NEWS -27-09-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 216 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 189 नये मरीज मिले

जबलपुर 27 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार 27 सितम्बर को 216 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 189 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 216 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7968 हो गई है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 189 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9484 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान  दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 144 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1372 हो गये हैं ।

क्रमांक/5929/सितंबर-380/जैन

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से बड़ा फुहारा,

अंधेरदेव और माढ़ोताल में की गई कार्यवाही

जबलपुर 27 सितंबर, 2020

रोको-टोको अभियान के तहत आज रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त टीम द्वारा आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत सराफा, बड़ा फुहारा, अँधेरदेव, तुलाराम चौक तथा माढ़ोताल क्षेत्र में मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी आधारताल ऋषभ जैन, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, टीआई कोतवाली अनिल गुप्ता, टीआई माढ़ोताल रीना पाण्डे एवं नगर निगम का अमला शामिल रहा । तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के अनुसार कार्यवाही में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये जाने पर 52 व्यक्तियों से 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया । इसमें माढ़ोताल  चुंगी नाका स्थित शराब दुकान पर किया गया एक हजार रूपये का जुर्माना भी शामिल है । उन्होंने बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाये जाने पर अँधेरदेव स्थित एक फुटवेयर की दुकान को सील भी किया गया है । इसके साथ ही दुकानदारों को दुकानों में मास्क पहने ग्राहकों को ही प्रवेश देने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की समझाइश भी दी गई ।

क्रमांक/5930/सितंबर-381/जैन

दो कंटेनमेंट जोन बने

जबलपुर, 27 सितंबर 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने गये दो और क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है । नये बनाये गये कंटेनमेंट जोन में शहपुरा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 11 का प्रभावित क्षेत्र और पनागर तहसील के ग्राम सूरतलाई का प्रभावित क्षेत्र शामिल है । जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश आज जारी कर दिये गये हैं । नये बने दोनों कंटेनमेंट जोन को मिलाकर जिले में मौजूदा कण्टेनमेंट जोन की संख्या 44 हो गई है ।

क्रमांक/5931/सितंबर-382/जैन

 रोको-टोको अभियान :-                     

476 व्यक्तियों से वसूला गया 50 हजार 200 रुपये का जुर्माना

जबलपुर 27 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 476 व्यक्तियों से 50 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 440 व्यक्तियों से 45 हजार 300 रूपये,  एसडीएम सिहोरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 23 व्यक्तियों से 2 हजार 300 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा  4 व्यक्तियों से 400 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । जिले में रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के मामलों में अभी तक सात एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं और 28 दुकानों को सील किया गया है।

क्रमांक/5932/सितंबर-383/जैन

 पाटन में तहसीलदार ने ली चाय-पान और चाट विक्रेताओं की बैठक

जबलपुर, 27 सितंबर 2020

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयासों के तहत आज रविवार को तहसील मुख्यालय पाटन में तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी ने चाय, पान, चाट और सब्ज़ी विक्रेताओं की बैठक ली तथा उन्हें ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क पहनने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्यत: पालन करने की समझाइश दी गई ।

क्रमांक/5933/सितंबर-384/जैन