NEWS -14-09-2020-D

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 195 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 202 नये मरीज मिले

जबलपुर 14 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार को 195 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 202 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 195 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या  5294 हो गई है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 202 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6643 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों  की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 115 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1234 हो गये हैं।

क्रमांक/5719/सितंबर-168/जैन

 रोको-टोको अभियान :

346 व्यक्तियों से वसूला गया 37 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 14 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 346 व्यक्तियों से 37 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 281 व्यक्तियों से 28 हजार 100 रूपये तथा नगर निगम द्वारा 24 व्यक्तियों से 4 हजार 800 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5720/सितंबर-169/जैन

आरटीपीसीआर एप एवं सार्थक पोर्टल में एंट्री
सम्बन्धित जानकारी
पर वीडियो कांफ्रेसिंग संपन्न

जबलपुर, 14 सितंबर, 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज वीडिओ कांफ्रेंसिंग एन.आई.सी. वी.सी. कक्ष में आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर ने सभी फीवर क्लीनिक प्रभारी मेडीकल मोबाइल यूनिट चिकित्सको को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये। श्री शर्मा ने निर्देशित किया की आरटीपीसीआर एप एवं सार्थक पोर्टल में एंट्री करते समय सेम्पल देने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी सही एवम स्पष्ट रूप से भरी जाये, ताकि पाजिटिव रिपोर्ट आने पर उक्त व्यक्तियो की कांटेक्ट एवम एड्रेस ट्रेसिंग करने पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर सभी को समुचित इलाज मिल सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग मे अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रियंक मिश्रा एवम डी आई ओ, एन आई सी श्री आशीष शुक्ला भी उपस्थित रहे।

क्रमांक/5721/सितंबर-170/जैन