News 18-04-2020--B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
अब तक 8 हजार 500 क्विंटल गेहूं का उपार्जन
जबलपुर, 18 अप्रैल, 2020
     जिले में पन्द्रह अप्रैल से समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हुई गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया के तहत आज शनिवार की शाम तक 125 खरीदी केन्द्रों पर करीब पांच सौ किसानों से 8 हजार 500 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी की जा चुकी है ।
     ज्ञात हो कि जबलपुर जिले में गेहूं के उपार्जन के लिए 155 केन्द्र बनाये गये हैं । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने बरती जा रही सावधानियों के तहत सभी खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ साबुन-पानी और हैंड सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है । किसानों से भी खरीदी केन्द्रों पर मास्क या गमछे से चेहरा ढंककर ही आने का आग्रह किया गया है ।
     कलेक्टर भरत यादव ने किसानों से एसएमएस प्राप्त होने पर ही अपनी उपज खरीदी केन्द्रों पर लाने का अनुरोध किया है ।  श्री यादव ने किसानों को उनकी पूरी उपज खरीदने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें भी खरीदी केन्द्रों पर बरती जा रही सावधानियों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा ।  कलेक्टर ने कहा कि मेपिंग के कारण किसानों को हो रही कठिनाइयों का निराकरण एसडीएम स्तर पर ही करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि किसान इस बारे में अपने आवेदन संबंधित एसडीएम को दे सकते हैं उनके आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जायेगा ।
क्रमांक/3901/अप्रैल-244/जैन



किसान सौदा पत्रक के आधार पर व्यापारियों को भी बेच सकेंगें अपनी उपज
जबलपुर, 18 अप्रैल, 2020
 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के तहत किसान सौदा पत्रक के आधार पर मंडी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को भी अपनी उपज बेच सकेंगे कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यापारी अच्छी कीमत देता है तो किसान उसे खरीदी केंद्र या मंडी के बाहर भी अपनी उपज सौदा पत्रक के आधार पर बेच सकता है उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि यदि मंडी द्वारा अधिकृत कोई व्यापारी उनके घर या खेत पर आकर उनकी उपज खरीदना चाहता है और अच्छी कीमत देता है तो उसे अपनी उपज जरूर बेचें श्री यादव ने बताया कि सौदा पत्रक के आधार पर किसानों की उपज खरीदने वाले व्यापारियों को लॉकडाउन से छूट रहेगी उन्हें इसके लिये किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी
क्रमांक/3903/अप्रैल-246/जैन
कलेक्टर ने रात को भी किया सराफा क्षेत्र का भ्रमण
नागरिकों से भी सहयोग की अपील
जबलपुर, 18 अप्रैल, 2020
 कलेक्टर भरत यादव ने आज शनिवार की रात भी सराफा कंटेन्मेंट एरिया का भ्रमण किया और और  लाउड स्पीकर  के जरिये लोगों से  कोरोना के संक्रमण को रोकने लगाई गई पाबंदियों का कड़ाई से पालन का अनुरोध किया उन्होंने घर-घर सर्वे के लिये पहुँच रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सही-सही जानकारी देने का आग्रह भी क्षेत्रवासियों से किया  
कलेक्टर ने कहा कि लोगों को डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है सावधानी ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का उपाय है उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ है  और जो भी कदम उठाये जा रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए ही है । श्री यादव ने इस मौके पर कुछ  नागरिकों से उनके घर के दरवाजे पर खड़े होकर  चर्चा भी की नागरिकों ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए प्रशासन द्वारा बरती जा रही कड़ाई का स्वागत किया तथा  इस लड़ाई में पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया लोगो ने बताया कि नगर निगम द्वारा घर-घर दैनिक जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही है
कलेक्टर ने इस मौके पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को कंटेन्मेंट एरिया में लोगों के मूवमेंट पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कंटेन्मेंट क्षेत्र में घर-घर किये गये सर्वे में अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी ली कलेक्टर ने क्षेत्र की निगरानी के लिये ड्रोन कैमरों के साथ-साथ स्थानीय सराफा व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की लिंक प्राप्त कर  यहां बनाये गये अस्थाई कार्यालय से मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये इस दौरान अपर आयुक्त नगर निगम राकेश अयाची, एसडीएम ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव , सीएसपी दीपक मिश्रा भी मौजूद थे
 विधायक श्री घनघोरिया से भी की चर्चा :-
        कलेक्टर श्री यादव ने सराफा कंटेन्मेंट एरिया के भ्रमण के दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया से भी क्षेत्र में लगाये गये प्रतिबन्धों पर चर्चा की श्री घनघोरिया ने इस मौके पर प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता और सख्ती की तारीफ की
क्रमांक/3902/अप्रैल-245/जैन