News.16.04.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
गरीब-बेसहारा-जरूरतमंद के लिए नागरिकों से मदद लेने डोनेशन ऑन व्हील सेवा प्रारंभ
जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन के लिए सक्षम नागरिकों से
संभागायुक्त श्री मिश्रा ने की मदद की अपील
नागरिकों के छोटे सहयोग से शहर की बड़ी मदद होगी - संभागायुक्त
जबलपुर 16 अप्रैल 2020
लॉकडाउन के दौरान गरीबों, बेसहारा एवं जरूरतमंदों की मदद करने के इच्छुक नागरिकों से घर-घर जाकर सहायता राशि या सामग्री प्राप्त करने के लिये "डोनेशन ऑन व्हील" सेवा का दमोहनाका स्थित कोरोना कण्ट्रोल रूम में संभागायुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा ने शुभारंभ किया संभागायुक्त ने नागरिकों से मदद करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि नगर निगम जबलपुर द्वारा 65 हजार गरीबों, निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम प्रतिदिन किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे
चैरिटी ऑन व्हील
वैश्विक महामारी कोविड-19 मे हर जरूरतमंद को जबलपुर प्रशासन  द्वारा राशन खाने के पैकेट, दवाइयां एवं अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस लॉक डाउन के बढे समय के साथ जरूरत मंद लोगो तक सुविधाओं को निरंतर उपलब्ध कराते रहना भी  प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है इस कार्य में जनभागीदारी भी जरूरी है, जबलपुर के लोगों ने आगे बढ़कर जरूरी चीजों का दान किया है।
हर इच्छुक व्यक्ति इस आपदा के समय मे फंसे हुए लोगो को अपना दान आसानी से दे सके इसके लिए एक कदम आगे बढ़ कर *जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड* ने # *चैरिटी ऑन व्हील्स* नामक सुविधा प्रदान की है ,जिसमे दानदाता से दान सामग्री लेकर जरूरतमंद तक सामान पहुचाने के लिए पूरी चेन निर्मित की गई है
इस हेतु दानदाता स्मार्ट सिटी की वेबसाइट  www.jscljabalpur.org/donation में जाकर  आसानी से अपनी जानकारी  भर  सकता है। इसके बाद कंट्रोल रूम से वेरिफिकेशन कर गाड़ी आपके घर आएगी और आपसे समान अथवा राशि लेकर जरूरत मंद लोगों तक मदद सुनिश्चित की जाएगी। सुविधा में दानदाता को तत्काल रसीद भी प्रदान की जाएगी 
इस हेतु स्मार्ट सिटी ने 06 गाड़ियों को जीपीएस सिस्टम युक्त किया है, जिसमें हर गाड़ी के रूट की मॉनिटरिंग हो सके एवं रियल टाइम में भी दानदाताओं को रिस्पांस किया जा सके
साथ ही तीन व्हाट्सअप नंबर 7611136800, 7611136815, 9919786956 पर भी दान की जानकारी दी जा सकती है।
हम सब आगे  बढकर इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करें और इस लड़ाई को आसान बनाने में अपना योगदान दें। हम सबका छोटा सा सहयोग शहर की बड़ी मदद कर सकता है क्रमांक/3873/अप्रैल-215/जैन॥

ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट से मिली जबलपुर को बड़ी सहायता 
30 इंफ्रारेड थर्मामीटर , 500 पीपीई किट और ढाई हजार एन-95 मास्क मिले
जबलपुर, 16 अप्रैल, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये देश के प्रतिष्ठित ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट द्वारा चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा किट के रूप में जबलपुर को बड़ी सहायता उपलब्ध कराई गई है ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट की ओर से कोरोना वायरस के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सा कर्मियों के लिये 500 पीपीई किट और ढाई हजार एन-95 मास्क भेजे गये हैं इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और चेकपोस्ट के लिये 30 थर्मल स्कैनर भी प्रदान किये हैं
         ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट की ओर से यह सामग्री आज गुरुवार को कलेक्टर भरत यादव को रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने प्रदान की। ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट ने पीपीई किट, थर्मल स्कैनर और एन-95 मास्क जिला रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान किये हैं  
         कलेक्टर भरत यादव ने जरूरत के समय भेजी गई इस सहायता के लिये ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ सुधीर कुमार मिश्रा को फोन कर जबलपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया ज्ञात हो कि डॉ मिश्रा जबलपुर में ही पढ़े- लिखे हैं उन्होंने ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट की ओर से जरूरत पड़ने पर आगे भी जबलपुर को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन कलेक्टर श्री यादव को दिया है।
क्रमांक/3874/अप्रैल-216/जैन

22 अप्रैल से मंडल परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन
जबलपुर, 16 अप्रैल, 2020
लॉकडाउन के कारण इस वर्ष प्रदेश में संचालित हाई-स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 22 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा। मूल्यांकन का यह कार्य गृह मूल्यांकन (HOME VALUATION) प्रक्रिया से कराया जायेगा। सचिव माध्यमिकशिक्षा मंडल द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही विस्तृत निर्देश जारी किये जाएंगे।
क्रमांक/3875/अप्रैल-217/मनोज॥

श्री प्रशांत श्रीवास्तव मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी पदस्थ
जबलपुर, 16 अप्रैल, 2020
राज्य शासन ने श्री प्रशांत श्रीवास्तव (अशासकीय व्यक्ति) को मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है। संविदा आधार पर की गई यह नियुक्ति श्री श्रीवास्तव के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आगामी आदेश तक के लिये की गई है।
क्रमांक/3876/अप्रैल-218/मनोज

कोविड-19 से निपटने शासकीय सेवक देंगे एक दिन का मूल वेतन
जबलपुर, 16 अप्रैल, 2020
प्रदेश में कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग के लिये राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के माह अप्रैल के वेतन से (मई माह में देय) एक दिन के मूल वेतन की राशि की कटौती की जायेगी। संचालक बजट ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश को शासकीय सेवकों के संगठनों के आग्रह पर इस कटौती से मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगभग 100 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त होना संभावित है।
बताया गया है कि जिन शासकीय सेवकों ने स्वेच्छा से मार्च माह के मासिक वेतन से आईएफएमआईएस के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अंशदान दे दिया गया है, उनके अप्रैल माह के वेतन से कटौती नहीं की जायेगी। यदि कोई शासकीय सेवक एक दिन के मूल वेतन से अधिक या कम राशि की कटौती अथवा किन्हीं कारणों से असहमति व्यक्त करना चाहता है, तो संबंधित आहरण तथा संवितरण अधिकारी को 20 अप्रैल तक लिखित में आवश्यक रूप से अवगत कराए।
राज्य सरकार के सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि कटौत्रा राशि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष के भारतीय स्टेट बैंक, वल्लभ भवन शाखा, खाता क्रमांक 10078152483 - आई.एफ.एस.सी. - SBIN0001056 में संचालित खाते में जमा किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
क्रमांक/3877/अप्रैल-219/मनोज