NEWS -30-09-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रोको- टोको अभियान अब नए रूप में

जबलपुर 30 सितंबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज कोविड 19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए रोको-टोको अभियान को और सशक्त करने के लिए शिक्षा अधिकारी, एनसीसी, सचिव रेडक्रॉस व सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के क्रम में जन जागरूकता  के लिये अब नई रणनीति के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिसमें संबंधित अधिकारी एसडीएम,तहसीलदार व एक्सीडेंट कमांडर से कोआर्डिनेशन बनाकर वार्डवार संक्रमण से बचाव के  लिए एक अभियान चलाएंगे तथा मास्क,सेनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेनसिंग  के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि अब संक्रमण के फैलाव को देखते हुए मास्क लगाना बहुत आवश्यक हो गया है ,यदि लोग मास्क नहीं लगाते हैं तो उन पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।

इसमें संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी टीम बनाकर संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने अलग-अलग क्षेत्र में जाएं और मास्क नहीं लगाए जाने पर चालान की कार्यवाही करें जिसमें संबंधित क्षेत्र के थानेदार भी सहयोग करेंगे।

क्रमांक/5966/सितंबर-417/मनोज

 ऑनलाइन प्रदर्शनी का शुभारंभ भोपाल में आज

जबलपुर 30 सितंबर, 2020

संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर महात्मा गाँधी एवं उनके जीवन पर आधारित ऑनलाइन प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी के स्वाधीनता आंदोलन में योगदान विषय पर दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों को समाहित किया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन एक अक्टूबर से किया जा रहा है। इस ऑनलाइन प्रदर्शनी का उदघाटन संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर दोपहर 3 बजे करेंगी।

प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी के प्रारंभिक जीवन, उनके परिवार, स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान यथा असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं भारत छोड़ो आंदोलन में उनके योगदान से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रदर्शनी संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश की विभागीय वेबसाइट  www.archaeology.mp.gov.in  पर देखी जा सकेगी।

क्रमांक/5967/सितंबर-418/मनोज

 निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा बेचने पर

कलेक्टर ने 25 दुकानों पर की कार्यवाही

जबलपुर, 30 सितंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज जिले की वर्ष 2020 -21 के लिए निष्पादित देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय की शिकायत पर 25 दुकानों पर कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।

   सहायक जिला आबकारी अधिकारी जगदीश जैन द्वारा जानकारी दी गई है कि अनुज्ञप्तिधारी मेसर्स प्रभा स्टार भागीदार राजीव जायसवाल के विरुद्ध गणेश चौक, रानीताल, मदन महल, सिहोरा, कांचघर, शहपुरा, शारदा चौक, बरगी, गोरखपुर, व्हीकल मोड़ तिराहा, घमापुर, क्षेत्रीय बस स्टैंड, मढ़ाताल, विजयनगर, कंचनपुर व बिलहरी के विदेशी मदिरा दुकान तथा बरगी मीरगंज, गढ़ा पुरवा, पनागर, सालीवाडा, बिजोरी,खितौला व  गंगासागर के देशी मदिरा दुकानों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही अनियमितताओं के लिए संबंधित अनुज्ञप्ति धारी को  स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

क्रमांक/5968/सितंबर-419/मनोज

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद की अनन्तिम चयन सूची जारी

जबलपुर, 30 सितंबर 2020

कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा योजना क्रमांक एक शहरी जबलपुर में रिक्त एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कस्तूरबा गांधी वार्ड एवं एक पद आंगनबाड़ी सहायिका स्वामी विवेकानंद वार्ड हेतु चयनित अभ्यर्थी की अनन्तिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अनन्तिम सूची सभी वरिष्ठ कार्यालयों के सूचना फलक पर देखी जा सकती है। अनन्तिम सूची के विरूद्ध दावा आपत्ति अधोहस्ताक्षर कार्यालय में 8 अक्टूबर तक स्वीकार की जावेगी।

क्रमांक/5969/सितंबर-420/मनोज

 स्वल्य आय हितैषी निर्भय सहकारी समिति के अध्यक्ष को नोटिस जारी

उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं ने 7 अक्टूबर तक मांगा जवाब

जबलपुर, 30 सितंबर 2020

उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं शिवम मिश्र ने स्वल्य आय हितैषी निर्माण सहकारी समिति मर्यादित जबलपुर पंजीयक क्रमांक 34 के अध्यक्ष अनिल तिवारी को न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों से संबंधित दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर न्यायालयीन प्रकरण प्रभावित करने के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

अनिल तिवारी के विरूद्ध जिला न्यायालय में आपराधिक प्रकरण पंजीकृत होने, पत्नी के सदस्य बनने के बाद संस्था का सदस्य बनने और प्लाट क्रमांक 20, 21 प्राप्त करने सहित न्यायालयीन दस्तावेजों में छेड़छाड़ का आरोप है।

कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब 7 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्राप्त न होने पर अथवा समाधानकारक नहीं होने पर मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी के अधिनियमों के तहत कार्यवाही कर पदच्युत कर दिया जायेगा।

क्रमांक/5970/सितंबर-421/मनोज

 कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर पाटन

की दुकानें सील हुईं, चालानी कार्यवाही

जबलपुर, 30 सितंबर 2020

कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का पालन न करते हुए पाये जाने पर दुकान नीलेश नेमा राज फोटो कॉपी प्रो. विनीत जैन की दुकानों को सील की गयी एवं हाट बाजार पर निर्देश दिये गये कि सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का पालन करें नहीं तो हॉट बाजार बंद किए जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी एवं अन्य दुकानों के विरूद्ध 1200 रुपए की राशि का चालानी कार्यवाही की गयी एवं लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के पालन की समझाइश दी गयी। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे, नायब तहसीलदार सुरभि जैन राजस्व अमला एवं नगर परिषद के कर्मचारी, पुलिस स्टॉप की संयुक्त रुप से उपस्थित रहे।

क्रमांक/5971/सितंबर-422/मनोज

  डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य संशोधित कार्य आवंटन आदेश जारी

संयुक्त कलेक्टर श्री यादव को कुण्डम एसडीएम का प्रभार

जबलपुर, 30 सितंबर 2020

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक के लिए अधिकारियों को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ नये सिरे से सौंपे गये कार्य संपादन का आदेश जारी किया है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय से जारी संशोधित आदेश के मुताबिक संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव अब अपने कार्य के साथ-साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी कुण्डम के समस्त कार्य करेंगे। जबकि डिप्टी कलेक्टर कलावती प्यारे प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की राजस्व मोहर्रिर, अ.अ.उ., एसडब्ल्यूबीएन, लोक लेखा आडिट कण्डिकाओं का निराकरण, विधानसभा, लोकसभा, राज्य सभा प्रश्नों के जवाब, भिजवाना एवं विधानसभा में निर्मित आश्वासनों का पालन कराना एवं पालन प्रतिवेदन भिजवाना। रीडर-टू-कलेक्टर और स्टेनो-टू-कलेक्टर सहित कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य समस्त कार्य करेंगे।

इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार शाहिद खान, संयुक्त कलेक्टर के अवकाश पर होने से उनकी शाखाओं का प्रभार लिंक अधिकारी की हैसियत से अपने कार्य के साथ-साथ संपन्न करेंगी। डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता अपने कार्य के साथ-साथ कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए जिला अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस से जुड़े अस्पताल की नोडल अधिकारी नियुक्त की जाती हैं।

परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति को प्रभारी अधिकारी की हैसियत से कलेक्ट्रेट की आवक, जावक, 26 जनवरी, 15 अगस्त, 1 नवंबर मप्र स्थापना दिवस, परख, अन्य राजस्व, भू अभिलेख विभाग की सांख्यिकी, पुरातत्व खेल एवं युवक कल्याण शाखा का दायित्व सौंपा गया है। वहीं ललित ग्वालवंशी ए.एस.एल.आर. सहायक सत्कार अधिकारी अपने कार्य के साथ-साथ शाहिद खान के अवकाश से लौटने तक सत्कार अधिकारी का कार्य भी देखेंगे।

क्रमांक/5972/सितंबर-423/मनोज