NEWS -15-09-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 184 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 204 नये मरीज मिले

जबलपुर 15 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 15 सितम्बर को 184 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 204 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 184 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या  5478 हो गई है। कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 204 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6847 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 116  व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1253 हो गये हैं।

क्रमांक/5733/सितंबर-182/जैन

 मे. सांई सिक्योरिटीज सर्विसेज पर स्टेट जी.एस.टी. की कार्रवाई

में जमा कराई गई एक करोड़ से अधिक की राशि

जबलपुर 15 सितंबर, 2020

      संयुक्त आयुक्त, एंटी इवेजन ब्यूरो सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने आयडियल इस्टेट, नर्मदा रोड़ जबलपुर स्थित फर्म मे. सांई सिक्योरिटीज सर्विसेज के कार्यालय के समीप स्थित निवास स्थ‍ल की भी जाँच की गई। फर्म के द्वारा फरवरी 2020 से लगातार जी.एस.टी. रिटर्न्स और टैक्स की राशि जमा नहीं की जा रही थी। छापे की कार्रवाई के दौरान टैक्स और ब्याज के मद में एक करोड़ बीस हजार छियासठ रूपये जमा करवाये गये।

म.प्र. जी.एस.टी. अधिनियम, 2017 की धारा-67(2) के तहत संपादित कार्रवाई में उपायुक्तप आर.के. ठाकुर, सहा. आयुक्त  राघवेन्द्र  सिंह, धनेन्द्र  सिंह, राजेश्वरी सर्राटी, राज्य  कर अधिकारी एस.पी. एस.बघेल, आलोक मिश्रा, एस.एम. बागरी एवं अन्य  अधिकारी उपस्थित रहे।

संयुक्त आयुक्त. सुनील मिश्रा द्वारा बताया गया कि एन्टी इवेजन ब्यूरो द्वारा राजस्व हित में निरंतर व्यवसाईयों की जी.एस.टी.एन. सिस्टम से सतत् मॉनीटरिंग की जा रही है तथा कर अपवंचन में लिप्त‍ व्यवसाईयों पर इस तरह की कार्रवाईयां निरंतर जारी रहेंगी।

क्रमांक/5734/सितंबर-183/मनोज

रोको-टोको अभियान

423 व्यक्तियों से वसूला गया  47 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर 15 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 423 व्यक्तियों से 47 हजार 140 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 347 व्यक्तियों से 34 हजार 800 रूपये, नगर निगम द्वारा 52 व्यक्तियों से 8 हजार 140 रूपये तथा एसडीएम सिहोरा के दल द्वारा 11 व्यक्तियों से 2 हजार 900 का वसूला गया जुर्माना शामिल है। रोको टोको अभियान के तहत अभी तक कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 95 हजार 793 व्यक्तियों से 1 करोड़ 2 लाख 38 हजार 625 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।

क्रमांक/5735/सितंबर-184/जैन