News.13.04.2020_C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कलेक्टर, एसपी ने किया सराफा एवं दरहाई
कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण
जबलपुर 13 अप्रैल 2020
कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आज सोमवार की देर शाम सराफा एवं दरहाई क्षेत्र के कन्टेनमेंट एरिया का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित करने और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों एवं बिना पर्याप्त वजह के घरों से बाहर निकलने वालों पर कठोर  कार्यवाही के निर्देश दिये अधिकारियों द्वारा लोगों से भी घरों में रहने का आग्रह किया गया और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई कलेक्टर श्री यादव ने कन्टेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को दैनिक जरूरत की सामग्री उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  ने अँधेरदेव, घमापुर, भानतलैया, रद्दी चौकी, गोहलपुर एवं दमोहनाका क्षेत्र का भ्रमण भी किया और रास्ते में कई जगह रुककर सड़कों पर घूम रहे लोगों को से उठक-बैठक भी लगवाई और दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी
क्रमांक/3836/अप्रैल-178/जैन॥

बालभवन में ऑनलाइन प्रशिक्षण
जबलपुर 13 अप्रैल 2020
संभागीय बाल भवन द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। इस क्रम में प्रथम चरण में बच्चों को टेलीफोन तथा व्हाट्सएप पर प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रारंभ की गई थी, तदुपरांत फीडबैक लेकर ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने के प्रयास किए गए। बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंस एप्स के जरिए सीधे संपर्क स्थापित किया गया और आज प्रायोगिक सत्र का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से किया गया था।
प्रारंभिक सत्र में संचालक संभागीय बालभवन के साथ संगीत अनुदेशक डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे, कला अनुदेशक डॉक्टर रेणु पांडेय के साथ उन्नति तिवारी इशिता तिवारी सौम्या वैद्य, आद्या नगाइच, विधी चौरसिया ने भाग लिया प्रायोगिक कक्षा संचालित करने का उद्देश्य था कि प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले, अनुदेशकों एवं प्रशिक्षु बच्चों को दूरस्थ प्रशिक्षण में आने वाली कठिनाइयों एवं समस्याओं की जानकारी दी गई
कोरोनावायरस संक्रमण परिस्थिति के दौरान बाल भवन का प्रशिक्षण प्रबंधन को डिस्टेंस एजुकेशन प्रणाली से किए जाने का प्रयास किया जावेगा। इससे भविष्य में परंपरागत क्लास के अलावा उन बच्चों को भी लाभान्वित किया जा सकेगा जो बच्चे बाल भवन में पंजीयन करा करा लेते हैं किंतु शैक्षणिक सत्रों के कारण चाह कर भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए 40 मिनट के वीडियो तैयार कर प्रशिक्षण देने का भी प्रयास किया जावेगा।
क्रमांक/3837/अप्रैल-179/मनोज॥

हॉट स्पॉट स्थल के होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को
जरूरत का सामान घर पर उपलब्ध कराने 18 कर्मी तैनात
जबलपुर, 13 अप्रैल, 2020
     कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर कोरोना की दृष्टि से चिन्हित शहर के हॉट स्पॉट स्थलों में होम क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की जरूरत का सामान घर पर ही उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम आयुक्त ने 18 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है । कर्मचारियों की ड्यूटी समन्वय एवं सहायक समन्वय तथा सहायक कर्मचारी के रूप में लगाई गई है ।
     वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों को सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वारेंटाइन किया गया है । हॉट स्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और ना ही इस क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति है । इसलिए होम क्वारेंटाइन वाले लोगों को घर में जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है । कोरोना के लिए चिन्हित हॉट स्पॉट कछियाना पथ गोलबाजार के लिए समन्वय अधिकारी अखिलेश्वर सिंह कर संग्रहिता (9111636244) और सहायक समन्वय अधिकारी के रूप में यजरैया मांझी नोटिस सर्वर (6303100231) और सहायक कर्मचारी के तौर पर सौरभ ठाकुर (9993098063) व सुरेन्द्र पुरी (8817570765) और हॉट स्पॉट प्रोफेसर कालोनी के लिए कर संग्रहिता रामस्वरूप तिवारी (7879864458) और सहायक समन्वय अधिकारी के तौर पर अजय महात्मा (8349192672) तथा सहायक कर्मचारी के रूप में गोपाल शर्मा (8109220443) व वीरेन्द्र वाडिया (9479464871) की ड्यूटी लगाई गई है ।
     इसी प्रकार हॉट स्पॉट सुहागी सरस्वती कॉलोनी के होम क्वारेंटाइन लोगों के लिए समन्वय अधिकारी नीरज जैन कर संग्रहिता (9039887419) एवं सहायक समन्वय अधिकारी के रूप में राजेन्द्र लड़िया कर संग्रहिता (9826751216) और सहायक कर्मचारियों में प्रकाश विश्वकर्मा (8319463179) व विजय कुमार कुशवाहा (9300551700) की ड्यूटी लगी है ।
     इसके अलावा हॉट स्पॉट अंधेरदेव के होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को जरूरत का सामान घर में मुहैया कराने के लिए कर संग्रहिता अशोक यादव (9926443090) को समन्वय अधिकारी और लालमन पटैल कर संग्रहिता (9098247681) को सहायक समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है । यहां सहायक कर्मचारी के रूप में अशोक रौन (9300931191) व अशोक गुप्ता (9300611512) की तैनाती की गई है ।  जबकि हॉट स्पॉट शंकर नगर के लिए समन्वय अधिकारी सुनील भल्ला व सहायक समन्वय अधिकारी अनिमेश बड़गैया तथा सहायक कर्मचारी के तौर पर यहां सौरभ पांडे की ड्यूटी लगाई गई है ।
क्रमांक/3838/अप्रैल-180/मनोज

कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
जबलपुर, 13 अप्रैल, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने आज देर रात दमोहनाका स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर में बनाये गये एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और लोगों से प्राप्त हो रही शिकायतों एवं सूचनाओं के निराकरण का अपडेट प्राप्त किया ।  उन्होंने इस अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए बनाये जा रहे दैनिक आवश्यकता की सामग्री की डोर-टू-डोर डिलेवरी के लिए बनाये जा रहे एप की विस्तार से जानकारी भी ली । कोरोना कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3839/अप्रैल-181/जैन

ओ.ए. गुहा और सुरेन्द्र सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जबलपुर, 13 अप्रैल, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण के पॉजिटिव पाये गये राजुल रेसीडेंसी नर्मदा रोड निवासी ओ.ए. गुहा और सराफा दरहाई निवासी सुरेन्द्र सोनी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर आज सोमवार को संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करा दी गई है ।
क्रमांक/3840/अप्रैल-182/जैन