NEWS -03-09-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रोको-टोको अभियान :

473 व्यक्तियों से वसूला गया 55 हजार 760 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 03 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 473 व्यक्तियों से 55 हजार 760 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 358 व्यक्तियों से 35 हजार 800 रूपये तथा नगर निगम द्वारा 92 व्यक्तियों से 17 हजार 660 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5584/सितंबर-32/जैन

 तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बने

चार कन्टेनमेन्ट डिनोटिफाई

जबलपुर 03 सितंबर, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुये तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। वहीं चार कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई भी किया गया है। नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में खोवा मंडी मक्रवाहिनी मन्दिर कमानियागेट के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, एमपीईबी कॉलोनी नयागांव के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा बुधौलिया हॉस्पिटल संजीवनी नगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं। बीते कई दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आने पर जिन चार कन्टेनमेन्ट जोन को हटाया गया है उनमें चांडाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा का बाडा लटकारी का पड़ाव, सूजीपुरा स्कूल के सामने वाली गली मिलौनीगंज तथा नर्मदा ग्रीन वैली कॉलोनी बरगी शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा इस सबंध में आदेश आज जारी कर दिया गया है।

क्रमांक/5585/सितंबर-33/जैन

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 109 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 170 नये मरीज मिले

जबलपुर 03 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार को 109 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1723 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 170 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 109 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3468 हो गई है। कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 170 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4622 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान  चार व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 91 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1063 हो गये हैं। आज 1698 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 75340 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5586/सितंबर-34/जैन

आज से खुलेगा जनजातीय संग्रहालय

जबलपुर 03 सितंबर, 2020

मध्यप्रदेश की जनजातीय संस्कृति और कला परम्पराओं का प्रमुख केन्द्र जनजातीय संग्रहालय पिछले 21 मार्च, 2020 से कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण बंद था जो 4 सितम्बर 2020 से पुनः दर्शकों के लिये दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक नये कलेवर के साथ खुल रहा है।

दर्शकों को जारी होने वाला प्रवेश टिकिट एक घंटा अवधि के लिए मान्य होगा। हरेक घंटे के उपरान्त 20 मिनिट के लिए संग्रहालय को दर्शकों से खाली कर सेनेटाईज कराया जायेगा। इसी तरह से किसी भी दीर्घा में दर्शकों की संख्या अधिक न हो इसके लिए 50 से अधिक दर्शकों के लिए अनुमति नहीं होगी। दीर्घा के भीतर चिन्हांकित पथ से ही दर्शकों को प्रादर्शों का अवलोकन करना होगा। प्रादर्शों का स्पर्श करने, फोटोग्राफी आदि इस दौरान पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

क्रमांक/5587/सितंबर-35/मनोज

निजी अस्पतालों में चल रहे कोरोना मरीजों के उपचार पर रखें निगाह

कलेक्टर ने की निजी अस्पताल के लिए नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

    जबलपुर, 03 सितंबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज देर शाम निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार पर मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किये मेडीकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सकों की बैठक लेकर  उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के उपचार पर हर रोज निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।

श्री शर्मा ने बैठक में निजी अस्पतालों के लिए नियुक्त इन चिकित्सकों से कहा कि प्रतिदिन संबंधित अस्पतालों में जायें और कोरोना के प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज के इन चिकित्सकों को निजी अस्पतालों में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार पर भी विशेष ध्यान देना होगा। श्री शर्मा ने बैठक में निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करने के निर्देश बैठक में दिये।

बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, मेडीकल कालेज के पलमोनरी मेडिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र भार्गव भी मौजूद रहे।

क्रमांक/5588/सितंबर-36/जैन

पात्रता सूची में नाम जोडऩे का काम शीघ्र पूरा करें

वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने दिये निर्देश,

राशन की कालाबाजारी रोकने की भी दी हिदायत

    जबलपुर, 03 सितंबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शाम को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में जिले में पदस्थ एसडीएम और तहसीलदारों को  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता सूची में शेष बचे पात्र हितग्राहियों के नाम जोडऩे की प्रक्रिया एक-दो दिन के भीतर पूरी कर लेने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का समय पर उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये राशन की कालाबाजारी रोकने की भी हिदायत इन अधिकारियों को दी । श्री शर्मा ने कहा की एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों पर निगरानी रखनी होगी ताकि गरीबों को उनके हक का पूरा-पूरा राशन मिले।

वर्चुअल मीटिंग में सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने मुख्यालयों से ज़ूम एप के माध्यम से जुड़े थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के मामलों में भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणों में पथ विक्रेताओं को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में भी पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना का लाभ दिलाने बैंकों को प्रेषित प्रकरणों को स्वीकृत कराने तथा स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने बैठक में वनाधिकार अधिनियम के तहत वनभूमि पर दावे के लंबित प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी एसडीएम दो-तीन दिन के भीतर वनाधिकार के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लें। श्री शर्मा ने बैठक में एसडीएम एवं तहसीलदारों को बाढ़ एवं जल प्लावन से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के प्रकरण तैयार कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराने की हिदायत भी दी। कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजर रखने के निर्देश भी दिये हैं।

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं अपर कलेक्टर वीपी द्विेदी भी मौजूद थे।

क्रमांक/5589/सितंबर-37/जैन