NEWS -06-09-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 119 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 213 नये मरीज मिले

जबलपुर, 06 सितंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को 119 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 213 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 119 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या  3818 हो गई है। कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 213 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5147 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 97 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1232 हो गये हैं। आज 1914 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। वहीं 1397 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये। जबलपुर में अब तक कुल 80167 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5622/सितंबर-70/जैन

 39 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

    जबलपुर, 06 सितंबर, 2020

जिला रेडक्रास सोसायटी के त्वावधान में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आज रविवार को लालमाटी में आयोजित किये गये शिविर में 39 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।

शिविर में शासकीय एल्गिन अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। निरंकारी परिवार के अलावा बाहर से आये हुये भाई बहनो ने भी रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

रक्तदान शिविर  के अवसर पर  जोनल इंचार्ज नवनीत नागपाल, एल्गिन अस्पताल के रक्तकोष प्रभारी डॉ. संजय मिश्रा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर के उपाध्यक्ष  डॉ जितेंद्र जामदार सुनील गर्ग, सचिन, अंकित आदि शामिल रहे। शिविर में आए हुए सभी रक्तदाताओं का आभार मुखी संजय मंगलानी जी द्वारा किया गया।

क्रमांक/5623/सितंबर-71/जैन

 रोको-टोको अभियान :

309 व्यक्तियों से वसूला गया 31 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 06 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा 309 व्यक्तियों से 31 हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।  

क्रमांक/5624/सितंबर-72/जैन