NEWS -06-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

जबलपुर संभाग में 959 करोड़ रूपये की जलसंरचनाओं के कार्य जारी

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जबलपुर संभाग में कुल 1515 जलप्रदाय योजनाओं का कार्य जारी है। इन जलप्रदाय योजनाओं की कुल लागत 959 करोड़ 13 लाख 70 हजार रूपये है। विभाग के मैदानी कार्यालयों द्वारा जल जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार कार्य प्रारम्भ कर दिये गए हैं।

प्रदेश की समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जलसंरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें जबलपुर जिले की 194, कटनी 120, छिन्दवाड़ा 133, सिवनी 128, बालाघाट 334, मण्डला 222, डिण्डौरी 174 तथा नरसिंहपुर की 210 जलसंरचनायें शामिल हैं। इन जिलों के विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत भी कार्य किया जा़ रहा है।

इसके अतिरिक्त जल निगम भी जबलपुर संभाग के 1279 ग्रामों में नल कनेक्शन के जरिये जल उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है। जबलपुर, सिवनी, कटनी तथा नरसिंहपुर जिलों के इन ग्रामों में एक लाख 73 हजार 300 नल कनेक्शन दिए जायेंगे। इन जलप्रदाय योजनाओं के पूर्ण होने पर 12 लाख 14 हजार से अधिक ग्रामीण आबादी को लाभ पहुँचेगा।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने की दिशा में सरकारी प्रयास तेजी से जारी हैं। जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ यह निर्मित किए जायेंगे। समूची ग्रामीण आबादी के लिए यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से अगले तीन सालों (2023 तक) में पूरा करने का लक्ष्य है।

क्रमांक/1385/अप्रैल-85/मनोज


नरेगा से देश में पहली बार निर्मित हो रहे हैं अनाज भण्डारण के लिए पक्के चबूतरे

जिलों को 65 करोड़ 50 लाख रूपये जारी 

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

खरीदी केन्द्रों पर अनाज की सुरक्षा एवं भण्डारण के मकसद से पक्का चबूतरा (CAP) का निर्माण देश में पहली बार महात्मा गांधी नरेगा से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में खरीद समिति द्वारा चिन्हित केन्द्रों में पक्के चबूतरे के निर्माण के लिए जिलों को 65 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि मनरेगा से जारी की गई है। अभी तक 564 चबूतरों का निर्माण कर 6 लाख 94 हजार 500 मैट्रिक टन क्षमता का अनाज सुरक्षित रखा जा रहा है, वहीं 675 कार्य प्रगतिरत हैं। चबूतरा निर्माण कार्य में 8 करोड़ 60 लाख रूपए की मजदूरी का भुगतान ग्रामीणों को किया गया है, वहीं सामग्री पर 68 करोड़ रूपए का व्यय किया गया है। राज्य शासन का निरंतर प्रयास है कि अनाज का एक भी दाना असमय बारिश से खराब नहीं हो।

खरीदी केन्द्रों में मनरेगा अंतर्गत पक्का चबूतरा निर्माण होने से खरीदे गए अनाज को असमय बारिश से होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी। ग्राम पंचायत की भूमि पर तय खरीदी केन्द्रो में चबूतरा निर्माण होने से खाद्यान उपार्जन समिति द्वारा चबूतरे के मासिक किराए का भुगतान ग्राम पंचायत को किया जाएगा। इस प्रकार मनरेगा के तहत स्थाई परिसम्पत्ती के निर्माण के साथ ही ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि मनरेगा अंतर्गत पूर्व से स्वीकृत कार्यों में देश में पहली बार अनाज भण्डारण के लिए संरचना निर्माण का प्रावधान किया गया है। राज्य में मार्कफेड द्वारा सुझाए गए डिजाईन के आधार पर चबूतरे का निर्माण मनरेगा से किया जा रहा है।

क्रमांक/1386/अप्रैल-86/मनोज

 

धान मीलिंग के लिये गठित मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक संपन्न

मिलर्स के साथ समिति करेगी प्रस्तावों पर विचार 

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

खरीफ वर्ष 2020-21 धान मीलिंग/निस्तारण के लिये गठित मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक आज मंत्रालय में संपन्न हुई। बैठक में खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भौतिक रूप से उपस्थित थे। समिति के अन्य सदस्य सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने बैठक में वर्चुअली भाग लिया।

सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के प्रस्ताव पर उप समिति ने धान मिलर्स को आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा के लिये आगामी 9 अप्रैल को आमंत्रित किया है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि मिलर्स के साथ चर्चा के बाद मीलिंग के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में मिलर्स को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का अध्ययन कर लें, जिससे प्रदेश को धान के निस्तारण में कम से कम नुकसान हो।

धान की क्वालिटी पर होगा कंट्रोल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में प्रोत्साहन राशि की अधिकता का कारण हमारे धान की क्वालिटी भी है। धान की क्वालिटी को कंट्रोल करने के लिये नागरिक आपूर्ति निगम में 400 क्वालिटी एक्सपर्टस की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा आउटसोर्स के माध्यम से धान की गुणवत्ता के लिये एक्सपर्टस की सेवाएँ ली जायेंगी। संचालक खाद्य के अधीन क्वालिटी कंट्रोल के लिये संयुक्त संचालक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जा रहा है और एफ.सी.आई. से विषय-विशेष में पांरगत अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने की प्रक्रिया जारी है।

प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज़ अहमद किदवई ने बताया कि मिलर्स की प्रोत्साहन राशि 25 रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये की गई थी। मिलर्स द्वारा इस पर अपनी असहमति जताते हुए इसे 100 रूपये करने की मांग की थी परंतु मिलर्स ने घाटे की बात कहते हुए इसमें भी कोई रूचि नहीं दिखाई।

प्रमुख सचिव श्री किदवई ने बताया कि अन्य राज्यों में प्रोत्साहन राशि का भी अध्ययन किया गया था, जिसमें आंध्र प्रदेश में प्रोत्साहन राशि 60 रूपये, छत्तीसगढ़ में 30, 40 और 45 रूपये दी जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 20 और 80 रूपये है तथा पंजाब में प्रोत्साहन राशि शून्य है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर आगामी वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाना उचित होगा।

बैठक में प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अभिजीत अग्रवाल द्वारा प्रदेश में मीलिंग की विगत 3 वर्षों की धान उपार्जन, मीलिंग की तिथि एवं मीलिंग की अवधि सहित मीलिंग के लिये शेष उपलब्धता पर डिजिटली प्रस्तुतीकरण समिति के समक्ष किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 750 राइस मिल हैं, जिनमें 35 हजार मीट्रिक टन मीलिंग प्रतिदिन की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा सौरटेक्स आधारित मीलिंग को प्राथमिकता दी जाती है। प्रदेश में 15 से 20 प्रतिशत सौरटेक्स मिल्स उपलब्ध हैं।

क्रमांक/1387/अप्रैल-87/मनोज

 

मुख्यमंत्री 8 अप्रैल को जबलपुर सहित प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों का करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

          मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जबलपुर सहित प्रदेश में स्थापित नवीन एवं प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। जबलपुर का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन के प्रथम तल पर स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में कोविड-19 के मानक संचालक प्रकिया का पालन करते हुये आयोजित किया जायेगा।

          जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये जा रहे उद्योग मेसर्स शंकर पॉलिमर्स उमरिया डुंगरिया द्वारा 1.23 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर एचडीईपी पाइप्स एवं रोल्स का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 240 मी.टन उत्पाद 1.92 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 08 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

          इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये जा रहे उद्योग मेसर्स मॉ गुरू पॉलिमर्स उमरिया डुंगरिया द्वारा 0.48 करोड़ रूपये की लागत से इकाई स्थापित कर प्लास्टिक रोब्स का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 180 मी. टन उत्पाद 2.10 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 07 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।

          इस कार्यक्रम में जिले से लोकार्पित किये जा रहे उद्योग मेसर्स सिन्हा इंडस्टीज उमरिया डुंगरिया द्वारा रू. 2.48 करोड़ की लागत से इकाई स्थापित कर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है। इस इकाई में प्रति वर्ष लगभग 80.50 लाख लीटर पैकेज्ड वॉटर 4.00 करोड़ रूपये मूल्य का उत्पादन होगा। इस इकाई से 18 व्यक्तियों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिले के सांसदगण, विधायकगणों के विशिष्ट आतिथ्य में किया जायेगा।

वर्ष 2021-22 में जिले के 64 नवीन औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिये निवेशकों द्वारा अभिरूचि प्रकट की गई है। इन अभिरूचियों के माध्यम से निवेशकों द्वारा 120 करोड़ रूपये पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिससे जिले में 849 व्यक्तियों  को सीधे रोजगार मिलेने के साथ-साथ लगभग 1400 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार मिलेगा। 64 निवेशकों में से 20 निवेशकों के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है तथा 14 उद्योगों में आधारभूत व्यवस्थायें जैसे भूमि एवं वित्त का प्रबंधन इकाइयों के द्वारा किया जा चुका है। शेष 30 उद्योगों को भी एमपीआईडीसी एवं अन्य स्त्रोतों से औद्योगिक भूमि आवंटित हो चुकी है तथा उनके द्वारा अपनी इकाईयों की स्थापना के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिनसे उनके उद्योग भी आगामी 6 माह अर्थात वर्षांत तक स्थापित हो जायेंगे। 

          अभिरूचि प्रकट करने वाले सभी 64 निवेशकों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा सतत संपर्क रखते हुये उन्हे विभागीय सुविधाओं की जानकारी दी जाकर उनके उद्योग स्थापना में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में आवश्यक सहायकता प्रदान की जा रही है।

          अभिरूचि प्रकट करने वाले निवेशकों द्वारा मुख्यत: एचडीईपी पाइप्स एवं रोल्स, प्लास्टिक रोब्स, प्लास्टिक बॉटल, रिजिड पीवीसी पाइप्स, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, फ्लोर मिल, नमकीन, वेजीटेबल मसाला, राइस मिल, बेकरी उत्पाद, स्नैक्स, फ्रोजन मटर, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, फार्मास्युटिल इकाई, आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाईयाँ, पेंटस, पूटटी, पीओपी निर्माण, पेपर कप एंड बाक्सेस, कोरोगेटेड बाक्स, बाथ सोप, बाइंडिंग वायर, अगरबत्ती, प्रिंटिंग बाइंडिंग वर्क एवं कैटल फीड निर्माण इत्यादि उत्पादों के विनिर्माण इकाईयां स्थापित की जायेंगी। इन उद्योगों की स्थापना के पश्चात उन्हें विभागीय सुविधायें भी पात्रतानुसार उलब्ध कराई जायेंगी।

क्रमांक/1388/अप्रैल-88/मनोज

 

कोरोना से डरे और घबराये नहीं, बल्कि सतर्कता बरतें

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश धीरावाणी ने लोगों से की अपील

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ राजेश धीरावाणी ने कोरोना के संक्रमण से बचने फेस मास्क लगाये रखने एवं एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने जैसी सभी सावधानियों का सख्ती और स्व-अनुशासन से पालन की करने की सलाह नागरिकों को दी है । डॉ धीरावाणी ने कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से किसी को घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है सिर्फ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि जबलपुर के शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिये सभी संसाधन उपलब्ध है । डॉ धीरावाणी ने कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति से कोरोना की वेक्सीन लगवाने का आग्रह भी किया ।

क्रमांक/1389/अप्रैल-89/जैन

 

कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना

 मरीजों के उपचार व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता की जानकारी ली । श्री शर्मा ने जिला अस्पताल की कोविड मरीजों के उपचार की क्षमता बढ़ाने के कार्ययोजना पर भी चर्चा की । इस दौरान सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया एवं सिविल सर्जन डॉ सी बी अरोरा भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस मौके जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगाने बनाये वेक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया

कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय जाकर वहां की व्यव्स्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार विगत वर्ष में कोविड केयर सेंटर का बेहतर संचालन हुआ था वैसे ही आवश्यकता पड़ने पर करें। उन्होंने ज्ञानोदय में सभी व्यवस्थायें शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान एस.डी.एम. रांझी दिव्या अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोविड संक्रमितों के बेहतर इलाज व व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर श्री शर्मा ने शहरी सामुदायिक केन्द्र माढ़ोताल व शास. आयुर्वेद चिकित्सालय पहुंचकर भी वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

क्रमांक/1390/अप्रैल-90/जैन/उइके

 

मास्क नहीं लगाने पर कटंगी में 30 लोगों से 3500 रुपये का जुर्माना वसूल

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मंगलवार को कटंगी में राजस्व, पुलिस एवं नगर परिषद के अमले द्वारा बिना मास्क लगाये घूम रहे 30 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया ।

क्रमांक/1391/अप्रैल-91/जैन

 

पाटन में दुकानों पर लगे मास्क नहीं तो सामान नहीं के पोस्टर

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथामके उपायों के प्रति जन-जागरुकता पैदा करने चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान में पाटन के व्यापारी भी स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिये आगे आ रहे हैं । पाटन के मुख्य बाजार में आज व्यापारियों द्वारा प्रशासन की अपील पर ग्राहकों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने अपनी दुकानों पर मास्क नहीं तो सामान नहीं के पोस्टर लगाये गये । नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन के अनुसार कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है तथा आज मंगलवार को 7 व्यक्तियों से 700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है ।

क्रमांक/1392/अप्रैल-92/जैन

 

रोको टोको अभियान :-

2596 व्यक्तियों से वसूला गया 2.09 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 596 व्यक्तियों से 2 लाख 09 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 601 व्यक्तियों से 1 लाख 60 हजार 100 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 152 व्यक्तियों से 7 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 140 व्यक्तियों से 7 हजार 200 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 165 व्यक्तियों से 8 हजार  रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 168 व्यक्तियों से 8 हजार 100 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 122 व्यक्तियों से 6 हजार 200 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 50 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा  32 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 30 व्यक्तियों से 1 हजार 400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 17 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 9 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 16 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 16 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 15 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 13 व्यक्तियों से 650 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 15 व्यक्तियों से 750 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर 5 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1393/अप्रैल-93/जैन

 

कलेक्टर ने बस रूकवा कर किया औचक निरीक्षण

सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिये कहा

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोविड की वर्तमान प्रवृत्ति को देखते हुये स्वयं के तथा लोगों की सुरक्षा के लिये सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए एक व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है। गरीब तबके के लोगों को निःशुल्क मास्क दिया जा रहा है, वही सक्षम लोगों पर जुर्माना किया जा रहा। मास्क नही लगाने वालों के लिये खुली जेल की व्यवस्था भी गई है। दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि वे स्वयं मास्क लगाये और बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान न दे।इसी प्रकार मास्क नही तो बात नही अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मास्क को लेकर औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है ।

आज स्वयं कलेक्टर श्री शर्मा ने माढ़ोताल जबलपुर में एक बस को रूकवाया और बस में चढ़ कर देखा कि लोग मास्क लगाये है या नहीं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा हैं या नहीं। इस दौरान कंडेक्टर ने यात्रियों के लिये मास्क रखे थे।उन्होंने कंडेक्टर से कहा कि बस में सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगवाए और कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय करें।

क्रमांक/1394/अप्रैल-94/उइके

 

निजी चिकित्सालयों व डायग्नोस्टिक सेंटर में एच.आर.सी.टी.

स्कैन के लिये तीन हजार रूपये की दर तय

अधिक राशि लेने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

          राज्य शासन ने कोरोना संक्रमितों के बेहतर और कारगर इलाज के मद्देनजर जनहित में निर्णय लेते हुये सभी निजी चिकित्सालयों एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों में एचआरसीटी स्कैन के लिये अधिकतम तीन हजार रूपये की दर निर्धारित कर दिया है।

          इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि यदि किसी भी निजी हॉस्पिटल या डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा एच.आर.सी.टी. स्कैन के लिये तीन हजार रूपये से अधिक की मांग की जाती हैं तो उसके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। डॉ. कुररिया ने बताया कि संबंधित निजी हॉस्पिटल या डायग्नोस्टिक सेंटर के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट, लोक स्वास्थ्य एक्ट, म.प्र. उपचार्यग्रह तथा रजोपचार संबंधी स्थापन्नय अधिनियम, म.प्र. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विहीनता निवारण अधिनियम और म.प्र. कोविड-19 संक्रमण बीमारी रेग्युलेशन के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/1395/अप्रैल-95/मनोज

 

स्वस्थ होने पर 148 व्यक्ति डिस्चार्ज

269 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 06 अप्रैल 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार छह अप्रैल को 148 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1766 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 269 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 148 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 549 हो गई है और रिकवरी रेट 90.25 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 269 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 551 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 275 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1727 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2404 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1396/अप्रैल-96/जैन