News.07.04.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कलेक्टर ने किया कोरोना कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण
जबलपुर 07 अप्रैल 2020
कलेक्टर भरत यादव ने आज मंगलवार को चांडाल भाटा दमोह नाका स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में बनाये गये एकीकृत कोरोना कण्ट्रोल का निरीक्षण किया और यहाँ मौजूद अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र से मिलने वाली सूचनाओं एवं शिकायतों के निराकरण पर विशेष  ध्यान देने के निर्देश दिये हैं श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली हर सूचना का रिकार्ड रखने  एवं होम क्वारेन्टीन में रखे गये लोगों पर कंट्रोल रूम से नियमित तौर पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिये कलेक्टर ने जबलपुर शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव कार्य में तैनात शासकीय अमले को मास्क एवं हैण्ड सेनिटाइजर के वितरण, रोजमर्रा की  सामग्री की आपूर्ति तथा जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन के वितरण कार्य में स्थानीय निकायों एवं समाजसेवी संस्थाओं के बीच कोरोना कण्ट्रोल रूम के जरिये समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये हैं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से साधारण सर्दी, खांसी एव बुखार से पीड़ित लोगों के कॉल आने पर  टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने के साथ-साथ ऐसे प्रत्येक कॉल का रिकार्ड रखने पर भी जोर दिया
क्रमांक/3732/अप्रैल-74/जैन॥
कलेक्टर ने किया नगर निगम की रसोई का निरीक्षण
जबलपुर 07 अप्रैल 2020
लॉकडाउन के दौरान बेघर, बेसहारा और गरीबों  के लिये भोजन तैयार करने नगर निगम द्वारा भानतलैय्या एवं शिवनगर में स्थापित रसोई का आज कलेक्टर भरत यादव ने निरीक्षण किया श्री यादव ने भोजन तैयार करने में बरती जा रही स्वच्छता की तारीफ की उन्होंने भोजन बनाने, पैक करने और वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये कलेक्टर ने गरीबों और बेसहारा लोगों के लिये लगातार कई दिनों से भोजन बना रहे कर्मचारियों की सेवा भावना की सराहना की। साथ ही सभी का  हेल्थ चेकअप कराते रहने के  निर्देश अधिकारियों को दिये
श्री यादव ने भोजन बनाने के लिये आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जानकारी भी रसोई के निरीक्षण के दौरान ली
क्रमांक/3733/अप्रैल-75/जैन॥
मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ को भोजन के लिए रेडक्रॉस ने दिए 2 लाख रूपए
जबलपुर 07 अप्रैल 2020
मेडिकल कालेज में कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स और स्टाफ के खाने पीने की बेहतर व्यवस्था के लिए रेडक्रास से 2 लाख रूपए दिए।
क्रमांक/3734/अप्रैल-76/जैन॥

जिले की सीमा में टोटल लॉकडाउन का कड़ाई से हो रहा पालन
हाइवे पर हवा-पंचर, हार्वेस्टर व ट्रकों की मरम्मत करने वाले लॉकडाउन से मुक्त
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश
जबलपुर, 07 अप्रैल, 2020
     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने जिले के समस्त राजस्व सीमाओं में 9 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आज एक आदेश जारी कर वस्तु‍स्थितियाँ स्पष्ट की हैं । आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।
     कलेकटर श्री यादव द्वारा आज इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा रेल विभाग, रक्षा विभाग एवं अन्य इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टोटल लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, लेकिन इन सभी के कर्मचारियों को अपने साथ आई कार्ड रखना अनिवार्य होगा । नेशनल हाई-वे पर आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले-जाने वाले वाहनों ट्रकों को टोटल लॉकडाउन से छूट रहेगी ।
     नेशनल हाई-वे पर ट्रकों की मरम्मत यथा हवा भरने, पंचर एवं ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर की रिपेयरिंग करने वाली दुकानों को टोटल लॉकडाउन से छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी करने वाली कंपनी जैसे-रिलायंस फ्रेश, अमेजन, बिग बाजार आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। पशु आहार की दुकानें प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे तक खुली रहेगी। कृषक एवं कृषि कार्य में इस कार्यालय से पूर्व में जारी आदेश द्वारा जो छूट दी गई थी वह समस्त छूट यथावत रहेगी।
क्रमांक/3735/अप्रैल-77/मनोज

सिंधी समाज के युवाओं ने किया रक्तदान
जबलपुर 07 अप्रैल 2020
कोरोना महामारी की वजह से  मेडिकल इमर्जेंसी के मामलों में  रक्त की कमी को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव के आव्हान  पर शांति नगर, जबलपुर के सिंधी समाज के युवाओं ने आज मंगलवार को रक्तदान किया जिला रेडक्रॉस समिति के तत्वाधान में आयोजित  रक्तदान के इस कार्यक्रम में चंदन खत्री, दीपक मंगलानी  मयँक मतानीविकेश मतानी , विक्रम जोधानी समेत 26  युवाओं ने रेड क्रॉस के माध्यम से रक्तदान किया। रक्त का संग्रह मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ चनपुरिया की टीम ने किया इस कार्यकम में गोपीचंद खत्री, राजकुमार रामानी, अतुल जैन , रॉकी जसूजा का विशेष  सहयोग रहा
क्रमांक/3736/अप्रैल-78/जैन॥

हिरन जल संसाधन के कर्मियों ने सीएम रिलीफ फण्ड में दिए पौने दो लाख रूपए
जबलपुर 07 अप्रैल 2020
हिरन जल संसाधन विभाग जबलपुर के अधिकारियों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख 78 हजार 500 रूपए जमा करवाये हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मार्च माह के वेतन से एक लाख 78 हजार 500 रूपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है।
क्रमांक/3737/अप्रैल-79/जैन॥

भूखे आवारा पशुओं के लिए मसीहा बने दो युवा अफसर
जबलपुर, 07 अप्रैल, 2020
          लॉकडाउन की वजह से सड़कों में भूखे-प्यासे घूम रहे आवारा गौवंश को देखकर दो युवा संवेदनशील अधिकारियों का दिल पसीजा और वे अपने कर्त्तव्य को निभाने के बाद करीब 50 किलो चारा प्रतिदिन आवारा पशुओं को खिला रहे हैं और स्ट्रीट डॉग को बिस्किट्स भी खिलाते हैं
          जिला प्रशासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी द्वय रितेश दुबे और प्रशांत पुराबिया आपस में घनिष्ठ मित्र हैं   जब इन दोनों ने सड़कों पर बेसहारा मूक पशुओं को घूमते-फिरते देखा तो महसूस किया कि इनकी सबसे महत्वपूर्ण जरूरत चारे से हटके और क्या हो सकती है। बस निकल पड़े पशुओं के लिए चारे तलाश में अपने काम से फ्री होते ही उन्हें चारा बेचने वाला मिल गया 300 रूपये में 50 किलो लगभग आधा क्विंटल चारा खरीदा । ये दोनों अधिकारी मित्र प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पॉइंट पर इसी गाड़ी से जाते हैं चारा खरीदते हैं और उसे कार के पीछे वाली डिक्की में रख लेते हैं और अपना दायित्व निभाते हुए सड़क के किनारे कुछ देर भटकते हैं । उन्हें खोजते हुए जो मूक है बेसहारा है उनके मालिक तो है यूं ही छोड़ देते हैं सड़कों पर इस तरह के जानवर अक्सर सब्जी मंडी के आसपास मिल जाते हैं। परंतु टोटल लॉक डाउन के इस माहौल में उन्हें वहां भी पर्याप्त आहार नहीं मिलता, आहार यात्रा में उनका दूर तक निकलना स्वाभाविक है। अधिकारी द्वय रोज उन्हें खोज ही लेते हैं और आहार खिला देते हैं इतना ही नहीं यह अधिकारी अपने साथ जो बिस्कुट लेकर जाते हैं वह सड़कों पर कुत्तों को खिलाया करते हैं।
           उनके सीनियर ऑफिसर ने जब उनसे कहा कि आपके नाम के साथ हम यह सूचना वरिष्ट अधिकारियों को देना चाहते हैं उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि  सेवा हम प्रदर्शन के लिए नहीं कर रहे हैं। मनुष्य कितना भी क्वॉरेंटाइन में चला जाए परंतु उसका ह्रदय और आत्मा कभी भी क्वॉरेंटाइन में नहीं जा सकती इसकी पुष्टि करते हैं यह दोनों युवा अधिकारी । इन अधिकारियों का अधिक से अधिक लोग यदि अनुकरण करें तो कम से कम मूक पशुओं को भूखा तो नहीं ही रहना पड़ेगा । एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वंदना श्रीवास्तव भी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी के साथ कुत्तों को बिस्किट खिला रही हैं
क्रमांक/3738/अप्रैल-80/मनोज

विधिक सेवा हेल्प लाइन पर दर्ज करा सकेंगे समस्या
जबलपुर, 07 अप्रैल, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने उनकी समस्याओ का  निवारण अधिकारियों के माध्यम से करवाने मे पैरालीगल वॉलन्टियर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है इसे और बेहतर बनाने के जिला प्रशासन को पैरालीगल वैलंटियारों के नाम भी  सौंपे हैं
आमजन  विधिक सेवा के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करवाकर निराकरण प्राप्त कर सकते हैं ।  जिला प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी एम जीलानी ने बताया की कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में जिला प्रशासन लोगों को मदद करने, उन्हें राहत पहुंचने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है । जिला प्रशासन के इस कार्य में नालसा की आपदा प्रबंधन योजना के तहत पैरालीगल वॉलंटियर्स की भी सेवाओं कर उपयोग किया जा सकता है । इसके लिए वॉलंटियर्स की सूची जिला प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन को सौप दी गई है । ताकि वॉलंटियर जो सेवा का  कार्य कर रहे, प्रशासन से बैज या पास प्राप्त कर बिना कठिनाई के  प्रशासन को सहयोग कर सकें वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 15100 पर या स्थानीय प्रशासन ने उपलब्ध करवाये विभिन्न नंबरों पर भी फोन लगाकर अपनी समस्या कर निराकरण करवा सकते है
क्रमांक/3739/अप्रैल-81/मनोज

घर खर्च से पैसा बचाकर पीएम केयर्स फण्ड में जमा कराए 32 हजार रूपए
जबलपुर, 07 अप्रैल, 2020
      कच्छी जैन महिला मण्डल जबलपुर की सदस्यों ने कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में भागीदार बनने घर खर्च से बचाई गई 32 हजार रूपए की राशि पीएम केयर्स फण्ड में जमा कराई है। महिला मण्डल ने यह राशि कल सोमवार को पीएम केयर्स फण्ड में ऑनलाइन ट्रांसफर की है।
क्रमांक/3740/अप्रैल-82/जैन॥