NEWS -01-09-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    कलेक्टर श्री शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संबंधित

व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के दिए निर्देश

जबलपुर, 01 सितंबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बैठक कर वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी लिये।इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रुप से चलें कहीं इसमें बाधा ना आये इसलिए इसे सक्रियता के साथ देखें।

   बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड बॉय और नर्सेज ज्यादातर कोविड पेशेंट की देखभाल करते हैं, अत: उनके काउंसलिंग कर उन्हें मोटिवेट करें और उनके मोटिवेशन को उनके सर्विस से लिंक करें। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और जो वृद्ध हैं या चल-फिर नहीं सकते, उनके लिए पानी की बोतल  उनके पास पहुंचाना सुनिश्चित करें। उम्र के आधार पर नाश्ता दिया जाये। निशक्तजनों के प्रति विशेष संवेदनशीलता हो और उस हिसाब से उनका ट्रीटमेंट भी करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ- सफाई हो। मेडिकल वेस्ट और खाने का वेस्ट दोनों का उचित ढंग से डिस्पोजल हो। मेडिकल सर्विस डिलीवरी के साथ अन्य सर्विस डिलीवरी हैं वह व्यवस्थित रूप से रहे। डॉक्टर मरीजों का हालचाल पूछें ,उचित उपचार करें। उन्होंने कहा कि पेशेंट के साथ क्या-क्या किये उसका डेटा डेक्स बोर्ड में रखें ताकि उनके परिवार वालों को बता सके। साथ ही जब डॉक्टर पेशेंट का केयर करते हैं उस समय मरीजों के परिजन को व्हाट्सएप कॉल करके बात भी कराये और हॉस्पिटल के संबंध में जो भ्रामक धारणाएं हैं उन्हें दूर करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का सिस्टम को मजबूत करें। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये मरीजों के लिए बिस्तर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जाकर कोरोना कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.प्रदीप कसार सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।

क्रमांक/5559/अगस्त-07/उइके