NEWS -13-09-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 जिले में अब तक 969.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जबलपुर 13 सितंबर, 2020

जिले में एक जून से बारह सितंबर तक 969.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1160.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।

      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 986.7 मिलीमीटर, पनागर में 1077.4 मिलीमीटर, कुण्डम में 1209.0 मिलीमीटर और पाटन में 1019.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 600.0 मिलीमीटर, सिहोरा में 888.8 मिलीमीटर और मझौली में 1004.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

      भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

क्रमांक/5699/सितंबर-148/उइके

कलेक्टर श्री शर्मा ने वीडियो कॉलिंग के जरिये होम

आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से की बात

जबलपुर 13 सितंबर, 2020

 कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार की सुबह दमोह नाका स्थित डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टेली मेडिसिन सेंटर से वीडियो कॉलिंग के जरिये होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से बात की। कलेक्टर ने इन मरीजों से उनके स्वास्थ की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस मौके पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और डेटा कलेक्शन टीम में तैनात अमले की भी बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिये। श्री शर्मा ने टेली मेडिसिन सेंटर में पदस्थ चिकित्सकों को होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक कोरोना मरीज से निरन्तर सम्पर्क में रहने, उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने और प्रतिदिन वीडियो कॉल कर उनके हालचाल जानने के निर्देश भी दिये।

क्रमांक/5700/सितंबर-149/जैन

 अस्पतालों के लिये ऑक्सीजन की कमी नहीं : कलेक्टर

जबलपुर 13 सितंबर, 2020

जिले में निजी और शासकीय अस्पतालों के लिये ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है । निजी और शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जा रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई चैन को लगातार व्यवस्थित रखा गया है। कलेक्टर श्री कर्मवीर  शर्मा ने कहा है कि अगर किसी भी अस्पताल को ऑक्सीजन प्राप्त करने में कोई समस्या हो रही है तो एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन से मोबाइल नम्बर 94254 65901 पर संपर्क किया जा सकता है ।

क्रमांक/5701/सितंबर-150/जैन