NEWS -28-09-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 पात्र हितग्राही 3 अक्टूबर तक आधार सीडिंग करायें

जबलपुर 28 सितंबर, 2020

      सम्पूर्ण देश में वन नेशन वन राशन कार्ड की महत्वाकांक्षी योजना लागू होना है। इसके लिये आवश्यक है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के डाटा बेस में आधार की सीडिंग हो। इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर पूरे प्रदेश में आधार सीडिंग का अभियान चलाया जा रहा है।

      इस संबंध में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ऐसे पात्र हितग्राही जिनके परिवार के किसी भी सदस्य की आधार सीडिंग होना शेष है, उन सभी से आग्रह किया गया है कि वे स्थानीय निकाय में जाकर 3 अक्टूबर तक अपनी आधार सीडिंग करा ले। नगर निगम क्षेत्र के हितग्राही अपने संबंधित जोन कार्यालय एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों के हितग्राही नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अपने ग्राम पंचायत सचिव अथवा रोजगार सहायक से सम्पर्क कर आधार सीडिंग का कार्य करा सकते है।

क्रमांक/5947/सितंबर-398/मनोज

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 219 व्यक्ति

कोरोना के आज 195 नये मरीज मिले.

जबलपुर, 28 सितंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार 28 सितम्बर को 219 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 195 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 219 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8187 हो गई है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 195 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9679 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान  तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1345 हो गये हैं ।

क्रमांक/5948/सितंबर-399/जैन

 त्यौहार के मद्देनजर शहर में सड़कों के पेंच वर्क के कार्यों में तेजी

जबलपुर, 28 सितंबर 2020

आगामी दिनों में प्रमुख पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढों को भरने का कार्य व्यापक स्तर पर प्रारंभ कराकर इसमें तेज़ी लाई गई है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर संभाग स्तर पर गठित टीमों के द्वारा सड़कों का पेंचवर्क का कार्य कराया जा रहा है जिनकी निगरानी अधीक्षण द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। अधीक्षण यंत्री के पर्यवेक्षण में सड़कों के सुधार की कार्ययोजना बनाई गई है जिसके अंतर्गत निगम कर्मचारियों और ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा सड़कों के सुधार का काम तेज गति से कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में अनेक त्यौहार एवं पर्व आने वाले हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए शहर वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों का सुधार कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की रिपेयरिंग एवं पेंचवर्क संबंधी कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो की नियमित रूप से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जारी सड़कों के पेंच वर्क के कार्यों से नागरिकों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल रही है, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शहर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के अनेक क्षेत्रों की प्रमुख एवं अन्य सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको ध्यान में रखते हुए सड़कों के रखरखाव एवं गड्ढों को भरने एवं पेंचवर्क कराने का कार्य व्यापक पैमाने पर कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को चिन्हित क्षतिग्रस्त सड़कों के पेंचवर्क का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश देते हुए आशा व्यक्त की है कि सड़कों के पेंच वर्क कार्य के पूर्ण होने के बाद नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी एवं पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्रमांक/5949/सितंबर-400/जैन

 सुपर स्पेशलिटी में इलाजरत मां से वीडियो

कॉन्फ्रेसिंग द्वारा बातकर खुश हुआ बेटा

जबलपुर, 28 सितंबर 2020

मम्मी कैसी हो, ठीक लग रहा है.... खाना खा लिया.... ये पंक्तियां हैं कोरोना संक्रमित 71 वर्षीय मां और बेटे के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुए स्नेहिल आत्मीय संवाद की। मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 26 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे भर्ती हुई थीं। कोरोना पॉजिटिव होने के पहले से ही वे ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त हैं, उन्हें फूड पाइप के माध्यम से खाना खिलाया जा रहा है, जिस वजह से उन्हें बोलने में भी असुविधा हो रही है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है।

अपनी मां को स्क्रीन में देखकर खुश अहिंसा चौक विजयनगर निवासी पुत्र ने प्रशासन द्वारा मरीज और परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा बात कराने की अभिनव पहल को अच्छा और सराहनीय बताया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की उनके परिजनों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आज बातचीत हुई और परिजनों ने वहां हो रहे उपचार पर संतोष व्यक्त किया।

क्रमांक/5950/सितंबर-401/मनोज