News.09.04.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विदेश या बाहर से आये लोगों की जानकारी देने पुलिस थाना या विक्टोरिया जाने की जरूरत नहीं
कोरोना कण्ट्रोल रूम को सिर्फ फोन पर ही देना होगी सूचना
जबलपुर 09 अप्रैल 2020
जिले में दस मार्च के बाद विदेश या बाहर से आये लोगों को या उनके परिजनों को इसकी सूचना सिर्फ एकीकृत कोरोना कण्ट्रोल रूम को फोन पर ही देना है इसके लिये उन्हें तो अपने क्षेत्र के पुलिस थाना जाना है और ही उन्हें विक्टोरिया अस्पताल जाने की जरूरत है
जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा के मुताबिक सही जानकारी के अभाव में सूचना देने ऐसे लोग  पुलिस थाना या विक्टोरिया अस्पताल जा रहे हैं जबकि उन्हें इसके लिये व्यक्तिगत रूप से कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें यह जानकारी सिर्फ एकीकृत कोरोना कण्ट्रोल रूम को और वो भी फोन पर ही देना है
बाहर से या विदेश से आये लोगों को यह सूचना कोरोना कण्ट्रोल के दूरभाष नम्बर 0761-2637500 अथवा 0761-2637501 से लेकर 0761-2637515 पर कॉल करके ही देना है
जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा के मुताबिक 10 मार्च के बाद बाहर से आने वालों की सूचना सिर्फ एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा ली जा रही है ऐसे लोगों को तो डरने और ही किसी तरह की चिंता करने की जरूरत है उनके घर पर  किसी तरह का कोई पोस्टर भी नहीं लगाया जायेगा और ही उनसे किसी तरह की कोई अन्य जानकारी मांगी जाएगी   सिर्फ समय-समय पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी कोरोना कण्ट्रोल रूम से ली जायेगी ऐसे लोग खुद भी कण्ट्रोल रूम को कभी भी कॉल कर टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह ले सकेंगे
हालांकि ऐसे व्यक्ति जिनकी सूची होम क्वारेन्टाइन हेतु शासन से प्राप्त हुई है अथवा जिला प्रशासन द्वारा जिन्हें होम क्वारेन्टाइन में रखने का फैसला लिया गया है उनके घर पर स्टीकर लगाये जा सकेंगे
क्रमांक/3762/अप्रैल-104/जैन॥

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैंकों को
सोशल डिस्टेंसिंग हेतु प्रदान की गई सहायता
जबलपुर 09 अप्रैल 2020
      राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सोशल डिस्टेंसिंग प्रबंधन के कार्य में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि कोरोना आपदा की वजह से जिले में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में बैंकों में आ रहे व्यक्तियों के मध्य सोशल ‍डिस्टेंस को मैनेज करना आवश्यक है जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
क्रमांक/3763/अप्रैल-105/मनोज॥

राजुल रेसीडेंसी से लगा तीन किलोमीटर का क्षेत्र केन्टेनमेंट एरिया घोषित
जबलपुर 09 अप्रैल 2020
      जबलपुर शहर के नर्मदा रोड स्थित राजुल रेसीडेंसी निवासी कोरोना पॉजीटिव पाए गए 61 वर्षीय ओए गुहा के निवास क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे को केन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। बुधवार को श्री गुहा की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के तत्काल बाद ही कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर उनके सभी रिश्तेदारों एवं उनके यहां काम करने वालों की पहचान कर विक्टोरिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कर जांच की गई।
      इसके अलावा भण्डारी अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी जो मरीज के संपर्क में रहे उन्हें भी होम क्वारेंटाइन में रहने हेतु निर्देश दिए गए। आज से डॉ भण्डारी भी होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। मरीज की पत्नी जिस बैंक में काम करती हैं उस बैंक को बंद कर दिया गया है एवं सभी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन में रहने निर्देशित किया गया है। जिस क्षेत्र में श्री गुहा की कामवाली बाई रहती थी उस क्षेत्र में फीवर सर्वे शुरू करा दिया गया है। दोपहर 12 बजे तक 178 घरों का सर्वे हो चुका है।
श्री गुहा के साथ प्लेन में आए हुए सभी कुल 67 यात्रियों को चिन्हित कर संपर्क किया जा चुका है उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गई है एवं जो यात्री जिले में नहीं हैं उनके संबंधित जिले के कलेक्टर को सूचना दे दी गई है।
      इसके अतिरिक्त नगर निगम जबलपुर को पॉजीटिव मरीज के प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज करने दूरभाष पर सूचित किया जा चुका है। मुख्य‍ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज कुल 18 सेंपल जांच हेतु भेजे गए हैं।  
क्रमांक/3764/अप्रैल-106/मनोज॥

चेक प्वाइंट पर जाँच हेतु चिकित्सकों की लगी ड्यूटी
जबलपुर, 09 अप्रैल, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जबलपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं के प्रवेश चेक प्वाइंट पर आम नागरिकों की निगरानी व जाँच करने के लिए पूर्व में गठित दलों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है ।
     अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कटंगी से बिनेकी चेक प्वाइंट पर नागरिकों की जाँच का काम डॉ. रिमझिम पटेल चिकित्सा अधिकारी (8461858444) करेंगे ।  इनके नोडल अधिकारी पाटन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और एसडीओपी पुलिस हैं । इसी प्रकार बेलखेड़ा से राजमार्ग चेक प्वाइंट पर डॉ. अंशुल अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी (9424950607) की ड्यूटी लगाई गई है ।  इनके नोडल अधिकारी शहपुरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और एसडीओपी पुलिस होंगे । इसके अलावा डिंडौरी से मंडला चेक प्वाइंट के लिए डॉ. लोकेश श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी (9827296883) तथा बरेला से मंडला निवास रोड चेक प्वाइंट के लिए डॉ. महेन्द्र सिंह किरार चिकित्सा अधिकारी (9303724728) और बघराजी चौकी से कटनी चेक प्वाइंट के लिए डॉ. सीमा डेहरिया चिकित्सा अधिकारी (9754465687) की ड्यूटी लगाई गई है ।  इन तीनों चिकित्सकों का नोडल अधिकारी कुण्डम के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस होंगे ।
     सभी नोडल अधिकारी मेडिकल स्टॉफ से संबंधित समस्या की स्थिति में डॉ. अर्चना मरावी (9424398347) तथा पुलिस स्टॉफ से संबंधित समस्या के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (9479994002) से संपर्क कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करें ।
क्रमांक/3765/अप्रैल-107/मनोज

15 हजार से अधिक लोगों को दी गई
रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी दवाइयाँ
जबलपुर, 09 अप्रैल, 2020
     स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल की निगरानी में आज गुरूवार को 15 हजार 344 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा यूनानी दवाइयाँ वितरित की गई।
     प्रधानाचार्य डॉ. अहिरवाल ने बताया कि घर-घर जाकर दवाइयों के वितरण हेतु गठित टीमों के द्वारा चंडाल भाटा, दमोहनाका, बेलबाग एरिया, राजुल टाउनशिप बिलहरी, मदनमहल गुप्तेश्वर वार्ड, बादशाह हलवाई मंदिर, पुलिस लाइन, वृद्धाश्रम बाजनामठ, साकेतधाम, तीन पत्ती राइट टाउन क्षेत्रों में लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया व दवाइयाँ मुहैया कराई गई।  वितरित दवाइयों में आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी बटी, अणुतेल तथा होम्योपैथिक दवाइयों में आरसेनिक एल्बम-30 का प्रतिदिन वितरण जारी है ।
क्रमांक/3766/अप्रैल-108/मनोज

लक्ष्मण केवट के इलाज में लापरवाही बरतने वाले दो अस्पतालों को एसडीएम ने भेजा नोटिस
चौबीस घण्टे के भीतर जबाब देने के निर्देश
जबलपुर 09 अप्रैल 2020
आयुध निर्माणी फैक्टरी खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण केवट के ईलाज में  लापरवाही बरतने की  शिकायतों पर एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन ने गेट नम्बर - चार राईट टाउन स्थित कोठारी अस्पताल और मदन महल स्थित अनंत हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस जारी कर चौबीस घण्टे के भीतर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं
एसडीएम द्वारा जारी नोटिस में कोठारी अस्पताल और अनंत हॉस्पिटल के संचालक को तय समय सीमा के भीतर जबाब देने अथवा  सन्तोष जनक जबाब  नहीं मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है  
नोटिस में कहा गया है कि अनंत हॉस्पिटल में लक्ष्मण केवट को तेज बुखार की स्थिति में लाया गया था, किंतु आपके हॉस्पिटल में बिना जांच व इलाज किए ही लक्ष्मण को वापस कर दिया गया। जबकि उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर व नाजुक थी। इसी प्रकार कोठारी अस्पताल द्वारा ईलाज में बरती गई चूक की वजह से आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण  केवट की पाँच अप्रैल को असमय मृत्यु हो गई थी   एसडीएम ने  इस कृत्य को प्रथम दृष्टया अमानवीय मानते हुए नोटिस में अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि क्यों उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाये
सीएमएचओ ने भी दिया दो अस्पतालों को नोटिस :-
आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी लक्ष्मण केवट के उपचार में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा ने भी कोठारी अस्पताल और राईट टाउन में ही स्थित अनन्त अस्पताल के संचालक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है सीएमएचओ ने दोनों अस्पतालों को पाँच दिन के भीतर नोटिस का जबाब देने के निर्देश दिये हैं
क्रमांक/3767/अप्रैल-109/जैन॥

जॉय स्कूल ने दिये चिकित्सा उपकरणों के लिये रेडक्रॉस को 11 लाख .
कलेक्टर को सौंपा चेक
जबलपुर, 09 अप्रैल, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में भागीदार बनने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर ने  जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की है आवश्यक चिकित्सा  उपकरणों को खरीदने दी गई इस सहायता राशि का चेक आज गुरुवार को  स्कूल के प्रबंधक अखिलेश मेबन ने  कलेक्टर भरत यादव को प्रदान किया
क्रमांक/3768/अप्रैल-110/जैन॥

कोरोना संकट में सी.एम. हेल्पलाइन पर 78 फीसदी से अधिक समस्याओं का निराकरण
जबलपुर, 09 अप्रैल, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में सी.एम. हेल्पलाइन-181 एवं 104 नम्बर पर बुधवार, 8 अप्रैल तक आमजन की सभी तरह की 78 प्रतिशत से अधिक समस्याओं का निराकरण किया गया। सी.एम. हेल्पलाइन पर इस अवधि में खाद्य सामग्री, दवाईयाँ, परिवहन, हॉर्वेस्टर की उपलब्धता, भोजन आदि के संबंध में कुल एक लाख 66 हजार 926 कॉल प्राप्त हुए। राज्य शासन ने तत्काल एक लाख 30 हजार 718 कॉल्स पर मिली समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया।
सी.एम. हेल्पलाइन के टेलीफोन नम्बरों पर 8 अप्रैल तक खाद्य सामग्री प्रदाय संबंधी 75 प्रतिशत, दवाओं संबंधी 83 प्रतिशत, आवागमन एवं परिवहन संबंधी 97 प्रतिशत, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति संबंधी 84 प्रतिशत तथा अन्य समस्याओं संबंधी 76 प्रतिशत कॉल्स का तुरंत निराकरण किया गया।
प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार खाद्य सामग्री प्रदाय संबंधी प्राप्त एक लाख 12 हजार 179 कॉल्स में से 84 हजार 320 कॉल्स पर प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया गया। दवाओं संबंधी 16 हजार 444 कॉल्स में से 13 हजार 805 कॉल्स पर तुरंत कार्यवाही की गई। आवागमन और परिवहन संबंधी 14 हजार 985 कॉल्स में से 14 हजार 514 कॉल्स पर तुरंत कार्यवाही की गई। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति संबंधी 6833 कॉल्स में से 5725 कॉल्स पर तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया। अन्य समस्याओं संबंधी कुल 16 हजार 285 कॉल्स सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त हुए। इनमें से 12 हजार 354 कॉल्स पर बताई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया गया।
हॉर्वेस्टर हेल्पलाइन नम्बर पर समस्याओं का निराकरण
हॉर्वेस्टर हेल्पलाइन नम्बर-1800-233-6890 पर कम्बाइन हॉर्वेस्टर के संबंध में कुल 217 समस्याओं की जानकारी मिली। इनमें से 26 समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। अनाज एवं फसल परिवहन के संबंध में कुल 20 कॉल प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का त्वरित निराकरण किया गया। शेष समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। हॉर्वेस्टर एवं अनाज परिवहन हेल्पलाइन पर प्राप्त कॉल्स में 81 प्रतिशत कॉल्स का समाधान किया गया।
भोजन हेल्पलाइन पर समस्याओं का निराकरण
भोजन हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-2797 पर कुल 19 हजार 496 कॉल प्राप्त हुए। इनमें से 16 हजार 430 कॉल्स पर प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। शेष का निराकरण किया जा रहा है। इस प्रकार प्राप्त कुल 84 प्रतिशत समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
क्रमांक/3769/अप्रैल-111/मनोज