News.05.04.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहे
कोरोना निगेटिव पाए गए तीन मरीज डिस्चार्ज
जबलपुर 05 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जबलपुर शहर और समूचे प्रदेश के लिये यह अच्छी खबर है यहाँ 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये चार मरीजों में से तीन को आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन तीनों के घर पहुंचने के पहले ही इनके घरों को सेनेटाइज कराया गया और इन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। जिला प्रशासन ने यहां अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले सभी आठ प्रभावितों के रहवास क्षेत्र को पहले से ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर रखा है।
मध्यप्रदेश में सबसे पहले जबलपुर शहर में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे इनमें दुबई से जबलपुर पहुंचे मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी और बेटी की जिला प्रशासन द्वारा 20 मार्च को कोरोना का टेस्ट कराया गया। इसमें परिवार के तीनों सदस्य पॉजिटिव पाए गए और इन सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के बाद अग्रवाल परिवार के तीनों सदस्य के कराए गए टेस्ट में जहां अग्रवाल दंपत्ति की रिपोर्ट निगेटिव मिली, वहीं उनकी बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसलिए अग्रवाल दंपत्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि बेटी अभी भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत है। इसी प्रकार स्विटजरलैण्ड से जबलपुर आए उपनिषद शर्मा को भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई इसलिए आज उपनिषद को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। युवक उपनिषद शर्मा  स्विट्जरलैंड से लौटा था। उसने खुद जागरूकता दिखाते हुए लक्षण दिखने पर सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया अस्पताल पहुँचकर अपना टेस्ट कराया था। टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे पन्द्रह दिनों के लिये उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया।  आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर कराये गये टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उपनिषद को डिस्चार्ज कर दिया गया। 
उपनिषद ने मेडिकल कॉलेज से छुट्टी होने पर कहा कि लोगों को कोरोना के वायरस से डरने की जरूरत नहीं है जागरूक और सतर्क रहकर इससे बचा जा सकता है उपनिषद ने कहा कि लोग जागरूक रहेंगे और शासन- प्रशासन के नियम-निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे तो कोरोना को भारत से जाना ही होगा  
उपनिषद ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर वो घबराया नहीं उसे विश्वास था कि वो इस बीमारी से जीत के ही रहेगा उसने नकारात्मकता को भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया उसे डॉक्टरों का और नर्सिंग स्टॉफ का भी भरपूर सहयोग मिला ईलाज के दौरान डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ के व्यवहार ने इस जंग को जीतने में उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया
उपनिषद ने कहा कि भारत मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिस तेजी से कदम उठाये गये इसके ठीक विपरीत स्विट्ज़रलैंड में उतनी सक्रियता नहीं दिखाई जा रही थी इस वजह से उसके स्वास्थ को लेकर परिवारजन चिंतित थे और यही वजह थी कि उसे पढ़ाई छोड़कर वापस आना पड़ा।  उपनिषद ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों और लोगों को जागरूक बनाने में शासन-प्रशासन का सहयोग करने की इच्छा भी व्यक्त की है
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना के चार पॉजिटिव केस 20 मार्च को जबलपुर में पाये गये थे। इनमें से तीन को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। यहाँ अभी तक कोरोना वायरस के कुल आठ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं इनमें से तीन एक ही परिवार के तथा चार इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति शामिल हैं उपनिषद शर्मा इनसे अलग थे शेष सभी संक्रमितों के स्वास्थ में भी सुधार हो रहा है
ज्ञातव्य है कि प्रशासन द्वारा बरती गई सख्ती और वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने अपनाई गई एडवांस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की रणनीति तथा नागरिकों से मिल रहे भरपूर सहयोग का ही नतीजा है कि यहाँ कोरोना पॉजिटिव की संख्या नहीं बढ़ पा रही है हालाँकि ग्रामीण और जिले के अन्य निकायों में बाहर से बड़ी संख्या में वापस रहे लोगों को देखते हुए इसका खतरा अभी टला नहीं है कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों का भी मानना है कि कलेक्टर भरत यादव की अगुआई में जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का  कड़ाई से पालन कराये जाने के फलस्वरूप इस महामारी से जबलपुर में नये केस नहीं रहे हैं
क्रमांक/3710/अप्रैल-52/जैन॥

बरगी बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरूरतमंदों को दे रहे भोजन
जबलपुर 05 अप्रैल 2020
बाल विकास परियोजना बरगी के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार बरगी राजेश चौरसिया एवं सरपंच संतोष सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों सेवारत कर्मचारियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उनका स्वैच्छिक संकल्प 3 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। इन कार्यकर्ताओं में सुनीता यादव, शाहना खान, संगीता गोस्वामी, अनु वाला जैन, शशि ठाकुर, सविता हरदा, ज्योतिका मिश्रा, आरती विश्वकर्मा ने अपनी सहायिकाओं के साथ मिलकर कार्य प्रारंभ कर दिया
खाना पकाने के लिए गैस एजेंसी की संचालिका श्रीमती मंजू चौकसे ने गैस सिलेंडर प्रदान किया तथा शौर्य दल की अध्यक्ष श्रीमती आरती साहू द्वारा आर्थिक एवं कार्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
बालभवन के संचालक गिरीश बिल्लौरे ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस किचन को 14 अप्रैल तक जारी रखना चाहती हैं। जिसमें वे उपलब्ध राशन एवं संसाधनों के साथ दोपहर का खाना उपलब्ध कराएंगी
क्रमांक/3711/अप्रैल-53/मनोज॥

एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम में सेनिटाइजिंग टनल स्थापित
जबलपुर, 05 अप्रैल, 2020
      कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए दमोहनाका स्थित एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम में एक और अभिनव पहल कर इसके प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है । 
      कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर स्थापित की गई सेनिटाइजिंग टनल से एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात दो सौ से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकेगा । ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बनाया गया एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम 24 घंटे लोगों को सेवायें दे रहा है। इस कंट्रोल रूम से सर्दी, खांसी और साधारण बुखार से पीड़ित लोगों को दूरभाष नंबर 0761-2637500 से संपर्क करने पर टेलीमेडिसिन के जरिए चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है।
      एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम में लगाई गई सेनिटाइजर को जबलपुर स्मार्ट सिटी के इंक्यूवेशन सेंटर में प्रशिक्षणार्थी अभिनव सिंह ने तैयार किया है ।
क्रमांक/3712/अप्रैल-54/जैन

बोहरा समाज के युवाओं ने किया रक्तदान
जबलपुर, 05 अप्रैल, 2020
      बोहरा समाज के पच्चीस युवाओं ने आज रविवार को रक्तदान कर मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
      जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान का यह कार्यक्रम कोतवाली थाने के पीछे बोहरा समाज द्वारा ही आयोजित किया गया था। शिविर में कुल पच्चीस यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर के आयोजन में पद्मा फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। इस दौरान एल्गिन अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संजय मिश्रा एवं रेडक्रॉस समिति के रमेश नायडू भी मौजूद थे । रक्तदान करने वाले बोहरा समाज के युवाओं में मुर्तजा हुसैन, मुहम्मद वकील, मुर्तजा वकील, दुजेफा वकील, हुसैन वकील, युसुफ अली, शब्बीर राज, मुहम्मद राज, शब्बीर हुसैन, अली असगर, अब्दुल कादिर, कुतुब खान, मुस्तनसिर अली, ताहा अली, काईम अली, अब्बास हुसैन, मुस्तफा सैफी, मुस्तफा फाखरी, अब्दुल कादिर सैफी, सैफुद्दीन औलिया, हुसैन अन्सार एवं मुस्तफा अली शामिल हैं ।
क्रमांक/3713/अप्रैल-55/जैन
    
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत चावल का वितरण होगा
जबलपुर, 05 अप्रैल, 2020
     सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण किया जायेगा।  संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण द्वारा अपने पत्र में चावल के आबंटन का उठाव कर अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों को प्रति सदस्य पांच किलोग्राम के मान से नि:शुल्क वितरित कराने के निर्देश दिए गये हैं। हितग्राही को माह अप्रैल और मई की सामग्री एक साथ वितरित की जायेगी।
     बताया गया कि माह जून 2020 के लिए भी अतिरिक्त चावल का आबंटन और वितरण भी शीघ्र ही किया जायेगा ।  संचालक ने निर्देश दिए हैं कि चावल वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड और कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गये हैं ।
क्रमांक/3714/अप्रैल-56/खरे