News.06.04.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राही को तीन महीने तक मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
जबलपुर, 06 अप्रैल, 2020
     प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत जबलपुर जिले के एक लाख 60 हजार 553 हितग्राहियों को अगले तीन महीने अप्रैल, मई एवं जून माह के लिए 14.2 किलोग्राम ग्राहक के गैस सिलेंडर की मुफ्त रिफलिंग होगी। जबकि 5 किलो ग्राहक के लिए 3 महीने में 8 सिलेंडर एवं अधिकतम 3 सिलेंडर एक माह में मिलेगा। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट में गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किया है।
      केन्द्र सरकार ने उज्जवला लाभार्थियों के लिंक्ड बैंक खाते में अप्रैल माह के लिए रिफिल लागत का पूरा आरएसपी स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है । साथ ही एक पीएमयूवाई ग्राहक की प्रति माह एक सिलेंडर की ही मुफ्त रिफलिंग होगी ।  लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगला रिफिल बुक कर सकता है । रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए करनी होगी ।
रिफिल लागत का मूल्य ऑयल कंपनी द्वारा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जाएगा। जिसे ग्राहक द्वारा एलपीजी गैस खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अग्रिम राशि हस्तांतरित होने के बाद ग्राहक ऑयल कंपनी से सूचना एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा कि वह रिफिल बुकिंग कर सकता है।
      लॉकडाउन अवधि के लिए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास पर्याप्त स्टॉक हैं और इसमें कोई कमी नहीं आयेगी । ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं । एलपीजी ग्राहकों से आग्रह है कि वे रिफिल प्राप्त करने के लिए पैनिक-बुकिंग का सहारा न लें । गैस सिलेण्डर्स की कमी नहीं है अनावश्यक जमाखोरी और दहशत में सिलेण्डर रिफलिंग न करायें । वे एसएमएस/आईवीआरएस के माध्यम से बुकिंग (9669124365 (आईओसी), (9669023456 एचपी) तथा (बीपीसी:7710955555) तथा व्हाट्सअप नंबर (7588888824 आईओसी), (9222201122 एचपीसी) के नंबरों से अपने घरों से एलपीजी रिफिल के लिए बुक कर सकते हैं। उमंग एप के माध्यम से ऑनलाइन, एचपी पे, पेटीएम, माई एचपी गैस एप, बीबीपीएस (एचपीसी के लिए), इंडियन ऑयलवन मोबाइल एप या https://cx.indianoil.in, @paytm (आईओसीएल के लिए) और पेटीएम, फोनपे, अमेजन, भारत गैस एप (बीपीसी के लिए) अपने घर पर एलपीजी रिफिल सिलेंडर की डिलिवरी के लिए संपर्क कर सकते हैं ।
      बुकिंग करने के पश्चात् ग्राहक के पास आर्डर नंबर आ जाएगा। यह आर्डर ऑयल कंपनी के साफ्टवेयर में दिखने लगेगा। शोरूम स्टाफ द्वारा इस बुकिंग की कैश मेमो निकालने पर ग्राहक के मोबाइल में एक मैसेज एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। जिसमें उसे रिफिल के लिए डिलिवरी मैन को कितना पैसा देना है य‍ह लिखा रहेगा। साथ ही एक कोड लिखा रहेगा जिसे डिलिवरी मैन के साथ में साझा करना है। जब डिलिवरी मैन सिलेंडर लेकर आए तो पीडीसी के पश्चात् डिलिवरी मैन से सिलेंडर ले लेंवे और कोड डिलेवरी मैन के साथ साझा करें ताकि वह डिलेवरी, पुष्टि एप के माध्यम से कर सकें।  
      14.2 किलो वाले लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद तथा 5 किलो वाले लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 7 दिनों बाद ही अगली रिफिल की बुकिंग कर सकता है।
क्रमांक/3728/अप्रैल-70/मनोज॥

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु
सेना, रेल्वे और सुरक्षा संस्थानों के अधिकारियों की बैठक आयोजित
कलेक्टर ने अब तक किए गए प्रयासों की दी जानकारी
जबलपुर, 06 अप्रैल, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सोमवार को सेना, रेलवे एवं सुरक्षा संस्थानों के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने पर स्थिति से निपटने की तैयारियों, रणनीति, उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की समीक्षा की गई
कलेक्टर श्री यादव ने कोरोना के संक्रमण को रोकने जिले में किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने सेना, रेलवे और सुरक्षा संस्थानों के अस्पतालों में सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे
क्रमांक/3729/अप्रैल-71/जैन


तीन दिन तक बंद रहेगी सब्जी एवं फल मंडियाँ
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जबलपुर, 06 अप्रैल, 2020
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन की मिल रही शिकायतों को देखते हुये  जिला प्रशासन ने कल मंगलवार से शहर में स्थित सभी सब्जी मंडियों को तीन दिनों सात से नौ अप्रैल तक के लिए  बन्द करने का निर्णय लिया है कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने इस बारे में आज रात दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिया है  
            लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से जारी इस आदेश में कहा गया कि मंगलवार 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक शहर की सभी सब्जी मंडियों को बन्द कर दिये जाने के बावजूद  हाथ ठेला और फेरी लगाकर गली-मोहल्ले में फल-सब्जी बेचने की छूट रहेगी हाथ ठेला से सब्जी-फल की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी । इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानें भी खुली रहेंगी तथा इनसे उपभोक्ताओं को राशन वितरण की अनुमति रहेगी  
           आदेश के मुताबिक  दवा दुकानें भी पूरे दिन खुली रहेंगीं लेकिन किराना दुकानों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक तथा दूध दुकानों को प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 8 बजे तक खुले रखने की ही अनुमति ही होगी इसमें भी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराना होगा यदि इसका उल्लंघन पाया गया तो दुकानदार पर कार्यवाही की जायेगी
            जिला दण्डाधिकारी  ने आदेश में मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल को भी पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया  है  यदि कोई वाहन संचालित पाया गया तो उसे जप्त कर लिया जायेगा । आदेश के मुताबिक लोगों को अब  दूध,  दवा, फल-सब्जी एवं किराना जैसी रोजमर्रा की सामग्री लेने पैदल ही जाना होगा उसे निकटवर्ती सेवाप्रदाता तक जाने की ही अनुमति होगी  स्वास्थ सेवाओं, अत्यावश्यक सेवाओं, दूरसंचार सेवाओं तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के कार्यों में ड्यूटी पर तैनात शासकीय कर्मियों, मीडिया कर्मियों,
सुरक्षा कर्मियों, भोजन वितरण में लगी सामाजिक संस्थाओं, बैंक एवं एटीएम सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है । लेकिन इन सेवाओं में लगे कर्मियों को अपने साथ संस्थान का आईडी कार्ड रखना होगा ।
     आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।  आदेश में कहा गया है कि थोक व्यापारियों के आलू-प्याज के माल वाहन केवल मंगलवार 7 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक शहर के भीतर थोक मंडी तक आ सकेंगे और उन्हें केवल हाथ ठेला या फेरी लगाकर सब्जी बेचने वालों को ही इनका विक्रय करने की अनुमति होगी । आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दवा खरीदने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को अपने साथ डाक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी रखना होगा तभी वे दवा दुकान तक जा सकेंगे ।
क्रमांक/3730/अप्रैल-72/जैन
थोक आलू-प्याज एवं सब्जी व्यापारियों की बैठक में दी निर्णय की जानकारी
जबलपुर, 06 अप्रैल, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की मिल रही शिकायतों को देखते हुए शहर में स्थित फुटकर फल एवं सब्जी मंडियों को बंद करने के निर्णय की जानकारी देने आज शाम कलेक्टर कार्यालय में आलू-प्याज एवं सब्जी-फल के थोक व्यापारियों की बैठक बुलाई गई । कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में थोक व्यापारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने प्रशासन को सहयोग देने का आग्रह किया गया ।  बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3731/अप्रैल-73/जैन