News.15.04.2020_A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
एमआरपी से अधिक दर पर और गुणवत्ता विहीन सामग्री विक्रेताओं की जांच हेतु दल गठित
डिप्टी कमिश्नर नारायण मिश्रा नोडल अधिकारी नियुक्त
जबलपुर 15 अप्रैल 2020
      एमआरपी से अधिक दर पर सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों और वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच हेतु कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर कॉमर्शियल नारायण मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
      कलेक्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक एमआरपी से अधिक दर लेने वाले और खराब गुणवत्ता की सामग्री देने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध जांच की कार्यवाही हेतु अनुविभागवार 8 दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में तीन अधिकारी रहेंगे जिसमें से एक ड्रग इंस्पेक्टर, एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एक नापतौल निरीक्षक को शामिल किया गया है। अधारताल अनुविभाग के लिए गठित दल में प्रेम डोंगरे ड्रग इंस्पेक्टर (9826987089), देवकी सोनवाने (9424689030) व किरणलता सैय्याम (9993811049) तथा गोरखपुर अनुभाग के दल में रामरतन पटेल ड्रग इंस्पेक्टर (8878797215), अमरीश दुबे (9407049707) एवं एससी झारिया (7974482296) शामिल हैं।
      इसी प्रकार रांझी अनुभाग के लिए गठित दल में ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे (9755416665), सारिका दीक्षित (9322494240) एवं किरणलता सैयाम (9993811049) तथा जबलपुर ग्रामीण अनुभाग के लिए गठित दल में ड्रग इंस्पेक्टर प्रेम डोंगरे (9826987089), माधुरी मिश्रा (9589661541) तथा एस.सी. झारिया (7974482296) और सिहोरा अनुभाग के लिए गठित दल में ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे (9755416665), मुकंद झारिया (9424686215) व एस.सी. झारिया (7974482296) शामिल हैं ।
     इनके अलावा शहपुरा अनुभाग के लिए गठित दल में ड्रग इंस्पेक्टर रामरतन पटैल (8878797215), पेनेन्द्र मेश्राम (9424353845) व अर्जुन सिंह पटले (7987862152) और पाटन अनुभाग के लिए दल में ड्रग इंस्पेक्टर प्रेम डोंगरे (9826987089), विनोद धुर्वे (9406770552) व अर्जुन सिंह पटले (7987862152) तथा कुंडम अनुभाग के लिए गठित दल में ड्रग इंस्पेक्टर रामरतन पटैल (8878797215), पेनेन्द्र मेश्राम (9424353845) व अर्जुन सिंह पटले (7987862152) को शामिल किया गया है ।
     गठित दल प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर नोडल अधिकारी श्री मिश्र के माध्यम से प्रतिदिन शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करेगा ।
क्रमांक/3861/अप्रैल-203/मनोज॥

रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाने बांटी जा रही नि:शुल्क औषधि
जबलपुर 15 अप्रैल 2020
      मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का पालन करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक आम लोगों को कोरोना से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए आधारभूत दवाओं का वितरण कर रहे हैं। शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ एलएल अहिरवाल के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु अब तक जबलपुर शहर के सवा लाख से अधिक व्यक्तियों को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए आधारभूत दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
      प्रधानाचार्य डॉ अहिरवाल ने बताया कि मुख्य रूप से त्रिकुटचूर्ण और संशमनी वटी लोगों को दी जा रही है। त्रिकुट चूर्ण 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां, एक लीटर पानी में डालकर उबालकर आधा रहने पर घूंट-घूंट पीने की सलाह दी जा रही है। संशमनी वटी 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को लेने की सलाह चिकित्सकों का दल दे रहा है।
      आयुर्वेद चिकित्सालय के अंतर्गत गठित चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयों का नि:शुल्क वितरण कर रही हैं। दवा वितरण कार्य की निगरानी प्रधानाचार्य सहित डॉ आरके गुप्ता व डॉ मनोज सिंह भी कर रहे हैं। अब तक करीब 65 हजार व्यक्तियों को आयुर्वेद एवं 60 हजार लोगों को होम्योपैथिक की दवाई वितरित की जा चुकी हैं।
क्रमांक/3862/अप्रैल-204/मनोज॥

शिकायतों के निराकरण हेतु नया पोर्टल शुरू
लिंक पर क्लिक कर दर्ज करें शिकायत
जबलपुर, 15 अप्रैल, 2020
स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा आपकी शिकायतों को दर्ज कराने के लिये नया पोर्टल jsscovid-19 शुरू किया गया है इस पर प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण कोरोना कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जायेगा इस पर कोरोना से संबंधित अन्य सभी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जायेंगी
http://61.0.171.102/ इस लिंक पर क्लिक कर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
क्रमांक/3863/अप्रैल-205/जैन
गंभीर मरीजों, अंत्येष्टि में शामिल होने वाले परिवार के सदस्यों और
कृषि कार्य के वाहन को रहेगी छूट
कलेक्टर ने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर्स को लिखा पत्र
जबलपुर, 15 अप्रैल, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने पूर्व में जारी पत्र में आंशिक संशोधन करते हुए जबलपुर जिले के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखा है कि टोटल लॉकडाउन की स्थिति का पालन कराने के लिए जबलपुर जिले के बार्डर को पूर्णत: सील किया गया है ।  सीमावर्ती जिलों कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह व डिंडौरी के कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा गया है कि केवल अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के अतिरिक्त गंभीर मरीजों को लाने ले जाने वाले वाहन, अंत्येष्टि में शामिल होने वाले परिवार के सदस्यों को ले जाने वाले वाहनों के आवागमन और आसपास के क्षेत्रों के कृषक व कृषि कार्य से संबंधित वाहन में ही शिथिलता रहेगी ।  इसलिए इन स्थितियों के मद्देनजर विचार करने का आग्रह किया गया है ।
क्रमांक/3864/अप्रैल-206/मनोज

“जबलपुर मार्ट" एप से मंगाया जा सकता घर बैठे जरूरी सामान
जबलपुर, 15 अप्रैल, 2020
जबलपुर स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर एवम् सिंफाई सिस्टम्स द्वारा जबलपुर वासियों के लिए "जबलपुर मार्ट" नाम से लॉंच किये गये एप को नीचे दी गई लिंक पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी जरुरत का सामान जैसे किराना, दूध, सब्जियां, फल आदि ऑर्डर कर सकता है इसके साथ ही ब्लड शुगर, डेंगू, मलेरिया जैसे पैथालॉजी टेस्ट के लिए घर बैठे अपना सेम्पल दे सकते हैं
https://mpcovidwarriors.org/images/jabalpurmart.apk लॉक डाउन के दौरान कूलर, पंखे, वाटर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनर, पम्प जैसे घरेलू उपकरणों की रिपेयरिंग के लिये इलेक्ट्रीशियन एवं प्लम्बर आदि की सेवायें भी इस एप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त की जा सकती है
क्रमांक/3865/अप्रैल-207/जैन

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य स्थगित
जबलपुर 15 अप्रैल 2020
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2020 का कार्यक्रम आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय कोविड-19 के कारण किये गये लाकडाउन के संदर्भ में लिया गया है।
क्रमांक/3866/अप्रैल-208/मनोज॥

सी.एम. हेल्पलाइन से 2,43,123 लोगों को मिली राहत
जबलपुर 15 अप्रैल 2020
प्रदेश में कोरोना के कारण लागू लाक डाउन में सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये सबसे बड़ा आसरा केन्द्र बन गया है। इन नम्बर पर अब तक 2 लाख 43 हजार 123 लोगों को फोन करने पर भोजन, राशन, दवाओं तथा अन्य प्रकार की राहत उपलब्ध कराई गई है। सी.एम. हेल्पलाइन किसानों के लिये भी मददगार साबित हो रही है। इस पर अब तक किसानों की फसल कटाई, फसल परिवहन आदि की 628 समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया है।
प्राप्त विस्तृत जानकारी अनुसार सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 43 हजार 346, राशन संबंधी एक लाख 36 हजार 912, दवाइयों संबंधी 19 हजार 348 तथा अन्य प्रकार की 42 हजार 889 समस्याओं की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई।
क्रमांक/3867/अप्रैल-209/मनोज॥