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भोपाल से लाइव टेलीकास्ट (बेवकास्ट) के माध्यम से इन उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया गया । कंपनी द्वारा रू. 20.35 करोड की लागत से बनाए गए 10 उपकेन्द्रों से 155 गांवों के लगभग 27 हजार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण वोल्टेज के साथ सतत् बिजली की आपूर्ति की जाएगी । लोकार्पित किए गए उपकेन्द्रों में खिरहनी खुर्द- सिहोरा, गोरहा एवं निगवानी -मझौली, संदूक-गाडरवारा, जसगंवाकला -बडा मलहरा, पुरेनो -पवई, ऐंठी-सीधी, बरका-देवसर, फुनगा-अनूपपुर तथा पपरेडी-ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र मे स्थापित हैं ।

क्रमांक/1346/अप्रैल-46/उइके