NEWS -10-09-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रोको-टोको अभियान :

361 व्यक्तियों से वसूला गया 39 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 10 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 361 व्यक्तियों से 39 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 310 व्यक्तियों से 31 हजार 100 रूपये का तथा नगर निगम द्वारा 36 व्यक्तियों से 7 हजार 200 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5674/सितंबर-122/जैन

कांटी निवासी निखिल की डूबने से मुत्यु पर रेडक्रॉस

ने परिजनों को दी 10 हजार की सहायता राशि

जबलपुर 10 सितंबर, 2020

पाटन तहसील के ग्राम कांटी निवासी श्री दुलीचंद  सेन के 14 वर्षीय पुत्र निखिल सेन का आकस्मिक निधन नाले के पानी में डूबने से हो गया था जिसकी सूचना कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को प्राप्त होने पर उनके द्वारा तत्काल रेडक्रॉस सोसायटी से दस हजार की सहायता स्वीकृत की गई एवं राजस्व निरीक्षक पाटन के माध्यम से मृतक बालक के पिता को राशि उपलब्ध कराई गई।

क्रमांक/5675/सितंबर-123/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 252 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 170 नये मरीज मिले

जबलपुर 10 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार को 252 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। यह एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 170 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 252 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या  4458  हो गई है। कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 170 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5878  पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों  की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 106 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1314  हो गये हैं। आज 1350  सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। वहीं 1117 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं। जबलपुर में अब तक 85497 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5676/सितंबर-124/जैन